Marriage Permission in Lockdown Bihar, marriage permission form pdf कोरोना में शादी-विवाह के लिए अनुमति कैसे ले 2022?

4
Marriage Permission in Lockdown Bihar
Marriage Permission in Lockdown Bihar

Marriage Permission in Lockdown Bihar 

Marriage Permission in Lockdown Bihar :- कोरोना में शादी-विवाह के लिए अनुमति कैसे ले ? अनुमति के लिए परेशान लोग विभिन्न माध्यमों से यह जानना चाह रहे हैं कि बिहार लॉकडाउन 2022 में शादी-विवाह करने के लिए अनुमति आवेदन पत्र कहा दें? किससे अनुमति लें और कैसे लें? ये सभी समस्या का समाधान आपको इस पोस्ट में मिल जायेगा।

हमारे वेबसाइट www.BiharForm.com की ओर आप वर एवं वधु के लिए वैवाहिक जीवन की मंगल कामना करती हूँ। 
Marriage Permission in Lockdown Bihar
Marriage Permission in Lockdown Bihar

Marriage Permission के लिए आवेदन कैसे करें?

कोरोना में शादी-विवाह के लिए अनुमति के लिए ऑफलाइन के माध्यम से आपको अपने थाने में आवेदन देना हैं, ऑनलाइन के चकर न पड़े ऑफलाइन के माध्यम से अपने थाने से अनुमति प्राप्र्त करें।  अगर आप ऑनलाइन में माध्यम से अप्लाई करते हैं तो आपको अनुमति मिलने में लंबा टाइम का इंतिजार करना पर सकता हैं। 

Marriage Permission किससे ले ?

Marriage Permission :- राज्य सरकार द्वारा कोरोना महामारी की रोकथाम हेतु दिनांक 22-01-2022 से लागु प्रतिबंधों में विवाह सामारोह में भीड़ को नियंत्रण में रखने के लिए स्थानीय थाना को कम से कम तीन दिन पूर्व विवाह की सूचना देने का प्रावधान किया गया हैं।

Marriage Permission के लिए आवेदन किसको दे ?

ये सूचना स्थानीय थाना में देना हैं, जिसके लिए आपको निचे एक फॉर्म का लिंक मिलेगा उसे डाउनलोड करके भर लेना हैं। फिर स्थानीय थाना में जा कर जमा करवा देना है, और इसका एक कॉपी अपने पास सुरक्षित रख लेना हैं। ताकि बाद में किसी प्रकार के प्रशासनिक समस्या आपके साथ न हो।

Marriage permission application format during lockdown in Hindi

Marriage Permission Form Download
Marriage Permission Form Download Ms Word Format
Marriage Permission Form Download PDF Format
हमेशा अपडेट रहने के लिए हमारा ग्रुप ज्वाइन करें 

इसे भी पढ़े:- सभी प्रकार के पीडीफ फॉर्म यहाँ से डाउनलोड करें।

इसे भी पढ़े:- किसी भी कंपनी का सिम हो नंबर निकाले सिर्फ 5 सेकेण्ड में

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here