Responsive Menu
Add more content here...

OBC Non Creamy Layer Certificate, सिर्फ 10 दिन में मिलेगा OBC Certificate

OBC Non Creamy Layer Certificate सिर्फ 10 दिन में मिलेगा, इसके लिए आपको ऑफिसियल वेबसाइट पे जाकर अप्लाई करना होगा, उसके बाद 10 कार्य दिवस के बाद आपका नॉन क्रीमी लेयर प्रमाण पत्र वेबसाइट पर अपडेट कर दिया जाता हैं, जहाँ से आप अपने आवेदन संख्या और व्यक्तिगत जानकारी डाल कर Download कर सकते हैं |

OBC NCL Certificate Bihar Online Apply 2023 – बिहार में पिछड़ा वर्ग की पहचान करने के लिए राज्य सरकार द्वारा Bihar OBC Cast Certificate जारी किया जाता है। इस तरह के प्रमाण-पत्र जारी करने का मुख्य उदेश्य राज्य में पिछड़ा वर्ग के अंतर्गत आने वालें विभिन्न जातियों को आरक्षण प्रदान करना होता है।

वर्तमान में राज्य में BPSC Teacher Vacancy 2023 का ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किया जा रहा है, जिसमें पिछड़ा वर्गों से BPSC Teacher Non Creamy Layer OBC Certificate मांगा गया है, जिससे BPSC Teacher OBC NCL Certificate की मांग अधिक बढ़ गई है

इसके अलावा कई ऐसे लोग ओबीसी कैटेगीरी के अंतर्गत आते है, जिनको की आवश्यकता पड़ती है, जिसके लिए वह इंटरनेट पर बिहार ओबीसी जाति प्रमाण पत्र कैसे बनाएं – Bihar OBC Certificate Online Apply के बारें में सर्च करते रहते है

अगर आप भी OBC NCL Certificate Kaise Banta Hai के बारें में जानना चाहते है, तब आपको इस ब्लॉग लेख में Backward Class NCL Online Apply 2023 के बारें में सम्पूर्ण जानकारी जानने को मिलेगा।

ओबीसी नॉन क्रीमी लेयर सर्टिफिकेट क्या होता है – OBC NCL Certificate Bihar Online Apply 

ओबीसी नॉन-क्रीमी लेयर सर्टिफिकेट एक प्रकार का जाति प्रमाणपत्र होता है जो भारतीय सरकार द्वारा जारी किया जाता है। यह सर्टिफिकेट वह व्यक्ति प्रदान करता है जिसकी आरक्षित वर्ग के अंतर्गत नहीं आता है, लेकिन उसके आरक्षित वर्ग के अनुसार आरक्षण के लिए योग्यता का दावा कर सकता है।

यह सर्टिफिकेट अनुसूचित जाति (Scheduled Caste), अनुसूचित जनजाति (Scheduled Tribe), और अत्यंत पिछड़ा वर्ग (Economically Backward Class) जैसी कुछ आरक्षित वर्गों के अंतर्गत नहीं आने वाले व्यक्तियों को दिया जाता है।

इसका उद्देश्य ऐसे व्यक्तियों को आरक्षण के लाभों से अवगत कराना होता है जो अर्हता मानदंड को पूरा करते हुए आरक्षण के लिए योग्यता का दावा कर सकते हैं, लेकिन उन्हें आरक्षित वर्ग के अंतर्गत नहीं गिना जाता हैं। ओबीसी नॉन-क्रीमी लेयर सर्टिफिकेट के आधार पर व्यक्ति नियमित रूप से विभिन्न सरकारी योजनाओं और नौकरी में आरक्षण का लाभ उठा सकता है।

Creamy Layer Meaning In Hindi

क्रीमी लेयर एक प्रकार का प्रमाण पत्र हैं, जिसका चलन आज-कल  में बढ़ गया हैं, अधिकांश सरकारी नौकरी के फॉर्म भरने में इसका जरुरत पर रहा हैं। एक प्रकार का यह जाति प्रमाण पत्र हैं। जिसके इस्तेमाल करने से नौकरी के लिए आरक्षण का लाभ मिलता हैं। इसे संक्षिप्त में NCL कहा जाता हैं। 

