Bihar Board 11th Spot Admission 2022 for Online Apply, Date – सेशन 2022-24 में

Bihar Board 11th Spot Admission 2022 for Online Apply, Date – बिहार बोर्ड के माध्यम से Intermediate Arts / Science / Commerce course में सेशन 2022-24 में नामांकन लेने वालें छात्रों के लिए एक बहुत बड़ी न्यू निकल कर सामने आ रही है .

Bihar Board 11th Spot Admission 2022

BSEB ने वैसे छात्रों को एक बार फिर से अंतिम बार 11th कक्षा में एडमिशन लेने के लिए अंतिम मौका दिया है, जिसके माध्यम से वैसे स्टूडेंट्स ऑनलाइन एडमिशन एप्लिकेशन दे सकते है, जिनका किसी वजह से पहले जारी किया गया

तीनों BSEB 11th Merit List 2022 में नाम नही आया है या इसके अलावा वैसे छात्र भी इसमें आवेदन कर सकते है जो पहले नामांकन लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन नही किए थे या फिर वो किसी कारण से वंचित हो गए थे या फिर किसी वजह से छुट गया था।

अगर आप भी बिहार बोर्ड में किसी भी कारण से इंटर में एडमिशन लेने से वंचित हो गए है तब आपके लिए अंतिम मौका है कि इसके लिए स्पॉट एडमिशन का फायदा लें। इस ब्लॉग लेख में आपको बिहार बोर्ड इंटर स्पॉट एडमिशन 2022 के बारें में विस्तार से बताया जाएगा। 

Bihar Board 11th Spot Admission 2022 – Overview

Board Name

Bihar School Examination Board

System Name

BSEB OFSS

Class

11th

Nature of Admission

Spot Admission

Notification Date

26th Septembe,r 2022

Spot Admission Starts From?

27th September, 2022

Last Date of Spot Admission?

29th September, 2022

Admission Apply Link

BSEB OFS

Official Website

BSEB

BSEB 11th Spot Admission 2022 Updates

बिहार बोर्ड के अनुसार अभी भी बहुत सारें इंटर में नामांकन लेने के लिए सीट खाली ही है और बहुत सारें छात्र-छात्राओं ने इसीके लिए आवेदन तक नही किया है इसके अलावा कुछ ऐसे भी छात्र थे जो एडमिशन लेने में असमर्थ थे

इसलिए BSEB OFSS ने फिर  से BSEB इंटर स्पॉट एडमिशन 2022 कॉमन एडमिशन फॉर्म खोला हैं कोई भी उम्मीदवार जिसने प्रवेश के लिए आवेदन किया था और मेरिट सूची में नाम भी जारी किया था और किसी भी कारण से प्रवेश पाने में असमर्थ था। ऐसे छात्र भी प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं।

इसे भी पढ़े:– RTI Kya Hai | सूचना का अधिकार क्या है | RTI Application Form Pdf | RTI कैसे लगाये सभी जानकारी यहाँ पढ़े ।

आवश्यक सूचना

𝐁𝐒𝐄𝐁 𝐏𝐀𝐓𝐍𝐀

इन्टर सत्र (2022-2024) 11वी कक्षा में स्पॉट एडमिशन   तहत नामांकन के लिए कल 27-09-2022 से 29-09-2022 तक ऑनलाइन आवेदन लिया जायेगा किस कॉलेज में कितना सीट खाली हैं उसका लिस्ट कल 27-09-2022 को  ऑनलाइन ही जारी किया जायेगा।

ऑनलाइन आवेदन वही छात्र-छात्रा करेंगे जिनहोने इन्टर में नामांकन के लिए अभी तक ऑनलाइन आवेदन नहीं किये है या वैसे छात्र-छात्रा जो आवेदन किये है लेकिन लिस्ट में नामांकन आने के बाद नामांकन नहीं कराने से या कोई और कारण से उनका आवेदन 𝐎𝐅𝐒𝐒 से रद्द हो गया है वो छात्र-छात्रा ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

 OFSS Bihar Board 11th Spot Admission Date 2022

जैसा कि आप सभी छात्रों को पता होगा कि  बिहार बोर्ड ने वर्ष 2022 में Intermediate Admission Session 2022-24 में लेने के तीन मेघा सूची को जारी किया था। पहला बीएसईबी मेरिट लिस्ट 2022 11 अगस्त 2022 को  आया था,

