UP Police New Vacancy 2022 – उत्तरप्रदेश में राज्य पुलिस विभाग में नौकरी करने का सपना देखने वालें युवाओं के लिए यूपी सरकार ने UP Police Constable Recruitment के लिए बम्पर वैकेंसी निकाला है, जिसके तहत 534 कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती किया जाएगा।
Table of Contents
UP Police New Vacancy 2022 : उत्तरप्रदेश पुलिस विभाग में आई बहाली
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती (UP Constable Jobs) की प्रक्रिया शुरू कर दिया है अब आप लोग 1 अक्टूबर 2022 से 31 अक्टूबर तक इसके लिए ऑनलाइन आवेदन दे सकते है।
अगर आप भी सरकारी नौकरी करने का सपना देख रहें है और पुलिस विभाग में जाने की लगातार तैयारी कर रहें है तब यह आपके लिए एक अच्छा मौका है, जो आपके सपने को पूरा कर सकता है। आगे हम UP Police Bharti 2022 के बारें में हर चीज़ विस्तार से जानने वालें है।
इसे भी पढ़े:– राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग भर्ती – LRC Bihar Vacancy 2022
Male Female UP Police New Vacancy 2022
UP Police New Vacancy 2022 : उत्तरप्रदेश पुलिस विभाग में आई बहाली
उत्तर प्रदेश पुलिस (कुशल खिलाड़ियों) की भर्ती एवं बिना पारी पदोन्नति नियमावाली 2021 के अधीन उत्तर प्रदेश पुलिस में कुशल खिलाड़ी के कोटे में आरक्षी नागरिक पुलिस के वर्तमान-पे बैंड – 5200-20200 व ग्रेड पे – 2000 के कुल 534 पदों पर 335 पुरुष और 199 महिला खिलाड़ी की भर्ती हेतु यूपी पुलिस के द्वारा ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया है।
Educational Qualification – UP Police New Vacancy 2022
अगर आप भी यूपी पुलिस के कांस्टेबल पद पर ऑनलाइन आवेदन देना चाहते है तब इसके लिए सबसे जरूरी बात यह है कि इस पद के लिए आपके पास शैक्षणिक योग्यता है या नही, इसी के आधार पर ऑनलाइन आवेदन जमा किया जा सकता है।
· वैसे सभी युवा, जिन्होने किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वी. परीक्षा किसी भी संकाय से अधिकतम 50 प्रतिशत अंकों से कर लिया है, वह यूपी कांस्टेबल भर्ती 2022 के लिए आवेदन दे सकता है।
· या सरकार द्वारा उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त कोई भी परीक्षा उत्तीर्ण किया हो (जैसे – आईटीआई, पॉलिटेक्निक इत्यादि)
· इसके अलावा वैसे युवा जिन्होने 8 चैम्पियनशिप खेल, नेशनल चैम्पियनशिप (जूनियर / सीनियर), फेडरेशन कप (जूनियर/नेशनल), नेशनल गेम्स, ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप, इंटर स्टेट चैंपियनशिप सीनियर, ऑल इंडिया पुलिस गेम्स, अखिल भारतीय पुलिस बल प्रतियोगिता और नेशनल स्कूल गेम्स अंडर-19 में से किसी भी गेम में भाग लिया हो।
Age Range – UPPRPB UP Police New Vacancy 2022
यूपी पुलिस के इस भर्ती के आवेदन देने के लिए आवश्यक है कि अभ्यर्थी ने 01 जुलाई 2022 को अपना 18 वर्ष पूर्ण कर लिया हो और उसका उम्र 22 वर्ष से अधिक नही हो। अथार्थ अभ्यर्थी का जन्म 01 जुलाई 2004 के बाद नही हुआ हो।
