Rajkot Update News : Link Aadhaar With Voter List 2023 | आधार कार्ड से वोटर कार्ड लिंक कैसे करे फ्री ?

0
Rajkot Update News : Link Aadhaar With Voter List
Rajkot Update News : Link Aadhaar With Voter List

आज के इस आर्टिकल में हम आपको Rajkot Update News : Link Aadhaar With Voter List 2023 के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने वाले हैं। पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़े। 

Rajkot Update News : Link Aadhaar With Voter List 2023

Rajkot Update News : Link Aadhaar With Voter List 2023 – मतगणना अधिनियम 2022 के तहत प्रत्येक वोटर आईडी कार्ड धारक को अपना Voter Number को Aadhaar Number से Link करना अनिवार्य कर दिया गया है

क्योंकि भारतवर्ष में बहुत सारें ऐसे लोग भी रहते है जिनका घर दो या उससे अधिक स्थानों पर है जिस वजह से वह एक से अधिक जगह वोट देने और अन्य प्रकार के लाभ लेने के उदेश्य से एक से अधिक Voter ID (मतदाता पहचान पत्र) को बनवा लेते है

ऐसे में चुनाव के समय वोट देने में बहुत धांधली होने लगती है और सरकार को एक्चुअल डाटा नही मिल पता है जिस वजह से सरकार ने नए वोटर अधिनियम बिल को लोकसभा से पास कर दिया है जिससे हर व्यक्ति को अपना वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कराना होगा

इससे सबसे फायदा और सरकार                                                         का उदेश्य प्रत्येक नागरिकों के पास आधार कार्ड के जैसे सिर्फ एक ही EPIC Number वाला Voter ID रहें, जो उनके जीवनभर के लिए मान्य हो। ऐसे में अब सभी लोगों को Aadhaar Voter ID Link Online 2023 करना होगा।

इस ब्लॉग में आपको Rajkot Update News : Link-Aadhaar-With-Voter-List के संबन्धित सभी जानकारी जानने को मिलेगा, जिससे आपको भी वोटर आईडी कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कैसे करें के बारें में विस्तृत जानकारी हो जाएगा।

Voter ID Aadhaar Number Link न्यूज़ क्या है 2023 ?

दरअसल सरकार ने नए विधेयक के तहत लोकसभा सत्र में वोटर आईडी यानि EPIC number को लेके एक अधिनियम या बिल पास किया है जिसमें कहा गया है कि पंचायती चुनाव से लेकर लोकसभा तक के चुनाव में होने वालें धांधली को कम करने के लिए,

और प्रत्येक व्यक्ति के लिए सिर्फ एक ही वोटर ईपीआईसी नंबर एक्टिव रखने के उदेश्य से उनको अपना वोटर नंबर को अपने आधार नंबर से लिंक करना होगा। इससे सरकार को एक्चुअल डाटा यह मिल पाएगा कि देशभर में कितने मतदाता वोट देने का अधिकार रखते है

Rajkot Update News : Link Aadhaar With Voter List 2023 :- हालिया रिपोर्ट के अनुसार भारत में 91.2 करोड़ (912 मिलियन) लोग वोट देने का अधिकार रखते है परंतु Link-Aadhaar-With-Voter-List हो जाने से इसकी संख्या में कमी आने का अनुमान है क्योंकि ऐसे लाखो लोगों के पास एक से अधिक वोटर कार्ड है जो सही नही है।

Rajkot Update News : Link Aadhaar With Voter List 2023

वोटर आईडी को आधार कार्ड से लिंक कराना क्यों जरूरी है Aadhaar-Voter ID Link

क्योंकि सरकार अब ऐसे सारें वोटर इपीक नंबर (EPIC Number) को ब्लॉक और डिलीट करने का योजना बना रही है जो Aadhaar Number से लिंक नही है ऐसे में हर उस व्यक्ति को अपना आधार कार्ड से वोटर कार्ड को लिंक कराना होगा

जिनके पास वोटर आईडी कार्ड है और वह वोट देने का अधिकार रखते है। अगर आपके पास एक से अधिक वोटर कार्ड है जिसका EPIC Number अलग अलग है तब आपको जल्द से जल्द इसे बीएलओ की मदद से बंद करवाना चाहिए साथ ही किसी एक वोटर आईडी को आधार से लिंक करना चाहिए।

वोटर कार्ड आधार कार्ड लिंक लास्ट डेट – Voter Aadhaar Link Last Date 2023

चुनाव आयोग द्वारा पूरे देश में Voter ID Card को आधार कार्ड से लिंक करने का मुहिम की शुरुआत कर चुका है इससे सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि चुनाव के समय पड़ने वाले फर्जी वोटिंग में अंकुश लगेगी।

