आज के इस आर्टिकल में हम आपको Labour Card Online Apply Bihar से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी देने वाले हैं, अगर आप Bihar Labour Card से सम्बंधित जानकारी चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर देखें।
Labour Card Online Apply Bihar |
Bihar Labour Card (BOCW Card) Online Apply 2024 – राज्य सरकार (बिहार) श्रमिकों की पहचान करने के लिए, उनका डाटा बनाने के लिए, रोजगार देने के लिए और उनकी आर्थिक मदद करने के उद्देश्य से Bihar Labour Card के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करती है।
जिसमें बिहार के हर वह व्यक्ति इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है जो अलग-अलग क्षेत्रों में मजदूरी करते है और उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नही है। सरकार का श्रमिकों कार्ड के लिए आवेदन लेने का यह भी उद्देश्य शामिल रहता है कि
Table of Contents
राज्य के मजदूरों को रोजगार देने से पहले उनको किसी एक क्षेत्र में कुशल कौशल दिया जाएँ, उसके बाद ही उन्हे रोजगार दिया जाएँ। इससे सरकार को विकास करने में मदद मिलती है क्योंकि skilled worker उन्हे मिल जाती है।
अगर आप भी एक मजदूर, किसी भी चीज़ का मिस्त्री है सरकार के डाटा में अपनी जानकारी अपडेट कर आर्थिक सहायता पाना चाहते है तब आपको इस ब्लॉग में बिहार लेबर कार्ड ऑनलाइन अपलाई – bihar labour card online apply 2024 के बारें में विस्तृत जानकारी मिलने वाला है।
बिहार लेबर कार्ड क्या है – Bihar Labour Card in Hindi |
बिहार राज्य के मजदूरों की पहचान करने का एक श्रमिक पहचान पत्र है जिसके माध्यम से राज्य के श्रमिकों के लिए सरकार द्वारा कौशल संस्था चलाया जाता है, उन्हे रोजगार मुहैया कराया जाता है, उनकी आर्थिक मदद किया जाता है इसके अलावा बिहार सरकार द्वारा योजना लाया जाता है।
यह किसी भी प्रकार के मजदूरी करने वालें लोगों का एक श्रमिकों पहचान-पत्र है जो यह दर्शाता है कि यह बिहार राज्य के मजदूरी करने वालें एक मजबूर है जिन्हे सरकार द्वारा कई तरह की मदद दिया जाता है। ई-श्रम के जैसे ही यह कार्ड काम करती है
लेकिन यह कार्ड सिर्फ बिहार के श्रमिकों के लिए ही राज्य सरकार जारी कर्ता है जिस पर हर एक मजदूर का अपना एक युनीक आइडैनटिटि आईडी होती है। बिहार सरकार का Labour Card Scheme चलाने का मुख्य उद्देश्य श्रमिकों की हर रूप में मदद करना है और उनकी आय में वृद्धि करना है।
बिहार लेबर कार्ड के उद्देश्य – Purpose of Bihar Labor Card in Hindi |
- लेबर कार्ड जारी करने का सरकार का उद्देश्य राज्य में काम करने वालें नागरिक मजदूरों की पहचान करना है।
- इसके माध्यम से श्रमिकों को ट्रेनिंग प्रदान कर उन्हे किसी एक क्षेत्र में काम करने का कौशल देना है।
- श्रमिकों को कुशल कौशल देने के बाद उन्हे राज्य और उनके आस-पास के एरिया में ही रोजगार मुहैया कराना है।
- बिहार के मजदूरों की पहचान पत्र के रूप में Labour Card जारी करना है।
- समय पर उनकी आर्थिक मदद के लिए डीबीटी के माध्यम से उनके बैंक अकाउंट में सरकार द्वारा पैसा ट्रांसफर करना है।
- श्रमिकों की कल्याण के लिए सरकार द्वारा कई महत्वपूर्ण योजना बनाना और उसे लागू कर उनके हीत में काम करना है।
Labour Card Online Apply Bihar के लाभ क्या है? |
- अगर आप बिहार के श्रमिक है तो यह आपको एक रजिस्टर्ड श्रमिकों की पहचान दिलाता है।
- लेबर कार्ड के जरिये आपको कई सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाता है।
- यह एक आधार कार्ड की तरह पहचान-पत्र के रूप में भी कार्य कर्ता है।
