Responsive Menu
Add more content here...

Enrollment Number Se Aadhar Card Download Kaise Kare | Aadhar Download Without Mobile Number 2024

Aadhar Card Download, Enrollment Number Se Aadhar Card Download Kaise Kare, e aadhar password, aadhar download without mobile number,  aadhar card password, e aadhar password, how to open aadhar card pdf file, Order Aadhaar PVC Card, aadhar pvc card status

Aadhar Card Download Kaise Kare

आज के इस पोस्ट में बताने वाले हैं अपना आधार कार्ड डाउनलोड (Enrollment Number Se Aadhar Card Download Kaise Kare) कैसे करेंगे, अगर आधार कार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्टर नही हैं तब आधार कार्ड डाउनलोड (aadhar download without mobile number) कैसे करेंगे, PVC आधार कार्ड ऑडर (Order Aadhaar PVC Card) कैसे करेंगे, PVC आधार कार्ड का ऑर्डर Status चेक कैसे करेंगे। 

जानकारी के लिए आपको बता दे :- आधार कार्ड का वेबसाइट  https://uidai.gov.in/ पर अपडेट होने के बाद आधार कार्ड को Enrollment Number Se Aadhar Card Download करने में काफी परेशानी सामना करना पर रहा हैं। इस पोस्ट में हम आपको Aadhar Card Download से सम्बंधित सभी जानकारी देने वाले हैं। पूरी जानकारी का लिए इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े। 

Aadhar Card download Method : आधार कार्ड डाउनलोड का तरीका

आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए 3 विक्लप उपलब्ध हैं। जिसके माध्यम से हमलोग अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। 

  1. Aadhar Number :- आधार कार्ड को आधार नंबर से डाउनलोड किया जा सकता हैं। 
  2. Enrollment ID :-आधार कार्ड को एनरोलमेंट आडी से भी डाउनलोड किया जा सकता हैं। 
  3. Virtual ID :- आधार कार्ड को वर्चुअल आडी से भी डाउनलोड किया जा सकता हैं।

आधार कार्ड डाउनलोड करने का ये 3 बेस्ट तरीका उपलब्ध हैं। जो आपको निचे फोटो के माध्यम से भी दिखाया गया हैं। 

Adhar Download

ऊपर दिए गए विकल्प  एक का चयन करके आप अपना आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं। Aadhar Number और Virtual ID से आधार कार्ड डाउनलोड करना बिलकुल आसान हैं। Enrollment ID से डाउनलोड करना थोड़ा सा मुश्कील होता हैं, जो हम आपको आज के इस पोस्ट के माध्यम से इसे भी बिलकुल आसान कर देंगे। 

Enrollment Number Se Aadhar Card Kaise Nikale

नोट:- ये तीनो तरीका से आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्टर होना अनिवार्य हैं। अगर आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्टर नही हैं तो आप इस तरीका से आधार कार्ड डाउनलोड नही कर पाएंगे, ऐसा कंडीशन में आपको निचे वाला तरीका अपनाना होगा। 

Aadhar Number और Virtual ID से आधार कार्ड डाउनलोड करने लिए ऊपर बताये गए विक्लप में Aadhar Number और Virtual ID किसी एक  चयन करके डाउनलोड कर सकते हैं।

Enrollment Number Se Aadhar Card Download Kaise Kare

Enrollment Number Se Aadhar Card Download करने के लिए आपके पास Aadhar Enrollment Slip होना अनिवार्य हैं, जिस पे Enrollment Number, Enrollment  Date, Enrollment Time, Name of Applicant, Etc. दर्शाया रहता हैं। उदहारण के लिए एक Aadhar Enrollment Slip निचे के फोटो में दिखाया गया हैं। 

Adhar Download 1

Enrollment Number Se Aadhar Card Download Kaise Kare

अब आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए Aadhar के ऑफिसियल वेबसाइट  https://uidai.gov.in/ पर जाना हैं। इस वेबसाइट पर  बाद आपको बहुत सारा विक्लप मिलेगा , आपको Get Aadhaar वाले सेक्शन पर जाना हैं। उस सेक्शन में  आपको कई विक्लप दिखाई देंगे आपको Download Aadhaar वाले विक्लप पर क्लिक करना हैं। जैसे आपको निचे के फोटो में दिख रहा हैं। 