Advertisements

ओबीसी नॉन क्रीमी लेयर सर्टिफिकेट का प्रकार – Types of OBC NCL Certificate

इस तरह के प्रमाण-पत्र को राज्य सरकार और केंद्र सरकार के द्वारा जारी किया जाता है, जो दो तरह का होता है: –

  • राज्य सरकार के प्रयोजनार्थ पिछड़ा वर्ग/अत्यंत पिछड़ा वर्ग (Backward Classes/Extremely Backward Classes for the purpose of Government of States)
  • भारत सरकार के प्रयोजनार्थ पिछड़ा वर्ग/अत्यंत पिछड़ा वर्ग (Backward Classes/Extremely Backward Classes for the purposes of Government of India)

Bihar OBC Certificate का उपयोग

इस तरह के OBC Caste Certificate बनवाने कई तरह के फायदे होते है, जिसका उपयोग इन सभी जगहों पर किया जाता है: –

आरक्षण का लाभ: बिहार में ओबीसी प्रमाणपत्र आरक्षण के लिए योग्यता का प्रमाण होता है। यह प्रमाणपत्र ओबीसी श्रेणी में आने वाले छात्रों और छात्राओं को शिक्षा, नौकरी, छात्रवृत्ति और अन्य सरकारी योजनाओं में आरक्षण का लाभ प्रदान करता है।

शिक्षा संस्थानों में प्रवेश: बिहार में, ओबीसी प्रमाणपत्र का होना विद्यालयों और कॉलेजों में एडमिशन के लिए आवश्यक हो सकता है। इसके बिना, छात्रों को आरक्षित सीटों पर प्रवेश करने में कठिनाईयों का सामना करना पड़ सकता है।

सरकारी नौकरी: बिहार सरकारी नौकरियों में आरक्षण के लिए ओबीसी प्रमाणपत्र महत्वपूर्ण है। यह प्रमाणपत्र ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को सरकारी नौकरी में आरक्षित स्थानों के लिए पात्रता प्रदान करता है।

सरकारी योजनाओं का लाभ: ओबीसी प्रमाणपत्र के धारकों को बिहार सरकार द्वारा चलाई जाने वाली विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने का अधिकार होता है। 

BPSC Teacher OBC Non Creamy Layer Certificate 2023

बीपीएससी टीचर ओबीसी नॉन क्रीमी लेयर प्रमाण पत्र – अगर आप बिहार शिक्षक भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए क्रीमीलेयर रहित प्रमाण-पत्र बनवाने के लिए इन सभी बातों को ध्यान में रखना होगा: –

  • Bihar OBC Non Creamy Certificate जाति, आय एवं स्थायी निवास प्रमाण-पत्र पर आधारित होगा।
  • इस तरह के सर्टिफिकेट बनवाने के लिए Income, Cast, Residential Certificate की आवश्यकता नही है।
  • इसमें माता-पिता की आय की गणना किया जाएगा। आय की गणना में कृषि भूमि व वेतन से होने वालें आय को जोड़ा नही जाएगा।
  • इस तरह के प्रमाण-पत्र बार-बार बनवाने की आवश्यकता नही है, पूर्व में बना सर्टिफिकेट भी काम आ जाएगा।
  • विवाहित / अविवाहित (महिना / पुरुष दोनों) के लिए ओबीसी नॉन क्रीमी लेयर सर्टिफिकेट हेतु जाति, आय व निवास प्रमाण-पत्र पिता के स्थायी निवास (अंचल) से निर्गत होना चाहिए, इसी तरह OBC NCL Certificate पिता के स्थायी निवास (अंचल) से निर्गत होना चाहिए।
  • विवाहित महिला का वर्तमान में अपने पिता के साथ रहने की स्थिति में ओबीसी नॉन क्रीमी लेयर सर्टिफिकेट से इतर उदेश्य के लिए पति के आवास के आधार पर निवास प्रमाण-पत्र निर्गत होना चाहिए।
  • चूंकि आरक्षण की सुविधा बिहार के मूल निवासी को ही देय है, इसलिए इसका निर्धारण अभ्यर्थी (विवाहित महिला सहित) के पिता के मूल निवास के आधार पर किया जाएगा।

