Bihar Samagra Gavya Vikas Yojana | दुधारू मवेशी के लिए अनुदान योजना के लिए करे आवेदन 2022

1
बिहार समग्र गव्य विकास योजना Bihar Samagra Gavya Vikas Yojana
बिहार समग्र गव्य विकास योजना Bihar Samagra Gavya Vikas Yojana

Bihar Samagra Gavya Vikas Yojana 2022 – बिहार सरकार हमेशा से किसानों के लिए कई तरह के योजनाओं को लाते रहती है जिससे उनकी जीविका-यापन में मदद मिल सकें और उन्हे संबन्धित योजना के माध्यम से घर पर ही रोजगार दिया जा सकें,

इसी को देखते हुये एक बार फिर से बिहार सरकार ने समग्र गव्य विकास योजना की शुरुआत किया है जिसका मकसद राज्य में दुधारू पशु की संख्या में वृद्धि करना और इसके माध्यम से बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराना है। अगर आप भी गाँव में बेरोजगारी की मार झेल रहें है

तब आपके लिए स्व-रोजगार की शुरूआत करने के लिए सरकार ने घर से ही रोजगार शुरू करने के लिए Samagra Gavya Vikas Yojana 2022-23 की शुरुआत किया है। जिसके माध्यम से दुधारू मवेशियों का डेयरी स्थापित करने के लिए सरकार द्वारा अनुदान देने के प्रावधान शुरू किया गया है।

बिहार समग्र गव्य विकास योजना | Bihar Samagra Gavya Vikas Yojana

इस ब्लॉग लेख में हम Samagra Gavya Vikas Yojana 2022 के बारें में पूरी जानकारी को हर एक स्टेप्स के साथ जानने वालें है बिहार समग्र गव्य विकास योजना ऑनलाइन अप्लाई 2022 के बारें में भी जानने वालें है। आप भी घर से एक घरेलू व्यापार करने की सोच रहें है तब यह आपके लिए एक अच्छा मौका हो सकता है। 

बिहार समग्र गव्य विकास योजना क्या है – BSGVY in Hindi 2022

बिहार सरकार की यह एक ऐसी महत्वपूर्ण योजना है जिसके माध्यम से वैसे लोगों को जीवन-यापन में सहायता प्रदान करना है जो बेरोजगार है या फिर घर पर ही रहना पसंद करते है। यह एक पशु डेयरी से संबन्धित योजना है

जिसके माध्यम से अत्यंत पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के लिए 75% तक एवं शेष बचे वर्गों से संबंध रखने वालें लोगों के लिए 50% तक का अनुदान दुधारू पशु के पालन करने पर दिया जाता है। इस योजना की शुरुआत पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग (गव्य विकास मंत्रालय निर्देशालय) बिहार सरकार द्वारा शुरू किया गया है। 

Bihar Samagra Gavya Vikas Yojana

इस योजना को शुरू करने का सरकार का मूल मकसद है ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहें बेरोजगार युवा-युवतियों, कृषकों के लिए 2 एवं 4 दुधारू मवेशियों की डेयरी इकाई स्थापित कर उनको स्व-रोजगार घर पर ही शुरू करने का अवसर प्रदान करना है।

इसका अर्थ यह हुआ कि आपको 2 से 4 पशु को खरीदना होगा और अपने घर पर एक डेयरी इकाई स्थापित कर पशु को पालना है जिसके लिए विभाग आपको 2.5 लाख तक का अनुदान मुहैया करायेगी। यह सब प्रक्रिया ऑनलाइन ही होगा और इसके लिए आवेदन देने का माध्यम भी ऑनलाइन ही है जिसके लिए कोई भी शुल्क देना नही होता है।

बिहार डेयरी सब्सिडी योजना – Bihar Dairy Subsidy Yojana 2022-23

इसके माध्यम से सरकार का लक्ष्य है राज्य में दुग्ध उत्पादन में वृद्धि करना है और बेरोजगार युवाओं और कृषकों को एक व्यापार के रूप में स्व-रोजगार योजना को बढ़ावा देना है। जिसके बारें में नीचे संक्षिप्त परिचय परिचय दिया गया है।