इलैक्शन कमीशन ऑफ इंडिया के अनुसार आधार कार्ड को वोटर आईडी यानि ईपीआईसी नंबर से लिंक करने का अंतिम तिथि 31 मार्च 2023 तक है इस समय सीमा के बाद अगर किसी वोटर कार्ड धारक ने अपने ईपीआईसी नंबर को आधार नंबर से लिंक नही किया

तब उसका वोटर कार्ड को हमेशा के लिए निष्काषित कर दिया जाएगा और बाद में इसे फिर से लिंक करने का मौका नही दिया जाएगा। ऐसे में अगर आपने अभी तक अपने वोटर आईडी कार्ड को आधार से लिंक नहीं कराया है तो जल्द ही ये काम कर लें।

Rajkot Update News : Link Aadhaar With Voter List 2023

वोटर कार्ड आधार कार्ड लिंक लास्ट डेट – Last Date

31 मार्च 2023

वोटर आईडी कार्ड में EPIC नंबर क्या है ?

Rajkot Update News : Link Aadhaar With Voter List 2023 :- पहचान पत्र यानि प्रत्येक VOTER ID के पहचान के लिए इलैक्शन कमीशन ऑफ इंडिया के द्वारा EPIC (Election photo identity card) नंबर दिया जाता है जिससे यह पता लगाया जा सकता है कि कोई भी EPIC number किस व्यक्ति के नाम पर पंजीकृत है

आपको इसी ईपीआईसी नंबर (10 अंकों का पहचान नंबर) को अपने आधार कार्ड (12 अंकों के पहचान नंबर) के साथ लिंक कराने की आवश्यकता है इस प्रकार का नंबर वोटर कार्ड में सबसे ऊपर दिया हुआ रहता है जिसे EPIC कोड या नंबर से जाना जाता है।

इसे भी पढ़े:- Aadhar Card Se Ration Card Check Kaise Kare | Ration Card Print कैसे करें |

आधार वोटर लिंक कराने के लिए आवश्यक दस्तावेज़ – Link Aadhaar card with Voter List Documents

वोटर को आधार से लिंक करना बहुत ही आसान है अगर आपके पास भी VOTER ID है और इसे AADHAAR Number के साथ जोड़ना चाहते है तब आपको नीचे दिया गया दस्तावेज़ और तरीका की जरूरत पड़ेगा: –

  • पहचान पत्र (Voter ID Card)

  • आधार कार्ड (Aadhaar Card)

  • मोबाइल नंबर

  • ईमेल आईडी (लागू नही होता)

Voter Card को Aadhaar Card से लिंक करने का तरीका

rajkot update news link-aadhaar-with-voter-list

आपके पास Voter Number को Aadhaar Number से लिंक करने का पाँच तरीका है जिसमें से किसी एक की मदद से इस काम को थोड़ी ही समय में कर सकते है: –

  1. स्वयं से मोबाइल की मदद से ऑनलाइन वेबसाइट या ऐप की मदद से

  2. SMS के द्वारा लिंक किया जा सकता है

  3. अपने नजदीकी BLO (Booth Level Officer) अधिकारी की मदद से

  4. कॉमन सर्विस सेंटर की मदद से

  5. वोटर कस्टमर केयर में कॉल करके लिंक करा सकते है

Voter को Aadhaar से लिंक कैसे करें 2023 – link-aadhaar-with-voter-list

आधार को वोटर कार्ड से लिंक करना बहुत ही आसान है इसे आप अपने मोबाइल से खुद भी कर सकते है, इसके लिए आपको नीचे दिया गया हर एक स्टेप्स को फॉलो करना होगा: –

Step 1 – सबसे पहले ECI के वेबसाइट पर जाएं

वोटर कार्ड को आधार कार्ड से एपीक नंबर लिंक करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के क्रोम ब्राउज़र में जाकर Election Commission of India के वेबसाइट को ओपेन करना होगा।

Step 2 – Create an account पर क्लिक करें

मोबाइल / लैपटॉप मे वेबसाइट खुलने के बाद वहाँ पर Login पेज के सामने Create an account लिंक पर क्लिक करें, ऐसे करते ही आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आ जायेगा, जिसमें अपना मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी को दर्ज करें

फिर सामने दिख रहा Send OTP बटन पर क्लिक करें। ऐसा करते ही मोबाइल नंबर पर 6 डिजिट का वन टाइम ओटीपी आएगा, जिसे दर्ज कर लॉगिन करे और अपने अनुसार Password क्रिएट करें साथ ही पर्सनल जानकारी जैसे Name, Date of Birth दर्ज करें और Save करें।

