Responsive Menu
Add more content here...

Parimarjan Kya Hai और Parimarjan Kaise Kare परिमार्जन कैसे करें?

इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं Parimarjan Kya Hai और Parimarjan Kaise Kare – परिमार्जन कैसे करें? पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े। 

परिमार्जन क्या हैं | Parimarjan Kya Hai?

बिहार सरकार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने बिहार परिमार्जन पोर्टल की शुरुआत किया है, जिस के माध्यम से आप अपने विवादी जमीन की समस्या का निजात पा सकें। जैसे की दाखिल खारिज में सुधार, जमाबंदी में सुधार, नाम पता में सुधार, खेसरा, रकवा, लगान आदि में सुधार करना। बिहार सरकार ने सभी जमाबंदी कर (Tax) बिहार भूमि पोर्टल पर अपडेट कर दिया है जहां से कोई भी आदमी किसी की भी जमीन को घर बैठे ऑनलाइन के माध्यम से रैयत जमीन जमाबंदी ऑफिशल पोर्टल के माध्यम से देख सकता हैं।

Parimarjan Portal Bihar | परिमार्जन पोर्टल बिहार

परिमार्जन Bihar बिहार परिमार्जन पोर्टल बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार के अधिकारिक वेबसाइट है। आप इस वेबसाइट के माध्यम से अपना जमाबंदी में किसी प्रकार के सुधार के लिए आवेदन कर सकते है। जिससे आम लोगों को अपने ब्लाक अंचल कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। 3.56 करोड़ से ज्यादा जमाबंदियों में गड़बड़ियों के सुधार को आसान और पारदर्शी बनाने के लिए परिमार्जन पोर्टल को शुरू कर दिया गया है। इस पोर्टल के माध्यम से कोई भी आम आदमी रैयत जमाबंदी में गलतियों को सुधार और ऑनलाइन म्यूटेशन (Online Mutation) के बाद गड़बड़ियों में सुधार जैसे – खरीददार, विक्रेता, खाता, खेसरा, रकवा, जमाबंदी और खतियानी रैयत का नाम आदि को बिहार परिमार्जन पोर्टल (Bihar Parimarjan Portal) इस पोर्टल के जरिए सुधार कर सकेंगे। 

जमाबंदी पंजी कैसे देखें?

Bihar Parimarjan Potral Highlights

विभाग का नाम बिहार सरकार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग
राज्य  बिहार 
उदेश्य  रैयतों का नाम, खाता, खेसरा, जमाबंदी, रुकवा एवं लगान में सुधार 
लाभर्थिय  बिहार के निवासी 
आवेदन का प्रकार  ऑनलाइन आवेदन 
ऑनलाइन आवेदन  यहाँ Click करें।
आवेदन Status  यहाँ Click करें।
आधिकारिक वेबसाइट  www.parimarjan.bihar.gov.in

Bihar Bhumi Sudhar Kya Hai

बिहार भूमि सुधार एक बिहार राज्य राजस्व एवं भूमि सुधार के Offical Website है जिसे हम बिहार परिमार्जन पोर्टल कहते है। यदि आपके जमाबंदी या रसीद में कोई गलती है जैसे- खरीददार, विक्रेता, खाता, खेसरा, रकवा, जमाबंदी में आप इसके लिए बिहार परिमार्जन पोर्टल से सुधार करने का आवेदन कर सकते हैं, जिसमे आपको सुधार होने में एक महीने का समय लगेगा।

जमीन के पेपर में सुधार के लिए आवश्यक दस्तावेज

बिहार परिमार्जन पोर्टल  में अपना नाम, खाता, खेसरा, चौहद्दी, रकबा, लगान में सुधार के लिए कुछ जरुरी दस्तावेज होनी चाहिए –