Documents Required For OBC NCL Certificate in Bihar

बिहार ओबीसी सर्टिफिकेट ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आवेदकों को नीचे दिया गया सभी डॉक्युमेंट्स की आवश्यकता पड़ेगी: –

  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • Form-XVIIIB-आवेदक का शपथ-पत्र
  • Form-XIII-आवास प्रमाण-पत्र
  • Form-IV-जाति प्रमाण-पत्र
  • Form-XVI-आय प्रमाण-पत्र

बिहार ओबीसी एनसीएल प्रमाण – पत्र ऑनलाइन अप्लाई – OBC NCL Bihar Online Apply 2023

How to Apply OBC Caste Certificate in Hindi – अगर आप भी पिछड़ा वर्ग (BC) के अंतर्गत आते है और किसी भी तरह के नौकरी, सरकारी योजना, छात्रवृत्ती, एडमिशन में आरक्षण (Reservation) पाना चाहते है, इसके लिए आपको नीचे दिया गया स्टेप्स से ओबीसी सर्टिफिकेट Online Apply करना होगा: –

आवेदन फॉर्म भरने के दौरान जिस कॉलम में Star (*) लगा हुआ है, उसे भरना अनिवार्य है।

Step 1 – RTPS Portal पर जाएं

OBC Caste Certificate Online Apply करने के लिए गूगल पर RTPS OBC Certificate Bihar लिखकर सर्च करें, उसके बाद पहला लिंक पर क्लिक करने। इस तरह आप Bihar RTPS Service Portal पर आ जाएंगे।

x5WVp4o lf1 WFeYJoNGqwQ6n9Kvv7uYF3AUkRIHhxrsCWZrLe ZL5OY0 iURxNlVEwZUpP4z 358Dnsduppc0pCKd3ImX EsKjFrC8i84xsfM2GXmJVd Y4yUwbZBFXb3Et8 6VwyYF9WDYoXI8Cz4

Step 2 – Online Apply पर क्लिक करें

इसके बाद लोक सेवाओं का अधिकार की सेवाएँ में आपको सामान्य प्रशासन विभगा पर क्लिक करना है, उसके बाद वहाँ पर दिया गया लिंक नॉन क्रीमी लेयर प्रमाण पत्र का निर्गमन (बिहार सरकार के प्रयोजनार्थ) पर क्लिक कर अंचल स्तर पर के लिंक पर क्लिक करें।

i4LP0rCkaH7HgEavvYTFOh7VIBxo1 HXX4EJMpwdXlrRcpnATOgtzObKbUTG6TBmZ872yLpNIxscj1F4T9cAs5KoM8dduCG YPbVQJ0G1IvoaQcmIE7hB1mC hrgV3PeCFZv3HQt3AsOkLDorZ6vj7I

Step 3 – Online Apply Form भरें

उसके बाद आपके समाने फॉर्म – IX : पिछड़ा वर्ग / अत्यंत पिछड़ा वर्ग (क्रीमीलेयर रहित) प्रमाण-पत्र हेतु आवेदन-पत्र खुलकर आ जाएगा, जहां पर आपको आवेदन का विवरण भरना होगा।

HqHSkwBUD8rc8mGkYK61Tub

इसके लिए सबसे पहले अपना लिंग, अभिवादन, आवेदक का नाम, जन्मतिथि को भरें। अगर आप अगले ऑप्शन में अपना आधार कार्ड नंबर को दर्ज करते है, तब उसमें रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी से सत्यापित करें, आधार में मोबाइल नंबर रजिस्टर नहीं होने पर इसे नही भरें।

