प्रधानमंत्री जन धन योजना क्या हैं : Jan Dhan Yojana?

Jan Dhan Yojana : प्रधानमंत्री जन धन योजना की घोषणा हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने किये थे। जो 15 अगस्त 2014 को किये थे। इस योजना का शुभारंभ 28 अगस्त 2014 को शुरू किया गया था। इस योजना के तहत देश में गरीब लोगों का बैंक में जीरो बैलेंस (Zero balance) पर खाते खोलने की मोहिम चलाई गई।
Table of Contents
Jan Dhan Yojana Benefits :- प्रधानमंत्री जन-धन योजना के क्या लाभ है?
Jan Dhan Yojana Benefits : प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत खोले गए अकाउंट में खाताधारी को कुल 2.30 लाख रुपये का लाभ दिया जाता है। इसमें एक्सीडेंटल इंश्योरेंस (Accidental insurance) कवर भी दिया जाता है। इसके तहत खाताधारी को 1,00,000 रुपये का दुर्घटना बीमा और साथ में 30,000 रुपये का जनरल इंश्योरेंस (insurance) दिया जाता है। इस योजना के तहत 40 करोड़ से ज्यादा जन धन अकाउंट खोले जा चुके हैं। योजना में बीमा समेत कई तरह की सुविधाएं मिलती हैं। इसी में से एक सुविधा ओवरड्राफ्ट लिमिट की है। जिन खातों से आधार कार्ड लिंक होगा। उन्हें 6 महीने के बाद 5000 हजार रुपये की ओवरड्राफ्ट सुविधा, रुपे डेबिट कार्ड और रुपे किसान कार्ड में अंतर्निहित 1 लाख रुपये के दुर्घटना बीमा कवर किया जाता हैं।
प्रधानमंत्री जनधन योजना से जुड़े विशेष लाभ निम्नलिखित हैं:-
- जमा राशि पर ब्याज दिया जाता हैं।
- एक लाख रुपए तक का दुर्घटना बीमा कवर किया जाता हैं।
- कोई न्यूनतम शेष राशि रखने का कोई बाध्य नहीं हैं।
- प्रधान मंत्री जन धन योजना के अंतर्गत 30,000 रूपए का जीवन बीमा लाभार्थी को उसकी मृत्यु पर सामान्य शर्तों की प्रतिपूर्ति पर देय होता हैं।
- 6 महीने तक इन खातों के संतोषजनक चलाने के बाद ओवरड्राफ्ट(OD) की सुविधा दी जाती हैं।
- पेंशन, बीमा उत्पांदों तक पहुंच।
- इस योजना के तहत प्रति परिवार, मुख्यत: परिवार की स्त्री के लिए सिर्फ एक खाते में 5,000/- रुपए तक की ओवरड्राफ्ट (OD) की सुविधा दिया जाता है।
प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत खाता खोलने के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज-
- आधार कार्ड उपलब्ध है तो कोई अन्य दस्तावेज की अवसायकता नहीं है।
- आधार कार्ड उपलब्ध नहीं है तो निम्नलिखित सरकारी वैध दस्तावेजों (ओवीडी) में से किसी एक की जरुरत होगी:-
- मतदाता पहचान पत्र,
- ड्राइविंग लाईसेंस,
- पैन कार्ड,
- पासपोर्ट तथा नरेगा कार्ड।
Jan Dhan Yojana :- प्रधानमंत्री जान धन खता कैसे खोलवायें?

Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana Account : प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत खाता खोलवाने के लिए आपके पास दो तरीके हैं। आप अपने नजदीक सरकारी बैंक में या निजी बैंक में जाय जहाँ जन धन योजना के तहत खाते खोले जाते हैं। फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को सही से भरकर इसमें अपन दस्तावेज या कागजात का कॉपी एक साथ कर के। इसके बाद बैंक में जमा कर दें।
प्रधानमंत्री जन धन खाते में 5000 कब आएंगे?
प्रधानमंत्री जन धन खाते में 5000 कब आएंगे: प्रधानमंत्री जन धन योजना खाते में धानमंत्री जन धन आकउंट पर ग्राहकों को 5000 रुपए की ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी (Overdraft Facility on PMJDY) मिलती है। इसके लिए शर्त ये है कि PMJDY अकाउंट आधार कार्ड से भी लिंक होना चाहिए। ओवरड्राफ्ट सुविधा के तहत अकाउंट होल्डर को बैंक अकाउंट से तब भी पैसा निकाल सकता है, जब खातेधारी के अकाउंट में 0 शून्य रूपए भी रहे तो पैसा निकल सकता हैं।
इसे भी पढ़े:- Digital Health Id Card 2021 Online Apply : हेल्थ आईडी क्या है और हेल्थ कार्ड के फायदे क्या हैं?
इसे भी पढ़े:- बेटियों के नाम जामा करे इस योजना के तहत पैसा, विवाह और उच्च शिक्षा के लिए नही रहेगी टेंशन
हमेशा अपडेट रहने के लिए हमारा ग्रुप ज्वाइन करें। |
अगर आप किसी अन्य योजना के बारे में जानकारी चाहते हैं तो हमे कमेंट करें, हम उस योजना के बारे में विस्तार से पोस्ट के माध्यम से जानकारी दूंगा। धन्यवाद www.BiharForm.com |