आय प्रमाण पत्र जो भारत के हर नागरिक के लिए आवश्यक दस्तावेज माना जाता है, आय प्रमाण पत्र का उपयोग सरकारी योजनाओं, सरकारी रोजगार, एवं वित्तीय सेवाओं का लाभ लेने और किसी भी सरकारी कामो के लिए किया जाता है। आय के इस महत्वपूर्ण दस्तावेज को आप घर बैठे आसानी से बना सकते है। आज हम इस आर्टिकल में RTPS Bihar Online – Aay Parman Patra Kaise Banaye के बारे में जांयेंगे। इसके अलावा, आप प्रमाण पत्र को राज्य की आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन डाउनलोड करने का सही तरीके के बारे में भी समझेंगे, इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़े।
आम नागरिकों को घर पर ऑनलाइन सेवाएं प्रदान करने के लिए सरकार ने आसान सुविधाओं के साथ आरटीपीएस ( RTPS Bihar Online) जैसे ऑनलाइन पोर्टल लांच किये है। इन सरकारी पोर्टल के माध्यम से आप आय प्रमाण पत्र (Income Certificate) बनाने से लेकर डाउनलोड करने तक का लाभ आसान से ले सकते है।
आय प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड,
- पासपोर्ट फोटो,
- ईमेल आईडी
- मोबाइल नंबर
आय प्रमाण पत्र कैसे बनाये? – Aay Parman Patra Kaise Banaye
आप प्रमाण पत्र बनाए के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://serviceonline.bihar.gov.in/ पर जाये।
Table of Contents
RTPS Bihar Online Portal : होमपेज पर Menu में लॉगिन पर क्लिक करे।
यूजरनेम और पासवर्ड डालकर लॉगिन करे, अगर आपके पास पहले से कोई अकॉउंट नहीं है तो रजिस्टर (Register A New Account) पर क्लिक करे, सही जानकारी भरकर अपना नया अकाउंट बनाये।
लॉगिन होने के बाद, “income certificate” की लिंक पर क्लिक करे।
अदि अपने पहले से कोई आय प्रमाण पत्र नहीं बनाया है तो आपके सामने आय प्रमाण पत्र का फॉर्म खुल जायेगा।
इस फॉर्म में आपको महतवपूर्ण जानकारी जैसे, आवेदक का नाम, पिता का नाम, माता का नाम, एड्रेस, फोटो आदि भरना होगा।
इसके बाद, आधार से रेगिस्टर्ड मोबाइल नंबर डाले।
सभी आवश्यक जानकारियों को भरने के बाद i agree पर टिक कर कैप्चा डाले और Procced बटन पर क्लिक करे।
आपके सामने नया पेज खुल जायेगा, जिसमे आपको महत्वपुर्ण दस्तावेज अपलोड करने होंगे।
सभी दस्तावेजों को अपलोड करने के बाद Submit पर क्लिक करे।
इसके बाद, आपको आपके आय प्रमाण पत्र की Application Ref. Nunmber (ARN) प्राप्त होगी जिसे पोर्टल पर डालकर PDF डाउनलोड कर सकते है।
How to Download Income Certificate – Aay Praman Patra Kaise Download Kare
यदि आप आय प्रमाण पत्र को डाउनलोड करना चाहते है तो आपके पास, एप्लीकेशन आईडी, मोबाइल नंबर और सही जन्म तारीख (DOB) का होना आवश्यक है। आप निचे दिए गए विधि के माध्यम से आय प्रमाण पत्र को आसानी से डाउनलोड कर सकते है।
सबसे पहले, बिहार RTPS Bihar Online कि अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा,
https://swcs.bihar.gov.in/RtpsReportView/certificate_download.jsp इस लिंक पर क्लिक करके आप सीधे पोर्टल पर आय प्रमाण पत्र को डाउनलोड करने के लिए फॉर्म भर सकते है:
- इसके बाद, सर्विसेज में RTPS का ऑप्शन सेलेक्ट करे।
- Application Ref. Number डाले, जो आपको आय प्रमाण पत्र आवेदन करने के बाद प्राप्त हुआ था।
- अब अंग्रेज़ी में Applicant Name नाम भरे।
- कैप्चा भरके Download Certificate बटन पर क्लिक करे।
- आपके सामने आय प्रमाण पत्र खुल जाएगा जिसे आप पीडीएफ में डाउनलोड कर सकते है।
दोस्तों, अगर अपने हाल ही में आया प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया है तो उस स्थिति में आप 24 घंटे बाद है सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते है।
यह भी पढ़े :Download & Apply Income Certificate Application form PDF | आय प्रमाण पत्र फॉर्म डाउनलोड 2024
सारांश
RTPS Bihar online Portal – बिहार की आधिकारिक वेबसाइट द्वारा हमारे बताये विधि से आप आसानी से आय प्रमाण पत्र बना सकते है, इसके अलावा आप नजदीकी सेवा केंद्र पर जाकर भी आय प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते है। उम्मीद करते है आज के इस आर्टिकल में आप Aay Parman Patra Kaise Banaye के बारे में जान चुके होंगे।
Aay Praman Patra Kaise Banaye FAQs
1. Aay praman patra kaise banaye?
बिहार में ऑनलाइन आय प्रमाण पत्र बनाने के लिए, आपको पहले https://serviceonline.bihar.gov.in/ पर जाना होगा। लॉगिन करें के बाद, आपको “आय प्रमाण पत्र (income certificate)” बटन प्रति क्लिक करना होगा।
इसके बाद आपका एक फॉर्म भरना होगा, जिसमें आपका नाम, पता, आधार नंबर और आय का जानकारियां भरनी होगी। फिर आपको अपने दस्तवेज भी अपलोड करना होगा।
एक बार जब आप फॉर्म भर देंगे और दस्तवेज अपलोड कर देंगे, तो आपका फॉर्म जमा करना होगा।
2. आय प्रमाण पत्र बनाने की जरूरत क्यों पड़ती है और कितना शुल्क लगता है
आय प्रमाण पत्र बनाने की की जरूरत आपकी आय के आधार पर होती है। यदि आपकी आय 1 लाख रुपये से कम है, तो आपको 10 रुपये का भुगतान करना होगा। यदि आपकी आय 1 लाख रुपये से अधिक है, तो आपको 50 रुपये का भुगतान करना होगा।
3. ऑनलाइन आय प्रमाण पत्र बनाने में कितना समय लगता है?
बिहार में ऑनलाइन आय प्रमाण पत्र बनाने में अमतौर पर 7 दिन लगते हैं। हालांकी, यह समय आपके द्वार प्रदान की पुष्टि करने के लिए गई जानकारी के लिए, समय के आधार पर भिन्न हो सकता है।
4. Aay praman patra kaise download kare?
एक बार जब आपका आय प्रमाण पत्र जारी हो जाता है, तो आप इसे https://serviceonline.bihar.gov.in/ से डाउनलोड कर सकते हैं। आपको अपना मोबाइल नंबर और आवेदन नंबर दर्ज करना होगा।
5. आय प्रमाण पत्र की अवधि क्या है?
बिहार में आय प्रमाण पत्र की अवधि 1 वर्ष है।
6. आय प्रमाण पत्र के लिए आवश्यक दस्तवेज कौनसे हैं?
आय प्रमाण पत्र के लिए अवसर दस्तावेज इस प्रकार हैं:
- आधार कार्ड
- फोटो
- ईमेल आईडी
- मोबाइल नंबर
7. Aay Praman patra कौन बना सकता है?
किसी भी राज्य में आय प्रमाण पत्र बनाने के लिए, व्यक्ति भारत का निवासी होना चाहिए।