Rajkot Update News : Link Aadhaar With Voter List Example
Rajkot Update News : Link Aadhaar With Voter List Example

जब आपका voter portal पर account बन जाएगा, तब आपको अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर और पासवर्ड से Login करना होगा।

Step 3 – Aadhaar Linkage पर क्लिक करें

जब लॉगिन हो जाएंगे, तब आपके सामने कई प्रकार के विकल्प शो करने लगेगा, जिसमें से आपको Aadhaar Linkage विकल्प पर क्लिक करना होगा। ऐसे करते ही Voter Mitra का कुछ Text लिखा हुआ दिखाई देगा, जिसके नीचे Let’s Start पर क्लिक करें।

xK8Xsgz1Lgzm4UnvxuKehF6M1hOd63jvEVCFOoa Dm3n5cFOdT1xJd MRoxFgVNHaFn4QNvJqDxBHvbZN1d3Uetx1v43 eepcpe3FCm2Oez6l RnAYBH70 wMOE5rt1hH3gevnKUo7JfDoJG8Nsi 3r4jT7VnmSXPeD0kZAjYALN2v0mWo7rCsSs3OBt5g

Step 4 – YES, i have Voter ID Number पर क्लिक करें

अगला पेज खुलने के बाद वहाँ पर Do you already have Voter ID number? दिखेगा, जिसमें आपको दूसरा ऑप्शन YES, i have Voter ID Number पर क्लिक कर आगे बढ़ना है ऐसा करते ही नीचे Voter ID Number देने का बॉक्स आ जाएगा,

जिसमें आपको अपने वोटर कार्ड के सबसे ऊपर दिख रहा 10 अंकों का EPIC Number को दर्ज कर Fetch Details पर क्लिक करना है उसके बाद फिर से Proceed बटन के साथ आगे बढ़ें।

iFhYHhLu7pKEG4dkiXsPV2lKC3Ut gZmoQaH5ownaezhr6gwKteJFIcurzNe6e0 X6WPHz6KXmH5LU1nOGTRwvNY82GUYr5eBSwfso3UaYGWwNzuMpCdnodrmG1IR1hySb6I

यह सब स्टेप्स को फॉलो करते ही आपके सामने वोटर कार्ड धारक का पूरी जानकारी शो करने लग जाएगा, बस आपको Save & Continue पर क्लिक करना है।

Rajkot Update News : Link Aadhaar With Voter List Example
Rajkot Update News : Link Aadhaar With Voter List Example

Step 5 – Mobile Number Verify क्लिक करें

आगले पेज पर जाते ही You need to update your mobile number पर पॉपअप खुलकर आ जाएगा, जिसमें अपना 10 अंकों का मोबाइल नंबर दर्ज करें और ओटीपी के जरिये सत्यापन करें।

eYjU5fIkSK 0O3fYbUNWBF mde4d1nNFPLwtUZn2ZniiV4F FxPZXcB6st68QG6vGPoXa73kKKVRZMExUSB 0WNqI4gaot1sgTmzG06ZIFrPAOFSLoh2 HXD0z YpFwMLS9Rd7t8z26D3Br5QtpQBagaLN47819Zr02qJ07zNLuTi27FziGnH0HsT85Sw

Step 6 – Detail of person for form – 6B

इसमें आपको पहला विकल्प Yes, I have Aadhaar number पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद नीचे एक बॉक्स दिखने लगेगा, जिसमेन अपने 12 अंकों का आधार नंबर को दर्ज करें, जिससे आपका नाम शो करने लग जाएगा, फिर Save & Continue पर क्लिक करें।

Rajkot Update News : Link Aadhaar With Voter List Example
Rajkot Update News : Link Aadhaar With Voter List Example

Step 7 – General Declaration

इसमें आपको आधार को वोटर से लिंक करने के बारें मेन कुछ बताया जाएगा, जिसमें आवेदक का नाम और आज की तिथि स्वत: वहाँ दिखाई देगा, बस आपको Place में अपना वर्तमान जगह जहां से आप इस काम को कर रहें है उसे दर्ज कर Save & Continue पर क्लिक करें।

ex6I7Sul1 AR96g NJia7cXTSkWEqoTw86SNinhwUhuelbd6 wJiMIsfT2GSXWizkrefnaz4vlWTyZDqCczVtrMoi7q50nEKUfPfpHP4N1MC91AkejREWX5DAQH9HlOk6wo4MB4V ypCHWlbRKanXaPbW0sTrDaBoE8llNFEdKh3q PsiXsphl ummEzA