QMghynm1XGyZlxiOlpqHiNIfzM0KJ0JbM7gw1JvOKg9wE6 IBIhBRNM0hpW6svGNEWQSPb9uGmG2D4kEbbV2BJY1FaT33z 4ZPnOXVg qbwXfVUNmLP1m ZbSZmd fjt6rYg7 u6 i44IaH5sbdp1vs

Step 4 – Residential Address भरें

इसके बाद आवेदक को अपना आवासीय पता भरना होगा, जिसके लिए सबसे पहले अपना राज्य, जिला, अनुमंडल, प्रखंड सह अंचल, ग्राम, वार्ड संख्या, पुलिस थाना, डाकघर, होल्डिंग नंबर, स्थानीय निकाय का प्रकार का चयन कर अपना 6 अंकों का पिन कोड दर्ज करें।

उसके बाद अस्थायी पता में ऊपर जैसा / Same as Above पर क्लिक करें।

NlcAu BQILKUHrjqP7 HM9qSrTBNfFYEjLxqfqJMPFmDi wwZptkOba6UMNRLqYjLTQU9wzgg trJ8BGtbHynuEtlT5dLii gksnT9S7YCKzFrzGtci0SG6B1ZbwzYMmpB2zjBRrAk21rDE4JmFIzcg

Step 5 – अपना जाति – धर्म का चयन करें

उसके बाद अगले कॉलम में आवेदक को अपना धर्म, कैटेगोरी, जाति, उपजाति का चयन कर अपना पेशा, Father’s / Husband Name, Mother’s Name दर्ज करने के बाद आवेदक का मोबाइल और ईमेल आईडी दर्ज करें।

6ohlL9oXIQ1iHhOfcljohMTqEIZ1gEwtyD3TV8Dz6Z6bnAxQ1Axrymx73nGfwO1cqqF0Zo0gUBNLXL5GJFqvBO6scTc1wdAP I68xUvEQA7tYPjg9VhICxcB3tYag10Abr3Ev iYUw32mpZEohVIrW4

Step 6 – अभिभावक / पिता / पति की स्थिति भरें

उसके बाद अगले कॉलम मे अपने अभिभावक / पिता / पति की स्थिति भरना होगा, अगर आपके पिता सरकारी नौकरी करते है, तब उनका विवरण पूछा गया फॉर्म के अनुसार दें अन्यथा इसे छोड़ दें।

उसके बाद अपने पिता की वार्षिक आय कॉलम को भरें। इसके बाद अगर आप Income Tax भरते है तब इसकी जानकारी दें, उसके बाद आगे बढ़ें।

Step 7 – Documents Attachments

इसके बाद आप ऑनलाइन अप्लाई करने के दौरान किस – किस डॉक्युमेंट्स को अपलोड करना चाहते है, उसका चयन करें। जिसमें आपको Form-XVIIIB-आवेदक का शपथ-पत्र, Form-XIII-आवास प्रमाण-पत्र, Form-IV-जाति प्रमाण-पत्र, Form-XVI-आय प्रमाण-पत्र को अपलोड करना होता है।

uBopsGVWJjhEws4qQloqEVU3LovUJVkqjzZAxjFKLp6zki LUisaRfTMWTAENBjk4EYwAhl9iKSZEZu4UXOAXdsjUEcKYFvNNc0kw4mSHrvXYButTGscyErfgYtO3jEOOutraiXCxZ6o D5tpf0m eg

अगर आपका ये सभी सर्टिफिकेट पहले से बना हुआ नही है, तब सिर्फ Form-XVIIIB-आवेदक का शपथ-पत्र विकल्प के साथ आगे बढ़ें। उसके बाद Self Declaration पर टिक करके दिखाया गया कैप्चा कोड को भरें और Proceed बटन के साथ आगे बढ़ें।

