मैट्रिक, इंटर, स्नातक पास छात्रवृत्ती योजना 2022

26 December  2022

बिहार सरकार द्वारा छात्र-छात्राओं को हर साल छात्रवृत्ती का लाभ देने के लिए अपने ई कल्याण स्कॉलरशिप पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन मांगती है।

स्कॉलरशिप के रूप में 10 हजार रुपया उनके बैंक अकाउंट में डीबीटी के माध्यम से दिया जाता है जो बिहार के निवासी होते है और बिहार बोर्ड से दशवी की परीक्षा को 1st डिवीजन से पास करते है।

इस पोर्टल के जरिये वैसे छात्र आवेदन कर सकते है जो 10th या 12th में फ़र्स्ट या सेकंड डिवीजन से पास करते है जिसकी सूची हर साल बिहार बोर्ड के द्वारा जारी किया जाता है अगर आपका नाम उस लिस्ट में शामिल रहता है।  

इसके लिए सिर्फ बिहार के छात्र या छात्रायेँ ही आवेदन कर सकते है जो 2022 में परीक्षा को पास किए है।

ई-कल्याण बिहार स्कॉलरशिप के लिए आवश्यक योग्यता

वह बिहार बोर्ड या बिहार के किसी भी यूनिवर्सिटी से स्नातक की डिग्री हासिल कर चुकी हो।

जो छात्र या छात्रायेँ 10th/12th पास किए है और उनका e kalyan scholarship list 2022 में नाम है सिर्फ वही इसके लिए आवेदन कर सकते है।

बिहार के वैसे ही स्टूडेंट्स इसके पात्र है जो SC/ST/OBC वर्ग से आते है।

साथ ही उनके परिवार की वार्षिक  आय 1.50 लाख से कम हो।

उनके परिवार में किसी व्यक्ति का सरकारी नौकरी नही हो (लागू होता/नही होता)

प्रथम श्रेणी या दूसरी श्रेणी से पास स्टूडेंट्स ऑनलाइन आवेदन दे सकते है।

Arrow

Get More Latest Updates From Bihar E Kalyan 2023