बिहार कृषि इनपुट अनुदान ऑनलाइन फॉर्म 2020 Krishi Input Anudan Apply Online And Get Subsidy Money 2020-21

बिहार बाढ़ फसल कृषि इनपुट अनुदान ऑनलाइन फॉर्म(Krishi input anudan) 2020 :- बिहार सरकार कृषि विभाग के द्वारा कृषि इनपुट अनुदान योजना के तहत खरीफ फसल 2020 में हुई अत्याधिक वर्षा होने कारण आई बाढ़ से हुई फसल नुकसान के भरपाई के लिए बिहार कृषि विभाग (Agriculture Department) अनुदान देती है।  इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होता हैं । 17 जिलों के 206 प्रखंडों में हुए भारी नुकसान को भरपाई करने के लिए, ऑनलाइन के माध्यम से कृषि विभाग ने नोटिफिकेशन जारी किया हैं।

Krishi Input Anudan
                                 Krishi Input Anudan

               बिहार कृषि इनपुट अनुदान की राशि

अत्याधिक वर्षा से हुई फसल क्षति के लिए निम्न्लिखित दर से कृषि इनपुट अनुदान(Krishi Input Anudan) देय होगा :-

  • वर्षाश्रित फसल क्षेत्र के लिए Rs.6800/- रूपये प्रति हेक्टेयर
  • सिंचित क्षेत्र के लिए Rs.13500/- रूपये प्रति हेक्टेयर
  • शाश्वत फसल के लिए Rs.18000/- रूपये प्रति हेक्टेयर
  • इस योजना का लाभ  प्रत्येक किसान को अधिकत्तम 2 हेक्टेयर के लिए ही देय होगा, किसान को इस योजना के अन्तर्गत फसल क्षति  के लिए न्यूनत्तम Rs.1000/- रूपये अनुदान देय है।

कृषि इनपुट अनुदान के लिए सभी जिलों की सूचि यहाँ देखे:-

  • 3251 प्रतिवेदित पंचायतों वाले 206 प्रभावित प्रखंडों से संबंधित 17 जिलों की सूची निचे में है 1. मधेपुरा 2. पू० चम्पारण 3. भागलपुर 4. खगड़िया 5. मधुबनी 6. सहरसा 7. मुजफ्फरपुर 8. समस्तीपुर 9. बेगूसराय 10. शिवहर 11. प० चम्पारण 12. सिवान 13. सारण 14. दरभंगा 15. वैशाली 16. सीतामढ़ी 17. गोपालगंज
  • पंचायतवार सूचि देखने के लिए क्लिक करे Panchayat Wise List पर क्लिक करे

            कृषि इनपुट अनुदान योजना के बारे में​

योजना का नाम बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना 2020 -21
विभाग का नाम कृषि विभाग
राज्य बिहार
वेबसाइट https://dbtagriculture.bihar.gov.in
किसान हेल्प लाइन नंबर 18001801551
आवेदन करने की तिथि 02 दिसम्बर से 17 दिसम्बर तक
किसान की योग्यता बिहार के सभी किसान भाई बहन (रैयत और गैर रैयत कृषक)

 

         ऑनलाइन करने के लिए जरूर कागजात:-

  • Apply Krishi Input Online
      Apply Krishi Input Online

    ऑनलाइन करने के लिए जरूर कागजात बिहार कृषि इनपुट का ऑनलाइन आवेदन करने के लिए किसान 13 अंको का पंजीकरण होना जरुरी है।

  •  किसान का प्रकार “स्वयं भू-धारी” होने की स्थिति मे भूमि के दस्तावेज़ के लिए (एलपीसी LPC /जमीन रसीद/ वंशावली/जमाबंदी/विक्रय-पत्र), वास्तविक खेतिहर  के स्थिति में स्व-घोषणा प्रमाण पत्र तथा
  • स्वयं भू धारी :- के स्थिति में भूमि के दस्तावेज  के साथ-साथ स्व-घोषणा पत्र संलग्न करना अनिवार्य होगा |     स्व-घोषणा प्रमाण पत्र डाउनलोड करें |

 

 कृषि इनपुट अनुदान योजना को ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

  • Krishi Input Anudan Apply Process
    Krishi Input Anudan Apply Process

    इस योजना का आवेदन करने के लिए कृषि विभाग, बिहार सरकार के वेबसाइट  http://krishi.bih.nic.in/ पर दिए के लिंक DBT in Agriculture पर या https://dbtagriculture.bihar.gov.in/ पर जा कर आवेदन करने के लिए 13 अंकों की पंजीकरण संख्या का उपयोग कर इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। प्रखंडों एवं पंचायतों की सूची डी०बी०टी पोर्टल पर उपलब्ध है।

  • अगर आप स्टेप By स्टेप वीडियो देखना चाहते है तो निचे दिए गए वीडियो लिंक पर क्लिक कर के देख सकते है की कृषि इनपुट अनुदान योजना का ऑनलाइन कैसे करना है।

 

कृषि इनपुट अनुदान के लिए कुछ महत्वपूर्ण जानकारियाँ

  • आवश्यक जानकारी “Importants Information” (आवेदक आवेदन करने से पहले आवश्यक जानकारी अवसय अवश्य  पढ़ लें)
  • आवेदक को आवेदन देने के लिये OTP उनके पंजीकृत मोबाइल(Register Mobile जो रेजिस्ट्रशन के समय दिए थे) पर भेजा जाएगा, जो आवेदन के लिये आवश्यक एवं गोपनीय है|
  • इस योजना का आवेदन सबमिट,Submit  होने के बाद यदि आवेदन में कोई भी त्रुटि/गलती हो तो, त्रुटि/गलती  का बदलाव 48 घंटे के अंदर कर लें।
  • नही तो आवेदन 48 घंटे में, यानि की दो दिन के बाद संबन्धित कृषि समन्वयक या कृषि सलाहकार को जांच करने  हेतु अग्रसारित कर दिया जायेगा, और संबन्धित त्रुटि में कोई भी बदलाव संभव नहीं होगा |
  • हेक्टेयर (494 डिसिमिल भूमि ) तक के लिए देय है(2 हेक्टयर)|
  • अगर आप आवेदन में को सुधार कर रहे हैं तो पुनः एक बार जांच ले | एक बार सुधार अपडेट होने के बाद दुबारा सुधार संभव नहीं होगा |
  •  कृषि विभाग के सभी प्रकार के योजना का लाभ लेने के लिए आधार से लिंक बैंक खाता होना अनिवार्य है | योजना की राशि आधार से लिंक बैंक खाते में हीं अंतरित(Transfer) की जाएगी| आवेदक कृपया आधार से लिंक बैंक खाता की प्रविष्टि करें |

 

         ऑनलाइन के लिए निचे में लिंक हैं। 

Online Apply Click Here
Panchayat Wise List Click Here
ऑनलाइन अप्लाई के वीडियो देखने के लिए यहाँ  Click Here
 स्व-घोषणा प्रमाण पत्र डाउनलोड करें Click Here
Official Website Click Here

 

बिहार जन्म प्रमाण पत्र आवेदन फॉर्म PDF:-Click Here

नोट:- अगर आप किसी अन्य योजना के बारे में जानना चाहते हैं तो हमें कमेंट करके बताये,हम उसके बारे में आपको अगले पोस्ट में विस्तार से बतायेंगे।  धन्यवाद:- www.biharForm.com

 

Leave a Comment