Bihar ITI Counselling Date 2021 : बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा।

Bihar ITI Counselling Date 2021 :- बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा।

विज्ञापन संख्या BCECEB (ITICAT) 2021/09 दिनांक 06.11.2021 

Bihar ITI Counselling Date 2021:- औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रतियोगिता प्रवेश परीक्षा –2021 के आधार पर बिहार राज्य के सरकारी औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान संस्थानों के ITI Trade (पाठ्क्रम) की सीटों पर नामांकन हेतु Online Counselling कार्यक्रम से सम्बंधित आवश्यक। 

Bihar ITI Counselling Date 2021

Bihar ITI Counselling Date 2021: विज्ञापन संख्या BCECEB (ITICAT) 2021/07 दिनांक 22.09.2021 के क्रम में औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रतियोगिता परीक्षा (ITICAT) -2021 के आधार पर बिहार राज्य के सरकारी औधोगिक प्रशिक्षण संस्थानों के ITI Trade की सीटों पर सीट आवंटन के लिए Online Counselling हेतु ITICAT -2021 में सम्मिलित सभी पात्रता -प्राप्त अभ्यर्थियों/ सर्वसाधन/ सम्बंधित संस्थानों को सुचित किया जाता है की। 

Online Choice filling / Counselling कार्यक्रम की पूर्ण विवरणी, Registration एवं Choice filling की विधि आदि पर्षद के वेबसाइट  https://bceceboard.bihar.gov.in/ पर विज्ञापन संख्या BCECEB (ITICAT) -2021/08 दिनांक 06.11.2021,

द्रारा उपलब्ध करायी गयी हैं। Registration एवं Choice filling की प्रकिया दिनांक 09.11.2021 से प्रारम्भ होगा। उक्त निर्देश के अनुसार संस्थान एवं ब्रांच का Choice of Preference of I.T.I./Trade भरें। अगर को अभ्यर्थी First Round में Registration नहीं करते हैं अथवा Registration कर अपना Choice Filling नहीं करते हैं वैसे सभी अभ्यर्थी को अगले चक्र की Online Counsellingहेतु दुबारा Registration एवं Choice filling  का मौका नहीं दिया जायेगा। 

इसे भी पढ़े:- Electric Bike क्या होता हैं ? Electric Bike का Price कितना होता हैं ?

काउसलिंग का विवरण:-
पहला चरण- चॉइसल फिलिंग- 9 से 18 नवंबर 2021 तक.
पहला चरण- अंतिम सीट आवंटन- 24-11-2021 तक.
पहला चरण- दस्तावेज सत्यापन- 25,30-11-2011 तक.
दूसरा चरण- अनंतिम सीट आवंटन- 6-12-2021.
दूसरा चरण- दस्तावेज सत्यापन- 7,11-12-2021 तक

महत्वपूर्ण तिथि एवं लिंक 
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ तिथि  09.11.2021 
ऑनलाइन आवेदन अंतिम तिथि  18.11.2021 
ऑफिसियल वेबसाइट  Click Here

 

हमेशा अपडेट रहने के लिए हमारा ग्रुप जॉइन करें। 

Leave a Comment