Step 8 – Voter-Aadhaar Link Application Final Submit करें

अब आपके सामने Form-6B फ़ाइनल सबमिट का फॉर्म खुलेगा, जिसमें Letter of Information of Aadhaar number for the purpose of electoral roll authentication लिखा हुआ रहेगा। अधिक जानकारी के लिए फॉर्म में लिखा सभी जानकारी को देख सकते है

इसके बाद नीचे दिख रहा Submit बटन पर क्लिक करें। ऐसा करते ही कुछ समय का प्रतीक्षा करें फिर आपके सामने फ़ाइनल सबमिट का स्टेटस शो करने लग जाएगा। इस तरह आपका वोटर आईडी नंबर आधार नंबर के साथ लिंक हो चुका है।

Rajkot Update News : Link Aadhaar With Voter List Example
Rajkot Update News : Link Aadhaar With Voter List Example

मोबाइल से वोटर कार्ड नंबर को आधार नंबर से लिंक कैसे करें 2023

अगर आप बिना इंटरनेट के अपने वोटर को आधार से लिंक करना चाहते है तब इसे बड़ी ही आसानी से किया जा सकता है इसके लिए नीचे दिया गया स्टेप्स को फॉलो करना होगा: –

  1. SMS के जरिये Voter-Aadhaar Link करने के लिए आपको मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाना होगा।

  2. जहां पर मैसेज बॉक्स में पहले ECLINK टाइप करें फिर अपना वोटर यानि EPIC Number 10 अंकों का दर्ज करें (जैसे NET1234567) फिर एक Space दबाये और अपना Aadhaar Number (जैसे 123456789012)  दर्ज करें।

  3. उसके बाद इस एसएमएस को 166 या 51969 किसी एक पर भेज दे

  4. SMS को ECLINK NET1234567 123456789012 इस प्रकार से लिखना है।

  5. ऐसा करते ही उधर से confirmation मेल आ जाएगा, इस प्रकार आपका वोटर नंबर आधार नंबर से लिंक हो जाएगा।

BLO से Aadhaar-Voter Link कैसे करवाएँ 2023

Rajkot Update News : Link Aadhaar With Voter List 2023 :- इसके लिए आपको अपने नजदीकी बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) से संपर्क करना होगा और उनको अपना आधार और वोटर कार्ड का एक एक फोटो कॉपी देना होगा। इसके बाद वह अपने लॉगिन आईडी से आधार को वोटर कार्ड से लिंक कर देंगे।

आधार वोटर आईडी लिंक स्टेटस चेक कैसे करें – Voter Aadhaar link status 2023

  1. इसके लिए आपको NVSP Portal को ब्राउज़र में ओपेन करना होगा

  2. जहां पर दिया गया Track Application Status पर क्लिक करना होगा

  3. उसके बाद Search by reference no का पेज खुलकर आ आएगा

  4. जिसमें अपना State को सेलेट करें और आधार को वोटर से लिंक करते टाइम फ़ाइनल सबमिट में जो reference number मिला होगा, इसे यहाँ दर्ज करें और Track पर क्लिक करें।

0AkEHt271WXykkohnufdI9zidfIZWQOyxRcnYFeONkWaHbovnfFJpnet4EP3dLjmhYOoteOm KbtbvYdv5gIlbn4dqpYG2yz4mwLzDcMh8azG9LNQkmqXyou3Dcn5E3E7Pth82ehO6KAegHEBKexq hpQpCJ2TKzeE8rQPiYnjhpStLACsrPEtvbUIZrmw

  1. ऐसा करते ही वोटर कार्ड की सभी जानकारी सामने आ जाएगा, जिसमें Voter Aadhaar का भी स्टेटस शो करेगा।

निष्कर्ष / Conclusion

इस ब्लॉग लेख में आपने Voter को Aadhaar से लिंक कैसे करें 2023 के बारें में विस्तृत से जाना है आशा करता हूँ Rajkot Update News : Link Aadhaar With Voter List के बारें में सम्पूर्ण जानकारी पता चल चुका होगा। अधिक लोगों तक इस जानकारी को पहुंचाने के लिए इस ब्लॉग पोस्ट को सोश्ल मीडिया पर अवश्य शेयर करें। शुक्रिया…

हमेशा अपडेट रहने के लिए निचे  ज्वाइन करें।

इसे भी पढ़े:– RTI Kya Hai | सूचना का अधिकार क्या है | RTI Application Form Pdf | RTI कैसे लगाये सभी जानकारी यहाँ पढ़े ।

इसे भी पढ़े:-  Google Pay| Phone Pay | PayTm | Bhim App – Online Complaint कैसे करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here