विभाग का नाम

पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, बिहार सरकार

योजना का नाम

समग्र गव्य विकास योजना

वित्तीय वर्ष

2022-23

लक्ष्य

स्व-रोजगार और दुग्ध उत्पादन में वृद्धि करना

योजना का प्रकार

बिहार डेयरी सब्सिडी योजना 2022 

दुधारू पशु का प्रकार

गाय, भैंस

न्यूनतम अनुदान (subsidy)

80,000/- (80 हजार प्रति आवेदक)

अधिकतम अनुदान (subsidy)

2,53,800/- (2 लाख 53 हजार 8सौ प्रति आवेदक)

न्यूनतम अनुदान

50% (मवेशी लागत के अनुसार) 

अधिकतम अनुदान

75% (मवेशी लागत के अनुसार)

योजना लाभार्थी

बिहार के बेरोजगार किसान और युवा-युवतियाँ

योजना का पात्र वर्ग

अत्यंत पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं बचे शेष वर्ग

आवेदन करने की प्रक्रिया

ऑनलाइन आवेदन

ऑनलाइन आवेदन शुल्क 

नि:शुल्क

ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत

01 अक्टूबर 2022

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि

20 अक्टूबर 2022

अधिकारिक विभाग का वेबसाइट

Daily Bihar

अप्लाई ऑनलाइन

अप्लाई ऑनलाइन

बिहार समग्र गव्य विकास योजना की योग्यता – Samagra Gavya Vikas Yojana Eligibility 2022

इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको कुछ विभाग द्वारा तय किया गया नियम यानि योग्यता को पूरा करना होगा, जिसके बाद ही इसके लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है और गाँव में ही डेयरी इकाई की स्थापना करने की नींव रखा जा सकता है: –

आवेदन बिहार का स्थायी निवासी होना चाहिए।

उसके पास खुद का किसान पंजीयन संख्या होना चाहिए।

आवेदक का उम्र 18 वर्ष से अधिक का होना चाहिए।

वैसे युवा-युवतियाँ और किसान आवेदन कर सकते है जो बेरोजगार है।

आवेदक अत्यंत पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति समुदाय का होना चाहिए।

आवेदक का रुचि दुधारू पशु डेयरी स्थापित करने का रुचि होना चाहिए।

परिवार का कोई भी सदस्य सरकार को इन्कम टैक्स नही देता हो।

वह गरीबी रेखा से नीचे का हो

इसके अलावा परिवार में कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी के लाभ के पद पर नही होना चाहिए।

अगर आप इन सभी योग्यताओं को पूर्ण करते है तब आप bihar cattle daily unit 2022 के लिए आवेदन करने के पात्र है।

Samagra Gavya Vikas Yojana Subsidy 2022-23

जैसा कि आप अवगत हो चुके है कि इसके तहत 50 प्रतिशत से 75 प्रतिशत तक सरकार द्वारा लागत राशि का अनुदान दिया जाता है। उदाहरण के रूप में अगर आप 1 लाख में 2 दुधारू पशु को खरीद कर डेयरी इकाई स्थापित किए है

और आप सामान्य वर्ग से नही आते है तब आपको इसके लिए 75 हजार रुपया तक सरकार के द्वारा सीधे आपके बैंक अकाउंट में डीबीटी के माध्यम से सभी चीजों का सत्यापन करने के बाद पैसा भेज दिया जाता है।

क्रमांक

योजना के अवयव

लागत मूल्य

विभागीय अनुदान की राशि

अत्यंत पिछड़ा  वर्ग/अनुसूधित जाति/जनजाति

शेष वर्गों के लिए

2 दुधारू मवेशी

1,60,000/-

1,20,000/-

80,000/-

4 दुधारू मवेशी

3,38,400/-

2,53,800/-

1,69,200/-

बिहार समग्र गव्य विकास योजना की डॉक्युमेंट्स – Samagra Gavya Vikas Yojana Documents 

इस योजना के लिए जो भी आवेदक ऑनलाइन आवेदन देना चाहते है उसने आवेदन के समय नीचे दिया गया डॉक्युमेंट्स का सॉफ्टकॉपी और डॉक्युमेंट्स नंबर का विवरण देना अनिवार्य है जिसके आधार पर ही BSGVY Online Apply किया जा सकता है: –