Adhar Download 2

 Download Aadhaar पर क्लिक करने  बाद आपको दूसरे पेज पर लाया जायेगा, जैसा की पेज आपको निचे दिख रहा हैं, इसमें भी बहुत सारे विक्लप मिलेंगे। आपको Download Aadhar पर क्लिक करना हैं। 

Adhar Download 3

Download Aadhar पर क्लिक करने के बाद आपके सामने तीन विक्लप मिलेगा जो आपको निचे दिख रहा हैं। 

Adhar Download

आप तीनो में से किसी एक का चयन करके आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। चलिए हम आपको Enrollment ID से डाउनलोड करने के लिए बताता हूँ। 

Advertisements

तो यहाँ पर आपको Enrollment ID पर क्लिक करना हैं, उसके बाद आपको अपना Enrollment ID डालना हैं, एक ही साथ आपको Date& Time डालना हैं। 

उदहारण के लिए :- 

अगर आपका Enrollment ID 1122/12034/56730 ये हैं ,और आपका Enrollment Date& Time 10/01/2022 10:15:20 ये हैं। 

तो आपको Enrollment ID चयन करके डालना होगा :- 1122120345673010012022101520 उसके बाद आपको Security Code देख कर डालना हैं , उसके बाद आपको Send OTP पर क्लिक करना हैं। 

Adhar Download

Send OTP पर क्लिक करने के बाद आपके आधार कार्ड से रजिस्टर मोबाइल नंबर एक 6 अंक का एक OTP जायेगा ओ OTP आपको यहाँ डालना होगा। OTP डालने के बाद आपका आधार कार्ड पूर्ण रूप से डाउनलोड हो जायेगा। 

e aadhar password क्या होता हैं?

how to open aadhar card pdf file :- जब हमलोग आधार कार्ड को किसी भी माध्यम से डाउनलोड कर लेते हैं तो वह PDF Fomat में डाउनलोड होता हैं, जिसमे Password लगा रहता हैं। जिसे बिना e aadhar password को हमलोग नही खोल सकते हैं। आधार कार्ड को देखने या फिर प्रिंट करने के लिए aadhar card password की जरुरत पड़ता हैं।

aadhar card open password कुछ दूसरा नही रहता हैं ओ आपका नाम का पहला 4 Letter और जन्म साल होता हैं। कुल मिलाकर 8 Letter का aadhar card open password होता हैं।  

उदहारण:-

मान लीजिये मेरा नाम Jeetlal हैं और मेरा जन्म साल 2022 हैं, तो मेरे aadhar card का password होगा। JEET2022  ये पासवर्ड डालने के आधार खुल जायेगा इसमें सभी जानकारी देख सकते हैं और चाहे तो Aadhar Card Out भी कर/करवा सकते हैं।

आपको यहाँ पर ध्यान रखना हैं की पासवर्ड डालते समय आपके नाम का पहला  4 Letter Capital होना चाहिए। फिर उसके बाद जन्म का साल डालना हैं। 

aadhar download without mobile number

अगर आपके आधार कार्ड में मोबाइल, नंबर रजिस्टर नही हैं तो फिर आधार कार्ड डाउनलोड कैसे होगा? अगर आपके आधार कार्ड में मोबाइल, नंबर रजिस्टर नही हैं तो आधार कार्ड डायरेक्ट डाउनलोड नही कर सकते हैं।

Order Aadhaar PVC Card  करके मंगवा सकते हैं। 

मगर आपके पास पहले से आधार नंबर हैं तो आप UIDAI के ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर Order Aadhaar PVC Card के लिए कर सकते हैं। इसके लिए  भी आपको ऊपर बताये गए तरीका को अपनाना हैं, और Download Aadhaar  के बदले Order Aadhaar PVC Card पर क्लिक करना हैं। जैसे की आपको निचे फोटो के माध्यम से बताया गया हैं। 

Adhar Download 4

Order Aadhaar PVC Card पर क्लिक करने  फिर आपको दूसरे पेज पर लाया जायेगा, जैसे की आपको निचे के फोटो में दिख रहा हैं। 

