BRABU TDC Part 3 Form Apply Date 2021
BRABU TDC Part 3 Form Apply Date 2021 :- बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय (BRABU) ने दिसंबर 2021 की परीक्षा के लिए UG (बीए, बीएससी, बी.कॉम) पार्ट – III के लिए ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि जारी किया है। आप नीचे दिए गए जानकारी और लिंक के माध्यम से अपना फॉर्म भर सकते हैं।
How To Fill Up UG Part-III Exam Form : BRABU TDC Part 3 Form Apply Date 2021
- छात्र/छात्रा अपना एग्जाम फॉम भरने के लिए सबसे पहले https://exam.brabuonline.in/ पर जाना हैं, उसके बाद Fill New Form के आप्शन को सेलेक्ट करके आगे की Search पर क्लिक करना हैं।

- छात्र/छात्रा अपने Exam Type, Course, Roll Number/ Registration Number और पिता या माता का नाम भरकर, Admission year of this course में साल का चयन करना हैं, जिस साल आप एडमिशन लिए है, उसके बाद निचे दिए हुए बटन Search के आप्शन को चयन करके आगे का प्रोसेस करेंगे|
Note:- यदि आपके रोल नंबर (अनुक्रमांक) पर किसी अन्य विद्यार्थी का नाम प्रदर्शित हो रहा हो, तो अपने रेजिस्ट्रैशन नंबर (पंजीकरण संख्या) का प्रयोग कर फॉर्म भरें |
- छात्र/ छात्रा दिए हुए चेक-बॉक्स पर टिक करते हुए Proceed To Examination Form पर क्लिक करते हुए आगे प्रोसेस करेंगे |
- छात्र/छात्रा का एग्जाम फॉर्म पोटर्ल पर उनके सम्मखु प्रस्ततु होगा, जिसमे छात्र/छात्रा अपना पूरा विवरण भरकर फॉर्म को Save करना हैं |
- फॉर्म को Save करने के पश्चात पोटर्ल पर फॉर्म Payment Gateway का का पेज ओपन होगा छात्र/छात्रा अपने फॉर्म का पेमेंट का जाँच करेंगे और फिर Pay Now के बटन पर क्लिक करके आगे प्रोसेस करेंगे |
- छात्र/ छात्रा के सामने Payment Gateway का पेज ओपन होगा, इसके बाद छात्रा/छात्रा अपने एग्जाम फॉम का Payment करेंगे|
- पेमेंट करने के बाद छात्र/ छात्रा अपने एग्जाम फॉर्म की हार्ड कॉपी प्रिंट निकाल कर अपने विश्वविध्यालय द्वारा सुनिश्चित तिथि तक अपने सम्बंधित महाविध्यालय में जमा करेंगे!
- छात्रा/ छात्रा अपना एडमिट कार्ड निकालने के लिए Exam Portal पर दिए हुए Download Admit Card के आप्शन को चयन करेंगे, अपना फॉर्म नंबर और Captcha डालकर Search करेंगे! Search करने के बाद आपके सामने आपका Admit Card आ जायेगा।
- छात्र को अपना एग्जाम फॉर्म रीप्रिंट अपने एग्जाम फॉर्म का पेमेंट व अपना फॉर्म नंबर जानने के लिए Exam Portal पर दिए हुए Find/ View / Print Form के आप्शन का चयन करेंगे |
- छात्र/ छात्रा को अपने एग्जाम फॉर्म का पेमेंट स्टेटस देखने के लिए Exam Portal पर दिए हुए Payment Status के आप्शन को चयन करके अपना फॉर्म नंबर और Captcha डालकर Search करेंगे|
महत्वपूर्ण तिथि एवं लिंक |
फॉर्म भरने की प्रारंभ तिथि | 13-11-2021 |
फॉर्म भरने की अंतिम तिथि | 20-11-2021 |
परीक्षा की संभावित तिथि | दिसंबर 2021 |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://exam.brabuonline.in/ |
डायरेक्ट फॉर्म भरे TDC-3 | Form Fill Online |
हमेशा अपडेट रहने के लिए हमारा ग्रुप ज्वाइन करें। |
इसे भी पढ़े:- Bihar ITI Counselling Date 2021 :- बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा।
इसे भी पढ़े:- फसल क्षति भरपाई के ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत 7 नंवबर से होगा।