Step 8 – Attach Annexure

उसके बाद अगले पेज पर आपको अपना दस्तावेजों को अपलोड करने के लिए सबसे नीचे दिया गया बटन Attach Annexure पर क्लिक कर आगे बढ़ें।

FFuJFtZEJmpraEkg1tUzaGP8xjJ18qmfauG0W9Fzo8 Upjs9THkTDOOE5diqmk0bnet ZBvhPOBRSYM7W vN2V579t GaE5YZ DQxBVMB2bcyc3ibwpLqQFHE25HYzsVnuMgyfCVdvrsOzRjSA ZCc

Step 9 – Upload Documents

अब आपको यहाँ पर उन सभी Documents को अपलोड करना है, जिसका चयन पहले किए थे। इस पेज पर अपना दस्तावेजों को PDF या फोटो फ़ाइल (JPEG) में अपलोड करें। अगर आपके पास Form-XI-आवेदक का स्वयं शपथ पत्र (Affidavit) नही है,

तब उस विकल्प में अपना आधार कार्ड अपलोड करें, इससे कोई दिक्कत नही होने वाली है। यह सब होने के बाद Save Annexure के बटन पर क्लिक करें।

p9oRVmgTUATp0jWWwuN1rJzO8snf 95gawPu 2c D3wOIN7e1Y NX9qQsekBE0jVB9 p XKT2ID MKGhVnfMnQORTD668545HhWF na8T1sMifY7UyTKDpaX0RE2 Ez18La3KTS0V60pumB4Jp2h37w

Step 10 – Final Submit करें

अब आपको अगले पेज में Submit बटन पर क्लिक करने से आपका OBC NCL Bihar Online Apply 2023 को स्वीकार कर लिया जाता है, जिसका प्रिंट करके अपने पास सुरक्षित रखें।

इस तरह के Caste Based OBC NCL Certificate बनाने के लिए RTPS Office आवेदक से 21 दिनों का समय लेता है, इस दौरान 3 लेवल पर Verification के बाद 21 दिनों के भीतर आपके अंचल के CO के द्वारा इसे बना कर Bihar Service Plus Portal पर अपलोड कर देता है,

जिसकी सूचना रजिस्टर मोबाइल नंबर व ईमेल आईडी पर दे दिया जाता है। एक बार बन जाने के बाद इसे OBC NCL Certificate Download लिंक पर क्लिक कर अपना आवेदन संख्या और आवेदक का नाम देकर इसे डाउनलोड किया जा सकता है।

PrklbI3B3jnWm

OBC Non Creamy Layer Certificate Online Apply State Wise Link 2023

अगर आप दूसरे राज्य के है और नॉन क्रीमी लेयर प्रमाण पत्र बनवाना चाहते है, तब अपने राज्य के नाम के सामने दिया गया लिंक पर क्लिक कर ऑनलाइन आवेदन दे सकते है: –

State Name & Link Non Creamy Layer Certificate Online Apply Link
Andhra Pradesh NCL Apply Online  Apply Now
Arunachal Pradesh NCL Apply Online  Apply Now
Assam NCL Apply Online  Apply Now
Bihar NCL Apply Online Apply Now
Chhattisgarh NCL Apply Online Apply Now
Delhi NCL Apply Online Apply Now
Goa NCL Apply Online Apply Now
Gujarat NCL Apply Online Apply Now
Haryana NCL Apply Online Apply Now
Himachal Pradesh NCL Apply Online Apply Now
Jammu And Kashmir NCL Apply Online Apply Now
Jharkhand NCL Apply Online Apply Now
Karnataka NCL Apply Online Apply Now
Kerala NCL Apply Online Apply Now
Madhya Pradesh NCL Apply Online Apply Now
Maharashtra NCL Apply Online Apply Now
Manipur NCLApply Online Apply Now
Meghalaya NCL Apply Online Apply Now
Mizoram NCL Apply Online Apply Now
Nagaland NCL Apply Online Apply Now
Odisha NCL Apply Online Apply Now
Punjab NCL Apply Online Apply Now
Rajasthan NCL Apply Online Apply Now
Sikkim NCL Apply Online Apply Now
Tamil Nadu NCL Apply Online Apply Now
Telangana NCL Apply Online Apply Now
Tripura NCL Apply Online Apply Now
Uttar Pradesh NCL Apply Online Apply Now
Uttarakhand NCL Apply Online Apply Now
West Bengal NCL Apply Online Apply Now

