अब नही रहे फिल्म जगत के दिलीप कुमार, जाने उनका जीवन परिचय, निधन 7 जुलाई 2021 ll Dilip kumar Biography

0
Dilip kumar Biography
Dilip kumar Biography

दिलीप कुमार का जीवन परिचय(Dilip kumar Biography)

Dilip kumar Biography :- भारतीय सिनेमा जगत में ट्रेजडी किंग के नाम से मशहुर दिलीप कुमार एक महान लोकप्रिय अभिनेता थे। दुखद सीन में अपनी मार्मिक एक्टिंग से सबके दिल को छु लेने की वजह से इन्हें ट्रेजडी किंग कहा जाता था। जन्म से उनका नाम मोहम्मद युसूफ खान था, हिंदी सिनेमा में आने के बाद इन्होंने अपना नाम दिलीप कुमार रख लिया,  दिलीप कुमार जी एक प्रतिष्ठित अभिनेता है, जिन्होंने हिंदी सिनेमा जगत में 5 दशक की लम्बी पारी खेली है, भारतीय सिनेमा के गोल्डन एरा के समय के ये एक अग्रिम अभिनेता रह चुके है।  दिलीप कुमार जी ने बॉलीवुड में सन 1940 में कदम रखा था, उस समय हिंदी सिनेमा(Hindi Film) अपने शुरुआती दौर में था, उस समय ना ज्यादा एक्टर हुआ करते थे, ना फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर, देश की आजादी के पहले फिल्म देखने वाला दर्शक वर्ग भी काफी सीमित था |

दिलीप कुमार का जन्म, उम्र, जाति, धर्म (Birth, Age, Caste, Religion)

नाम Nameदिलीप कुमार (Dilip Kumar)
असली नाम Real Nameमुहम्मद युसुफ खान (Muhmmad Yusuf Khan)
चालू नाम Nicknameट्रैजेडी किंग (Trending King)
जन्म तारीख Date of Birth  11/10/1922
मृत्यु दिनांक07/07/2021
उम्र Age98 साल(98 Years)
जन्म स्थान Birth Placeपेशावर उत्तर-पश्चिम प्रोविंस, ब्रिटिश इंडिया
राशि Zodiac Signधनु राशि
गृह नगर Home Townमुंबई(Mumbai, Maharastra)
नागरिकता Nationalityभारतीय(Indian)
शिक्षा Education QualificationNA
धर्म Religionइस्लाम(Muslim)
रुचि  Hobbyखाना पकाना( Cooking)
वैवाहिक स्थिति Marital Statusविवाहित(Married)

सभी प्रकार के अपडेट    ll   Join Our Group   ll    हमारा ग्रुप ज्वाइन करें। 

दिलीप कुमार सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में (Social Worker) Dilip kumar Biography 

दिलीप जी हमेशा से पाकिस्तान व भारत के लोगों को जोड़ना चाहते थे, उन्होंने इसके लिए बहुत से कार्य भी किये, सन 2000 से दिलीप जी संसद के सदस्य बन गए, वे एक बहुत अच्छे सामाजिक कार्यकर्ता है, जो हमेशा जरूरतमंदो की मदद के लिए आगे रहे है। 

दिलीप कुमार के बारे में रोचक तथ्य (Interesting Fact About Dilip Kumar)

  • आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि कुमार साहब और इनकी पत्नी की उम्र में 22 साल का अंतर होने के बाद भी बॉलीवुड के इस कपल ने 2 साल पहले ही अपने निकाह के 50 वर्ष पूरे कर लिए है। 
  • दिलीप जी ने फिल्म इंडस्ट्री में 6 दशक से भी अधिक समय तक काम किया है, और इन्होने पहला और सबसे अधिक फिल्म फेयर अवार्ड भी अपने नाम किए है। 
  • उन्होने सायरा बानु को उनकी जन्मदिन की पार्टी में पहली बार देखा था, वे उनकी सुंदरता से आकर्षित हुये थे।  उनकी सुंदरता से आकर्षित होकर वे सायरा जी को अपनी फिल्मों में अभिनेत्री के रूप में देखने का मन बनाने लगे, और उन्होने सायरा जी को शादी के लिए प्रपोज भी किया था।
  • इनकी कोई संतान नहीं है और अभी उनकी बीमारी में सायरा जी उनकी सेवा बहुत शिद्दत से करती हुई नजर आती है।
  • राज कपूर और दिलीप कुमार अच्छे दोस्त और अच्छे फुटबॉल खिलाड़ी थे, राज कपूर जी ने भी इन्हे फिल्मों में आने की सलाह दी थी।
  • दिलीप कुमार ने एक बार इंग्लैंड में काउन्सलिन्ग और कोचिंग ली थी और वही उन्हे ये सजेस्ट किया गया था कि वे अपनी छवि ट्रेजेडी किंग से बदलकर कॉमेडी में स्थापित करे।
  • दिलीप कुमार बॉलीवुड के ऐसे पहले अभिनेता है जो पाकिस्तान से संबंध रखते है।
  • 1960 के दशक में आई इनकी फिल्म मुगले आजम साल 2008 तक हिन्दी सिनेमा में दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी।

दिलीप कुमार मृत्यु (निधन) Dilip kumar Biography

फिल्म जगत के जाने-माने एक्टर दिलीप कुमार जी का निधन 7 जुलाई 2021 सुबह करीब 07:30 में हुआ कई बार इनकी मृत्यु की अफवाह देशभर में फैली पर इस टैलेंटेड व्यक्ति ने 98 की आयु में इस दुनिया को विदा कर दिया काफी समय से बीमार थे और कई बार अस्पताल में एडमिट होने के बाद आज दिलीप साहब हम सभी को अलविदा कह कर चले गए।

कई दिग्गज नेताओं में दिलीप कुमार साहब की याद में ट्वीट की है खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सायरा बानो के नाम ट्वीट किया। देश के हर एक व्यक्ति को दिलीप साहब के जाने का गम है फिर वह जाने-माने लोग हो या आम जनता।

इसे भी पढ़े :-आज ही के दिन जन्मे थे पूर्व मंत्री रामविलास पासवान, आज हैं इनकी जयंती

FAQ Dilip kumar Biography

Q : दिलीप कुमार की उम्र कितनी है ?

Ans : 98 साल

Q : दिलीप कुमार की पत्नी कौन है ?

Ans : सायरा  बानु, आसमा रहमान

Q : दिलीप कुमार का असली नाम क्या है ?

Ans : मोहम्मद युसूफ खान

Q : दिलीप कुमार का धर्म क्या हैं ?

Ans : इस्लाम

Q : दिलीप कुमार को क्या कह कर बुलाया जाता है ?

Ans : ट्रेजेडी किंग

Q : दिलीप कुमार की पहली फिल्म कौन सी है ?

Ans : ज्वार भाटा

Q दिलीप कुमार निधन कब हुआ

Ans 7 जुलाई 2021

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here