तो वही दूसरा मेरिट लिस्ट 02 सितंबर 2022 को और अंतिम मेघा सूची 16 सितंबर 2022 को जारी किया गया था, जिसमें नाम आने वालें लगभग सभी स्टूडेंट्स ने अपने-अपने हाई स्कूल या कॉलेज में नामांकन करा चुके है,

लेकिन फिर भी बहुत सारें स्टूडेंट्स का नाम पहले जारी किया गया मेरिट लिस्ट में नही आया है, इसलिए अब उनको अंतिम मौका BSEB OFSS Spot Admission कराने का अंतिम मौका दिया गया है। जिसमें अब छात्र 27 सितंबर से 29 सितंबर 2022 तक स्पॉट एमिशन ले सकते है।   

BSEB 12th Spot Admission 2022

Important Date Tentative

नोटिफिकेशन की तारीख

26 सितंबर 2022

स्पॉट एडमिशन अप्लाई

27 सितंबर 2022

11वीं स्पॉट एडमिशन की अंतिम तिथि

29 सितंबर 2022

संस्थानो द्धारा स्पॉट एडमिशन सूची का प्रकाशन

30 सितम्बर 2022

नामांकन लेने की प्रक्रिया शुरु

30 सितम्बर 2022

नामांकन लेने की प्रक्रिया बंद

2 अक्टूबर 2022

 

नया अपडेट – जिन छात्रों ने पहले से एडमिशन लेने के लिए आवेदन कर चुके है और उनका किसी कारण से टीओन मेरिट लिस्ट में से किसी एक में भी नाम नही आया है और वह स्पॉट एडमिशन लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करते है

तब बोर्ड ऐसे छात्रों को सबसे पहले प्राथमिकता देगा, अगर उसके बाद भी सीट खाली रहता है तब बिहार बोर्ड स्पॉट एडमिशन लेने वालें छात्रों के लिए प्राथमिकता देगा। जिसके आधार पर वह इंटर में एडमिशन ले सकते है।

Bihar board spot admission fees – Application fee 2022

फॉर्म का नाम

आवेदन शुल्क

BSEB 11th Spot Admission 2022

350

Application Fee for All Students

किस प्रकार के विद्यार्थी स्पॉट एडमिशन मे दाखिला ले पायेगे

वैसे सभी छात्र स्पॉट एडमिशन लेने के लिए इलिजीबल है जो किसी भी कारण से वंचित हो चुके है जैसे: –

  • ·  वह सभी छात्र, जिनका नाम बिहार बोर्ड द्वारा जारी किया गया तीनों मेरिट लिस्ट में से किसी में नही आया है।
  • · वैसे विद्यार्थी जो OFSS पर एडमिशन लेने के लिए आवेदन ही नही दिये थे।
  • · वैसे सभी विद्यार्थी जिनका चयन OFSS  के तहत किसी भी चयन सूची मे, हुआ था लेकिन उन्होने दाखिला नहीं लिया आदि।

Documents required for BSEB OFSS Admission 2022

अगर आप भी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के माध्यम से 11वी. में एडमिशन लेना चाहते है तब आपके पास कई तरह के डॉक्युमेंट्स का होना बहुत जरूरी है जिसके आधार पर ही आपको नामांकन लेने की पर्मिशन दिया जाता है: –

·        वैध ईमेल आईडी (सक्रिय) – Valid Email Id (Active)

·        मोबाइल नंबर (सक्रिय) – Mobile Number (Active)

·        10वीं की मार्कशीट – 10th Marks Sheet

·        2 पासपोर्ट साइज फोटो  – 2 Passport Size Photo

·        पता – Address

·        स्कूल छोड़ने का प्रमाणपत्र (एसएलसी) – School Leaving Certificate (SLC)

·        आधार कार्ड – Aadhaar Card

·        जाति प्रमाण पत्र (केवल आरक्षित वर्ग के लिए) – Caste Certificate (Only for reserved category)

·        अन्य दस्तावेज (स्कूल के मानदंडों के अनुसार आवश्यक) – Other Documents (Required as per school norms)

Documents Required for Offline Admission 2022

स्पॉट एडमिशन में ऑनलाइन आवेदन करने के बाद 30 सितंबर 2022 से अपने मेरिट लिस्ट में नाम आया हाई स्कूल या फिर कॉलेज में ऑफलाइन वहाँ जाकर नामांकन लेने के लिए भी आपको कई तरह के डॉक्युमेंट्स का फोटो कॉपी देना होता है जिसका लिस्ट नीचे दिया गया है।  

