Covid-19 vaccine registration for 18-44 age group साल से अधिक उम्र वालों को टीका के लिए रजिस्ट्रेशन 28 अप्रैल 2021 से शुरुआत हो चूका हैं।
Table of Contents
Covid-19 vaccine registration for 18-44 age group:- लोगों के वैक्सिनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन 24 नहीं, बल्कि 28 अप्रैल से शुरुआत हो चूका हैं। 18 साल से अधिक उम्र के लाेगाें के कोरोना टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन 28 अप्रैल 2021 से शुरू हाेगा। यह रजिस्ट्रेशन काेविन एप के जरिए हो सकेगा। यह जानकारी गुरुवार काे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने पाेर्टल पर दी।
इसमें यह साफ किया गया है कि ऐसी रिपाेर्ट सच नहीं हैं, जिनमें कहा जा रहा है कि 18+ लोगों का रजिस्ट्रेशन 24 अप्रैल से शुरू होने वाला है। केंद्र की ओर से मैजोवीहिन्दी के साेशल एकाउंट पर बताया गया है कि 18+ लोगों के वैक्सिनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन 24 नहीं, बल्कि 28 अप्रैल से शुरू हो चूका हैं ।
Covid-19 vaccine registration for 18-44 age group पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन का विकल्प चुनना होगा:- https://selfregistration.cowin.gov.in/
- अपना मोबाइल नंबर दर्ज कर गेट ओटीपी पर क्लिक करें।
- आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। इसे 180 सेकंड के अंदर डालना होगा।
- फिर सबमिट(Submit) करते ही नया पेज खुलेगा। यहां आपको अपनी डिटेल भरनी हाेगी।
- फोटो पहचान के लिए आधार के अलावा ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट, पेंशन पासबुक, एनपीआर स्मार्ट कार्ड और वोटर आईडी का विकल्प हाेगा।
- कोई एक विकल्प चुन कर आईडी नंबर डालें।
- नाम, जेंडर व जन्म तिथि भरना है।
- इसके बाद नैदीकी कोविड वैक्सिनेशन सेंटर चुनने का विकल्प मिलेगा।
- सेंटर चुनने के बाद सुविधा अनुसार उपलब्ध स्लॉट चुन सकते हैं।
- जब आपका नंबर आए तो जाकर वैक्सीन जरूर लगवा लें।
Online Registration Video Click Here Now
सबसे पहले अपडेट के लिए हमारा ग्रुप ज्वाइन करें |
Join My Whatsapp Group | Join Whatsapp |
Join My Facebook Group | Join Facebook |
Join My Tiwtter Page | Join Tiwtter Page |
Apply Video Youtube | Subscribe Now |
Also Read:- 1 उतर बिहार में 575 डाक कर्मियों की होगी नियुक्ति
2 शुक्रवार से रविवार तक सिर्फ आवश्यक सेवा बाकी सभी दुकानें खोलने पर होगी कार्रवाई