- जिसके पास बिहार लेबर कार्ड है सरकार उसे मुफ्त में skill training course करवाती है।
- यह आपको रोजगार प्राप्त करने में आपकी आर्थिक मदद करता है।
बिहार राज्य कल्याण बोर्ड द्वारा निर्माण श्रमिकों को सौगात
- निबंधन/नवीकरण तथा योजनाओं के लाभ हेतु ऑनलाइन प्रक्रिया आरंभ।
- इस सुविधा से निर्माण श्रमिकों द्वारा कही से भी ऑनलाइन आवेदन संभव।
- कार्यदिवस की बचत।
- श्रम कार्यालय जाने की आवश्यकता नही।
- आवेदनों का ससमय निष्पादन।
- एसएमएस के माध्यम से निष्पादन की जानकारी।
बिहार लेबर कार्ड कौन बना सकता है – Beneficiary of Bihar Labour Card |
बिहार राज्य में निर्माण कार्य में निम्न कोटी के असंगठित कामगार आते है: –
- भवन निर्माण एवं सड़क निर्माण कार्य में अकुशल कोटी के कामगार
- राज मिस्त्री, राज मिस्त्री का हेल्पर, रौलर चालक, बढ़ई, लोहार, पेंटर
- भवन में बिजली एवं संगलन कार्य करने वालें इलेक्ट्रिशियन
- भवन में फर्श का कार्य करने वालें कामगार
- फ्लोर टाइल्स का कार्य करने वालें मिस्त्री तथा उसके सहायक
- सेंट्रीरिंग एवं लोहा बांधने का कार्य करने वालें
- गेट ग्रिल एवं बेल्डिंग का कार्य करने वालें
- कंक्रीट मिश्रण करने वालें, कंक्रीट मिक्सर मशीन चलाने वालें तथा कंक्रीट मिक्स ढ़ोने वाले
- महिला कामगार (रेज़ा) जो सीमेंट, गारा मिक्स ढ़ोने का कार्य करती है
- सड़क, पूल एवं बांध निर्माण कार्य में लगे मजदूर
- सड़क, पूल एवं बांध निर्माण कार्य में विभिन्न आधुनिक यंत्रों को चलाने वालें मजदूर
- सड़क, पूल एवं बांध निर्माण कार्य में लगे चौकीदार
- भवन निर्माण में जल प्रबंधन का कार्य करने वालें प्लम्बर, फिटर इत्यादि
- ईट निर्माण एवं पत्थर तोड़ने में लगे मजदूर
- रेलवे, टेलीफोन, हवाई अड्डा इत्यादि के निर्माण में लगे अकुशल अस्थाई कामगार
Eligibility Criteria for Bihar Labour Card 2024
- आवेदक बिहार का स्थायी निवासी होना चाहिए।
- उनकी आई 18 वर्ष से अधिक और 60 वर्ष से कम होना चाहिए।
- उसके पास आधार कार्ड, बैंक पासबूक, निवास प्रमाण-पत्र, मोबाइल नंबर होना चाहिए।
- वैसे श्रमिक जो कम से कम 90 दिन के लिए श्रमिक का कार्य किया हो, वह इसके लिए आवेदन कर सकता है।
Bihar construction workers Documents Required for Labour Card
अगर आप बिहार के श्रमिक है और भवन निर्माण कामगार के रूप में आवेदन देना चाहते है तब आपके पास नीचे दिया गया सभी दस्तावेज़ होना आवश्यक है: –
- आधार कार्ड
- बैंक खाता पासबूक
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- राशन कार्ड
- परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- श्रमिक प्रमाण-पत्र
- निवास प्रमाण-पत्र
निर्माण श्रमिक रजिस्ट्रेशन बिहार – BOCW Registration Online Bihar
- कल्याण बोर्ड से संचालित योजनाओं का लाभ प्राप्त करने हेतु निर्माण श्रमिकों को बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में पंजीयन कराना एवं बोर्ड का सदस्य रहना आवश्यक है। पंजीयन के पश्चात् ही उन्हें किसी भी प्रकार की सहायता प्राप्त हो सकती है।
- वैसे निर्माण कामगार जो 18 वर्ष की आयु का हों लेकिन 60 वर्ष पूर्ण नहीं किये हों कल्याण बोर्ड के सदस्य बन सकते है।
- निबंधन शुल्क 20/-(रूपये बीस) है तथा मासिक अंशदान 50 पैसे प्रति माह के दर से एक मुश्त 5 वर्ष के लिए निबंधन के समय 30/- (रूपये तीस) अर्थात् निबंधन एवं अंशदान शुल्क एकमुश्त 50/- (रूपये पचास) देय है।
- यदि निबंधित निर्माण श्रमिक की सदस्यता ससमय अंशदान जमा न करने के कारण टुट गई हो तो इस टुट को निबंधन पदाधिकारी के द्वारा पुर्नजीवित किया जा सकता है।
