CSBC Prohibition Constable Vacancy | केंद्रीय चयन पर्षद सिपाही भर्ती 2022

1
CSBC Prohibition Constable Vacancy
CSBC Prohibition Constable Vacancy

मध्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग में ” मध्य निषेध सिपाही”CSBC Prohibition Constable”  पद पर भर्ती हेतु विज्ञापन संख्या 02/2022 के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण सूचना। 

CSBC Prohibition Constable

विभाग का नाममध्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग, बिहार
पद का नाम” मध्य निषेध सिपाही”
पढ़ संख्या689 
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ की तिथि14/11/2022 
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि14/12/2022 
Application Fee

आवेदन शुल्क 

  • Gen., Bc, EWS, EBC :- 675/-
  • SC,ST,PH Of Bihar :- 180/-
  • Female All Category:- 180/-
  • पेमेंट डेबिट/क्रेडिट कार्ड/E Challan और इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकते हैं। 
उम्र सिमा | Age LimitMinimum Age – 18 Years|Maximum Age 28 Years छूट नियम अनुसार मिलेगा। 

CSBC Prohibition Constable | शैक्षणिक योग्यता | Education 

मध्य निषेध सिपाही पद के लिए 10+2 अथवा राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त अन्य समकक्ष योग्यता होना चाहिए। 
 

CSBC Prohibition Constable | Selection Process

जिन अभ्यर्थी के आवेदन -पत्र वैध पाये जायेंगे उनके लिए लिखित एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित की जाएगी। 

CSBC Prohibition Constable | प्रथम चरण 

प्रथम चरण में 100 अंको की लिखित परीक्षा होगी, जिसमे वस्तुनिष्ठ प्रकार का प्रश्न-पत्र होगा। 2 घंटो का प्रश्न-पत्र में कुल 100 प्रश्न होंगे, जिनसे प्रत्येक सही उतर के लिए 01 अंक मिलेगा।  लिखित परीक्षा का स्तर बिहार विधयालय परीक्षा समिति की 10वी  कक्षा (Matric) अथवा समकक्ष स्तर का होगा। लिखित परीक्षा में 30% से कम अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए असफल घोषित किये जायेंगे।  

CSBC Prohibition Constable  | दूसरा चरण 

दूसरे चरण में 100 अंको का शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित की जाएगी जिसके लिए आरक्षण कोटिवार लिखित परीक्षा की मेधा क्रमानुसार रिक्तियों के 5 गुणा अभ्यर्थी का चयन किया जायेगा।  मध्य निषेध सिपाही के पद पर नियुक्ति हेतु चयन के लिए अंतिम मेधा सूचि शारीरिक योग्यता/दक्षता परीक्षा के अधीन तीनो स्पर्धा यथा- दौड़, ऊँची कूद तथा गोला फेक में प्राप्र्त कुल अंक के आधार पर तैयार की जाएगी।  
इक्छुक भारतीय पुरुष, महिला एवं थर्ड जेंडर अभ्यर्थी मध्य निषेध सिपाही की रिक्तियों के विरुद्ध केंद्रीय चयन पार्षद के ऑफिसियल वेबसाइट www.csbc.bih.nic.in पर उपलब्ध विस्तृत विज्ञापन एवं ऑनलाइन आवेदन-पत्र भरने की प्रक्रिया  के के अनुसार Online आवेदन कर सकते हैं। 
आवेदन-पत्र भरने के पूरी प्रक्रिया केंद्रीय चयन पार्षद(सिपाही भर्ती) की वेबसाइट  www.csbc.bih.nic.in पर Prohibition Deppt. के Tab पर या Advts By Group में Advt. No. 02/2022 में उपलब्ध हैं।

CSBC Prohibition Constable | Important Links

Apply OnlineClick Here
View Application FormClick Here
Notification DownloadClick Here
Customer Support No.
6287942331, 6287942332
Customer Support Emailcsbchelpdesk@gmail.com

हमेशा अपडेट रहने के लिए निचे  ज्वाइन करें। 

इसे भी पढ़े:- SSC GD Constable Recruitment 2022 | SSC GD New Vacancy 2022-23

इसे भी पढ़े:- राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग भर्ती – LRC Bihar Vacancy 2022

इसे भी पढ़े: सीएससी सेंटर कैसे खोले – CSC Center Kaise Khole – जन सेवा केंद्र कैसे खोले, कॉमन सर्विस सेंटर कैसे खोले ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here