Responsive Menu
Add more content here...

Birth Certificate Form PDF, जन्म प्रमाण पत्र फॉर्म PDF, Janam Praman Patra Form, Birth Certificate Form Download

इस आर्टिकल में हम आपको जन्म प्रमाण पत्र बनवाने से सम्बंधित जानकारी देने वाले हैं, और Birth Certificate Form PDF, Janam Praman Patra Form PDF भी डाउनलोड का ऑप्शन देंगे। अगर आप भी इससे सम्बंधित जानकारी चाहते हैं तो आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े। 

Birth Certificate Form PDF | Janam Praman Patra Form

जन्म प्रमाण-पत्र किसी भी व्यक्ति के जन्म की तारीख, उसके माता-पिता के नाम और स्थान का सबूत होता है। जिस वजह से अधिकतर सरकारी या गैर सरकारी निकायों में Birth Certificate अन्य दस्तावेज़ के साथ देने की जरूरत पड़ती है।

किसी भी व्यक्ति के लिए उसका जन्म प्रमाण-पत्र होना बहुत ही आवश्यक डॉक्युमेंट्स होता है जो किसी भी जगह पर इसकी जरूरत पर जाती है। अगर आप भी ऑनलाइन Birth Form सर्च कर इसे प्राप्त करना चाहते है।

तब आपको इस ब्लॉग में भारत के लगभग हर राज्य के यहाँ बनने वाली जन्म प्रमाण-पत्र का पीडीएफ़ फ़ाइल मिलने वाली है जिसे आप डाउनलोड करके और उसे फ़िल करके अधिकारी के पास जमा कर देने से आपका बर्थ सर्टिफिकेट बनकर तैयार हो जाता है।

जन्म प्रमाण-पत्र क्या है? – Birth Certificate Kya Hota Hai

Birth Certificate Form PDF

जन्म प्रमाण पत्र एक प्रकार का पहचान का दस्तावेज है जो व्यक्ति के जन्म के बाद बनाया जाता है जो सरकार द्वारा प्रमाणित होता है। यह ग्राम पंचायत, तहसील या जिला स्तर पर बनाया जाता है। इस प्रकार का दस्तावेज़ 1969 के आरबीडी अधिनियम के अनुसार राजस्व अधिकारी या डॉक्टर द्वारा बनाया जाता है।

यह एक प्रकार का सरकारी दस्तावेज़ है जो हर व्यक्ति के लिए बनवाना आवश्यक होता है जो जरूरत पड़ने पर हर सरकारी और गैर सरकारी स्थानों पर मांगा जाता है। इस तरह कहा जा सकता है कि जन्म प्रमाण-पत्र सरकारी रूप से किसी भी व्यक्ति के जन्म की तारीख, माता-पिता का नाम और जन्म के स्थान के बारें में बताता है।

जन्म प्रमाण-पत्र का लाभ – Birth Certificate Benefits in Hindi

इस प्रकार के सर्टिफिकेट को बनवाने के कई तरह के लाभ होते है अब तो जब बच्चा जन्म लेता है डॉक्टर या हॉस्पिटल द्वारा उसी समय उसकी बर्थ सर्टिफिकेट को बना दिया जाता है जो आगे चलकर कई तरह के लाभ लेने में और अन्य चीजों में उसकी जरूरत पड़ती है: –

  • शिक्षण संस्थान जैसे- स्कूल/कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए
  • सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए
  • सरकारी और गैर सरकारी विभाग में आवेदन करने के लिए
  • नौकरी के लिए आवेदन देने के लिए
  • पहचान-पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड और पासपोर्ट जैसे Identity Card बनवाने के लिए
  • राशन कार्ड, जाति, निवास और आय प्रमाण-पत्र जैसे जरूरी दस्तावेज़ को बनवाने के लिए
  • अपनी और अपने माता-पिता के नाम सिद्ध करने के लिए
  • स्कॉलरशिप योजना का लाभ लेने के लिए
  • उन सभी कामों के लिए जहां पर जन्म प्रमाण-पत्र की छायाप्रति माँगा जाता हो
  • अपना वर्तमान उम्र और जन्म की तारीख को सिद्ध करने में 

Documents required

अगर आप अपने या अपने बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट बनवाना चाहते है तब आपको इसके लिए कई तरह के दस्तावेज़ लगेंगे, जिसका लिस्ट नीचे दिया गया है: –

