आज के इस आर्टिकल में आप जानेंगे Ration Card Status Bihar, बिहार राशन कार्ड स्टेटस चेक कैसे करें, Ration Card Bihar Online Check. पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े।
Ration Card Status Bihar |
Ration Card Status Bihar – खाद्य आपूर्ति विभाग, बिहार सरकार के द्वारा राज्य के प्रत्येक गरीब परिवारों को सस्ते दामों में राशन लेने के लिए योजना चलाती है जिसके माध्यम से प्रत्येक लाभार्थी को हर महीने गेहूं, चावल, दाल, चीनी और मिट्टी तेल सस्ते दामों पर दिया जाता है।
इस प्रकार के योजना का लाभ उस व्यक्ति को ही दिया जाता है जिसके पास Bihar Ration Card – बिहार राशन कार्ड होता है। अगर आप भी गरीब परिवार से आते है और आपने भी Bihar Ration Card Status चेक करना चाहते है
Table of Contents
तब आपको इस ब्लॉग लेख में बिहार का राशन कार्ड कैसे चेक करें, Bihar Ration Card Status online check के बारें में विस्तृत जानकारी मिलने वाला है।
इसे भी पढ़े:– Aadhar Card Se Ration Card Check Kaise Kare | Ration Card Print कैसे करें |
बिहार राशन कार्ड क्या है – Bihar Ration Card in Hindi
राशन कार्ड भारत में राज्य सरकारों द्वारा उन परिवारों को जारी किया गया एक आधिकारिक दस्तावेज है जो राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के तहत सार्वजनिक वितरण प्रणाली से सब्सिडी वाले खाद्यान्न खरीदने के पात्र हैं।
वे कई भारतीयों के लिए पहचान के एक सामान्य रूप के रूप में भी काम करते हैं। राशन कार्ड भारतीय रियायती दर पर खाद्य और ईंधन (एलपीजी और केरोसिन) की खरीद के लिए मुख्य रूप से उपयोग किया जाता है यह की गरीबों को पहचान उपलब्ध कराने के सबूत और सरकार डेटाबेस के साथ एक कनेक्शन के लिए एक महत्वपूर्ण निर्वाह पहचान पत्र है।
बिहार सरकार द्वारा भी गरीब परिवारों के जीवन यापन और उनके खाद्य आपूर्ति करने के लिए राज्य के करोड़ों लोगों को Bihar Ration Card 2023 से जोड़ती है। जिसके मदद से उन्हे सस्ते दामों में राशन उपलब्ध कराया जाता है। प्रत्येक राशन कार्ड पर लाभार्थी का नाम, फोटो, पता, वितरण प्रणाली का नाम और लाभार्थी संख्या अंकित रहता है।
बिहार राशन कार्ड के कितने प्रकार होते है – Types of Ration Card in Hindi |
- गरीबी रेखा से ऊपर (APL) – राशन कार्ड जो गरीबी रेखा से ऊपर रहने वाले परिवारों को जारी किए जाते है इस प्रकार का राशन कार्ड वैसे परिवारों के लिए जारी किया जाता है जिनका वार्षिक आय 24000 रुपए से अधिक होता है। इस कार्ड का रंग नीला होता है।
- गरीबी रेखा से नीचे (BPL) – राशन कार्ड जो गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों को जारी किए जाते है। इस प्रकार का राशन कार्ड वैसे परिवारों के लिए जारी किया जाता है जिनका वार्षिक आय 24000 रुपए से कम होता है ऐसे परिवारों को बहुत ही गरीब श्रेणी में रखा जाता है। यह लाल रंग का होता है।
- अंत्योदय अन्न योजना (AAY) – राशन कार्ड जो “गरीब से गरीब” परिवारों को जारी किए जाये है। यह कार्ड केंद्र सरकार के द्वारा बनाया जाता है। यह राशन कार्ड पीला रंग का होता है।
- प्राथमिकता घरेलू (PHH) राशन कार्ड – यह कार्ड उन परिवारों को जारी किया जाता है जो राज्य सरकारों द्वारा निर्धारित पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं। प्रत्येक परिवार जिसके पास प्राथमिकता वाला राशन कार्ड है, वह प्रति सदस्य प्रति माह 5 किलोग्राम खाद्यान्न का हकदार है। इसका रंग उजला होता है।
इसे भी पढ़े:- Ration Card Correction Form – राशन कार्ड में नाम सुधार फॉर्म ?
