Responsive Menu
Add more content here...

वृद्धा पेंशन योजना क्या होता हैं ? Birdha Pension Yojana – Virdha Pension Yojna

वृद्धा पेंशन योजना क्या हैं – Birdha Pension Yojana?

birdha pension:- देश में वृद्धावस्था में जीवनयापन में मदद करने के लिए हर महीने एक निश्चित रकम देने के लिए सरकार ने वृद्धा पेंशन योजना शुरुआत की हैं। पेंशन योजना सरकार की एक सामाजिक सुरक्षा योजना हैं, जिसके तहत बृद्धा लोगों को पेंशन दी जाती हैं। राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना की शुरुआत साल 1995 में हुई थी। वृद्धावस्था पेंशन योजना केंद्र और राज्य सरकार दोनों मिलकर देती हैं। 

Birdha Pension Yojana के तहत कितना पैसा मिलता हैं ?

Birdha Pension Yojana :- वृद्धावस्था पेंशन योजना केंद्र और राज्य दोनों सरकार मिलकर योगदान करती हैं। इसके अनुसार देश के हर राज्य में वृद्धावस्था पेंशन योजना की निश्चित राशि अलग-अलग होती हैं।

ये पेंशन की राशि कुछ राज्यों में प्रत्येक महीना 1000/- से अधिक तक भी मिलता हैं, तो कुछ राज्यों में 300/- प्रति महीना ये राशि केंद्र सरकार और राज्य सरकार के ताल मेल से दी जाती हैं इसलिए इस राशि में राज्य के अनुसार अलग अलग हो सकता हैं।

फिलहाल ये बिहार के लोगो को 400/- रुपये प्रति महीना और उत्तरप्रदेश में 300/- रुपये प्रति महीना के हिसाब से मिल रहा हैं।

ये पैसा अब डायरेक्ट DBT के माध्यम से लाभ्यर्थी के खाते में भेजी जाती हैं जो डायरेक्ट लाभ्यर्थी को मिलता हैं।

अगर आपके परिवार या समाज में कोई वरिष्ठ नागरिक हैं जिनका उम्र 60 वर्ष या इससे ज्यादा हो चूका हैं,और उनके खर्च के लिए नियमित आय का कोई साधन नहीं हैं।  तो आप उनको  Birdha Pension Yojana Bihar योजना का लाभ दिलवा सकते हैं।

वृद्धापेंशन  के लिए योग्यता क्या होना चाहिए ?

Old Age Pension Eligibility :- वैसे सभी व्यक्ति जिनका उम्र 60वर्ष या इससे ज्यादा हो चूका हो, और उसके पास आये का कोई साधन उब्लब्ध न हो। वे इस योजना का लाभ ले सकते हैं। इस योजना का लाभ महिला और पुरुष दोनों को दिया जाता हैं।

वृद्धापेंशन  के लिए कौन-कौन दास्तवेज चाहिए : Old Age Pension Documents Required.

Birdha Pension Yojana:- वृद्धापेंशन पेंशन योजना के आवेदन करने के लिए आवेदन कर्ता  के पास निम्न दास्तवेजो का होना जरुरी हैं,जिसका लिस्ट निचे दिया गया हैं।

  1. आधार कार्ड 
  2. आयु प्रमाण पत्र 
  3. वोटर आईडी कार्ड 
  4. पासपोर्ट साइज का फोटो 
  5. बैंक पासबुक  का 
  6. आये प्रमाण पत्र

वृद्धा पेंशन के लिए आवेदन कैसे करें  How to Vridha Pension Apply?

How to Apply for Old age Pension:- वृद्धा पेंशन के लिए आवेदन के लिए 2 तरीका उपलब्ध हैं Online Or Offline. आप अपने सुविधा अनुसार दोनों में से किसी भी एक प्रक्रिया को अपना कर वृद्धा पेंशन के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

Birdha Pension Yojana Bihar (वृद्धवस्था पेंशन फॉर्म भरने की आवेदन प्रक्रिया)

ऑफलाइन वृद्धवस्था पेंशन अप्लाई करने की पक्रिया(Process of Apply Vridha Pension)

Bihar Old Age Pension Application Form भरना होगा जिसका लिंक निचे मिल जायेगा। जिसके लिए लाभार्थी को सभी प्रकार के आवश्यक दस्तावेज को आवेदन पत्र के साथ सलग्न करना होगा। और अपने ब्लॉक कार्यालय या जिला मुख्यालय के समाज कल्याण विभाग में जमा करवाना होगा।

