What is E mail, Email id क्या होता हैं?
Email id :- ई-मेल या इलॅक्ट्रॉनिक मेल e mail id / Electronic mail) एक इंटरनेट के माध्यम से किसी कम्प्युटर, मोबाइल,टैबलेट या अन्य उपकरण से पत्र भेजने का एक तरीका है। एक ई-मेल को भेजने के लिए एक ईमेल (e mail id) पते की आवश्यकता होती हैं। जो यूजर-नेम और डोमेन नेम से मिल कर बना होता हैं। जैसे:- admin@biharform.com इसमें admin यूजर-नेम हैं और biharform डोमेन नेम हैं दोनों से मिल कर एक e mail id बना जो admin@biharform.com हैं ।
e mail id का पूरा नाम (Electronic mail) इलेक्ट्रॉनिक मेल होता हैं।
Type of Email id : ईमेल के प्रकार कितने होते हैं?
मुख्यतः- email id दो प्रकार की होती हैं :-
Table of Contents
1. वेब आधारित ई मेल (Web Based Email).
2. पॉप आधारित ई मेल (Pop Based E mail).
1.Web Based Email क्या होता हैं ?
वेब आधारित ई मेल (Web Based Email):- यह एक ऐसी Email सेवा हैं जो कुछ व्यावसायिक Website कंपनी अपने उपयोगकर्ताओं (यूजर) को निःशुल्क (Free) Email उपलब्ध कराती हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको उस वेबसाइट को खोलना होगा उस पर अपना ई Email id खाता बनाना होगा। यहाँ पर अपना पर्सनल जानकारी साझा करते हुए एक फॉर्म को भरना होगा, इसमें आपका नाम और मोबाइल नंबर और पासवर्ड महत्पूर्ण होगा।
जब आप ये फॉर्म सफलता पूर्ण भर लेंगे तब आपको लॉगिन नेम (Login id) और पासवर्ड (Password) मिल जायेगा, जिसका उपयोग करके आप अपने Email खाते को खोल सकते हैं उससे कही भी Email id भेज सकते हैं, कही से भी Email id प्राप्त कर सकते हैं।
Web Based Email id Advantage : के महत्पूर्ण लाभ:-
Web Based Email:- वेब आधारित Email का सबसे बड़ा फायदा यह हैं की आप अपने ई मेल खाते (Account) को कही भी कभी भी खोल सकते हैं, उसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको उस वेबसाइट को खोलना होगा जिस वेबसाइट पर आप अपना email id बनाये हैं। Web Based Email खाता (Account) निःशुल्क होता हैं, इसके लिए आपको कोई भी अतिरिक्त खर्च नही देना होता हैं।
Web Based Email id Disadvantage : वेब आधारित ई-मेल के कमियाँ:-
Web Based Email Disadvantage:- वेब आधारित ई मेल खाते (Account) में सबसे बड़ी कमियाँ यह हैं की आप इसमें ऑफलाइन (बिना इंटरनेट कनेक्शन के) कार्य नही कर सकते हैं। आपको कोई भी ई मेल तैयार करने या कोई मेल पढ़ने के लिए लगातार इंटरनेट कनेक्शन से जुड़े रहना और उसे वेबसाइट को भी खोले रखना आवशयक होता हैं, जिससे आप Email खाता बनाये हुए हैं। इस Email में ये भी कमियाँ होता है की अटैचमेंट (Attachment) के रूप में भेजी जाने वाली फाइलों की आकार और संख्या पर एक लिमिटेड सिमा का प्रतिबंध होता हैं।
