शुक्रवार से रविवार तक सिर्फ आवश्यक सेवा ही मिलेगा,बाकी सभी दुकानें खोलने पर होगी कार्रवाई ii Necessary Service Friday to Sunday
Table of Contents
मुजफ्फरपुर(बिहार):-जिले में शहरी क्षेत्र से लेकर नगर पंचायतों, प्रखंड मुख्यालयों और पंचायतों के हाट-बाजारों तक में शुक्रवार, शनिवार एवं रविवार को सिर्फ आवश्यक सेवाएं मिल सकेंगी।
बाकी सभी दुकानें एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। डीएम प्रणव कुमार के आदेश के अनुसार इसका उल्लंघन करने वालाें के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी। आदेश पर अमल का जिम्मा दोनों एसडीएम और एएसपी को दिया गया है।
Necessary Service Friday to Sunday
डीएम ने गुरुवार को DDC डॉ. सुनील कुमार झा, SDM लोक शिकायत अशोक कुमार सिंह, SDM पश्चिमी अनिल कुमार दास,DCLR पूर्वी स्वप्निल, सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी और CS आदि के साथ बैठक में यह निर्देश दिया। DM ने कहा कि आदेश का उल्लंघन करने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 और भारतीय दंड विधान की विभिन्न धाराओं के तहत दंडात्मक कार्रवाई हाेगी। दोनों SDO, SDPO, परिवहन पदाधिकारी, नगर आयुक्त, पुलिस के वरीय पदाधिकारी, सभी BDO, CO, प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस अधिकारियों को अपने क्षेत्र में आदेश अनुपालन सुनिश्चित कराने को कहा।
ये दुकानें-प्रतिष्ठान रविवार तक पूरी तरह रहेगी बंद
Necessary Service Friday to Sunday:- डीएम के निर्देश से कपड़ा की दुकान तथा रेडीमेड वस्त्र की दुकान, जूते-चप्पल, स्पोर्ट्स, बर्तन, सोना-चांदी, ड्राई क्लीनर्स, इलेक्ट्रॉनिक्स गुड्स, पंखा, कूलर, एयर कंडीशन, मोबाइल, कंप्यूटर, लैपटॉप, यूपीएस, बैटरी, ऑटोमोबाइल्स, टायर एवं ट्यूब, ऑटोमोबाइल स्पेयर पार्ट्स की दुकानें एवं प्रतिष्ठान पूरी तरह बंद रहेंगे।
सबसे पहले अपडेट के लिए हमारा ग्रुप ज्वाइन करें |
Join My Whatsapp Group | Join Whatsapp |
Join My Facebook Group | Join Facebook |
Join My Tiwtter Page | Join Tiwtter Page |
Apply Video Youtube | Subscribe Now |
Also Read:- उतर बिहार में 575 डाक कर्मियों की होगी नियुक्ति