  • आवेदक का आधार कार्ड (पता, बिहार का होना चाहिए)
  • बैंक अकाउंट पास बूक (खाता, बिहार का होना चाहिए)
  • पैन कार्ड संख्या और सॉफ्ट कॉपी
  • बिहार राज्य का कोई भी एक मूल प्रमाण-पत्र
  • आय प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र और निवास प्रमाण-पत्र
  • राशन कार्ड (यदि हो, नही तो लागू नही)
  • कोई भी एक चालू मोबाइल नंबर (ओटीपी सत्यापन के लिए)
  • आवेदक का पासपोर्ट साइज़ फोटो (सॉफ्ट कॉपी)

समग्र गव्य विकास योजना ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें – How to Apply Online in Hindi

जब आप ऊपर में बताया गया सभी जानकारी को पढ़ लेते है और आपको लगता है कि आपके पास यह सभी योग्यता और दस्तावेज़ है तब इसके लिए ऑनलाइन आवेदन बड़ी ही आसानी से किसी भी साइबर कैफे या फिर मोबाइल से किया जा सकता है जिसको करने का हर स्टेप्स आगे बताया गया है: –

  1. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले Daily Bihar पेज पर जाना होगा।

  2. जहां पर दिया गया लिंक आवेदन के लिए पंजीकरण करें पर क्लिक करें।

  3. जिसके बाद आपके सामने एक पंजीकरण फोरम खुलेगा, जिसमें आपको अपनी व्यतिगत जानकारी और पूछा गया विवरण को फ़िल करना है उसके बाद Submit बटन पर क्लिक करें।

  4. जिसके बाद आपका एक युनीक लॉगिन आईडी और पासवर्ड बन जाएगा, जो स्क्रीन पर दिखाई देगा, साथ ही पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से भेज दिया जाएगा।

  5. यह सब हो जाने के बाद स्क्रीन पर दिख रहा लिंक आवेदन के लिए लॉगिन करें पर क्लिक करें और वहाँ अपना मोबाइल नंबर (Username) और पासवर्ड को दर्ज करके Sign in to Account पर क्लिक करें।

  6. जिसके बाद समग्र गव्य विकास योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का फॉर्म खुलकर आ जाएगा, जिसमें आपसे पूछा गया सभी जानकारी को सही-सही दर्ज करने है। ध्यान रखें आपकी एक गलत जानकारी आवेदन को निरस्त करवा सकती है।

  7. फिर अगले स्टेप में जो-जो डॉक्युमेंट्स को अपलोड करने के लिए बोल रहा है उसे अटैच करके अपलोड करें।

  8. अंतिम स्टेप में आपको सब चीज़ का जानकारी दर्ज करने के बाद Submit बटन पर क्लिक करना होगा। जिसके बाद आपका आवेदन का पावती यानि आवेदन का रसीद स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा।

  9. जिसके दिया गया Print बटन पर क्लिक करके भविष्य के लिए सुरक्षित सेव करके रखे ले। इस तरह आप इस महत्वकांक्षी योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

बिहार समग्र गव्य विकास योजना चयन प्रक्रिया –  BSGVSelection Process

जब आप ऑनलाइन आवेदन कर देते है तब आपके जिला के गव्य विकास पदाधिकारी के पास यह आवेदन चला जाता है जो 4 सदस्यों का स्क्रीनिंग टीम कथित करता है और आवेदक के घर पर जाकर उनका जांच करता है 

जिसके द्वारा सौपे गए सत्यापन रिपोर्ट के आधार पर आपके आवेदन का चयन किया जाता है अगर आप उनके सामने अपनी सभी दस्तावेज़ और डेयरी इकाई स्थापित करने का लोकेशन बता देता है तब आपको इस योजना का लाभ दे दिया जाता है।

Conclusion 

इस ब्लॉग लेख में आपने Bihar Samagra Gavya Vikas Yojana 2022 के बारें में जाना है। आपके नज़र में अगर कोई गाँव में बेरोजगार युवा या किसान है जो घर पर ही स्व-रोजगार शुरू करना चाहता है उनके साथ यह लेख अवश्य शेयर करें,

जिससे अधिक से अधिक लोग इसका लाभ ले सकें। आशा करता हूँ आपको यह जानकारी पसंद आया होगा। शुरू से अंत तक समग्र गव्य विकास योजना 2022 के बारें में पढ़ने के लिए आप सभी का तहेदिल से शुक्रिया… 

हमेशा अपडेट के लिए हमारा ग्रुप ज्वाइन कर ले।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here