राशन कार्ड के लाभ और उपयोग – Benefits of Ration Card in Hindi
- रियायती दरों पर राशन की दुकान से खाद्य आपूर्ति प्राप्त करने के लिए।
- यह पूरे भारत में आधिकारिक पहचान का एक स्वीकृत रूप है क्योंकि यह सरकार द्वारा जारी किया जाता है।
- पैन कार्ड के लिए आवेदन करते समय इसे पहचान प्रमाण के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है।
- बैंक खाता खोलने और बैंक खातों के बीच धन हस्तांतरण करने के लिए।
- आयकर के सही स्तर का भुगतान करने के लिए।
- नया वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए।
- पासपोर्ट के लिए आवेदन करने के लिए।
- ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए।
- नया एलपीजी कनेक्शन लेने के लिए।
- जीवन बीमा वापस लेने के लिए।
बिहार राशन कार्ड में कितना राशन मिलता है
बिहार राशन कार्ड की पात्रता – Bihar Ration Card Online Apply Eligibility
- बिहार राज्य में राशन कार्ड बनाने के लिए आवेदक को बिहार का स्थायी निवासी होना आवश्यक है।
- आवेदक आर्थिक रूप से परिवार परिवार से आता हो
- जिनके पास खेती करने योग्य जमीन नही हो
- उनकी वार्षिक आया 60 हजार रुपया से अधिक नही हो
- पहचान के रूप में उनके पास आधार कार्ड हो
- आवेदक का उम्र 18 वर्ष से अधिक हो (राशन सदस्य का उम्र मायने नही रखता है)
राशन कार्ड दस्तावेज़ सूची – Ration Card Online Apply 2024 Documents Required
- राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदक और परिवार के सदस्य का आधार कार्ड होना आवश्यक है।
- पूरे सदस्य का एक साथ फोटो
- बैंक पासबूक का फोटो कॉपी (बिहार का)
- मोबाइल नंबर
- आय प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- वोटर कार्ड (लागू नही होता)
Bihar Ration Card Status Check Online 2023 |
अगर आप भी बिहार राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन किए थे और देखना चाहते है कि अब तक आपका राशन कार्ड बना है या नही तब आप नीचे दिया गया स्टेप्स को फॉलो करके अपने Ration Card Status Check कर सकते है: –
- बिहार राशन कार्ड स्टेटस चेक करने के लिए आवेदक को सबसे पहले मोबाइल पर बिहार जन वितरण पोर्टल EPDS Bihar को खोलना होगा।
- उसके बाद आवेदक के सामने इसका वेबसाइट खुलकर आ जाएगा, फिर आपको ऊपर मे दिया गया Application Status मेनू पर क्लिक करें।
- फिर आवेदक जिस भी जिला के निवासी है अपना जिला का चयन कर अपने अनुमंडल का चुनाव करें।
- फिर RTPS संख्या में राशन कार्ड ऑनलाइन अपलाई करने के बाद आपको 18 अंकों का आवेदन संख्या दिया गया होगा, उसे दर्ज कर Show बटन पर क्लिक करें।
- उसके बाद आपके राशन कार्ड की स्थिति यानि स्टेटस स्क्रीन पर दिखने लग जाएगा, आपका आवेदन किस प्रोसेस में है कहा तक इसका सत्यापन हो चुका है उसके बारें में बताया जाएगा।
राशन कार्ड का लिस्ट कैसे देखें – Bihar Ration Card List 2024 |
अगर आप भी अपना Ration Card Download करना चाहते है और उसे इंटरनेट पर देखना चाहते है उसके लिए नीचे दिया गया हर एक स्टेप्स को फॉलो करना होगा: –
- राशन कार्ड में अपना नाम देखने के लिए आवेदक को सबसे पहले खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, बिहार सरकार के EPDS Portal पर जाना होगा।
- जहां पर दिया गया लेफ्ट साइड में RCMS Report लिंक पर क्लिक करना होगा।
- अब आवेदक जिस भी जिला के निवासी है अपना जिला को सेलेक्ट कर Show बटन पर क्लिक करें।
- फिर आप Rural (ग्रामीण क्षेत्र) या Urban (शहरी क्षेत्र) के अंतर्गत आते है उसके नीचे दिया गया अंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद अपना Block, Panchayat और फिर Village नाम पर क्लिक करें।
- ऐसे करते ही आपके सामने आपके पंचायत के सभी लोगों का राशन कार्ड नंबर और उनका नाम का लिस्ट सामने आ जाएगा।
- आपको अपना नाम देखने के लिए हर एक पेज में इसे बारीकी से सर्च करना होगा और जब आपका डिजिटल राशन कार्ड मिल जाए तब Ration Number पर क्लिक करना होगा।
- जिसके बाद आपके राशन कार्ड की विवरणी सामने आ जाएगा, जिसे डाउनलोड करने के लिए आपको Print Page बटन पर क्लिक करना होगा और इसे PDF File में Download कर सकते है।
इसे भी पढ़े:–
- RTI Kya Hai | RTI Application Form Pdf | RTI कैसे लगाये?
- ऑफलाइन राशन कार्ड कैसे बनवाये?
- सभी प्रकार के पीडीफ फॉर्म यहाँ से डाउनलोड करें। Download PDF Forms
- Form Kya Hai | फॉर्म क्या है | Form Kya Hota Hai | फॉर्म क्या होता है?
anilk781915@gmail.com
S