Responsive Menu
Add more content here...

बिहार/भारत क्रिमियलेयर रहित प्रमाण पत्र आवेदन l Bihar Obc Certificate Application Form Pdf Download 2024

Bihar OBC Caste Certificate/ क्रिमियलेयर रहित प्रमाण पत्र, Bharat Sarkar OBC Caste Certificate/भारत सरकार क्रिमियलेयर रहित प्रमाण पत्र, ओ बी सी प्रमाण पत्र, OBC  Certificate,OBC Caste Certificate, ओ बी सी जाति  प्रमाण पत्र | Ncl Sapath Patra Bihar Pdf  मिल जायेगा। 

क्या होता हैं क्रिमियलेयर रहित प्रमाण पत्र/OBC Caste Certificate?

Bihar OBC Caste Certificate/ क्रिमियलेयर रहित प्रमाण पत्र  :- बिहार सरकार ने अपने राज्य के अन्य पिछड़े वर्ग की जाति के लोगों को जाति प्रमाण पत्र (other backward class) प्रदान करती हैं।OBC प्रमाण पत्र के माध्यम से विहार सरकार अपने राज्य में निवास करनेवाले नागरिकों को आरक्षण प्रदान करती हैं। ताकि पिछड़ी जाति के लोगों को सरकारी योजनाओं, सरकारी सेवाओं, सरकारी नौकरी  में आरक्षण (छूट)  मिल सके। जिससे ओबीसी जाति के लोगों को सामाजिक, आर्थिक विकास हो सके, और शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी अन्य आवश्यक सेवाओं से जुड़ सके और Bihar OBC Jati के लोगों का जीवन स्तर में सुधार/प्रगति  हो सके।इसके मध्य नजर रखते हुए सरकार ये ओ बी सी प्रमाण पत्र जारी करती हैं।

नोट:-  जानकारी के लिए आपको बतादे की OBC Certificate/क्रिमियलेयर रहित प्रमाण पत्र दो प्रकार का होता हैं। 

  1. बिहार सरकार के प्रयोजनार्थ पिछड़ा वर्ग/अत्यंत पिछड़ा वर्ग 
  2. भारत सरकार के प्रयोजनार्थ पिछड़ा वर्ग/अत्यंत पिछड़ा वर्ग 

दोनों OBC Caste Certificate  के लिए PDF फॉर्म आपको निचे मिल जायेगा वहाँ से आप डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते हैं।

क्रिमियलेयर रहित प्रमाण पत्र :-  यह भारतीय संविधान के 102 वें संविधान संशोधन के माध्यम से संवैधानिक रूप से OBC Caste के लोगों को विशेष रूप से दर्जा दिया गया हैं। इसका  मुख्य कारण है की, समाज में आज भी जो जाति मुख्य आवश्यक सेवा सुविधा या आर्थिक, सामजिक, शिक्षा, स्वास्थ्य, जैसे अन्य मुख्य सेवाओं से पिछड़े हुये हैं। उन सभी जाति के लोगों को ओबीसी कास्ट का दर्जा देकर, उनका विकास करना हैं।

Bihar Non-Creamy Layer Form Pdf

Bihar Non Creamy Layer Form Pdf  डाउनलोड करने के लिए निचे Pdf Form दिया गया हैं, जहाँ से आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। 

Article Name Bihar OBC Caste Certificate
 Language   Hindi
 Department   Revenue Department
 Benefit   Government Services
 Beneficiary   Backward Classes
 Official Website  Click Here
 Application Form PDF(Bihar Sarkar)  Download Here




Form-Xi-आवेदक का स्वयं शपथ पत्र

Application Form PDF(Bharat Sarkar)  Download Here
Self Declaration Form 18b English Download Now
Apply Online OBC Certificate Apply Bihar Sarkar

Apply Bharat Sarkar

obc certificate download Downloadn Now

Obc Non Creamy Layer Certificate Bihar

अगर आप बिहार से हैं और obc non creamy layer certificate bihar अप्लाई करना चाहते हैं तो आप घर बैठे ऑनलाइन के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं।  ऊपर में ऑफलाइन फॉर्म और प्रोसेस बताया गया हैं।  निचे दिए लिंक से डायरेक्ट ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं, और obc non creamy layer certificate bihar का लाभ ले सकते हैं। 

