bihar teacher recruitment 2021 : मध्यमिक में 16676 व +2 में 14001 सीटों पर नौकरी का मौका

2
bihar teacher recruitment 2021
bihar teacher recruitment 2021

जिले के हाईस्कूल में जिला परिषद, नगर निगम व नगर पंचायत में हैं रिक्तिया 

bihar teacher recruitment 2021 : छठे चरण की बहाली के लिए विभिन्न जिलों की रिक्तिया जारी:-

bihar teacher recruitment 2021 :- सूबे में माध्यमिक में 16676 व +2 में 14001 सीटों पर अभ्यर्थियों को नौकरी का मौका मिलेगा। छठे चरण की शिक्षक बहाली के लिए सूबे के विभिन्न जिलों के लिए रिक्तिया जारी की गई हैं। पंचायत चुनाव को लेकर तिथि निकलने के बाद भी प्रक्रिया स्थगित कर दी गई थी। अब इन रिक्त पर बहाली की प्रक्रिया बहुत जल्द ही शुरुआत की जाएगी। 

bihar teacher recruitment 2021 : पंचायत चुनाव के कारण प्रक्रिया कर दी गई थी स्थगित :- 

जिले में हाईस्कूल में जिला परिषद्, नगर निगम और नगर पंचायत में रिक्तियां हैं। यहाँ नगर परिसद में सीट नहीं है। जिले में 748 सीटों पर बहाली होनी हैं। हाईस्कूल में सबसे अधिक सीट पूर्वी चंपारण में हैं तो + 2 में सबसे अधिक सीट गया में हैं।

पूर्वी चंपारण में 6386 सीट पर तो गया में 1476 सीट पर नौकरी का मौका अभ्यर्थियों को मिलेगा। माध्यमिक शिक्षा निदेशक मनोज कुमार ने सभी जिला को इस संबंध में निर्देश जारी किया हैं। निदेशक ने इसके साथ ही ऐसे जिले जिन्होंने अब तक रिक्त को अपडेट नहीं किया हैं। 

उन्हें 18 दिसंबर तक का समय दिया हैं। डीआईओ अब्दुस आलम अंसारी ने कहा की जिले में माध्यमिक व + 2 दोनों की नियोजन इकाई के अनुसार रिक्ति उपडेट हैं।

bihar teacher recruitment 2021 : नियोजन इकाईवार माध्यमिक की रिक्त माध्यमिक

मुजफ्फरपुरजिला परिषद में 147, नगर निगम में 71, नगर पंचायत में 19, कुल 237
सीतामढ़ीजिला परिषद में 256, नगर परिषद 16
वैशालीजिला परिषद 345, नगर परिषद में 8, नगर पंचायत में 17
पूर्वी चम्पारण जिला परिषद में 4711, नगर निगम में 2, नगर परिषद में 372, नगर पंचायत में 1301,
प. चम्पारणजिला परिषद में 206
गयाजिला परिषद 335, नगर निगम में 25, नगर पंचायत में 18

 

teacher job in bihar  :उच्च माध्यमिक 

मुजफ्फरपुरजिला परिषद में 451, नगर निगम में 30, नगर परिषद में 30
सीतामढ़ी जिला परिषद में 390, नगर परिषद 78 
शिवहर जिला परिषद में 87, नगर परिषद में 8, नगर पंचायत में 26 
गया जिला परिषद में 1273, नगर निगम 138, नगर पंचायत में 65 
हमेशा अपडेट रहने के लिए हमारा ग्रुप ज्वाइन करें।

इसे भी पढ़े:- किसान सम्मान निधि योजना में बड़ा बदलाव अब करना होगा ekyc

इसे भी पढ़े:- Hindustan edurise India Scholarship 2022

इसे भी पढ़े:- Bihar krishi Vibhag Vacancy 2021-22

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here