Adhar Download 5

यहाँ पर आपको अपना 12 अंको  आधार कार्ड का नंबर डालना हैं, फिर उसके निचे  Enter Security Code में वहाँ जो कोड दिखेगा उसको देख कर लिख देना देना हैं, जैसा लिखा रहेगा वैसा ही। उसके निचे आपको My mobile number is not registered लिखा हुआ दिखेगा उस चेक बॉक्स पर आपको क्लिक कर देना हैं।

चेक बॉक्स पर क्लिक करने के बाद आपके सामने  Enter Mobile Number का विकल्प आ जायेगा जहाँ पर आपको अपना वर्तमान मोबाइल नंबर लिख देना हैं, उसके बाद Send Otp पर क्लिक कर देना हैं। 

Send Otp पर क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल पर एक OTP आयेगा जिसे आपको यहाँ लिखना हैं। 

OTP लिखने के बाद आपको आपको Terms and conditions को स्वीकार √ कर लेना हैं। जैसे आप चेक बॉक्स पर क्लिक √ करेंगे आपके सामने एक मेसेज आयेगा .

इसे आप पढ़ कर समझ ले और Close पर क्लिक कर दे। उसके बाद Submit पर क्लिक करें। Submit पर क्लिक करना हैं। 

यहाँ पर आपको Okay पर क्लिक कर देना हैं, इसमें बताया गया हैं की आपका कोई भी व्यक्तिगत जानकारी नही दिखया जायेगा। 

नोट:- Aadhaar PVC Card Order के लिए आपको Rs.50/- का पेमेंट करना होगा। 

उसके बाद निचे (√) I hereby confirm that I have read and understood the Payments / Cancellation / Refunds Process. चेक बॉक्स पर क्लिक कर देना हैं। 

अब आपको Make Payment पर क्लिक करना हैं, Make Payment करने के बाद आपके सामने Choose Payment Option आयेगा।

यहाँ पर आपको Choose Payment Option में आपको 5 ऑप्शन मिलेगा आप किसी एक ऑप्शन का इस्तेमाल करके पेमेंट कर सकते। 

एक PVC कार्ड मांगवाने के लिए आपको 50/- रुपये का पैमेंट करना होगा। 

Payment करने के बाद आपको Security Code देख कर लिख देना हैं। 

Security Code लिखने के बाद आपको Download Acknowledgement पर क्लिक करना हैं। क्लिक करने के बाद आपका पेमेंट रसीद डाउनलोड हो जायेगा। 

इस रसीद में पेमेंट से सम्बंधित सभी जानकारी रहेगा और आधार कार्ड नंबर भी रहेगा। सफलता पूर्वक पेमेंट होने के 10-20 दिनों के भीतर आपके आधार कार्ड से रजिस्टर पता(Address) पर आपका PVC आधार कार्ड भारतीय डाक के माध्यम से भेजा जायेगा। अप्लाई के समय दिए गये मोबाइल पर सभी अपडेट की जानकारी मेसेज के माध्यम मिलता रहेगा। Delivery के समय डाकिया आप कॉल भी कर सकता हैं। 

aadhar pvc card status भी चेक कर सकते हैं ?

aadhar pvc card status :- अगर आप PVC आधार कार्ड ऑडर किये हैं तो उसका Status भी चेक कर सकते हैं। जिसके लिए  आपको pvc aadhar card status srn number (SRN) नंबर की जरुरत पड़ेगा जो आपके  पेमेंट रसीद पर मिलेगा। 

महत्वपूर्ण लिंक || Important Links 
आधार ऑफिसियल वेबसाइट  https://www.uidai.gov.in/
डाउनलोड आधार कार्ड यहाँ क्लिक करें।
ऑर्डर PVC कार्ड  यहाँ क्लिक करें।
aadhar pvc card status यहाँ क्लिक करें।
Check Enrolment & Update Status यहाँ क्लिक करें।
आज का यह पोस्ट आपको कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताइये अगर अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें। अगर किसी तरह का सुझाव हो तो हमें            E-Mail:- admin@biharform.com करें। 
हमेशा अपडेट रहने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें।

Also Read:- आधार कार्ड में सुधार फॉर्म Aadhaar Enrolment&Update Form PDF 2022

About The Writer

1 thought on “Enrollment Number Se Aadhar Card Download Kaise Kare | Aadhar Download Without Mobile Number 2024”

Leave a Comment

Contact Us