Responsive Menu
Add more content here...

DCLR Ko Application Kaise Likhe, डीसीएलआर आवेदन पत्र 2024

जमीन से सम्बन्धी शिकायत DCLR से करना होता हैं, तो इसके लिए के आवेदन पत्र माध्यम होता हैं। आज हम बताएँगे DCLR Ko Application Kaise Likhe या डीसीएलआर आवेदन पत्र कैसे लिखना हैं। पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल  तक जरूर पढ़े।

DCLR का क्या अर्थ है?

DCLR का अर्थ डिप्टी कलेक्टर लैंड रिफॉर्म्स होता हैं, जिसे हिंदी में भूमि सुधार उप-समाहर्ता कहा जाता हैं। जिनका मुख्य कार्य भूमि से जुड़े वाद-विवाद की सुनवाई करना होता हैं, और वाद-विवाद का निपटारा करना। 

DCLR Full Form in Hindi

DCLR का पूरा नाम Deputy Collector Land Reforms होता हैं। यदि बात करे की DCLR Full Form Hindi में तो इसका हिंदी भूमि सुधार उप-समाहर्ता होता हैं। 

D⇒Deputy

C⇒Collector

L⇒Land

R⇒Reforms

DCLR Ko Application Kaise Likhe Highlight 

आर्टिकल का नाम  डीसीएलआर आवेदन पत्र कैसे लिखे
लाभ्यर्थी  भूमि से सम्बंधित वाद-विवाद  पीड़ित। 
आवेदन का तरीका  ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों 
आवेदन शुल्क  निःशुल्क 
ऑफिसियल वेबसाइट  सभी राज्य के अलग-अलग होता हैं। 

DCLR Ko Application Kaise Likhe

DCLR को किस कार्य के लिए आपको एप्लीकेशन लिखना हैं, पहले ये स्पष्ट करना होगा, हम यहाँ दाखिल खारिज आवेदन रद्द होने के बाद दाखिल खारिज करने से सम्बन्धी आवेदन का एक प्रारूप लिखने वाले हैं। जिससे आपको आईडिया मिल जाये की आवेदन कैसे लिखना हैं। आवदेन में सभी विवरण अपना लिखे, हम यहाँ आवेदन का Sample लिख रहे हैं।  

Dclr Ko Application Kaise Likhe Sample

डीसीएलआर को आवेदन पत्र कैसे लिखे?

सेवा में ,

       भूमि सुधार उप-समाहर्ता, [अपना जिला और राज्य का नाम लिखे]

    विषय:- दाखिल खारिज आवेदन रद्द होने के बाद दाखिल खारिज करने के सम्बन्ध में। 

मान्यवर;

श्रीमान से सविनय निदेवन हैं की मेरा नाम [अपना नाम लिखे], पिता [अपने पिता जी का नाम लिखे], ग्राम [अपने गाँव का नाम लिखे], पोस्ट [अपना पोस्ट लिखे], थाना [अपना थाना लिखे], जिला [अपना जिला का नाम लिखे], राज्य [अपना राज्य का नाम लिखे] के स्थाई निवासी हूँ। 

मैंने पूर्व में [दाखिल खारिज आवेदन तिथि लिखे] दाखिल खारिज के लिए आवेदन किया था, जिसका संख्या/ Case Number [Case Number लिखे]  हैं। मेरा दाखिल खारिज आवेदन रद्द कर दिया गया। और रद्द करने का कारण [कारण लिखे जो भी आवेदन रद्द स्थिति में हो] बताया गया। जो कारण बिलकुल गलत हैं [या कारण के बारे में आपको जो भी बताना हैं ओ लिखे] मैं आवेदन से सम्बंधित सभी दस्तावेज और पूर्व आवेदन का स्थिति छायाप्रति इस आवेदन के साथ संग्लन कर रहा हूँ। 

अतः श्रीमान से निवेदन पूर्वक कहना हैं की मेरे आवेदन पे विचार करे और मेरा दाखिल खारिज करने का कृपया प्रदान करे। मैं इस कार्य के लिए श्रीमान का आभारी रहूँगा/ रहूंगी। 

Advertisements

श्रीमान का आभारी 

नाम:- …………………………………….

दाखिल खारिज आवेदन संख्या:- ……………………………..

हस्ताक्षर:- …………………………………….

