Chat GPT Kya Hai Hindi | चैट जीपीटी कैसे काम करता है – चैटजीपीटी (ChatGPT) एक Giant Language Model है जो OpenAI द्वारा डेवलप किया गया है। यह जीपीटी-3.5 आर्किटेक्चर पर आधारित है, जो एक मॉडर्न मशीन लर्निंग मॉडल है।
Chat GPT Kya Hai Hindi – चैट जीपीटी क्या हैं ?
चैटजीपीटी के अंतर्गत एक Communication System है जो व्यक्तियों को उनके द्वारा पूछा गया, किसी भी तरह के सवालों का जवाब बारीक तरीके से प्रदान करता है। ChatGPT गूगल सर्च इंजन के जैसे ही काम करता है परन्तु यह पूछा गया सवालों का जवाब एक ही पेज पर सामने लिखकर देता है।
जिस वजह से लोगों के बीच Chat GPT चैटबॉट बहुत ही अत्यधिक पसंदीदा टूल बन गया है जो उनके किसी भी तरह के प्रश्नों का विस्तृत जवाब तुरंत दे देता है। बहुत सारें लोग All about Chat GPT in Hindi के बारें में जानना चाहते है, जिससे वह भी इस AI Language Model ChatBot को समझ सकें।
Table of Contents
इसके लिए वह इंटरनेट पर Chat GPT क्या है और काम कैसे करता है – Chat GPT Kya Hota Hai in Hindi के बारें में जानना चाहते है अगर आप भी What is Chat GPT in Hindi के बारें में जानना चाहते है तब आपको इस ब्लॉग लेख में,
Chat GPT Kya Hota Hai – ChatGPT in Hindi ?
Chat GPT Kya Hota Hai , ChatGPT in Hindi , ChatGPT Kya Hai , Open AI Chat GPT in Hindi , Advantage And Disadvantage Of Chat GPT in Hindi , Chat GPT Kya Hai in Hindi , How to Use Chatgpt in Hindi , Chat GPT Kya Hai , Chat GPT Full Form in Hindi, Chat GPT Owner के बारें में विस्तृत जानकारी प्रदान किया जाएगा।
Highlights – चैट जीपीटी क्या है इन हिन्दी | |
ChatBot Name | Chat GPT |
Full Form | Generative Pre-Trained Transformer |
Developer(s) | OpenAI |
CEO | Sam Altman |
License | Proprietary |
Official Site | chat.openai.com |
Launch Date | 30 Nov. 2022 |
Chat GPT Type | Artificial intelligence chatbot |
Country | America (USA) |
Website | chat.openai.com |
Bihar Form Official Website | www.BiharForm.com |
चैट जीपीटी क्या होता है – What is Chat GPT in Hindi
चैट जीपीटी एक नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग (एनएलपी) तकनीक है जिसे डीप लर्निंग से ट्रेन किया गया है। चैट जीपीटी (ChatGPT) एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टेक्नोलॉजी है, जो OpenAI द्वारा विकसित किया गया है। इस Expert System का उद्देश्य भाषा समझने और संवाद करने की क्षमता को बढ़ाना है।
Chat GPT AI ChatBot के पीछे का टेक्नोलॉजी Artificial Human Things है जो एक इंसान के तरह सोचना है और उसके जैसे ही बात करता है। आसान शब्दों में कहा जाएँ तो, चैट जीपीटी एक प्रकार का चैटबॉट है जो पूछा गया किसी भी तरह के सवालों का जवाब विस्तृत और व्यापक रूप में देता है।
जिस प्रकार गूगल पर किसी भी तरह के क्यूरी को सर्च करने पर वह अलग-अलग वेबसाइट और ब्लॉग का लिंक शो करत है जिस पर उस तरह के क्यूरी का जवाब दिया हुआ है। जिस लिंक पर क्लिक करके पूछा गया सवालों को जान सकते है जो SEO Ranked Based पर आधारित यह डाटा होता है
परन्तु, Chat GPT चैटबॉट का कॉन्सेप्ट अलग है इसमे व्यक्ति अपने भाषा में उनके मन में जिस भी तरह का सवाल चल रही होती है उसे चैट जीपीटी से पुछने पर वह एक ही पेज पर सामने में लिखकर व्यवस्थित रूप से जवाब देता है, अगर यूजर को जवाब पसंद नही आता है तब वह नया जवाब के Regenerate भी कर सकते है