  • जिस अस्पताल में बच्चे का जन्म हुआ है, वहाँ से प्राप्त रसीद की छायाप्रति
  • यही बच्चा का जन्म घर पर हुआ हो, तब शपथ-पत्र (फॉर्म पंचायत प्रधान द्वारा निर्गत)
  • माता-पिता के आधार कार्ड की छायाप्रति
  • माता-पिता के स्थायी निवास प्रमाण-पत्र की छायाप्रति
  • अगर बच्चा/व्यक्ति अधिक उम्र का हो गया है तब उनका शैक्षणिक प्रमाण-पत्र
  • आयु संबन्धित दस्तावेज़ जैसे – आधार कार्ड, दसवी की सर्टिफिकेट 
  • राशन कार्ड (अगर हो तो) की छायाप्रति
  • आवेदक का जाति, निवास प्रमाण-पत्र की छायाप्रति
  • माता-पिता का वैवाहिक प्रमाणपत्र (अगर हो तो) की छायाप्रति
  • जन्मप्रमाण-पत्र फॉर्म भरा हुआ और उसके नीचे पूरी डॉक्युमेंट्स

जन्म प्रमाण पत्र फॉर्म डाउनलोड, जन्म प्रमाण पत्र हेतु शपथ पत्र PDF

बिहार जन्म प्रमाण पत्र का आवेदन फॉर्म बदल गया, इसलिए अब अगर आप पुराने फॉर्म से आवेदन करेंगे तो आपका जन्म प्रमाण पत्र नही बनेगा, इसके लिए आपको Bihar Birth Certificate Application Form New होना जरुरी हैं | अगर आप भी चाहते जन्म प्रमाण पत्र हेतु आवेदन पत्र PDF तो निचे दिए गए लिंक से Download करके इस्तेमाल कर सकते हैं |

Bihar Birth Certificate Application Form New Download 

Bihar Birth Certificate Application Form New 2023 Download New Biling Gif
जन्म प्रमाण पत्र फॉर्म PDF Download  Old Click Here

जन्म प्रमाण-पत्र आवेदन शुल्क – Birth Certificate Application Fee 

वैसे तो बर्थ सर्टिफिकेट बनवाने का कोई भी आवेदन शुल्क नही लगती है, लेकिन भारत के हर राज्य का नियम अलग-अलग हो सकती है पर आपको बता दे, बिहार में इस प्रकार के दस्तावेज़ को बनवाने का कोई भी एप्लिकेशन फी नही देना पड़ता है, लेकिन इसके पीछे बिहार के अलावा अन्य राज्यों का शर्त है: –

  • यदि बच्चे के जन्म से 21 दिन के भीतर Birth Certificate Application यानि आवेदन किया जाता है, तब ऐसे में कोई भी शुल्क नही लिया जाता है सरकार द्वारा इसे मुफ्त में बनाया जाता है।
  • वही 21 दिन से अधिक बच्चे/व्यक्ति की उम्र होने पर बर्थ सर्टिफिकेट के लिए आवेदन शुल्क देना होता है जो 500 रुपया तक हो सकती है। यह अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग हो सकती है।
Janam Praman Patra Form में क्या भरना होता है ?

आगे हम जो आपको Birth Certificate Form देने वालें है उसमें कई तरह की जानकारी को भरना होता है जैसे: –

  • आवेदक का नाम
  • आवेदक के माता-पिता का नाम
  • आवेदक का जन्म स्थान का पता
  • आवेदक का स्थायी पता
  • आवेदक का लिंग

Birth Certificate कैसे बनाया जाता है?

अगर आपके पास ऊपर में बताया गया सभी दस्तावेज़ है और आप बर्थ सर्टिफिकेट के लिए आवेदन देकर अपना जन्म प्रमाण-पत्र को बनवाना चाहते है तब आप इसे बड़े ही आसानी से बनवा सकते है। इस प्रक्रिया को पूर्ण होने में अधिकतम 15 दिनों का समय लग सकती है।

ऑफलाइन तरीका – Birth Certificate Form Apply 

आप चाहे भारत के किसी भी राज्य से आते है आप नीचे दिया गया आपके राज्य में बनने वाली बर्थ सर्टिफिकेट पीडीएफ़ फॉर्म को डाउनलोड करके और उसका प्रिंट लेके सही-सही भर लेते है यानि उसमें आवेदक की पूरी जानकारी दे देते है और उसके साथ मांगे गए दस्तावेज़ को लगा देते है।

उसके बाद अपने तहसील/प्रखण्ड के राजस्व अधिकारी/तहसील कार्यालय में उसे जमा कर देते है तब आपकी आवेदन की जांच अधिकारियों द्वारा किया जाता है अगर आपकी सभी जानकारी सत्या पाया जाता है तब आपको 15 दिनों के भीतर आपका या आपके बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट बनाकर दे दिया जाता है।

