Digital Health Id Card क्या हैं?
Health Id Card :- हेल्थ आईडी एक ऐसा कार्ड होगा जो आपके स्वास्थ्य रिकॉर्ड को डिजिटल रूप से सहेजने(रखने) के लिए NDHM द्वारा बनाई गई है। इसके तहत लोगों को 14 अंको का एक यूनिक डिजिटल हेल्थ आईडी कार्ड प्रदान की जाएगी, जिसमें व्यक्ति के सभी स्वास्थ्य रिकॉर्ड होंगे। यह एक डिजिटल हेल्थ यूनिक कार्ड होगा (Digital Health Unique Card).
इस योजना का उदेश्य क्या हैं : Ayushman Bharat Digital Mission?
Ayushman Bharat Digital Mission :- आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (ABDM) का उद्देश्य देश के एकीकृत डिजिटल स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे का समर्थन करने के लिए आवश्यक रीढ़ की हड्डी का विकास करना है। यह डिजिटल राजमार्गों के माध्यम से हेल्थकेयर पारिस्थितिकी तंत्र के विभिन्न हितधारकों के बीच मौजूदा अंतर को बटेगा।
हेल्थ आईडी कार्ड क्यों बनवाये : Digital Health Id Card ?
Why create a Health ID :- हेल्थ आईडी का उपयोग करना आपके लिए और आपके परिवार के लिए सुरक्षित और कुशल डिजिटल स्वास्थ्य रिकॉर्ड बनाने की दिशा में पहला कदम है। आप डिजिटल रूप से सुरक्षित स्वास्थ्य आईडी बनाने के लिए ऑप्ट-इन कर सकते हैं, जो आपको भाग लेने वाले स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं और भुगतानकर्ताओं के साथ अपनी सहमति से अपने स्वास्थ्य डेटा तक पहुंचने और साझा करने की अनुमति देता है।
Table of Contents
आपका स्वास्थ्य आईडी डिजिटल रूप से आपके स्वास्थ्य रिकॉर्ड तक पहुंचने और साझा करने का एक परेशानी मुक्त तरीका है। यह भाग लेने वाले स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं के साथ आपकी बातचीत को सक्षम बनाता है, और आपको सत्यापित स्वास्थ्य पेशेवरों और स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं से अपनी डिजिटल लैब रिपोर्ट, नुस्खे और निदान को मूल रूप से प्राप्त करने की अनुमति देता है। एक स्वास्थ्य आईडी आपको आपके स्वास्थ्य इतिहास पर पूर्ण स्वामित्व प्रदान करेगी।
Benefit Of Digital Health Id Card : हेल्थ कार्ड के फायदे क्या हैं?
Benefit Of Health Id Card :- यह डिजिटल हेल्थ कार्ड 14 अंको का रैंडम तरीके से जेनरेट नंबर होगा। जिस भी व्यक्ति का Health Card होगा, उसमे उसका स्वास्थ (इलाज) से सम्बंधित सभी जानकारी अपडेट रहेगा। जैसे:- जाँच से सम्बंधित रिपोर्ट, कौन-कौन सी दवाई चलाई गई, किस डॉक्टर से कब इलाज कराया गया, कब हॉस्पिटल भर्ती हुए, कब हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए, और आपके कब कौन सी बीमारी हुआ था आपके जाँच रिपोर्ट के अनुसार ये सभी जानकारी आपके Health Card में अपडेट रहेगा। यानि की आपका पूरा मेडिकल रिपोर्ट आपके Health कार्ड पे ऑनलाइन अपडेट रहेगा। आपको फिजकल रूक से जाँच और पुर्जा लेकर आने जाने की जरूरत नही पड़ेगा।
नोट :- इसके लिए आपको सिर्फ अपना हेल्थ कार्ड अपने पास रखना होगा। |
Digital Health Id Card Kaise Banega : कैसे बनेगा हेल्थ कार्ड ?
यह हेल्थ कार्ड बनाने के लिए आपके पास मोबाइल नंबर और आधार कार्ड होना अनिवार्य होगा। इसके साथ आप अपना कुछ बेसिक जानकारी देकर अपना हेल्थ कार्ड बनवा सकते हैं।
इसके लिए आपको हेल्थ कार्ड के वेबसाइट https://ndhm.gov.in/ पर जाना होगा। वहाँ जाने के बाद आपको Create Your Health Id का ऑप्शन दिखाई देगा, उसी पर क्लिक करके और आपके के प्रिक्रिया पूरा करके आपन अपना Create Health Id Card बना सकते हैं। Create Your Health Id का ऑप्शन आपको निचे के फोटो में दिखाई दे रहा हैं वैसा ही ऑप्शन आपको मिलेगा।
यहाँ पर क्लिक करने के बाद आपको दूसरे पेज पे लाया जायेगा। जहाँ पर आपको Generate ID पर क्लिक करना हैं।
Health Card बनाने के लिए आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्टर होना अनिवार्य नही हैं, और आप आधार कार्ड अलावा किसी दूसरे identity कार्ड से भी आप हेल्थ कार्ड बना सकते हैं।
इसे भी पढ़े :- Ayushman Bharat Golden Card:- क्या होता है, क्या हैं इसके लाभ, कैसे बनेगा आयुष्मान कार्ड
आगे आपसे से आधार कार्ड नंबर, जन्म तिथि, Gender, पता (Address) और मोबाइल नंबर के जानकारी देना होगा। क्लिक करने के बाद आपको निचे फोटो में जो ऑप्शन दिखा रहा हैं वैसा ही आपके सामने दिखेगा।
अगर आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्टर होगा आप Generate Via Aadhar वाले ऑप्शन का चयन करेंगे। अगर आप आधार कार्ड के अलावा किसी दूसरे डॉक्यूमेंट से हेल्थ बनाना चाह रहे हैं तो आपको निचे वाला ऑप्शन का प्रयोग करना होगा जहाँ पर I don’t have Aadhaar / I don’t want to use my Aadhaar for creating Health ID. Click here लिखा हैं।
यह परिक्रिया पूरा करने में लगभग आपको 10 मिनट का समय लगेगा और आपको हेल्थ कार्ड का सॉफ्ट कॉपी मिल जायेगा। उसे आप आधार कार्ड, या आयुष्मान भारत के कार्ड जैसा प्रिंट करके रख सकते हैं।
Also Read:- Bihar Official Website And Benefits :: बिहार के ऑफिसियल वेबसाइट एवं उनके फायदे के बारे में जरूर जाने 2021
⇒इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें, ताकि आपके दोस्त भी इस योजना के बारे में जान सके ⇐
महत्वपूर्ण लिंक : Digital Health Id Card 2023 |
विभाग | स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://ndhm.gov.in/ |
इस योजना की प्रारंभ तिथि | 27 सितम्बर 2021 सोमवार |
पंजीकरण की माध्यम | सिर्फ ऑनलाइन |
हेल्पलाइन नंबर | 1800-11-4477 / 14477 |
हमेशा अपडेट रहने के हमरा ग्रुप ज्वाइन करें। |
इसे भी पढ़े:-Bihar Full Forms बिहार का फुल फॉर्म क्या होता हैं | Bihar Ka Full Form
इसे भी पढ़े:- RTPS Bihar Online – Service Plus Bihar – RTPS का सभी जानकारी
इसे भी पढ़े:- IAS Full Form in Hindi | IAS Kya Hai | IAS Kaise Bane
बेहतर जानकारी के लिए हमारे वेबसाइट BiharForm पर हमेशा विजिट करते रहे। धन्यवाद। |
1 thought on “Digital Health Id Card क्या हैं और Online Apply कैसे करें ?”