मोबाइल नंबर:- ……………………………………

दिनांक:-………………………………………

DCLR Ko Application Kaise Likhe Online

यदि आप बिहार से हैं और डीसीएलआर को ऑनलाइन एप्लीकेशन देना चाहते हैं तो आपको इसके लिए बिहार सरकार के ऑफिसियल वेबसाइट parimarjan.bihar.gov.in पर जार कर आप घर बैठे आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने से सम्बंधित Step By Step पढ़ने के लिए निचे दिए आर्टिकल लिंक पर क्लिक करें। 

Dclr Mutation Appeal Kaise Online

डीसीएलआर आवेदन के साथ क्या क्या संग्लन करें?

यदि आप डीसीएलआर को आवेदन कर रहे हैं तो आवेदन करने से सम्बंधित सभी दस्तावेज जरूर संग्लन करें। जैसे:- दाखिल खारिज रद्द आवेदन के लिए 

  • आवेदन पत्र 
  • जमीन का दस्तावेज छायाप्रति 
  • दाखिल खारिज आवेदन का छायाप्रति 
  • दाखिल खारिज आवेदन रद्द स्थिति का छायाप्रति 
  • आवेदन का आधार कार्ड का छायाप्रति 

Dclr Ko Application Kaise Likhe Pdf Download 

यदि आप Dclr को आवेदन लिखने के लिए आवेदन का Pdf फॉर्मेट प्राप्त करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको निचे लिंक मिल जयेगा जिसे आप डाउनलोड भी कर सकते हैं, उस Application Sample से आप अपने जरुरत के अनुसार आवेदन लिख सकते हैं। यह एक आवेदन का प्रारूप Pdf फॉर्मेट में दिया जा रहा हैं। 

 Pdf Download

Important Links 

Dclr Application Online  Click Here
Dclr court Case status Bihar Click Here
Dclr Application Sample Pdf  Download
Dclr Ko Application Sample Image  View
BiharForm.com  Home Page

हमेशा अपडेट रहने के लिए हमारा ग्रुप जॉइन करें। 

FAQ’s DCLR Ko Application Kaise Likhe

Q1. डीसीएलआर का मतलब क्या होता है?

DCLR का मतलब डिप्टी कलेक्टर लैंड रिफॉर्म्स होता हैं, जिसे हिंदी में भूमि सुधार उप-समाहर्ता कहा जाता हैं।

Q2. बिहार में डीसीएलआर का क्या काम है?

डीसीएलआर का मुख्य कार्य भूमि से जुड़े वाद-विवाद की सुनवाई करना होता हैं, और वाद-विवाद का निपटारा करना।

Q3. मैं बिहार में डीएलआरएस के लिए आवेदन कैसे कर सकता हूं?

बिहार में डीसीएलआर को आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से कर सकते हैं।

Q4. डीसीएलआर को हिंदी में क्या कहा जाता है?

डीसीएलआर को हिंदी में भूमि सुधार उप-समाहर्ता कहा जाता हैं।

Q5. जमीनी विवाद में क्या करना चाहिए?

यदि आपको किसी से किसी प्रकार के जमीन सम्बंधित विवाद होता हैं, सबसे पहले आपको अपने नईदिकी थाना में आवेदन देना चाहिए अपने बचाव के लिए।  जमीन सम्बंधित विवाद के लिए आपको अपने सम्बंधित  डीसीएलआर को आवेदन देना होगा और अपने समस्या के बारे में बताना होगा। वहाँ  उचित समाधान होगा।

निष्कर्ष  

आज के इस आर्टिकल में डीसीएलआर को आवेदन पत्र कैसे लिखे से सम्बंधित जानकारी प्राप्त हुआ हैं। यह आर्टिकल आपको कैसा लगा हमें कमेंट करके बताये और अपने दोस्त, परिवार और रिस्तेदार के साथ शेयर करें।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए आपको दिल ♥ से धन्यवाद।

इसे भी पढ़े 
1 दाखिल खारिज रिजेक्ट होने पर क्या करें?
2 दाखिल खारिज ऑनलाइन बिहार स्टेटस कैसे देखे?
3  Parimarjan Kya Hai और Parimarjan Kaise Kare?
4 जमाबंदी पंजी क्या होता और कैसे देखें |
5 जमीन का रसीद ऑनलाइन कैसे कटता है?

 

About The Writer

2 thoughts on “DCLR Ko Application Kaise Likhe, डीसीएलआर आवेदन पत्र 2024”

Leave a Comment

Contact Us

indibet app

10cric app

bc game login

dream11 apk

1win apk

fun88 apk

iplt20 official

icc cricket world cup

rs7sports

rummy apk

iplwin apk

betvisa india

betvisa apk

crickex login

crickex apk

iplwin

dafabet

crazy time game

crazy time game