ऑनलाइन तरीका – Birth Certificate Form Apply 

  • इसके लिए आपको अपने राज्य के Service Portal पर जाना होगा, जिसके माध्यम से जन्म प्रमाण-पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन को स्वीकार किया जाता है। इसमें आप अपने नजदीकी  कॉमन सर्विस सेंटर वालें की भी मदद ले सकते है।
  • उसके बाद वहाँ दिया गया Birth Certificate Form Online Apply के लिंक पर क्लिक करें।
  • फिर आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आ जाएगी, जिसमें आवेदक के बारें में, उनके माता-पिता के बारें में और उनका स्थायी पता के बारें में सम्पूर्ण विवरण को सही-सही दर्ज करें जो फॉर्म में पूछा गया है
  • उसके बाद नेक्स्ट पर क्लिक करके वहाँ मांगे गए सभी डॉक्युमेंट्स को अपलोड करें।
  • फिर अंतिम में अपलोड कर Submit बटन पर क्लिक करें।
  • इन सभी स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आपका जन्म प्रमाण-पत्र ऑनलाइन आवेदन हो जाएगा और आपको इसका रिसीप्त दे दिया जाएगा। जिसे संभालकर रखे।
  • दिया गया तय समय पर अपने एप्लिकेशन नंबर के माध्यम से Birth Certificate Download कर सकते है।

Birth Certificate Application Form PDF Download कैसे करें

यहाँ कई राज्यों में बनने वालें बर्थ सर्टिफिकेट पीडीएफ़ फॉर्म डाउनलोड करने का लिस्ट दिया गया है जिसे डाउनलोड करके आप सभी दस्तावेज़ के साथ तहसील में जमा कर देने से आपकी इस डॉकयुमेंट को राजस्व अधिकारी द्वारा बना दिया जाता है।

Advertisements

Birth Certificate Application Form | Birth Certificate Form

Bihar

Download || Online

Jharkhand

Download

Up

Download

Odisha

Download

Rajasthan

Download

Maharashtra

Download

Mp

Download

Telangana

Download

Download Punjab

Download

Karnataka

Download

Assam

Download

Wb

Download

Mcgm

Download

Birth And Death Certificate Form Pdf

Download

Birth Certificate Form No 5 Pdf

Download

Birth Certificate Form 9 Pdf

Download

PSA

Download

Birth Certificate Declaration Form Pdf Download

Download

Birth Correction Declaration Form

Download

Self Declaration Form For Birth Certificate Haryana

Download

जन्म प्रमाण पत्र फॉर्म PDF Download Click Here Old

जन्म प्रमाण पत्र डाउनलोड pdf

ऊपर में दिया गया बर्थ सर्टिफिकेट फॉर्म पीडीएफ़ डाउनलोड करके और उसे भरके मांगे गए सभी दस्तावेज़ के साथ संबन्धित कार्यालय में फॉर्म जमा करने के बाद आपका जन्म प्रमाण-पत्र बनकर तैयार हो जाएगा। जिसमें 15 दिनों तक का समय लग सकती है।

FAQ’s – Birth Certificate Form PDF | जन्म प्रमाण पत्र फॉर्म

बिहार में जन्म प्रमाण पत्र कैसे बनाएं?

बिहार जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करना होता हैं। जिसका सभी Details में बताया हैं। जिसे पढ़ कर समझ सकते हैं। 

निष्कर्ष /Conclusion

इस ब्लॉग लेख में आपने जन्म प्रमाण-पत्र क्या है? के बारें में सम्पूर्ण जानकारी जाना है आशा करता हूँ आपको Birth Certificate Form PDF Download के विषय के बारें में सब चीज़ पता हो चुका होगा। इस ब्लॉग लेख को सोश्ल मीडिया पर अवश्य शेयर करें। कोई अन्य जानकारी चाहिए तो कमेंट करें। शुक्रिया…

हमेशा अपडेट रहने के लिए हमारा ग्रुप ज्वाइन करें।

About The Writer

3 thoughts on “Birth Certificate Form PDF, जन्म प्रमाण पत्र फॉर्म PDF, Janam Praman Patra Form, Birth Certificate Form Download”

Leave a Comment

Contact Us

indibet app

10cric app

bc game login

dream11 apk

1win apk

fun88 apk

iplt20 official

icc cricket world cup

rs7sports

rummy apk

iplwin apk

betvisa india

betvisa apk

crickex login

crickex apk

iplwin

dafabet

crazy time game

crazy time game