आज के इस आर्टिकल में आप जानेगे Bank Statement Ke Liye Application In Hindi कैसे लिखे 2024 | निचे आवेदन का फॉर्मेट भी मिलेगा जिसे देख कर आप आसानी से लिख सकते हैं। पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े।
बैंक स्टेटमेंट क्या होता है?
आपके द्वारा किया गया खाते से लेनदेन का हिसाब को बैंक स्टेटमैंट होता है जो आपके द्वारा किया गया हर लेनदेन को दर्शाता है आपके खाते से काटने वाली राशि या आपके खाते में आने वाले राशि का पूर्ण बिवरण को दर्शाता है आपके खता का सभी लेन देन का हिसाब को आपके खता के पासबुक पर अंकित किया जाता है जिसे हम लोग अकाउंट स्टेटमेंट के नाम से भी जानते है यह इस लिए किया जाता है ताकि आप जान सके की आपके बैंक अकाउंट में कब कितना राशि आया या आप किनता पैसा निकले या दूसरे को भेजे।
बैंक स्टेटमेंट की जरूरत क्यों पड़ता है?
आज के समय में Bank Statement की आवश्यकता अक्सर लोगो को बिशेष कार्यो के लिए पड़ती है जैसे हमे कोई सा लोन लेना हो उस में बैंक स्टेटमेंट की आवश्यकता अक्सर परता है या बाइक फाइनेंस हो कार फाइनेंस करना हो या ITR file करने के लिए, खता जांच के लिए इत्यादि।
Table of Contents
हमे किसी भी बैंक अकाउंट का जानकारी लेने के लिए हमे सबसे पहले उस बैंक ब्रांच में जा कर एक एप्लिकेशन लिख कर जमा करना पड़ता है उसके कुछ टाइम बाद ही हमे आपने अकाउंट का स्टेटमेंट प्राप्त होता है खाताधारी आपने अकाउंट से हो रहे सभी लेन देन की जानकारी बैंक स्टेटमैंट के द्वारा प्राप्त कर पायगे या स्टेटमेंट निकालने का और भी बहुत साडी कारण होता है. जैसे कोई भी LONE हो या income tex riturn, credit card इत्यादि के लिए भी बैंक स्टेटमंट निकल सकते है।
आप आपने बैंक अकाउंट की स्टेटमंट लेने के लिए application कैसे लिखे,आज के समय में भी इसके बारे में ज्यादातर लोग को जानकारी नहीं है.इसीलिए आज देखेंगे बैंक अकाउंट स्टेटमेंट के एप्लीकेशन कैसे लिखे इसके बारे में पूरी जानकारी दिया गया है आप इस आर्टिकल को फॉलो कर के बहुत ही आसानी से बैंक अकाउंट स्टेटमेंट के लिए आप application लिख सकते है।
Bank Statement Ke Liye Application In Hindi कैसे लिखे
SBI Bank statement application in hindi
सेवा में तारीख:- …………………
श्रीमान शाखा प्रबंध
भारतीय स्टेट बैंक
(अपने SBI Bank की शाखा का नाम और पत्ता लिखे)
विषय :-SBI Bank स्टेटमेंट के लिए Application
महोदय;
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम (यहाँ आप अपना नाम लिखे) है, मैं आपके बैंक का खाताधारी हूँ, जो मेरा खाता संख्या (अपना खाता संख्या लिखे) है। मैं इस बैंक खाते का (जितने दिन का स्टेटमेंट चाहिए ओ लिखे) तक का स्टेटमेंट की अवसायकता हैं। प्रदान करने का कृपा करे।
यदि बैंक स्टेटमेंट के लिए किसी प्रकार का शुल्क लगता हैं, तो मैं शुल्क चुकता करने के लिए तैयार हूँ। मैं अपने आवेदन के साथ अवसायक दस्तावेज संगलन कर रहा हूँ। और अन्य जानकारी लिए हमसे संपर्क कर सकते हैं। मेरा मोबाइल नंबर xxxxxxxx हैं।
नोट:- आवेदन में न लिखे [आधार कार्ड और पैन कार्ड का कॉपी लगा सकते हैं, ऐसे इसका जरुरत नही पड़ता हैं]
अतः श्री मान से निवेदन हैं की मुझे अपने बैंक खाते का स्टेटमेंट प्रदान करने का कृपया प्रदान करें। मैं इस कार्य के लिए श्री मान का आभारी रहूँगा।
भवदीय
नाम :-…………………………………………..