2. Pop Based E mail क्या होता हैं ?
Pop Based Email (पॉप आधारित ई मेल) :- पॉप(Pop) का पूरा नाम पोस्ट ऑफिस प्रोटोकॉल(Post Office Protocol) होता हैं। यह एक ऐसा प्रोटोकॉल हैं,जो वेब सर्वर के साथ अपनाया जाता हैं। जब हम और आप किसी इंटरनेट सेवा देने वाली कंपनी से इंटरनेट कनेक्शन लेते हैं तो हमें ओ कंपनी यूजरनेम और पासवर्ड के साथ एक ईमेल आईडी भी देता हैं।
यह e mail id एक तरह से खाता जैसे होता हैं इसे मेल बॉक्स (Mail Box) भी कहा जाता हैं। आपके नाम से आई हुई सभी महत्पूर्ण मेसेज इसी खाते में जमा रहता हैं। आप अपने जरुरत के अनुसार उस मेसेज को कभी भी पढ़ सकते हैं। इस खाते को खोलने के लिए आपको यूजर नेम और पासवर्ड की जरुरत पड़ता हैं।
Pop Based Email id Advantage पॉप आधारित ई-मेल के महत्पूर्ण लाभ:-
- पॉप आधारित ई-मेल खाते से हमें सबसे ज़्यदा महत्पूर्ण लाभ यह हैं की हम ऑफलाइन(बिना इंटरनेट कनेक्शन के जोड़े) भी अपना ई मेल तैयार कर सकते हैं। और फिर अपने जरुरत के अनुसार इंटरनेट कनेक्शन को जोड़ कर एक साथ उन सभी को भेज सकते हैं।
- इसमें इंटरनेट कनेक्शन से जोड़े रखने पर काफी कम इंटरनेट डाटा का इस्तेमाल होता हैं।
- अपने ई मेल पर आयी हुई ई मेल को डाउनलोड कर सकते हैं और उसे ऑफलाइन कभी भी पढ़ सकते हैं।
- इस माध्यम से आप बड़े आकार की फाइलों को भी अन्य लोगो को ई मेल के साथ अटेचमेंट के रूप में आसानी से भेज सकते हैं।
Pop Based Email id Advantage Disadvantages : पॉप आधारित ई-मेल के महत्पूर्ण नुकसान:-
Pop Based Email Advantage Disadvantages:- पॉप आधारित ई मेल में सबसे बड़ा कमिया यह हैं की उस ई मेल को सिर्फ उन कंप्यूटर में ही खोला जा सकता हैं जो इंटरनेट सेवा देने वाली कंपनी के सर्वर से जुड़ा हुआ हो। इसका अर्थ यह हैं की सामान्यतः आप दूसरे देश या राज्यों या फिर दूसरे शहरो में अपने ई मेल को नही खोल सकते हैं।
Free Email Account Provider : फ्री में ईमेल अकाउंट प्रदान करने वाली कंपनी ?
Free Email Account :- अगर बात करें फ्री में ईमेल सेवा प्रदान करने वाली कंपनी की तो मार्केट में कई कम्पनिया हैं। जो अपने वेबसाइट पर फ्री में ईमेल अकाउंट बनाने की सुविधा देती हैं। मगर इसमें भी दो महत्वपूर्ण माना जाता हैं और ये चर्चित भी हैं, अगर आप नए हैं तो सायद आप भी इसी दो में से किसी एक को पसंद करेंगे।
- पहला और सबसे चर्चित कंपनी हैं Gmail
- दूसरा चर्चित कंपनी हैं Yahoo! Mail
इस दोनों Website पर ईमेल बनाना भी बहुत ही आसान एवं सरल हैं।
How To Create New Gmail Account : नया ईमेल आईडी कैसे बनाये ?
