उतर बिहार में 575 डाक कर्मियों की होगी नियुक्ति Post Office Vacancy In Bihar 2021

उतर बिहार के डाकघरों में 575 डाक कर्मियों की नियुक्ति होगी। उसके लिए विभाग के मुजफ्फरपुर स्थित उतरी रीजन कार्यालय के जिलावार रिक्तियों की सूचि विभाग के हैदराबाद स्थित भर्ती कार्यालय को भेजी हैं।
Post Office Vacancy In Bihar 2021
शीघ्र ही हैदराबाद स्थित कार्यालय से भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी। सबसे अधिक मुजफ्फरपुर में 121 कर्मियों की नियुक्ति होगी। इसमें सात रेल मेल सर्विस की रिक्ति भी शामिल हैं।
सिवान में 111,पूर्वी चम्पारण में 80,सारण में 72,सीतामढ़ी में 68 ,मधुबनी में 50,पश्चिमी चम्पारण में 45,और दरभंगा में 28 पदों पर कर्मियों की नियुक्ति होगी।
नियुक्ति के बाद सभी 575 कर्मियों को शाखा डाक घरो में ग्रामीण डाक सेवक के पद पर पदस्थापित किया जायेगा,10000 -14500 रुपये प्रतिमाह बेसिक वेतन के साथ 17 % DA दिए जायेंगे।
अगले माह से नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। अभ्यर्थी ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे।
कैसे होगा चयन प्रिक्रिया Post Office Vacancy In Bihar
दसवीं के अंक पत्र पर नियुक्ति होगी,इसके लिए वरीयता सूचि तैयार की जाएगी। नियुक्ति के लिए परीक्षा का आयोजन नहीं होगा। बिहार विधयालय परीक्षा समिति,CBSE ,ICSE,राष्ट्रीय भारतीय खुला विधयालय बोर्ड की दसवीं की परीक्षा के अंकपत्र वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे।
इन चारो के अलावा किसी अन्य बोर्ड के अंकपत्र को मान्यता नहीं दिया जायेगा। विभाग के अधिकृत वेबसाइट पर शीघ्र ही उतरी रीजन के जिला के लिए नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
महत्पूर्ण जानकारी एवं Important Links |
Total No. Of Vacancy | 575 |
Official Website | Click Here |
सबसे पहले अपडेट पाने के लिए हमारा ग्रुप ज्वाइन करें |
Join My Whatsapp Group | Join Whatsapp |
Join My Facebook Group | Join Facebook |
Join My Tiwtter Page | Join Tiwtter Page |
Join Our Youtube Channel | Subscribe Now |
बिहार में हुई नई गाइड लाइन जारी
"अगर आप किसी अन्य योजना और फॉर्म के बारे में जनाना चाहते हैं तो हमें कमेंट करके बताये।" Thanks www.BiharForm.com |
I am ready
Mumbai board se 10 th ki hu mera hoga kya isme