Bihar Diesel Anudan Yojana 2022 | बिहार डीजल अनुदान योजना अप्लाई ऑनलाइन हुआ शुरू |

Bihar Diesel Anudan Yojana | डीजल अनुदान योजना- Dijal Anudan

Diesel Anudan :- बिहार के सभी किसान भाइयो के लिए खुशी की खबर हैं जो आज हम इस आर्टिकल में Bihar Diesel Anudan Yojana के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे। कैसे किसान इस योजना का लाभ ले सकते है। इस योजना में आवेदन करने के लिए किसान को क्या करना होगा। आवेदन की प्रक्रिया क्या है। आवेदन करने के लिए जरूरी दस्तावेज क्या है। आवेदन करने के लिए आवेदक किसान की क्या पात्रता होनी चाहिए। इस तरह की सारी जानकारी हम इस आर्टिकल की सहायता से जानेंगे।

इसे भी पढ़े:- जल्दी कराये Pm Kisan eKyc | नही कराने पर बंद हो जायेगा 2000 पैसा आना।

डीजल अनुदान योजना क्या हैं | Bihar Diesel Anudan Yojana Kya Hai | Dijal Anudan

बिहार सरकार ने बिहार के किसान भाइयो के लिए Bihar Diesel Anudan Yojana का शुभारम्भ कर दीया है। इस Diesel Anudan Bihar के तहत बिहार वो किसान जो धान और मक्का की खेती करते है। उन सभी किसानो को इस Bihar Diesel Anudan Yojana का लाभ मिलेगा। इस योजना में बिहार के किसानों को प्रती लीटर 60/- रुपये की कीमत में दीया जाएगा। इस योजना के तहत किसानो को 1 एकर पर 600/- रुपये का लाभ दिया जायेगा।

Bihar Diesel Anudan Yojana - डीजल अनुदान योजना 
Bihar Diesel Anudan Yojana – डीजल अनुदान योजना

इस Diesel Anudan योजना के लिए किसान को ऑनलाईन DBT Agriculture की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा। उसकी सारी जानकारी हमने पोस्ट में बताया है। इस योजना से बिहार के किसानो को बहुत सारे लाभ मिलेंगे। 

इसे भी पढ़े:- Bihar Official Website And Benefits : बिहार के ऑफिसियल वेबसाइट एवं उनके फायदे के बारे में जरूर जाने

Bihar Diesel Anudan Yojana के लाभ – Dijal Anudan

अगर आप बिहार के किसान है और Diesel Anudan Yojana का लाभ लेना चाहते है। लेकीन आपको यह नहि पता की इस Diesel Anudan Bihar में क्या लाभ मिलता है। 

  1. बिहार के किसानो को इस Diesel Anudan के तहत डीजल खरीदने के लिए प्रति लीटर 60/- रूपए की राशी प्रदान की जाएगी।
  2. इस योजना के तहत बिहार के सभी किसानो को डीजल खरीदने के सबसिडी प्रदान की जाएगी।
  3. अगर किसान का खेत में लगा ट्रांसफार्मर खराब हो जाता है तो ऐसे में इस Diesel Anudan के तहत किसान को नया ट्रांसफार्मर लगा दीया जाएगा वो भी 48 से 72 घंटे के अंदर ही।
  4. इस Diesel Anudan के तहत किसानो को प्रति ऐकर 600/- रुपये की धनराशि मिलेगी। यह धनराशि किसान के बैंक खाते में ही DBT के माध्यम से भेज दिए जाएंगे।
  5. इस योजना से किसान अगर धान या मक्का की खेती कर रहा है। तो उन सभी किसानो को Bihar Diesel Anudan Yojana का लाभ सबसे पहले मिलेगा।

इसे भी पढ़े :- म्यूचुअल फंड क्या है | Mutual Fund Kya Hai | म्यूचुअल फंड परिचय | What is Mutual Fund | Mutual Fund Introduction | SIP Full Form

बिहार डीजल अनुदान के लिए पत्रता | Bihar Diesel Anudan Yojana Eligibility

आवेदक किसान को इस योजना में आवेदन करने से पहले यह जान लेना चाहीए की इस योजना में आवेदन करने के लिए बिहार के किसान के पास क्या पात्रता होनी चाहिए। तो उसके बारे में यहां नीचे जानकारी दी हुईं है।

  • इसमें जो भी आवेदन करेगा वो बिहार का मूल निवास होना चाहिए।
  • आवेदक किसान धान या मकाई का खेती होना चाहीए, तभी इस योजना का लाभ मिलेगा।
  • आवेदक किसान की आयु 18 साल से अधिक होनी चाहीए।
  • आवेदक किसान के डीजल के रशीद होने चाहिए। जिस पर किसान पंजीकरण का अंतिम 10 अंक डिजिटल अंकित होना चाहिए।
  • आवेदक किसान का पहले से डीबीटी एग्रीकल्चर की पोर्टल पर पंजीकरण होना चाहिए।

इसे भी पढ़े :- Aadhar Card Se Ration Card Check Kaise Kare | Ration Card Print कैसे करें | आधार कार्ड से राशन कार्ड कैसे निकाले ।

Important Dates Bihar Diesel Anudan Yojana 2022 – Dijal Anudan

बिहार डीजल आवेदन प्रारंभ की तिथि  29-07-2022 
बिहार डीजल आवेदन की अंतिम तिथि  अपडेट होगा। 
ऑफिसियल वेबसाइट  www.dbtagriculture.gov.in
अप्लाई डीजल अनुदान ऑनलाइन  Apply Now
ऑफिसियल नोटिफिकेशन  डाउनलोड
हमेशा अपडेट रहने के हमरा ग्रुप ज्वाइन करें।

”आप सभी पाठको से मेरा गुजारिश हैं की आपलोग को ये जानकारी कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताइये।  और यह जानकारी अपन आस-पड़ोस, मित्र, रिस्तेदार, संबधी के साथ Share करें। आपलोगों की सहयोग की अवसायकता हैं। जिससे मैं आपलोगों के लिए नई-नई जानकारी से अपडेट रख सकू।” धन्यवाद www.BiharForm.com

इसे भी पढ़े :-  Online Complaint Google Pay | SBI Online Complaint | Phone Pay -VI Complaint Online यहाँ से करे ऑनलाइन कम्प्लेन 2022

इसे भी पढ़े:– Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana 2022 | मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना | इंटर पास छात्राओं को 25-25 हजार रुपए मिलेंगे| Date हुआ जारी जल्द करें अंतिम तिथि का इंतजार ना करें |

इसे भी पढ़े:- दाखिल खारिज ऑनलाइन बिहार स्टेटस देखें 2022

इसे भी पढ़े:- जमीन का रसीद ऑनलाइन कैसे कटता है |

Leave a Comment