Machli Palan Loan :- मत्स्य निदेशालय, बिहार द्वारा वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए “प्रधानमंत्री विशेष पैकेज योजना” एवं “मुख्यमंत्री समेकित चौर विकाश योजना” के तहत आवेदन आमंत्रित हैं। इच्छुक आवेदक वेबसाईट http://fisheries.ahdbihar.in/ पर लॉगईन आवेदन समर्पित कर सकते हैं। योजना के विस्तृत जानकारी विभागीय वेबसाईट https://state.bihar.gov.in/main/CitizenHome.html पर उपलब्ध हैं। योजना के अवयव निम्न प्रकार हैं:-
Table of Contents
Machli Palan Loan Scheme Name
क्र0 सं0
योजना का नाम
योजना के अवयव
राज्यादेश संख्या/दिनांक
1.
प्रधानमंत्री विशेष पैकेज
रियरिंग तालाब का निर्माण,आर्द्र जलभूमि का विकास, नये तालाब का निर्माण, प्रथम वर्ष में इनपुट।
2842/21.10.2021
2.
मुख्यमंत्री समेकित चौर विकास योजना
तालाब निर्माण, मत्स्य इनपुट एवं कृषि/ बागवानी/ कृषि वानिकी