18 January 2023
खरीदी गई जमीन या उपहार में दी गई संपत्ति को कानूनी तौर पर अपने नाम कराने की प्रक्रिया को लैंड म्यूटेशन कहते हैं।
अगर आपने हाल ही में किसी भी प्रकार का जमीन / खेत / मकान इत्यादि को खरीदा है या उपहार में मिला है तब इसका Bihar Dakhil Kharij 2023 करवाना बहुत ही आवश्यक हो जाता है,
जब भी आप बिहार के किसी भी तहसील क्षेत्र में नया जमीन ले, तब आपको तुरंत उस जमीन को कानूनी रूप से सरकारी रजिस्टर में अपने नाम पर ट्रांसफर करवाने के लिए तुरंत Bihar Land Mutation Online Apply करें, जिससे वह भूमि आपके नाम पर हो जाता है।
अगर आप प्रोपेर्टी रजिस्ट्री ही करवा कर रहे गए है तब आपको तुरंत दाखिल खारिज करवाना होगा
यदि आप ऐसा नहीं करते हैं तो उस जमीन की जमाबंदी संख्या संपत्ति के विक्रेता के नाम पर रह जाती है, जो कि भविष्य के लिए संकट के समान है, इसलिए आप जल्द ही बिहार फाइलिंग डिसमिसल के लिए ऑनलाइन आवेदन करें।
अगर आप Online Dakhil Kharij करवाते है तब आपसे राज्य सरकार किसी भी तरह का आवेदन शुल्क नही लेता है अगर आप किसी साइबर कैफे से यह काम करवाते है तब वह ऑनलाइन आवेदन करने का शुल्क आपसे 100-200 रुपया ले सकते है
अगर आप Offline Land Mutation करवाते है तब आपसे पांच रूपये का स्टाम्प लगाने के लिए बोला जाता है हालांकि वास्तविकता रूप से देखा जाएँ तो ऑफलाइन दाखिल खारिज करवाने में राजस्व विभाग के दफ्तर में सर्किल ऑफिसर इसके लिए अधिक पैसे की मांग करते है।