Responsive Menu
Add more content here...

आधार नंबर के जरिए सिर्फ 10 मिनट में बनाये अपना PAN कार्ड, Instant Pan Card Through Aadhar यहाँ जानिए प्रोसेस

जैसे की आप सभी जानते होंगे की कई प्रकार के फाइनेंसियल कामो  के लिए पैन कार्ड (PAN Card) एक महत्वपूर्ण दस्तावेज के रूप में माना जाता है।  PAN कार्ड बनवाने के लिए अब ज्यादा परेशानियों का सामना करने की जरूरत नहीं है। अब अगर आप चाहे तो पैन कार्ड सिर्फ 10 मिनट में आपके आँखों के रहेगा। आप आधार नंबर (Aadhaar Number) की मदद से मिनटों इंस्टैंट पैन(Instant Pan Card Through Aadhar) जनरेट कर सकते हैं। आधार नंबर के जरिए पैन कार्ड बनवाने की सुविधा बिल्कुल फ्री(मुफ्त) में दिया जा रहा हैं।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि पैन कार्ड को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Department) जारी करता है। इसमें 10 अंक अल्फान्यूमेरिक(Alfanumeric) होते हैं।  PAN कार्ड अप्लाई करने वाले को 10 मिनट के भीतर PDF फॉर्मेट के रूप में जारी कर दिया जाता है।

e-PAN Card क्या होता हैं ?

भारत में इलेक्ट्रॉनिक पैन (e-PAN Card) कार्ड आवंटन प्रक्रिया शुरू की गयी है यह एक कागज रहित सुविधा है जिसको आयकर विभाग द्वारा जारी किया जा रहा है।  तत्काल पैन की सुविधा यह सुविधा 28 मई 2020 से शुरू की गयी है।  इस e PAN Card को बनवाने के लिए आवेदक के पास आधार नंबर और इसमें रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना अनिवार्य है। 

नए PAN कार्ड बनाने के लिए आपको इनकम टैक्स(Income Tax) की वेबसाइट पर अप्लाई करने का सुविधा मिलेगा। ये Pan Card e-PAN Card कहलायेगा। e-PAN Card अप्लाई करने के लिए 12 अंक का आधार नंबर का इस्तेमाल करना हैं। इसके लिए मोबाइल नंबर का आधार नंबर के साथ लिंक होना जरूरी है, क्योंकि मोबाइल नंबर पर ई-केवाईसी प्रक्रिया को पूरा को पूरा करने के लिए ओटीपी(OTP) भेजा जाएगा, जो आपको Income Tax के वेबसाइट पर Submit करना पड़ेगा। ये भी पढ़े |

इस तरीका से आपको मिलेगा मिनटों में e-PAN Card:

  1. सबसे पहले इनकम टैक्स विभाग www.incometaxindiaefiling.gov.in के ई-फाइलिंग पोर्टल पर जाना हैं।
  2.  यहाँ पर आपको  ‘Instant PAN through Aadhaar’ पर क्लिक करना होगा।3. उसके बाद आपको फिर ‘Get New PAN’ वाले ऑप्शन का चुनाव करना हैं।
  1.  नया PAN कार्ड बनाने वाले(जिनका बनाना हैं ) का आधार नंबर डालें।
  1.  उसके बाद Captcha कोड डाले।
  2. फिर उसके निचे I Confirm That चेक बॉक्स पर क्लिक (√) करें।
  3. उसके बाद Generate Aadhar OTP पर क्लिक करें।
  4.  फिर ओटीपी(OTP) वेरिफाई करें और आधार डिटेल को प्रमाणित करें।

सभी प्रकार के अपडेट    ll   Join Our Group   ll    हमारा ग्रुप ज्वाइन करें। 

कैसे करेंगे e-PAN Card डाउनलोड:- Instant Pan Card Through Aadhar

Instant Pan Card Through Aadhar:- आधार डिटेल को प्रमाणित करने के कुछ ही समय बाद आप e-PAN कार्ड को PDF फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं, इसके लिए आपको ‘Check Status/ Download PAN’ वाले ऑप्शन पर क्लिक करके अपना आधार नंबर डालना होगा। वेरीफाई होने के कुछ ही मिनट बाद आपको डाउनलोड का ऑप्शन मिल जायेगा,म और आप वहाँ डाउनलोड कर सकते हैं। 

अगर आपकी ई-मेल आईडी( E-Mail Id)  आधार नंबर के साथ रजिस्टर्ड रहेगा तो आपको ई-मेल के जरिए भी e-PAN का PDF फॉर्मेट में PAN CARD मिल जायेगा।

ये भी पढ़े :- Pan Card Aadhar Card Link से लिंक कराने की बढ़ी तिथि जाने अब कब तक करा सकेंगे लिंक आज ही जाने

नोट :- ⇐किसी प्रकार का कोई सुझाव हो तो हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट के जरिये जरूर बताये ⇒

"अगर आप किसी अन्य योजना और फॉर्म के बारे में जनाना चाहते हैं तो हमें कमेंट करके बताये।" Thanks  www.BiharForm.com 

About The Writer

Leave a Comment

Contact Us

indibet app

10cric app

bc game login

dream11 apk

1win apk

fun88 apk

iplt20 official

icc cricket world cup

rs7sports

rummy apk

iplwin apk

betvisa india

betvisa apk

crickex login

crickex apk

iplwin

dafabet

crazy time game

crazy time game