·        पासपोर्ट साइज फोटो – Passport Size Photo

·        सामान्य आवेदन पत्र – Common Application Form

·        सूचना पत्र – Intimation Letter

·        मैट्रिक मार्कशीट (नेट डाउनलोड)  – Matric Marksheet (Net Download)

·        Matric Registration Card (मैट्रिक पंजीयन पत्र)

·        School Leaving Certificate (विद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र)

·        Caste Certificate (जाति प्रमाण पत्र)

·        Character Certificate (मूल कैरेक्टर प्रमाण पत्र)

How To online Apply BSEB 11th Admission 2022

बिहार बोर्ड 11वीं प्रवेश 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने से पहले, हम सलाह दे रहे हैं कि उम्मीदवार को वैध ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर की व्यवस्था करनी चाहिए। इसके अलावा, उम्मीदवार के पास हाल ही में स्कैन की गई पासपोर्ट आकार की अच्छी गुणवत्ता वाली तस्वीर 

और उजाला कागज पर सिग्नेचर और मैट्रिक प्रमाण पत्र पर हस्ताक्षर और प्रॉस्पेक्टस में बताए गए अनुसार अधिक आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए। इन दस्तावेजों को व्यवस्थित करने के बाद, ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया के लिए जाना होगा:

1.  इसके लिए सबसे पहले आपको OFSS Bihar Board के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जहां पर दिया गया बटन आवेदन करने के लिए क्लिक करें पर क्लिक करें।

2.  उसके बाद वहाँ बोर्ड नेम में BSEB, Bihar को सेलेक्ट करके 10th एक्जाम किस वर्ष पास किया है उस इयर को सेलेक्ट करें।

3.  उसके बाद वहाँ अपना नाम, पिता का नाम, माता का नाम केपी दर्ज करके अपनी फोटो पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ को अपलोड करें।

4.  उसके बाद 10वीं. कक्षा में 500 अंक में से कितना अंक प्राप्त किया है उसका जानकारी दे

5.  फिर अगले ऑप्शन में अपने विद्यालय का नाम, पता, जिला, और 10th नामांकन इयर को सेलेक्ट करके स्कूल से लिविंग इयर को सेलेक्ट करके आगे बढ़े।

6.  फिर अपना लिंग, मातृभाषा, नागरिकता, धर्म, ब्लड ग्रुप को सेलेक्ट करें।

7.  अगले फॉर्म में अपना राज्य, जिला, ब्लॉक, पंचायत, पिनकोड, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और आधार नंबर को दर्ज करें।

8.  अब आरक्षण की विवरणी में अपना जाति का चयन करें और सभी शर्तों को मानते हुये 350 रुपया पेमेंट करें।

9.  इस तरह आपका BSEB 11TH SPOT ADMISSION के लिए ऑनलाइन आवेदन हो जाता है।

OFSS 11 TH ADMISSION/ Merit List

IMPORTANT LINK

Inter Spot Admission Online

Click Here

Spot Admission College List

Click Here

11th 2nd Merit List 2022

Link 1

11th 3nd Merit List 2022

Download

11th 1st Merit List 2022

Download

APPLY ONLINE

LINK1 || LINK2

STUDENTS LOGIN

CLICK HERE

COMMON PROSPECTS

DOWNLOAD

COLLEGE WISE SEAT

VIEW

LIST OF VASUDHA KENDRA

VIEW

OFFICIAL NOTIFICATION

DOWNLOAD

College Wise Cut Off Marks

View

Official Website

BSEB OFSS

Conclusion

इस ब्लॉग लेख में आपने Bihar Board Inter Spot Admission 2022 || BSEB 11th Direct Admission through BSEB OFSS CAF Spot11th के बारें में विस्तार से जाना है। अगर अब तक आप भी नामांकन नही लिए है तब

यह मौका आपके लिए अंतिम मौका है। अगर आपको लगता है कि यह ब्लॉग पोस्ट ऐसे छात्र को शेयर करना चाहिए जो इस नामांकन से वंचित हो चुके है तब उसके साथ शेयर अवश्य करें। शुरू से अंत तक इसे पढ़ने के लिए आप सभी का तहेदिल से शुक्रिया।

इसे भी पढ़े:– Pan Card Kya Hota Hai और Pan Card Kaise Banaye – Online Apply Pan card kaise kare?

Leave a Comment