बैंक खता संख्या :-………………………..
मोबाइल नंबर:-…………………………….
हस्ताक्षर:-………………………………………………
दिनांक:-……………………………………………….
चेकबुक के लिए आवेदन कैसे लिखे?
Bank Statement Ke Liye Application In Hindi कैसे लिखे 2024
PNB Bank statement application in hindi
सेवा में तारीख:- …………………
श्रीमान शाखा प्रबंध
पंजाब नेशनल बैंक (आप आपने PNB Bank की शाखा का नाम और पत्ता लिखे)
विषय :- बैंक स्टेटमेंट प्राप्त करने के सम्बन्ध में।
महोदय :-
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम (यहाँ आप अपना नाम लिखे) है, मैं आपके बैंक का खाताधारी हूँ, जो मेरा खाता संख्या (अपना खाता संख्या लिखे) है। मैं इस बैंक खाते का (जितने दिन का स्टेटमेंट चाहिए ओ लिखे) तक का स्टेटमेंट की अवसायकता हैं। प्रदान करने का कृपा करे।
यदि बैंक स्टेटमेंट के लिए किसी प्रकार का शुल्क लगता हैं, तो मैं शुल्क चुकता करने के लिए तैयार हूँ। मैं अपने आवेदन के साथ अवसायक दस्तावेज संगलन कर रहा हूँ। और अन्य जानकारी लिए हमसे संपर्क कर सकते हैं। मेरा मोबाइल नंबर xxxxxxxx हैं।
नोट:- आवेदन में न लिखे [आधार कार्ड और पैन कार्ड का कॉपी लगा सकते हैं, ऐसे इसका जरुरत नही पड़ता हैं]
अतः श्री मान से निवेदन हैं की मुझे अपने बैंक खाते का स्टेटमेंट प्रदान करने का कृपया प्रदान करें। मैं इस कार्य के लिए श्री मान का आभारी रहूँगा।
भवदीय
नाम :-…………………………………………..
बैंक खता संख्या :-………………………..
मोबाइल नंबर:-…………………………….
हस्ताक्षर:-………………………………………………
दिनांक:-……………………………………………….
बंद खाता चालू करवाने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें?
बैंक स्टेटमेंट कितने प्रकार से प्राप्त कर सकते है?
बैंक स्टेटमेंट को हम दो तरीको से प्राप्त कर सकते है। पहला तरीका है नेट बैंकिंग अगर आप नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करना जानते है, तो आप कुछ ही समय में बहुत आसानी से घर बैठे ही आप अपना बैंक अकाउंट स्टेटमेंट निकाल सकते है।
दूसरा तरीका हैं ऑफलाइन जो आप अपने बैंक से प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको आवेदन लिख कर अपने बैंक होगा उसके बाद आपको बैंक आपके अकाउंट स्टेटमेंट प्रिंट करके दिया जायेगा। जितने दिन का आप आवेदन लिखे रहेंगे।
निष्कर्ष
आज के इस आर्टिकल में आप पढ़े Bank Statement Ke Liye Application In Hindi कैसे लिखे। यह जानकारी आपको कैसा लगा कमेंट करके बताये। और आपने दोस्त और रिस्तेदारो को भी शेयर कर सकते है. ताकि कभी उन्हें बैंक स्टेटमेंट की जरुरत पड़े तो आपने बैंक अकाउंट स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए आसानी से आवेदन लिख सके।
Bank Passbook Kho Jane Par Application कैसे लिखे?