Phulwariya encounter बरुराज थाना क्षेत्र के फुलवरिया चौक
Phulwariya encounter:- बरुराज थाना क्षेत्र के फुलवरिया चौक समहलवा पेट्रोल पंप के पास 10 अपराधी मिल कर पेट्रोल पंप और TVS मोटर साइकिल एजेंसी को लूटने की बना रहे थे योजना। अपराधियों ने चलाई 10 राउंड गोलिया।
पुलिस को मिली सूचना मौके पर मुजफ्फरपुर पुलिस पहुँच कर अपराधी को धर दबोचा अपराधी ने पुलिस पर चलाई गोलिया, पुलिस ने भी अपने आत्म रक्षा में चलाई गोली।
3 अपराधी को गोली लगने की सूचना हैं और सभी 8 अपराधी को अरेस्ट किया गया हैं। मौत की अभी तक कोई सूचना नही हैं। एक पुलिस कर्मी को भी चोट लगी हैं जिनका इलाज चल रहा हैं, गोली लगी अपराधी को पुलिस ने इलाज के लिए हॉस्पिटल भेज दिया हैं।
अपराधी के पास से 5 हथियार, एक बोलोरो गाड़ी, एक मोटर साइकिल बरामद हुआ हैं, 2 अपराधी बाइक से भागने में सफल रहे हैं। पुलिस अपने तरफ से छानबीन कर रही हैं।
हमेशा अपडेट रहने के लिए हमारा ग्रुप ज्वाइन करें। |
इसे भी पढ़े:- कोरोना में शादी-विवाह के लिए अनुमति कैसे ले 2022
इसे भी पढ़े:- किसी भी कंपनी का सिम हो नंबर निकाले सिर्फ 5 सेकेण्ड में
Keep update like this!
Sure