 त्रुटि सुधार वांछित कागजात
ऑनलाइन दाखिल- ख़ारिज के पूर्व की जमाबंदियों में सुधार हेतु –
डिजिटल जमाबंदी में रैयत के नाम में सुधार विहित प्रपत्र में आवेदन-पत्र
डिजिटल जमाबंदी में खाता, खेसरा, चौहद्दी, रकबा में सुधार दाखिल-ख़ारिज याचिका में पारित आदेश की प्रति / शुद्धि-पत्र की स्व-अभिप्रमाणित छाया प्रति
लगान की राशि एवं तत्संबंधी में सुधार भू-लगान रसीद की स्व-अभिप्रमाणित छाया प्रति / विहित प्रपत्र में स्वघोषणा
कम्प्यूटराइजेशन हेतु छूटे हुए जमाबंदी का डिजीटाईजेसन रिविजनल सर्वे खतियान की स्व-अभिप्रमाणित छाया प्रति
ऑनलाइन दाखिल-ख़ारिज होने के बाद जमाबंदी में सुधार –
क्रेता, विक्रेता, जमाबंदी रैयत, खतियानी रैयत आदि के नाम के त्रुटि से सम्बंधित त्रुटियों का सुधार विहित प्रपत्र में आवेदन-पत्र / ऑनलाइन दाखिल-ख़ारिज हेतु समर्पित दस्तावेज
लगान राशि एवं चौहद्दी से सम्बंधित गलती (Missing) का सुधार दाखिल-ख़ारिज में पारित आदेश की छायाप्रति / शुद्धि पत्र की छाया प्रति

Parimarjan Kaise Kare – परिमार्जन कैसे करें?

  • सबसे पहले ऑनलाइन का आवेदन करने के लिए इसके ऑफिसियल वेबसाइट  www.parimarjan.bihar.gov.in पर जाना होगा। 

Parimarjan Bihar

  • यहाँ पर जाने के बाद आपको “Post Your Application” पर क्लिक करे, जिससे परिमार्जन आवेदन का फॉर्म खुलेगा।
  • जहाँ अपना व्यक्तिगत विवरण जैसे: नाम, ईमेल आईडी, अपना पता, मोबाइल नंबर इत्यादि भर कर Send Otp बटन पर क्लिक करें। 
  • अब आप दिए गए Mobile नंबर या e-Mail Id पर प्राप्त OTP को यहा भरकर Verify OTP बटन पर क्लिक करें।

Parimarjan Bihar 1

  • जब OTP वेरीफिकेशन हो जाएगा तो नीचे आवेदन फॉर्म खुलेगा, जहां पर आपको सबसे पहले अपना पता लिखना होगा और उसके बाद अपना जिले को चुनें और उसके बाद पिन कोड को दर्ज करें। 
  • उसके बाद आप Property Location में जहाँ पर आपका जमीन है वह जिला को चुने उसके बाद Circle चुने और फिर मौजा को Select करें। 
  • और Application Details में Application Category बाक्स से अपना कैटेगरी को चयन करें जो आपको सुधार करना है जैसे:-
  1. ऑनलाइन दाखिल-ख़ारिज के पूर्व की जमाबंदियों में सुधार
  2. ऑनलाइन दाखिल-ख़ारिज होने के बाद जमाबंदी में सुधार

अब आगे आपको Application Subject में आपके कागजात में जो त्रुटि हुआ है उस ड्रॉप डाउन मेनू से अपना Subject को चयन करें। 

  1. ऑनलाइन दाखिल-ख़ारिज के पूर्व की जमाबंदियों में सुधार –
  • डिजिटल जमाबंदी में रैयत के नाम में सुधार
  • डिजिटल जमाबंदी में खाता, खेसरा, चौहद्दी, रकबा में सुधार
  • लगान की राशि एवं तत्संबंधी में सुधार
  • कम्प्यूटराइजेशन हेतु छूटे हुए जमाबंदी का डिजीटाईजेसन 