इसके उनके सामने एक ही सवाल का जवाब कई तरह के फॉर्मेट में आ जाएगी। आपको बता दें, चैट जीपीटी द्वारा दिया गया जवाब इंसान के जैसे दिये गए सवालों के जवाब के तरह ही होता है जिस वजह से लोगों को ChatGPT Open AI Language Model बहुत ही पसंद आ रही है।
चैट जीपीटी फुल फॉर्म – Chat GPT Full Form in Hindi
चैट जीपीटी का पूरा नाम “चैट जेनरेटिव प्री-ट्रेन्ड ट्रांसफॉर्मर” (Chat Generative Pre-Trained Transformer) है। इसे संक्षेप में “ChatGPT” कहा जाता है। जो एक चैटबॉट है जो सवालों का जवाब तेजी से देता है जो AI Based ChatBot है।
चैट जीपीटी का इतिहास – Chat GPT History in Hindi
चैट जीपीटी का इतिहास OpenAI के लेब में शुरू हुआ। OpenAI एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस रिसर्च कंपनी है जो Latest AI Technologies को विकसित करती है। जिसका शुरुआत वर्ष 2015 में Sam Altman नामक अमेरिकी व्यक्ति के द्वारा किया गया था।
चैट जीपीटी का शुरुआत GPT-2 नामक एक अन्य AI Model से आरम्भ हुआ। GPT-2 मॉडल में, यूजर्स को प्रत्येक प्रश्न का जवाब देने के लिए कुछ लिमिट दिया गया था। इसमें यूजर्स को टेक्स्ट में दिया गया जानकारी को शॉर्ट में देना होता था जिसके आधार पर जीपीटी जवाब को विकसित किया करता था।
चैट जीपीटी मॉडल प्रॉडक्ट GPT-2 के डेवलप करने के बाद आया था। चैट जीपीटी के बाद, अन्य वर्जन भी डेवलप किया गया हैं, जैसे Chat GPT-2, Chat GPT- 3 and Chat GPT-4 जो अधिक Advanced Features के साथ आते है।
जब Open AI नामक कंपनी का स्थापना किया गया था तब यह एक Non Profit के रूप में काम करता था, जिसके काम को देखते हुये टेसला के मालिक Elon Musk ने इसमें निवेश किया था फिर यह कुछ समय बाद इसे यह छोड़ दिये थे
उसके बाद माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ बिल गेट्स ने निवेश किया और तब से Open AI और Microsoft ने मिलकर ChatGPT के निर्माण पर पूरा ध्यान दिया। इस तरह के ओपेनएआई लैड्ग्वेज मॉडेल पर आधारित Chat GPT को विकसित करने का मुख्य उदेश्य लोगों के गूगल के अलावा दूसरा Query Answering Platform प्रदान करना था।
चैट जीपीटी का मालिक कौन है – Chat GPT Owner Name
चैट जीपीटी का मालिक OpenAI नामक एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस रिसर्च कंपनी है। जो 2015 में टेसला, माइक्रोसॉफ्ट और अन्य कंपनियों द्वारा स्थापित की गई थी। OpenAI उच्च स्तर के एआई तकनीकों का अध्ययन करती है और संदर्भ में नई टेक्नोलॉजी तकनीकों के लिए रिसर्च करती है। चैट जीपीटी के अलावा, OpenAI ने विभिन्न AI Projects जैसे DALL-E, GPT-2, GPT-3 और Codex जैसे प्रोजेक्ट्स को भी विकसित किया है।
चैट जीपीटी कैसे काम करता है – How Chat GPT works in Hindi
अगर आप जानना चाहते है कि ChatGPT Kaise Kam Karta Hai तब आपको बता दें, इस सवाल का जवाब चैट जीपीटी के फुल फॉर्म में ही मिल जाता है जिसका पूरा नाम Chat Generative Pre-Trained Transformer होता है।
जैसा कि इसके नाम से पता लगा सकते है कि Chat GPT को पहले से ही करोड़ो डाटा के आधार पर Trained किया जाता है यानि कि चैट जीपीटी यूजर्स द्वारा पूछा गया सवालों का जवाब OPenAI के डेवलपर्स द्वारा पहले से डाटा के आधार पर इसे ट्रेंड कर दिया जाता है।
