Responsive Menu
Add more content here...

आयुष्मान कार्ड कैसे बनवाये, Ayushman Card Online Apply Bihar

आयुष्मान कार्ड कैसे बनवाये, Ayushman Card Online Apply Bihar में कैसे करें? यदि आप बिहार से और आयुष्मान कार्ड बनवाना चाहते हैं, तो आज इस आर्टिकल में हम आपको पूरी प्रक्रिया बताने वाले हैं। जिससे आप अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। 

आयुष्मान कार्ड क्या होता हैं?

आयुष्मान कार्ड भारत सरकार का एक योजना हैं जिस योजना का पूरा नाम “आयुष्मान भारत योजना” हैं। इस के अंतर्गत गरीब परिवार का ईलाज 5 लाख तक फ्री में किया जाता हैं। आयुष्मान कार्ड धारक सरकारी और निजी किसी भी हॉस्पिटल में अपना ईलाज करवा सकता हैं। जो हॉस्पिटल इस योजना तहत पंजीकृत हो। 

एक सरकारी रिपोर्ट के अनुसार भारत में अभी 18 करोड़ से अधिक लोगो ने अपना आयुष्मान कार्ड  चुके हैं। अभी बनाने का कार्य जारी हैं। 

इस योजना  शुरुआत भारत के चर्चित प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी वर्ष 2018 में किये थे। प्रधानमंत्री का यह दवा हैं की आयुष्मान भारत योजना दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना में से एक हैं।  

आयुष्मान कार्ड के फायदे क्या हैं?

यदि आयुष्मान कार्ड धारक या उनके परिवार में किसी को भी तबियत खराब हो जाता हैं तो इस कार्ड के माध्यम से निःशुल्क (फ्री) ईलाज होता हैं। जैसे – मोतियाबिंद, HIV, डेंगू, बवासीर, TV, बच्चेदानी का ऑपरेशन, मलेरिया इत्यादि का इलाज होता हैं। जिन लोगो  लिस्ट में होता हैं और कार्ड नही बना रहता हैं उनलोगो का कार्ड हॉस्पिटल में ही बना दिया जाता हैं। 

आयुष्मान कार्ड से क्या प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज हो सकता है?

बिलकुल हाँ, यदि आपके पास आयुष्मान कार्ड हैं तो आपको किसी प्रकार से चिंता नही करना हैं आप सरकारी या प्रावेट किसी भी हॉस्पिटल में इलाज करवा सकते हैं। यह ध्यान रखे की जिस भी हॉस्पिटल में जाये ओ आयुष्मान भारत योजना से पंजीकृत होना चाहिए। 

आयुष्मान कार्ड के लिए पात्र कौन कौन हो सकते हैं?

आयुष्मान कार्ड के लिए केंद्र सरकार ने पहले से ही पात्रता निर्धारित कर दिया हैं। आयुष्मान कार्ड वैसे लोगो के लिए हैं जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं। जैसे:- मजदुर किसान, छोटे कामगारों, नाइ, माली, धोबी, दर्जी, मोची अन्य गरीब मजदुर इत्यादि। 

सबसे बड़ी एवं खास बात यह हैं की ऐसे लोगो का नाम जनगणना वर्ष 2011 के लिस्ट में दर्ज हैं। और इसी जनगणना के लिस्ट अनुसार आयुष्मान कार्ड बनाने का प्रक्रिया हैं। जिनका नाम उस लिस्ट  उनका आयुष्मान कार्ड आसानी  जायेगा। लिस्ट हैं या नही ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर चेक कर सकते हैं कस्टमर केयर को टोल फ्री नंबर 14555 पर कॉल करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 

आयुष्मान कार्ड की लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें?

आयुष्मान कार्ड लिस्ट में अपना या अपने परिवार का नाम देखने के लिए आपको ऑफिसियल वेबसाइट beneficiary.nha.gov.in पर जाना होगा, और As a Benificiary Login करना होगा। Login करने के लिए आपको अपना मोबाइल नंबर और मोबाइल नंबर पर का OTP डालना होगा।  

Ayushman Card List Me Apna Nam Kaise Dekhe

उसके बाद Captcha डाल कर Login पर क्लिक करना हैं। क्लिक करने के बाद सामने दूसरा इंटरफेस खुल कर आएगा जिसमे राज्य,स्कीम, जिला और Search By का चयन करना हैं। 
Ayushman Bharat ListSearch By में आपको 6 ऑप्शन मिलेगा आप अपने सुविधा अनुसार किसी एक से सर्च कर सकते हैं। सभी चयन करने के बाद अंतिम में आपको Search वाला Icon पर क्लिक करना हैं। 

