आज के इस आर्टिकल में हम आपको Beltron Vacancy 2024 : बेल्ट्रॉन नई भर्ती 2024 के बारे में सम्पूर्ण जानकारी बताने वाला हूँ। पूर्ण जानकारी के लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़े।
DEO Beltron Vacancy 2024
बेल्ट्रॉन बिहार की एक संस्था हैं, जिसके माध्यम से बिहार सरकार कॉन्ट्रैक्ट पर लोगो को भर्ती लेती हैं। और अपने सरकारी कार्यालय में तैनात करती हैं। DEO भर्ती के लिए यह संस्था बिहार में पॉपुलर हैं। क्योकि सरकारी भर्ती इसी के माध्यम से होता हैं।
Beltron Vacancy 2024 | बेल्ट्रॉन नई भर्ती 2024 |
BELTRON Bihar Data Entry Operator Vacancy 2024 – कम्प्युटर का नॉलेज रखने वालें अभ्यर्थियों के लिए बहुत ही अच्छी खबर निकलकर सामने आ रही है राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार सरकार के द्वारा बिहार के 534 ब्लॉक में Bihar DEO Vacancy 2024 को निकाला गया है।
Table of Contents
Bihar Beltron Vacancy 2024
सरकारी नौकरी का सपना देखने वालें युवाओं के लिए यह वेकेंसी बहुत ही अच्छा होने वाली है अगर आप भी बिहार में राज्य सरकार के अधीन सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहें है और बेल्ट्रॉन डाटा एंट्री ऑपरेटर वैकेंसी आने का इंतेजार कर रहें है |
तब आपको बता दें, बहुत जल्द बिहार स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कारपोरेशन (BELTRON) के द्वारा 1068 पदों पर Bihar DEO Vacancy की नोटिफ़िकेशन आने वाली है अगर आप भी इस वेकेंसी के बारें में विस्तृत जानकारी पढ़ना चाहते है।
तब आपको इस ब्लॉग लेख में BELTRON Bihar Data Entry Operator Vacancy 2024 के बारें में जानने वालें है जिससे आपको बिहार डाटा एंट्री ऑपरेटर भर्ती, पात्रता, दस्तावेज , आवेदन प्रक्रिया के बारें में सभी जानकारी मिल जाएगा।
बिहार बेल्ट्रॉन डाटा एंट्री ऑपरेटर वैकेंसी क्या है – Bihar BELTRON DEO Vacancy |
यह एक प्रकार का राज्य अंचल कम्प्युटर ऑपरेटर के पद पर निकाला गया सरकारी नौकरी का भर्ती रिक्ति है जो बिहार राज्य के प्रत्येक 534 अंचल में प्रत्येक अंचल में दो – दो नयें Data Entry Operator की पद को भरा जाना है।
बिहार गृह विभाग और पंचायती राज विभाग, बिहार सरकार द्वारा इस रिक्ति की आधिकारिक रूप से घोषणा भी कर दिया गया है, बहुत जल्द ही नए साल के मौका पर बिहार सरकार बेल्ट्रॉन के माध्यम से कम्प्युटर ऑपरेटर के पद के लिए ऑनलाइन आवेदन को स्वीकार कर सकता है।
बिहार बेल्ट्रॉन डाटा एंट्री ऑपरेटर वैकेंसी में क्या काम करना होता है ? |
यह रिक्ति बिहार अंचल में कार्यलय कर्मचारी के रूप में होता है जिसमे इस पद को पाने वालें अभ्यर्थी को चयनित ब्लॉक में कम्प्युटर का काम करना होता है जिसमें कई प्रकार की काम शामिल होती है। DEO का पूरा काम उनके कम्प्युटर पर ही होता है।
अगर आप भी इस प्रकार की नौकरी करना चाहते है जिसमें आपको कम्प्युटर के सामने बैठकर काम करना पड़ें, तब आपके लिए बेल्ट्रॉन डाटा एंट्री ऑपरेटर vacancy का सबसे अच्छा विकल्प है जिसके एग्जाम की तैयारी आपको अभी से ही शुरू कर देना चाहिए।
BELTRON Data Entry Operator Vacancy Total Post |
इस बार Revenue and Land Reforms Department, Government of Bihar के द्वारा एक साथ कई पदों पर बहाली निकालने की आधिकारीक घोषणा किया गया है जिसमें डाटा एंट्री ऑपरेटर, निम्न वर्गीय लिपिक, उच्च वर्गीय लिपिक और प्रधान लिपिक की संख्या पद शामिल है
इसके भर्ती प्रक्रिया के लिए एक साथ आवेदन को लिया जा सकता है ऐसा अनुमान लगाया गया है हालांकि अब तक इस बात की पुष्टि नही किया गया है।
Document Required – BELTRON Data Entry Operator Vacancy |
- मैट्रिक अंकपत्र और प्रमाण पत्र
- इंटर अंकपत्र और प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- उम्र प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड
- पासपोर्ट सीजे फोटो
- कम्प्युटर डिप्लोमा सर्टिफिकेट
Bihar Data Entry Operator Bharti Education Qualification Required |
DEO का जॉब प्रोफ़ाइल Computer Operator के रूप में होता है जिस वजह से उनको अपना सारा ऑफिस का काम कम्प्युटर के माध्यम से ही करना होता है इससे सरकार भी चाहती है अधिक से अधिक पढ़ें-लिखे और योग्य लोगों को इस प्रकार की नौकरी मिलें।
बिहार बेल्ट्रॉन डाटा एंट्री ऑपरेटर शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो, आवेदक को कम से कम 12th की परीक्षा को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 50 प्रतिशत से अधिक अंकों के साथ पास होना चाहिए, इसके अलावा उनके पास Computer Diploma Course Certificate 1 साल का होना चाहिए।
Bihar Data Entry Operator Vacancy Age Required |
DEO Vacancy Bihar में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की उम्र न्यूनतम उम्र 18 वर्ष होना चाहिए, तो वही उनकी अधिकतम उम्र 35 साल, हालांकि कैटेगोरी के अनुसार उम्र में छुट दिया जा सकता है।
BELTRON Bihar Data Entry Operator Vacancy Application Fee |
बेल्ट्रॉन डाटा एंट्री ऑपरेटर ऑनलाइन आवेदन के लिए अभ्यर्थी से न्यूनतम आवेदन शुल्क लेने की उम्मीद और विचार किया जा रहा है जिसके अनुसार,
-
General/ OBC – Rs.1000/-
-
SC/ ST/Disbilitiy Candidate – Rs.250/-
-
Female – Rs.250/-
Bihar Beltron Data Entry Operator Vacancy 2024 Selection Process
बिहार डाटा एंट्री ऑपरेटर भर्ती में चयन प्रक्रिया को तीन भागों में विभाजित किया गया है, सरकार भी वैसे लोगों को नौकरी देना चाह रही है जो योग्य हो। इसके लिए सबसे पहले अभ्यर्थी को Computer Based Test (CBT) देना होगा,
इसमें पास करने पर Computer Typing Test (Hindi / English) को पास करना होगा, इसके बाद Interview होगा और इन तीनों चरण में पास करने पर Document Verification कर Joining Letter दे दिया जाएगा।
1. First Stage – Computer Based Test (CBT)
2. Second Stage – Computer Typing Test (Hindi 25 WPM / English 30 WPM)
3. Third Stage – Interview
BELTRON Bihar DEO Job Location
इसमें चयनित अभ्यर्थियों को बिहार के किसी भी ब्लॉक / अंचल में कर्मचारी के रूप में डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर नौकरी दिया जा सकता है। बताते चलें, बिहार के हर ब्लॉक में अधिकतम 2 नए DEO के पद को भर्ना है। इसमें चयनित अभ्यर्थी कम्प्युटर ऑपेरेटर के पद पर कार्यरत होंगे।
Salary – BELTRON Bihar DEO Vacancy
-
19500/-
आवेदन प्रक्रिया – How to Apply Online for BELTRON Vacancy 2024
1. अभ्यर्थी को इस रिक्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन देने के लिए सबसे पहले https://bsedc.bihar.gov.in के वेबसाइट पर जाना होगा,
2. जहां पर दिया Apply Online के लिंक पर क्लिक करें और पंजीकरण की प्रक्रिया को पूर्ण करें।
3. उसके बाद आवेदन फॉर्म को सही प्रकार से भरें और मांगे गए जानकारी और दस्तावेज़ को अपलोड करें।
4. फिर ऑनलाइन पेमेंट करके Submit Application पर क्लिक कर आवेदन को सफल रूप से सबमिट करें।
5. जिसके बाद आवेदन का प्रिंट लेके भविष्य के लिए अपने पास सुरक्षित रखें।
FAQ |
बिहार बेल्ट्रॉन 2024 में आवेदन शुल्क क्या है?
Beltron DEO Vacancy की योग्यता क्या है?
बेल्ट्रॉन में रजिस्ट्रेशन के लिए क्या करना होता है?
बेल्ट्रॉन में फॉर्म कैसे भरें?
BELTRON Bihar Data Entry Operator Vacancy कितने पदों पर निकाली गई है?
Beltron me registration kaise kare?
इसके लिए आपको बेल्ट्रॉन के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका लिंक ऊपर दिया गया हैं।
हमेशा अपडेट रहने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें। |
Telegram |
Comments are closed.