ChatGPT अब Text और Image दोनों इनपुट को समझता है और उसके आधार पर जवाब लिखकर देता है। यह लैंग्वेज प्रोसेसिंग टेक्नोलॉजी (NLP) का उपयोग करता है, जिसमें Voice, Agreement और Sentence Structure जैसे विभिन्न पहलुओं को समझना शामिल होता है।
चैट जीपीटी एक डीप लर्निंग (Deep Learning) नेटवर्क होता है, जो बड़े आकार के Database से सीखता है। इस तरह, यह Competitive और Modern होता है, क्योंकि जितना अधिक डेटा उसे मिलता है, उतनी ही अधिक जानकारी यह अधिक समझता है।
Chat GPT की विशेषताएं – Chat GPT Features in Hindi
यह एक बड़े लैड्ग्वेज पर आधारित ओपेन आई टेक्स्ट और इमेज जेनेरेटिंग चैटबॉट है जो यूजर्स द्वारा पुछे गए सवालों का जवाब अपने डाटाबेस में मौजूद जवाबों के आधार पर देता है। नीचे चैट जीपीटी का कई तरह के विशेताओं का उल्लेख किया गया है: –
- चैट जीपीटी से किसी भी प्रकार के सवालों का जवाब इसे इनपुट देकर पूछा जा सकता है जो यूजर्स के सामने लिखकर देता है।
- अगर यूजर्स को जीपीटी के द्वारा दिया गया जवाब पसंद नही आता है तब वह Regenerate Response से नया जवाब पा सकता है।
- इसमें यूजर्स ChatGPT के द्वारा दिया गया जवाब का फीडबैक दे सकता है, जिससे वह अपने डाटा में सेव कर सकता है और इस तरह के सवालों का जवाब में दूसरे यूजर्स के सामने इसी तरह के जवाबों को शो करता है।
- इसका कई वर्जन जैसे – ChatGPT – 2, ChatGPT – 3 और ChatGPT – 4 उपलब्ध है। जैसे-जैसे इसके नया वर्जन को जारी किया जाएगा, यह उतना ही व्यवस्थित ढंग से कार्य करेगा।
- यह Deep Learning के पूछा गया Query का जवाब देता है।
- इसके अलावा इसके द्वारा दिया गया Query Answering पूरी तरह User Friendly और Plagiarism Free होता है, जो आपको इंटरनेट पर कही भी नही मिलेगा।
चैटबॉट और चैट जीपीटी में क्या अंतर है – Difference Between Chatbot and Chat GPT in Hindi
चैटबॉट और चैटजीपीटी दोनों चैट बोट्स होते हैं लेकिन दोनों में कुछ अंतर होते हैं: –
ChatBot | ChatGPT |
चैटबॉट एक Organized तरीके से प्रोग्राम किए गए इनपुट्स का उत्तर देने के लिए बनाए गए होते हैं, जो एक सेट फ़िक्स्ड रूल्स और टेक्नोलॉजी का उपयोग करते हुए उत्तर देते हैं। जो सीमित कार्यों के लिए प्रयुक्त होते हैं जो समान प्रश्नों का उत्तर देने के लिए होते हैं। | चैट जीपीटी (Chat GPT) एक AI प्रोग्राम है, जो एक उन्नत रूप से प्रश्नों का उत्तर देने के लिए बनाया गया है। इसका उपयोग विस्तृत जवाबों, संदेशों, और भाषणों को उत्तर देने के लिए किया जाता है, जिसमें यह अधिकतम संभव उत्तर प्रदान करने की कोशिश करता है। |
गूगल और चैट जीपीटी में क्या अंतर है – Difference Between Google and Chat GPT in Hindi
गूगल और चैट जीपीटी दोनों अलग-अलग चीजें हैं और दोनों के विशेषताएँ भी अलग-अलग है नीचे चैट जीपीटी और गूगल में अंतर देखा जा सकता है: –
ChatGPT | |
गूगल एक बिजनेस मॉडेल पर आधारित प्रॉडक्ट है जो इंटरनेट से जुड़े विभिन्न सेवाओं का प्रबंधन करता है, जैसे कि Search Engine , Email, Maps और Location, वीडियो शेयर करने की सेवाएं, इत्यादि। इसका मुख्य उद्देश्य यूजर्स को आसानी से इंटरनेट से जुड़ी सेवाओं तक पहुंचना है। | चैट जीपीटी एक लैंग्वेज मॉडल है जो Paragraph, Message और अन्य Text Based Communication के लिए उपयोग किया जाता है। यह विशेष रूप से विदेशी भाषाओं में टेक्स्ट जेनरेशन, ट्रांसलेशन और डायलॉग जेनरेशन जैसे कामों में उपयोग किया जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य बोलचाल के संचार को सुगम और सुविधाजनक बनाना है। |
