Spot Admission 2021 Intermediate : इण्टर में एडमिशन के लिए मेरिट लिस्ट में नाम नही आया तो ऐसे कराये स्पॉट एडमिशन |

Spot Admission 2021 Intermediate

Spot Admission 2021 Intermediate :- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने इण्टर में नामांकन लेने वाले छात्रों के लिए Spot Admission 2021 Intermediate के लिए तिथि कि घोषणा कर दिया हैं। 

जानकारी के लिए आपको बता दे की Spot Admission 2021 Intermediate के लिए रविवार से अप्लाई की प्रिक्रिया शुरू हो जाएगी। 

आप किस स्कूल/कॉलेज में ले सकते हैं दाखिला पहले देखे रिक्त सीटों की स्थिति :- 

आप जिस भी स्कूल/कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं, तो पहले आपको उस स्कूल/कॉलेज का रिक्त सीटों का स्थिति देखना होगा। जो आपको वेबसाइट पर ही देखने  मिल जायेगा।

उसके बाद ही Spot Admission 2021 Intermediate के लिए Online Apply करना हैं। 

Also Read :- Digital Health Id Card 2021: हेल्थ आईडी क्या है और हेल्थ कार्ड के फायदे क्या हैं? Ayushman Bharat Digital Mission

Spot Admission 2021
Spot Admission 2021
Post Name Spot Admission 2021 Intermediate
Spot Admission 2021 Start  4th October 2021
Spot Admission 2021 Last  6th October 2021
For Class  Intermediate
Streams Science, Arts, and Commerce
Admission Date  07-10-2021 to 09-10-2021 
Application Fee  350rs/-
OFSS Spot Admission Apply Link  Click Here
Official Website ofssbihar.in
Official Notification Click Here

किन-किन छात्रों को मिलेगा लाभ:- Spot Admission 2021 Intermediate

  1. वैसे जिनका अभी तक मेरिट लिस्ट में नाम नहीं आया हैं। या आने के बाद भी एडमिशन नहीं करा पाए हैं। 
  2. वैसे छात्र जो इंटरमीडिएट में नामांकन के लिए अभी तक कोई भी Online Form नही भरे हैं। 
  3. CBSE वाले छात्र भी नामांकन करा सकते हैं जो पहले ऑनलाइन अप्लाई नहीं कर पाए थे। 
  4. कपाटमेंटल से पास छात्र भी अपना नामांकन करा सकते हैं ,

ऐसे छात्र अपना नामांकन करा सकते हैं इसके लिए छात्रों को Online Apply करना होगा। इससे महत्वपूर्ण जानकारी ऊपर दिया गया हैं। 

हमेशा अपडेट रहने के लिए हमारा ग्रुप जॉइन करें। 

बिना ऑनलाइन अप्लाई किये एडमिशन मान्य होगा या नही ?

BSEB की वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक पर बिना अप्लाई किये एडमिशन अवैध माना जायेगा, इसलिए आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा कर ही एडमिशन ले। 

एडमिशन के बाद सभी छात्रों की सूचि 11-10-2021 को वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जायेगा। 

Spot Admission महत्वपूर्ण जानकारी एवं लिंक 

Apply For OFSS Spot Admission (Link Not Active Now) Click Here
Student Login Click Here
Download Spot Admission Notification Click Here
रिक्त सीट देखे  For Spot Admission Click Here
Official Website Click Here

HELPLINE NUMBER FOR STUDENTS

0612 2230009

स्पॉट प्रवेश आवेदन के लिए ऑनलाइन भरने के चरण इस प्रकार होगा :- 

  1. बिहार बोर्ड का रोल कोड और रोल नंबर तैयार रखें।
  2. उम्मीदवारों को पासपोर्ट आकार की स्कैन की गई तस्वीर तैयार रखनी चाहिए।
  3. अब BSEB OFSS की आधिकारिक वेबसाइट www.ofssbihar.in पर जाएं।
  4. वेबसाइट के होमपेज पर “Spot Admission” लिंक पर क्लिक करें।
  5. एक नया पेज खुलेगा, छात्रों को पहले परीक्षा रोल नंबर और रोल कोड, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर के साथ ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा।
  6. ऑनलाइन आवेदन में स्कैन की गई फोटो अपलोड करें।
  7. आवेदन पत्र में सभी सही विवरण दर्ज करें।
  8. आवेदन पत्र में कोई त्रुटि होने पर देखें और संपादित करें।
  9. अब ओटीपी प्राप्त करने के लिए कन्फर्म बटन पर क्लिक करें।
  10. आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए सिस्टम में ओटीपी दर्ज करें।
  11. अब स्पॉट प्रवेश आवेदन पत्र के लिए ऑनलाइन भुगतान करें।
  12. आगे की प्रक्रिया के लिए पावती प्रति डाउनलोड करें।
  13. अब छात्रों को उनके पंजीकृत मोबाइल और ईमेल आईडी पर यूजर आईडी और पासवर्ड मिलेगा।
  14. अब महाविद्यालय/विद्यालय के प्राचार्य आवेदन पत्र का सत्यापन कर मौके पर प्रवेश सूची प्रकाशित करेंगे।

इसे भी पढ़े:- Digital Health Id Card 2021 Online Apply : हेल्थ आईडी क्या है और हेल्थ कार्ड के फायदे क्या हैं?

इसे भी पढ़े:- बेटियों के नाम जामा करे इस योजना के तहत पैसा, विवाह और उच्च शिक्षा के लिए नही रहेगी टेंशन

अगर आप किसी अन्य योजना के बारे में जानकारी चाहते हैं तो हमे कमेंट करें, हम उस योजना के बारे में विस्तार से पोस्ट के माध्यम से जानकारी दूंगा। धन्यवाद  www.BiharForm.com

Leave a Comment