new gmail account :- Gmail www.google.co.in का ही एक सर्विस हैं, जो फ्री ईमेल की सुविधा देती हैं। नया gmail account बनाने के लिए सबसे पहले आपको google के वेबसाइट पर ही जाना होगा। जहाँ पर आपको gmail सर्विस का चयन करना होगा।
New Gmail Account बनाने के लिए निचे का कुछ स्टेप को ध्यान में रखें:-
- सबसे पहले आपको इस लिंक accounts.google.com पर जाना होगा। इस लिंक पर क्लिक करने जाने के बाद आपको निचे में दिख रहा फोटो के जैसे ऑप्शन दिखाई देगा।
2. यहाँ आपको Create Account पर क्लिक करना हैं, क्लिक करने के बाद आपके सामने 3 ऑप्शन दिखाई देगा। 1. For Myself 2. For My Child 3. To Manage My Business. जैसे की आपको निचे के फोटो में दिखाई दे रहा हैं।
3. आप अपने अवसायकता अनुसार चयन कर सकते हैं, अगर अपने पर्सनल इस्तेमाल के लिए ईमेल बनाना चाहते हैं तो For Myself वाले ऑप्शन का चयन करें। For Myself का चयन करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आयेगा, जसमें अपना पर्सनल जानकारी भरना हैं। जो फॉर्म आपको निचे फोटो के माध्यम से दिखाया गया हैं।
इस फॉर्म में आपको अपना नाम, Username और Password डालने का ऑप्शन मिलेगा। Username आप अपने मन के अनुसार बना सकते हैं मगर आप जैसा Username चाहते हैं वैसा पहले से नही बना होना चाहिए। कहने का मतलब हैं आपका Username सबसे अलग होना चाहिए किसी भी व्यक्ति के Username से मैच नही करना चाहिए तब ही आपका ईमेल आईडी बन पायेगा।
gmail password :- उसके बाद आपको अपने मनपसंद के अनुसार gmail password बनाने का ऑप्शन मिलेगा जैसे की ऊपर के फोटो में दिखाई दे रहा हैं। ये सभी फॉर्म में डालने के बाद आपको Next पर क्लिक करना हैं।
4. क्लिक करने के बाद आपके सामने जो ऑप्शन निचे के फोटो में ऑप्शन दिखाई दे रहा हैं वैसा ही ऑप्शन आपके सामने आयेगा।
इस फॉर्म में आपको अपना मोबाइल ,नंबर डालना हैं, उसके निचे आपको अपना रिकवरी ईमेल आईडी डालना होता हैं, ये दोनों विक्लपिक(Optional) होता हैं। उसके निचे आपको अपना जन्म तिथि डालना होगा, फिर आपको अपना लिंक(Gender) Male/Female/Custom किसी एक का चयन करना होगा। फिर उसके बाद आपको Next पर क्लिक करना हैं।
5. अगर आप मोबाइल नंबर या रिकवरी ईमेल आईडी देंगे तो आपसे मोबाइल नंबर या रिकवरी ईमेल पर एक OTP भेजा जायेगा, जिसे आपको यहाँ पर डालना होगा।
अगर आप मोबाइल नंबर या रिकवरी ईमेल नही देंगे और Next पर क्लिक करेंगे तो आपका ईमेल आईडी बन जायेगा। जैसे की फाइनल फोटो आपको निचे के फोटो में दिख रहा हैं।
यहाँ पर अब आपका email id बन कर तैयार हो चूका हैं, यहाँ पर अब आप किसी को email भेज सकते हैं, किसी से email के माध्यम से फोटो,वीडियो, डॉक्यूमेंट इत्यादि मंगवा सकते हैं।
email भेजने के लिए आपको Compose वाला ऑप्शन का इस्तेमाल करना पड़ेगा।
इसी प्रकार से आप चाहे तो दूसरा चर्चित कंपनी हैं Yahoo! Mail पर भी आप email id बना सकते हैं।
Yahoo! Mail पर email id बनाने के लिए इस लिंक https://login.yahoo.com पर क्लिक करें, क्लिक करने पर आपके सामने निचे जो फोटो दिख रहा हैं वैसा ही ऑप्शन मिल जायेगा।
यहाँ पर Create an Account वाले ऑप्शन का इस्तेमाल करते हुए आगे बढे और ऊपर बताये गए How to create new email account वाला स्टेप फ्लो करें।
E-Mail Full Form ?
Ans :- Electronic mail होता हैं।
हमेशा अपडेट रहने के लिए हमारा ग्रुप ज्वाइन करें। |
Also Read :- Electric Bike, Electric Motorcycle क्या होता हैं ? Electric Bike Price कितना होता हैं ?
बिहार से सम्बंधित किसी भी प्रकार के फॉर्म के जानकारी के लिए Google Me Search Kare Biharform |
मैं आपकी वेबसाइट को बहुत ही ज्यादा पसंद करता हूं, ऐसी वेबसाइट किसी की नहीं मिली अभी तक। और आपके ऑर्टिकल पढ़ने के बाद मैंने भीं ब्लॉग लिखाना शुरू किया हैं, क्या आप मेरी वेबसाइट देख कर बता सकते हैं। क्या मैं सही काम कर रहा हूं प्लीज़ मेरी मदद करें।
Display Attraction हिंदी में जानकारी
Thanks.
Aapki Website Achchha hai. Maine Dekha Hai.