Obc Non Creamy Layer

बिहार सरकार नॉन-क्रीमीलेयर

भारत सरकार नॉन-क्रीमीलेयर

Ncl Sapath Patra Bihar Pdf

यदि आप बिहार से हैं और Ncl Sapath Patra Bihar Pdf में डाउनलोड करना चाहते हैं, तो आपको निचे लिंक मिल जायेगा, जहाँ से आप डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते हैं। 

Ncl Sapath Patra Bihar Pdf Download

आवशयक दास्तवेज OBC प्रमाण पत्र के लिए /Required Documents OBC Caste Certificate:– 

 अन्य पिछड़ा वर्ग जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवेदक को निम्नलिखित दस्तावेज की आवश्यता होगी :

  • आधार कार्ड।
  • राशन कार्ड।
  • निवास प्रमाण पत्र।
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र (जो सामान रूप से बनता हैं)
  • शपथ पत्र (जाति प्रमाण पत्र के लिए) ।
  • अपने परिवार के जमीन के खतियान जिस पर जाति स्पष्ट रूप से लिखा हो।

Form xi Bihar Download

बिहार में OBC बनवाने के लिए आपको form xi bihar की जरुरत पड़ता हैं, ओ form हमारे वेबसाइट से डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते हैं। 

Form xi Bihar Download                            Download New Biling Gif




OBC Certificate  की आवश्यकता सरकार द्वारा दी जाने वाली विशेष छूट (आरक्षण) तथा सरकारी प्रक्रियाओं और सरकारी सेवाओं का लाभ उठाने के लिए जरुरत पड़ता है-

Advertisements
  • सरकारी सेवा योजनाओं के लिए।
  • शैक्षिक संस्थानों में प्रवेश लिए।
  • छात्रवृत्ति का लाभ लेने।
  • आरक्षित श्रेणी में रोजगार लिए।
  • सरकारी नौकरी के लिए।
  • स्व-रोजगार योजनाओं का लाभ लेने व अन्य प्रकार की प्रक्रियाओं को पूरा करने के लिए जिनके लिए ओबीसी कास्ट सर्टिफिकेट की आवश्यकता होती है।

OBC Caste Certificate बनवाने के लिए आवेदन प्रक्रिया/Process Apply OBC Certificate
Bihar (Other Backward class Certificate बनाने के लिए पात्र आवेदक को सभी प्रकार आवश्यक दस्तावेजों का छाया प्रति आवेदन पत्र के साथ सलग्न करना होगा। और अपने स्थानीय राजस्व विभाग के कार्यलय में या अपने प्रखण्ड के RTPS काउंटर पर जमा करना होगा।

आवासीय प्रमाण पत्र फॉर्म यहाँ से डाउनलोड करें Click Here

आय प्रमाण पत्र फॉर्म यहाँ से डाउनलोड करें Click Here

जाति प्रमाण पत्र फॉर्म यहाँ से डाउनलोड करें Click Here

इस OBC प्रमाण पत्र की वैधता कितने दिन का होता हैं ?

सामान्यतः क्रिमियलेयर रहित प्रमाण पत्र का वैधता 1 साल के लिए होता हैं।  समान्य रूप से ये जाति प्रमाण पत्र जैसे ही माना  जाता हैं।  इसे तीन साल बाद फिर से नवीकरण करना पड़ता हैं। नवीकरण के लिए फिर से यही तरीका अपनाना पड़ेगा। 

हमेशा अपडेट रहने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें। 

"अगर आप किसी अन्य योजना और फॉर्म के बारे में जनाना चाहते हैं तो हमें कमेंट करके बताये।" Thanks  www.BiharForm.com 

सूचना का अधिकार क्या है | RTI कैसे लगाये सभी जानकारी यहाँ पढ़े।

About The Writer

9 thoughts on “बिहार/भारत क्रिमियलेयर रहित प्रमाण पत्र आवेदन l Bihar Obc Certificate Application Form Pdf Download 2024”

  1. sir me bihar se hu kya koi online sewa ni hai obc bharat sarkar wala bnane ki plz bttaiye .aur koi aisi sewa ya koi site h to plz mention kre thnks

    Reply

Leave a Comment

Contact Us