चैट जीपीटी डाउनलोड कैसे करें – Chat GPT App Download Process in Hindi
जब 30 नवम्बर 2022 को Open AI के द्वारा ChatGPT को लॉंच किया गया था, तब इसे कुछ ही दिनों में करोड़ों यूजर्स शामिल हो गया थे, क्योंकि उन्हे यह टूल काफी पसंद आने लगा था। अगर आप भी चैट जीपीटी का इस्तेमाल कर तरह-तरह के सवालों का जवाब जानना चाहते है
तब आप इसके Chat GPT Web Platform से इसका यूज किया जा सकता है परन्तु OpenAI के द्वारा Chat GPT App को रिलीज़ नही किया गया है जिस वजह से इसे डाउनलोड भी नही किया जा सकता है। इस चैटबॉट का इस्तेमाल करने के लिए आपको किसी भी तरह का ऐप डाउनलोड करने की आवश्यकता नही है।
चैट जीपीटी का इस्तेमाल कैसे करें – How to Use Chat GPT in Hindi, Login, Sing Up
Chat GPT Kaise Use Kare – जब चैटजीपीटी को लॉंच किया गया था, तब यह सीमित यूजर्स और लैड्ग्वेज को सपोर्ट करता था परन्तु अब इसे किसी भी भाषा में और कोई भी व्यक्ति इसके फ्री वर्जन का इस्तेमाल कर अपना सवाल पूछ सकता है जिससे आपको अपने सवाल How to Use Chat GPT in Hindi का जवाब मिल जाएगा।
अगर आप भी AI प्रोगाममिंग Languages Model पर विकसित चैट जीपीटी का इस्तेमाल करना चाहते है, तब आप नीचे दिया गया हर एक स्टेप्स को फॉलो कर ChatGPT Estemal कर सकते है।
Step 1 – OpenAI Website पर जाएँ
चैट जीपीटी का इस्तेमाल वेब वर्जन में ही किया जा सकता है इसके लिए आपको सबसे पहले गूगल पर OpenAI ChatGPT लिखकर सर्च करना है उसके बाद आपको पहला लिंक Introducing ChatGPT पर क्लिक कर देना है।
Step 2 – ChatGPT Account बनाएं
उसके बाद आपको इसके ऑफिसियल पर इसके बारें में बताया जाएगा, जहां पर दिया गया लिंक Try ChatGPT पर क्लिक करके आगे बढ़ जाना है। जिसके बाद अब आपके सामने Login और Sign Up का बटन दिख जाएगा।
अब आपको अपना नया अकाउंट बनाने के लिए Sign Up बटन पर क्लिक कर आगे बढ़े। उसके बाद अपना Email ID दर्ज कर Continue के साथ आगे बढ़ें।
उसके बाद अपना मोबाइल नंबर दर्ज कर अपना पसंदीदा पासवर्ड को दर्ज करें। फिर Continue बटन पर क्लिक करने से और अपना मोबाइल नंबर ओटीपी के जरिये सत्यापित करने से आपका नया खाता बनकर तैयार हो जाता है। इसके अलावा आप Continue with Google विकल्प के मदद से भी अकाउंट बना सकते है।
Step 3 – Chat GPT का इस्तेमाल करना शुरू करें
अब आप ChatGPT का इस्तेमाल करने के लिए तैयार है। अब आपको जिस भी तरह का सवाल का जवाब इस AI ChatBot से पाना है बस आपको नीचे दिया गया Text Typing Input Box में टाइप कर Send बटन पर क्लिक करें।
जिसके बाद आपके स्क्रीन पेज पर आपके सवाल का जवाब आपके सामने लिखना शुरू कर देगा, अगर आपको इसका जवाब पसंद नही आता है, तब दूसरा आन्सर पाने के लिए Regenerate Response बटन पर क्लिक करें। इस तरह एक सवाल का कई फॉर्मेट में आन्सर पाया जा सकता है।
निष्कर्ष / Conclusion
आज के लेख में हमने Chat GPT Kya Hai in Hindi – चैट जीपीटी कैसे काम करता है जैसे महत्वपूर्ण विषय की जानकारी प्रदान की है इसके अलावा चैट जीपीटी का इस्तेमाल कैसे करें – How to Use Chat GPT in Hindi, Login, Sing Up यह भी विस्तार में जाना।
हमे आशा है की आपको हमारा यह लेख आप को अच्छा लगा होगा, लेख संबंधित किसी भी सवाल और सुझाव के लिए आप निचे कमेंट कर सकते है हम आप के हर सवाल का जवाब जरूर देने की कोशिश करेंगे। इस लेख को शुरु से अंत तक पढ़ने के लिए आप सभी का तहेदिल से शुक्रिया…