28 December 2022
RTPS Bihar: Service Plus Apply for Caste, Residential, Income Certificate & Others: यह बिहार सरकार द्वारा शुरू किया गया एक सेवा पोर्टल है।
RTPS Service Portal
इसके लिए सबसे पहले आपको RTPS Service Portal पर जाना होगा, जहां पर लेफ्ट साइड में सामान्य प्रशासन विभाग वाले सेक्शन में आवासीय प्रमाण-पत्र का निर्गमन पर जाने के बाद अंचल स्तर पर लिंक पर क्लिक करें।
RTPS Service Portal
उसके बाद आपके सामने एक ऑनलाइन आवेदन का फॉर्म खुलकर आ जाएगा, जिसमें सबसे पहले आपको अपना/आवेदक का लिंग, अभिवादन को सेलेक्ट करें।
RTPS Service Portal
फिर आवेदक का नाम, माता-पिता का नाम, पति (लागू नही) मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी को टाइप करें और राज्य में बिहार सेलेक्ट करके जिला, अनुमंडल, प्रखण्ड, ग्राम पंचायत विकल्प का चयन करें।
RTPS Service Portal
अब दिया गया Word Verification Code को दर्ज करके Proceed बटन पर क्लिक करें और अगले पेज में Attach Document बटन पर क्लिक करें।
RTPS Service Portal
जहां आधार कार्ड ऑप्शन का चयन करके आवेदक का आधार कार्ड के दोनों तरफ के फोटो को पीडीएफ़ के फॉर्म में अपलोड कर उसे अटैच करें।
RTPS Service Portal
अंतिम में Submit बटन पर क्लिक करते ही RTPS Residential Application Receipt दिखेगा, जिसे पीडीएफ़ फ़ाइल में डाउनलोड करें, जो बाद में प्रमाण-पत्र डाउनलोड करने और उसका स्टेटस देखने में Application Number का काम आएगा।