इसके अलावा वैसे कुशल खिलाड़ी को उम्र में प्रोत्साहन देते हुये विशेष प्रस्थितियों में पुलिस महानिदेशक, उत्तरप्रदेश के द्वारा आरक्षी पद हेतु न्यूनतम उम्र में 2 वर्ष की छुट और अधिकतम उम्र सीमा में 5 वर्षों की छुट प्रदान किया जाएगा। जिस भी अभ्यर्थी को न्यूनतम उम्र में छुट दिया जाएगा, उसे खेल परीक्षणार्थी के पद पर रखा जाएगा।
तथा उसे निर्धारित मूल वेतन की धनराशि का 80 प्रतिशत मानदेय प्रतिमाह अनुमन्य होगा। आयु सीमा संबंधी डॉक्युमेंट्स के रूप में 10वीं एवं 12वीं. कक्षा या समकक्ष परीक्षा में उत्तरीर्ण होने का सर्टिफिकेट और मार्कसीट दस्तावेज़ सत्यापन के समय देखा जाएगा।
Application fee – UP Police Constable Vacancy 2022
इस पर आवेदन देने के लिए हर वर्ग के अभ्यर्थी को 400 रुपया का शुल्क जमा करना होगा। यह आवेदन शुल्क आपको SBI यानि भारतीय स्टेट बैंक के किसी भी मेन ब्रांच के माध्यम से लेखा शीर्षक (account title) 00706080014000 पर जमा करना होगा।
एक बार शुल्क जमा हो जाने के बाद यह किसी भी प्रस्थिति में वापस नही किया जाएगा। अगर अभ्यर्थी द्वारा आवेदन स्वीकार करने के तारीख तक आवेदन शुल्क जमा किया जाता है, तब उनका आवेदन को स्वीकार कर लिया जाएगा, लेकिन अगर 31/10/2022 के बाद से शुल्क जमा किया जाता है तब आवेदन निरस्त माना जाएगा।
Eligibility – Uttar Pradesh Constable Recruitment 2022
· इस पर पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी का उम्र 18 वर्ष से अधिक और 22 वर्ष से कम होना चाहिए।
· वह भारत के किसी भी राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए।
· उसकी शैक्षणिक योग्यता 12वी. से अधिक किसी भी संकाय में होना चाहिए।
Document Required – उत्तर प्रदेश कांस्टेबल भर्ती 2022
कांस्टेबल पद पर ऑनलाइन आवेदन करते समय अभ्यर्थी को कई तरह के डॉक्युमेंट्स की जानकारी देना होगा और उसे अपलोड करना होगा। नीचे उन सभी डॉक्युमेंट्स का लिस्ट दिया गया है जो आवेदन के दौरान अपलोड या अटैच करना होगा: –
· आयु एवं शैक्षिक प्रमाण पत्र (10वीं एवं 12वी. का सर्टिफिकेट और मार्कशीट)
· खेल अहर्ता संबंधी डॉकयुमेंट
· मूल निवास प्रमाण-पत्र (CO/RO/DM स्तर पर)
· जाति प्रमाण-पत्र (केवल पिछड़ा वर्ग,अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थीयों के लिए)
· ईडबल्यूएस सर्टिफिकेट
· नवीनतम पासपोर्ट साइज़ फोटो और हस्ताक्षर (फोटो में चश्मा/टोपी/मास्क आदि नही होना चाहिए।)
· आधार कार्ड
· मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी
Selection Process – UP Sports Police Constable Recruitment 2022
अभ्यर्थी द्वारा दिया गया आवेदन की संवीक्षा के पश्चात इसमें सफल पाये गए सभी अभ्यर्थीयों से खेल कौशल परीक्षण समिति के समक्ष अपने खेल कौशल का प्रदर्शन करने की अपेकषा किया जाएगा। अभ्यर्थी की खेल संबन्धित कौशल का गहनता से परीक्षण किया जाएगा।
खेल कौशल परीक्षा पूरे 80 अंक का होगा, जिसमें 50 अंक या उससे अधिक अंक पाने वालें उपयुक्त अभ्यर्थी (Shortlisted Candidate) तथा 50 अंक से कम अंक पाने वालें अनुपयुक्त अभ्यर्थी (Disqualify Candidate) कहलाएंगे। खेल कौशल परीक्षण समिति के द्वारा नीचे दिया गया मानक के आधार पर अंक प्रदान किया जाएगा।