इसे आप ऑनलाइन के माध्यम से भी अप्लाई करवा सकते हैं (Old Age Pension Bihar Online Apply 2023)

Birdha Pension Yojana Online :- मुख्यमंत्री पेंशन योजना को ऑनलाइन  करने के लिए आवेदक को इस www.sspmis.in पर जाना होगा। जहाँ आवेदन की प्रक्रिया के संबंध में पूछी गयी सभी प्रकार की प्रक्रियाओं को पूरा करना होगा। या आप अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC Center) में जा के Old Age Pension Form Online Application भी करा सकते हैं।

How to Check Vridhjan Pension Yojana  Payment Status

Birdha Pension Payment Status :- बिहार वृद्धजन पेंशन योजना लिस्ट (Beneficiary List With Status) देखने के लिए सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रबंधन  (www.elabharthi.bih.nic.in) पोर्टल पर जा कर देख सकते हैं।  वहाँ आपको सभी प्रकार का जानकारी चेक करने का ऑप्शन मिल जायेगा तो आप अपने जरुरत के अनुसार  कर सकते हैं।

Vridha Pension Kyc क्या होता हैं ?

जिस भी व्यक्ति को सरकार  तरफ से पेंशन मिलता हैं, उन्हें अब E-kyc करना जरुरी हो गया हैं। जो भी व्यक्ति E-kyc नही करायेंगे उनका पेंशन आना बंद हो सकता हैं। ये E-kyc एक साल में एक बार ही करना हैं। ये E-kyc पिछले साल 2020 से शुरुआत हुआ हैं। इससे पहले E-kyc का जरुरत नही होता था। जबसे DBT के माध्यम से पैसा डायरेक्ट लाभार्थी के बैंक खाते में भेजा जाने लगा तब से  E-kyc भी सरकार ने लागु कर दिया। 

महत्वपूर्ण जानकारी,लिंक और पीडीएफ फॉर्म डाउनलोड 

भाषा/Language    हिंदी/Hindi 
 लाभार्थी   राज्य के नागरिक
 संबंधित विभाग    समाज कल्याण विभाग
Check Payment Status Check Status
 Official Website  Click Here
Bihar Vridha Pension Form PDF Click Here

Vridha Pension Form – Old Age Pension Form Pdf

Download

वृद्धापेंशन से सम्बंधित जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर (Vridha Pension Toll Free Number Bihar)

बिहार सरकार की सामाजिक सुरक्षा पेंशन (Social Security Pension Bihar) से जुडी सभी प्रकार की जानकारी के लिए या शिकायत करने हेतु समाज कल्याण विभाग ने  वृद्धवस्था पेंशन शिकायत नंबर 1800-11-1960 (Old Age pension Helpline Numberन  Bihar) जारी किया गया हैं। इस नंबर पर कोई भी व्यक्ति फोन करके इस योजना से सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर सकता हैं।

संपर्क बिहार सरकार 

अपना घर,12 बेली रोड बेहिन्ड ललित भवन, राजबंसी नगर,पटना, बिहार-800023 
Helpdesk Number: (+91) 612-25465210 / 12
Telephone No: 1800 345 6262
Official Email ID: sspmishelp@gmail.com

अगर आप अपने वोटर आईडी कार्ड कुछ सुधार करना चाहते हैं तो यहाँ क्लिक करें.

Advertisements
अगर आप किसी अन्य योजना या फॉर्म का पीडीएफ फॉर्म चाहते हैं तो हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें धन्यवाद:- www.biharform.com

इसे भी पढ़े:- सभी प्रकार के पीडीफ फॉर्म यहाँ से डाउनलोड करें। Download PDF Forms

इसे भी पढ़े:- विवाह प्रमाण पत्र | Vivah Panjikaran | Marriage Certificate Form

इसे भी पढ़े:- अविवाहित प्रमाण पत्र – Unmarried Certificate कैसे बनता हैं ? Unmarried Certificate Pdf Download

About The Writer

3 thoughts on “वृद्धा पेंशन योजना क्या होता हैं ? Birdha Pension Yojana – Virdha Pension Yojna”

Leave a Comment

Contact Us

indibet app

10cric app

bc game login

dream11 apk

1win apk

fun88 apk

iplt20 official

icc cricket world cup

rs7sports

rummy apk

iplwin apk

betvisa india

betvisa apk

crickex login

crickex apk

iplwin

dafabet

crazy time game

crazy time game