Responsive Menu
Add more content here...

खतियान क्या होता हैं या खतियान किसे कहते हैं? Khatiyan Kya Hota Hai or Jamin Ka Khatiyan Kya Hota Hai.

Khatiyan Kya Hota Hai : खतियान किसे कहते हैं?

खतियान (खतयोनि) शब्द से बना है जिस कागजात में मौजे के पूरा वर्णन के साथ – खतियान धारी किसान के नाम, पिता का नाम,मौजा(गांव) का नाम,जाति,थाना नंबर,अंचल का नाम, जिला का नाम,राज्य का नाम,खाता नंबर,खेसरा नंबर(प्लाट नंबर),जमीन(खेत) के चौहदी, जमीन का दखल और दखल का स्वरुप,नवैयत/जमाबंदी नंबर, जिस कागज(दस्तवेज)पर ये  पूरा विवरण लिखा रहता हैं उसे खतियान कहते हैं।

इस खतियान में किसान के प्रत्येक प्लाट का क्षेत्रफल एकड़ , डेसीमल और हेक्टेयर में वर्णित रहता हैं।अभी के समय में खतियान ऑनलाइन भी देखा जा सकता हैं खतियान देखने के लिए  यहाँ क्लिक करें

रैयती खतियान किसे कहते हैं : Raiyati Khatiyan Kya Hota Hai ?

Raiyati Khatiyan :- किसान द्वारा पुश्तैनी तौर से जोते जाने वाली जमीन को भी रैयती जमीन कहा जाता हैं। इस जमीन का मालिक वो होता हैं। जिसके नाम से जमीन की खतियान होती हैं। लेकिन अगर 30 साल तक उस जमीन का कोई रसीद नहीं कटता हैं तो उस जमीन को सरकारी जमीन मान लिया जाता हैं।

वो जमीन बिहार सरकार की जमीन हो जाती हैं। इसलिए अगर आपके पास पुश्तैनी जमीन हैं तो उसका रसीद समय समय से कटवाते रहना चाहिए। 

नोट 1:- खतियान पूर्वजो के नाम से हो कर आता हैं,जो प्रत्येक सर्वे के समय ही बदलता हैं, 70 सालो से बिहार में अभी तक कोई भी सर्वे नही हुआ हैं। 

इसे भी पढ़े:- बिहार का खतियान कैसे देखें?

Khatiyan Kya Hota Hai Ya Kaise Banta Hai?

नोट 2:- खतियान खुद से बनाया या बनवाया नही जा सकता हैं जबतक सर्वे नही होता हैं, इसके जगह पे आपसी बटवारा करके सेड्यूल बनवाया जा सकता हैं, इसके बारे में विस्तार से दूसरे पोस्ट में बताएँगे।

इसे भी पढ़े:- सभी प्रकार के पीडीफ फॉर्म यहाँ से डाउनलोड करें। Download PDF Forms

  1. Character Certificate Online Bihar Apply :: चरित्र प्रमाण पत्र क्या होता हैं और कैसे बनता हैं ?
  2.  बिहार में आवासीय प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन अप्लाई करें घर बैठे प्राप्त करें
  3.  जाति प्रमाण के लिए ऑनलाइन अप्लाई करें घर बैठे प्राप्त करें
  4.  आय प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन अप्लाई करें घर बैठे प्राप्त करें

"अगर आप किसी अन्य योजना और फॉर्म के बारे में जनाना चाहते हैं तो हमें कमेंट करके बताये।" Thanks  www.BiharForm.com 

6 thoughts on “खतियान क्या होता हैं या खतियान किसे कहते हैं? Khatiyan Kya Hota Hai or Jamin Ka Khatiyan Kya Hota Hai.”

  1. Raiyat parcha ke bare me video banaye..wo Kya hota hai and kaha se banta hai sir usme ka detail kaise aur kaha se nikal sakte hai

    Reply

Leave a Comment

Contact Us