2. ऑनलाइन दाखिल-ख़ारिज होने के बाद जमाबंदी में सुधार –

  • क्रेता, विक्रेता, जमाबंदी रैयत, खतियानी रैयत, आदि के नाम के त्रुटि सम्बंधित सुधार
  • लगान राशि एवं चौहद्दी से त्रुटि सम्बंधित सुधार
  • उसके बाद सभी दस्तावेजों को Pdf Format में स्कैन कर के Upload करे, और सभी सूचनाओं को भरे। भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें। 
  • उसके बाद आपको रिसीविंग मिल जायगा जिसे आप ट्रैक (Track) कर पाएंगे की कहा तक आपका आवेदन गया है। 

 Parimarjan Form-Application Format Download 

1. डिजिटल जमाबंदी में रैयत के नाम त्रुटि सम्बंधित सुधार हेतु आवेदन पत्र Download
2. रकबा त्रुटि सम्बन्धी सुधार करने हेतु आवेदन-पत्र Download
3. डिजिटल जमाबंदी में भू-लगान सम्बन्धी त्रुटियों के सुधार हेतु आवेदन-पत्र Download
4. कम्प्यूटराइजेशन के दौरान छुटे हुए जमाबंदी का डिजिटाइजेशन हेतु आवेदन-पत्र Download
5. ऑनलाइन दाखिल-ख़ारिज होने के बाद जमाबंदी में सुधार हेतु आवेदन-पत्र (केवल लगान राशि एवं चौहद्दी से सम्बंधित त्रुटियों का सुधार) Download
6. ऑनलाइन दाखिल-ख़ारिज होने के बाद जमाबंदी में सुधार हेतु आवेदन-पत्र (केवल क्रेता-विक्रेता, जमाबंदी रैयत/खतियानी रैयत आदि के नाम के परिलक्षित त्रुटी/लोप सम्बंधित त्रुटियों का सुधार) Download
7. शपथ पत्र
Download

FAQ

Q1. जमीन का परिमार्जन क्या है?

उतर:-  जमीन के सुधार प्रक्रिया को परिमार्जन कहा जाता हैं। 

Q2. परिमार्जन की स्थिति कैसे देखें?

उतर:- परिमार्जन का स्थिति ऑफिसियल वेबसाइट यहाँ Click करें से देख सकते हैं। 

Q3. परिमार्जन के लिए आवेदन कैसे करें?

उतर:- परिमार्जन के ऑफिसियल वेबसाइट www.parimarjan.bihar.gov.in पर जा कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

Q4. जमीन का परिमार्जन कैसे करें?

उतर:- परिमार्जन के ऑफिसियल वेबसाइट www.parimarjan.bihar.gov.in पर जा कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

Q5. मैं बिहार में अपना परिमार्जन स्टेटस कैसे चेक कर सकता हूं?

उतर:- परिमार्जन का स्थिति ऑफिसियल वेबसाइट यहाँ Click करें से देख सकते हैं। 

Advertisements

निष्कर्ष / Conclusion

इस ब्लॉग लेख में आपने परिमार्जन कैसे करें?? के बारें में विस्तृत से जाना है आशा करता हूँ, सम्पूर्ण जानकारी मिल चुका हैं।

यह जानकारी और अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए इस आर्टिकल को सोश्ल मीडिया पर और अपने रिस्तेदारो और दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें। शुक्रिया…www.BiharForm.com

इसे भी पढ़े:-

  1.  RTPS Bihar Online – Service Plus Bihar – RTPS का सभी जानकारी
  2.  सभी प्रकार के पीडीफ फॉर्म यहाँ से डाउनलोड करें। Download PDF Forms

About The Writer

6 thoughts on “Parimarjan Kya Hai और Parimarjan Kaise Kare परिमार्जन कैसे करें?”

Leave a Comment

Contact Us

indibet app

10cric app

bc game login

dream11 apk

1win apk

fun88 apk

iplt20 official

icc cricket world cup

rs7sports

rummy apk

iplwin apk

betvisa india

betvisa apk

crickex login

crickex apk

iplwin

dafabet

crazy time game

crazy time game