इस तरह आप अपने राज्य के अनुसार अपना OBC Non Creamy Layer Certificate Online Apply 2023 कर सकते है।

Important  Links – बिहार ओबीसी जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन करें

OBC Caste Certificate Online Apply बिहार सरकार Click Here
OBC Caste Certificate Online Apply केंद्र सरकार Click Here
OBC Certificate Format PDF Download Click Here
Offline Apply Download Form केंद्र सरकार Click Here
Offline Apply Download Form बिहार सरकार Click Here
OBC Status Check Online Click Here
RTPS Portal Click Here

FAQ’S

1. Non Creamy Layer Certificate Validity

नॉन क्रेमी लेयेर की वैधता 1साल का होता हैं, १साल पूरा होने पर इसे फिर से रिन्यूअल करा सकते हैं |

2. ओबीसी क्रीमी लेयर की आय सीमा कितनी है?

निर्धारित करने के लिए वर्तमान आय सीमा 8,00,000 प्रति वर्ष है।

3. OBC creamy layer income Limit

निर्धारित करने के लिए वर्तमान आय सीमा 8,00,000 प्रति वर्ष है।

4. बिहार में नॉन क्रीमी लेयर सर्टिफिकेट कैसे अप्लाई करें?

अगर आप बिहार से हैं तो घर बैठे ऑनलाइन के माध्यम नॉन क्रेमी लेयेर के लिए अप्लाई कर सकते हैं, ऑफिसियल वेबसाइट उपर दिया गया हैं |

5. नॉन क्रीमी लेयर सर्टिफिकेट कैसे प्राप्त कर सकते हैं?

ऑफिसियल वेबसाइट से ऑनलाइन Download कर सकते हैं, ऑफिसियल वेबसाइट उपर उपर दिया गया हैं |

6. नॉन क्रीमी लेयर सर्टिफिकेट बिहार PDF Download

Download करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट उपर उपर दिया गया हैं |

7. Ncl Kitna Din Me Banta Hai?

NCL बिहार में 10 कार्य दिवस में बन जाता हैं, और यह अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग समय सिमा होता हैं। इसलिए इसे फिक्स दिन नही बताया जा सकता हैं।  

निष्कर्ष / Conclusion 

आज के लेख में हमने ओबीसी सर्टिफिकेट ऑनलाइन अप्लाई – OBC Non Creamy Layer Certificate Bihar Online Apply 2023 जैसे महत्वपूर्ण विषय की जानकारी प्रदान की है इसके अलावा Apply State Wise Link 2023 यह भी विस्तार में पढ़े। 

हमे आशा है की आपको हमारा यह लेख आप को अच्छा लगा होगा, लेख संबंधित किसी भी सवाल और सुझाव के लिए आप निचे कमेंट कर सकते है हम आप के हर सवाल का जवाब जरूर देने की कोशिश करेंगे। इस लेख को शुरु से अंत तक पढ़ने के लिए आप सभी का तहेदिल से शुक्रिया…

About The Writer

2 thoughts on “OBC Non Creamy Layer Certificate, सिर्फ 10 दिन में मिलेगा OBC Certificate”

Leave a Comment

Contact Us

indibet app

10cric app

bc game login

dream11 apk

1win apk

fun88 apk

iplt20 official

icc cricket world cup

rs7sports

rummy apk

iplwin apk

betvisa india

betvisa apk

crickex login

crickex apk

iplwin

dafabet

crazy time game

crazy time game