 आयुष्मान कार्ड की लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें

क्लिक करने के बाद पूरा लिस्ट सामने खुल कर आ जायेगा। जिनका  डिटेल डालेंगे। तो यहाँ से आयुष्मान कार्ड की लिस्ट में अपना नाम आसानी देख सकते हैं। 

आयुष्मान कार्ड बन गया है कैसे पता करें?

यदि आप आप आयुष्मान कार्ड के लिए अप्लाई किये हैं और पता करना हैं की आपका कार्ड बना हैं की नही तो इसके लिए भी आपको ऊपर बताया गया प्रक्रिया ही अपनाना हैं। अंतिम में आप देखेंगे जिनका भी कार्ड बन गया होगा उनके नाम के सामने Verified और Approved लिखा रहेगा, मतलब उनका कार्ड बन गया हैं। उसी के बगल में Download ⇓ का Symbol दिखेगा उस पर क्लिक करके डाउनलोड भी कर सकते हैं। 

 आयुष्मान कार्ड की लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें

आयुष्मान कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या क्या चाहिए?

आयुष्मान कार्ड का लाभ किन्हे नही मिलेगा?

  • ऐसे सभी व्यक्ति जो गरीबी रेखा में नही आते हैं।
  • जिनके पास 10 हजार रूपए या इससे अधिक मासिक कमाई होती हो।
  • जिनके पास 2 पहिया और 4 पहिया वाहन हो।
  • जिनके पास किसी भी बैंक का क्रेडिट कार्ड हो जिसका लिमिट 50 हजार तक हो।
  • जो किसी भी सरकारी सेवा में कार्यरत हो।

Ayushman Card Online Apply Bihar, आयुष्मान कार्ड कैसे बनवाये,

  • आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए सबसे अवसायक दस्तावेज हैं आधार कार्ड हैं, इसके बिना आयुष्मान कार्ड बनवाना संभव नही हैं। 
  • आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आधार कार्ड, राशन कार्ड और मोबाइल के साथ आपको अपने नईडीकी किसी भी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) जाना हैं और आयुष्मान कार्ड अप्लाई करने बारे में बताना हैं। 
  • जिनका आयुष्मान कार्ड बवाना  उन्हें स्यवं रहना अनिवार्य होगा यदि उनके आधार कार्ड से मोबाइल पंजीकृत नही हैं। पंजीकृत रहने पर बिना उपस्थिति में भी अप्लाई संभव हैं। 
  • कभी-कभी अप्लाई के तुरंत बाद ही आयुष्मान कार्ड मिल जाता हैं तो कभी-कभी कुछ दिनों का इंतिजार करना भी पर जाता हैं। ये बाद आपको CSC बता देंगे। 
  • आवेदन के बाद ऊपर बताये गए तरीका से आप खुद ही चेक कर सकते हैं की आपका कार्ड बना की नही और खुद ही डाउनलोड भी कर सकते हैं। 
  • यदि आपका कार्ड बन जाता हैं  डाउनलोड करके प्रिंट जरूर करा कर रख ले, ताकि समय पर काम आवे।

आयुष्मान कार्ड वेबसाइट Online

Ayushman Card List में अपना नाम चेक करें।  Click Here
Ayushman Card Official Website  beneficiary.nha.gov.in
Bihar Form Home Page  Click Here

निष्कर्ष 

आज  आर्टिकल में आपको आयुष्मान भारत कार्ड के बारे में पढ़ने को मिला हैं।  यह जानकारी आपको कैसा लगा हमें कमेंट करके बताये और अपने दोस्त परिवार के साथ शेयर जरूर करें। धन्यवाद || 

Advertisements

Gamca Medical Status – गमका मेडिकल स्टेटस चेक कैसे करें?

About The Writer

Leave a Comment

Contact Us

indibet app

10cric app

bc game login

dream11 apk

1win apk

fun88 apk

iplt20 official

icc cricket world cup

rs7sports

rummy apk

iplwin apk

betvisa india

betvisa apk

crickex login

crickex apk

iplwin

dafabet

crazy time game

crazy time game