· इस खेल कौशल परीक्षण में सफल पाएँ गए अभ्यर्थीयों को अगले चरण के लिए भेजा जाएगा।
· उसके बाद खेल प्रमाण-पत्रों का मूल्यांकन चयन समिति के द्वारा किया जाएगा। यह चरण पूरे 20 अंकों का होगा।
· मूल्यांकन के समय दिया जाने वाला अंक अभ्यर्थी के कुल अंकों के साथ जोड़ दिया जाएगा जो इस प्रकार होगा।
· उसके बाद नियुक्ति के लिए खेल प्रमाण-पत्र की जांच संबन्धित विभाग को भेजकर किया जाएगा, जिसमें कूटरचित/फर्जी सर्टिफिकेट पाएँ जाने पर उस आवेदन को वही से निरस्त कर दिया जाएगा।
· फिर अंतिम में बोर्ड के वेबसाइट पर चयन सूची जारी किया जाएगा, जिसमें वैसे कैंडीडेट का नाम होगा, जो सभी चरण में सत्य पाये गए है और अधिक अंक अर्जित किए है।
UP Police Constable Bharti 2022 Apply Online कैसे करें
यूपी कांस्टेबल पद पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी तीन तरह से आवेदन कर सकते है जैसा कि इसके नोटिफिकेशन में दिया गया है। इसके लिए अभ्यर्थी के पास तीन ऑप्शन है.
1. ईमेल के द्वारा – इसके माध्यम से ऑनलाइन आवेदन देने के लिए आपको बोर्ड के आधिकारिक ईमेल पता upprpb.sports.2022@gmail.com पर ऊपर में बताया गया सभी दस्तावेज़ को अटैच करके और अपनी पर्सनल जानकारी देकर सेंड करना होगा।
2. गूगल फॉर्म के द्वारा – इसके माध्यम से ऑनलाइन आवेदन देने के लिए आपको उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ के वेबसाइट http://uppbpb.gov.in/ पर दिनांक 01/10/2022 से गूगल फॉर्म का लिंक दिया हुआ रहेगा, जिस पर क्लिक करके पूछा गया सभी जानकारी को भरके और डॉक्युमेंट्स को अपलोड करके सबमिट कर देना है।
3. बोर्ड के कार्यालय में जमा करने के द्वारा – अगर आप ऑफलाइन इसके कार्यालय में जाकर आवेदन देना चाहते है तब आपको अपने सभी डॉक्युमेंट्स का फोटो कॉपी पर नोटिफिकेशन में बताया गया हर चीज़ को एक बंद लिफाफा में डालकर उसे बोर्ड के कार्यालय ऑफिस – 19-सी, तुलसी गंगा कॉम्प्लेक्स, विधानसभा मार्ग, लखनऊ में जमा करना होगा।
Conclusion
इस ब्लॉग लेख में आपने एक महत्वपूर्ण सरकारी नौकरी पद UP Police Constable Recruitment 2022 Notification के बारें में विस्तृत तरीके से जाना है। आशा करते है इसे पढ़ने के बाद आप यूपी कांस्टेबल भर्ती के बारें में जान चुके होंगे।
इसके अलावा UP Police Constable Vacancy 2022 Details के बारें में पढ़ चुके है। अगर आपको यह जानकारी पसंद आया होगा, तो इसे सोश्ल मीडिया पर सबसे साथ शेयर करें। शुरू से अनत तक इस ब्लॉग लेख को पढ़ने के लिए आप सभी का तहेदिल से शुक्रिया…
आप चाहते हैं हमेशा अपडेट रहना तो हमारा ग्रुप ज्वाइन कर ले। |
इसे भी पढ़े:– RTI Kya Hai | सूचना का अधिकार क्या है | RTI Application Form Pdf | RTI कैसे लगाये सभी जानकारी यहाँ पढ़े ।
इसे भी पढ़े: सीएससी सेंटर कैसे खोले – CSC Center Kaise Khole – जन सेवा केंद्र कैसे खोले, कॉमन सर्विस सेंटर कैसे खोले ।