- निबंधन हेतु आवेदन प्रपत्र के साथ आधार कार्ड (अनिवार्य), बैंक खाता, उम्र का प्रमाण पत्र (आधार कार्ड/मतदाता पहचान पत्र/ जन्म प्रमाण पत्र/चिकित्सा पदा0 द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र, जो सरकारी सेवा में सहायक सिविल सर्जन के नीचे स्तर का न हो), नियोजक द्वारा 90 दिन कार्य करने का प्रमाण पत्र, दो रंगीन पासपोर्ट साईज फोटो, स्व-घोषणा पत्र जमा करना होगा।
- ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे निर्माण स्थलों पर जाकर संबंधित पंचायत रोजगार सेवक श्रम प्रवर्त्तन पदाधिकारी कार्यरत निर्माण श्रमिकों का आवेदन, वांछित कागजात विहित शुल्क के साथ प्राप्त करेंगे।
निर्माण श्रमिक एप्लिकेशन – BOCW Bihar Gov in Application
अगर आप भी बिहार लेबर कार्ड – BOCW Card Online Apply करना चाहते है और आप श्रमिक के रूप में काम करते है तब आप इसके लिए खुद से या सीएससी/वसुधा केंद्र के माध्यम से आवेदन दे सकते है जिसका हर स्टेप्स नीचे बताया गया है: –
1. इसके लिए आपको सबसे पहले BOCW Bihar के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
2. जहां पर दिया गया Labour Registration लिंक पर क्लिक करना होगा।
3. फिर Apply for New Registration – नए पंजीकरण के लिए आवेदन करें लिंक पर क्लिक करना होगा।
4. जिसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपेन होगा, जिसमें आधार सत्यापन वालें बटन पर क्लिक करना होगा।
5. फिर Authenticate Aadhaar Number / आधार संख्या प्रमाणित करें फॉर्म में अपना 12 अंकों का आधार नंबर और आधार कार्ड पर लिखा नाम बिना किसी स्पेलिंग मिस्टेक टाइप कर Authenticate / प्रमाणित करें पर क्लिक करें।
6. जब आपका आधार सत्यापन की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी, तब आपके सामने एक फॉर्म ओपेन होगा।
7. जिसमें पूछा गया हर एक जानकारी को दर्ज करें और मांगे गए दस्तावेज़ को अपलोड करें।
8. इस प्रक्रिया के पूर्ण हो जाने के बाद अंतिम में दिया गया Submit बटन पर क्लिक करें। जिसके बाद आपको पावती के रूप में बिहार लेबर कार्ड का एप्लिकेशन आईडी मिल जाएगी।
9. जिसे प्रिंट करके रख लें, यह भविष्य में काम आएगी।
BOCW Bihar Application Status
1. इसके लिए आपको BOCW के वेबसाइट को मोबाइल के किसी भी ब्राउज़र में ओपेन करना है।
2. उसके बाद आपके सामने View Registration Status / पंजीकरण स्थिति देखे पर क्लिक करना है।
3. जिसके बाद वहाँ आवेदन करते समय दिया गया मोबाइल नंबर और अपना आधार कार्ड संख्या को दर्ज करें।
4. फिर Show बटन पर क्लिक करते ही आपके लेबर कार्ड एप्लिकेशन की स्थिति बता देगा।
BOCW Bihar Payment Status
अगर आपका लेबर कार्ड बन चुका है और सरकार द्वारा दिया जाने वाला आर्थिक सहायता के लिए रुपया आने का इंतेजार कर रहें है तब आप अपनी BOCW Card पेमेंट स्टेटस को ऑनलाइन ही देख सकते है: –
1. इसके लिए आपको BOCW पर जाना होगा।
2. वहाँ दिया गया View Payment Status – भुगतान की स्थिति देखें लिंक पर क्लिक करना होगा।
3. जिसके बाद ओपेन हुये न्यू पेज में अपना Application No. और Payment For को सेलेक्ट करेक show बटन पर क्लिक करना होगा।
4. जिसके बाद आपके बिहार लेबर कार्ड की पेमेंट स्टेटस को शो कर देगा।
Conclusion
इस ब्लॉग लेख में आपने Process of Bihar Labour Card Apply Online – BOCW Card Biharके बारें में विस्तार से जाना। आशा करता हूँ आपको भवन निर्माण श्रमिक बिहार एप्लिकेशन की सभी जानकारी प्राप्त हो गई होगी।
Telegram |
इसे भी पढ़े:-