Responsive Menu
Add more content here...

Download & Apply Income Certificate Application form PDF | आय प्रमाण पत्र फॉर्म डाउनलोड 2024

आज के इस आर्टिकल में आप आय प्रमाण पत्र के बारे में और बनवाने के प्रक्रिया के बारे में जानेंगे और साथ ही Download & Apply Income Certificate Application Form PDF प्रक्रिया भी देखेंगे। 

आय प्रमाण पत्र क्या हैं – Income Certificate Application form PDF?

आय प्रमाण पत्र/Income Certificate:- आय प्रमाण पत्र राज्य सरकार के द्वारा एक प्राधिकरण के जरिये जारी किया जाता हैं,जो की एक ऐसा दस्तावेज हैं  जिस के माध्यम से किसी व्यक्ति के द्वारा सभी श्रोतों से की गई कमाई /Income उसकी वार्षिक/Yearly आय को प्रमाणित करता हैं। यह प्राधिकरण जो आय प्रमाण पत्र जारी करते हैं वह राज्य राज्य में भिन्न होते हैं, आमतौर पर यह प्राधिकरण पंचयात/प्रखंड लेवल के होते हैं। लेकिन कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में आय प्रमाण पत्र जिला मजिस्ट्रेट/कलेक्टर/राजस्व क्षेत्र अधिकारी / उप प्रभागीय मजिस्ट्रेट या अन्य जिला अधिकारी द्वारा जारी किये जाते हैं।  यहाँ सभी श्रोतों से अर्जित आय का मतलब हैं कि उसने किन किन व्यवसाय से कितना आय अर्जित/कमाई की है, जैसे कि:-

  1. व्यवसाय से  वार्षिक आय,
  2. नौकरी से वार्षिक आय ,
  3. मजदूरी से वार्षिक आय,
  4. खेती से वार्षिक आय,
  5. अन्य श्रोतों से वार्षिक आय।

आय प्रमाण पत्र:- बिहार सरकार ने अपने राज्य के नागरिकों को आय प्रमाण पत्र जारी करती हैं। जिसके माध्यम से बिहार में रहने वाले लोगों को कई प्रकार की सेवाये का लाभ लेने में मद्दत मिलता हैं। आय  प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदक को कुछ निम्न्लिखित दस्तावेजों की जरूरत पड़ती हैं जिसका लिस्ट निचे दिया गया हैं।

आय प्रमाण पत्र आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज?

  • आधार कार्ड
  • मतदाता पहचान पत्र 
  • बिजली बिल 
  • राशन कार्ड 
  • पैन कार्ड 
  • ITR Return Form 
  • बैंक पास बुक इत्यादि।
  • आवेदन फॉर्म जिसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा। 

आवेदन फॉर्म PDF (डाउनलोड लिंक)

लाभ्यर्थी  राज्य का निवासी होना चाहिए 
सम्बंधित विभाग  राजस्व विभाग 
लाभ  सरकारी सेवाओं का 
फॉर्म का भाषा  हिंदी 
Officail Website  यहाँ क्लिक करें
 Download PDF Form  यहाँ क्लिक करें
Download PDF Form (Tatkal)
यहाँ क्लिक करें
Apply Aay online
Click Here
आय प्रमाण पत्र डाउनलोड आय प्रमाण पत्र डाउनलोड

यहाँ से पीडीएफ फॉर्म डाउनलोड करके प्रिंट कर ले, उसके बाद आपको अपना सभी जानकारी इस फॉर्म में भरना होगा। उसके बाद अपना जरुरी दस्तवेज का फोटो कॉपी इस फॉर्म के साथ संगलन करना होगा। इतना करने के बाद आपको अपने प्रखंड/अंचल कार्यालय के RTPS काउंटर पर जा कर ये फॉर्म जमा करना होगा,जमा करने पर आपको एक रसीद मिलेगा जिस पर आपका सभी विवरण होगा जो आप फॉर्म पर भरें हुए थे।

RTPS क्या होता हैं और इससे क्या फयदा हैं?

Right to Public Service:- बिहार राज्य सरकार द्वारा चलाई गई एक योजना हैं, जिसके माध्यम से आप आप घर बैठे अपने सस्मार्टफोन या कंप्यूटर से जाति प्रमाण, आय प्रमाण पत्र और आवासीय प्रमाण पत्र बनावा सकते है।इससे आप घर पर बैठे ऑनलाइन जाति ,आय और आवसीय प्रमाण पत्र के लिए आवेदन भी कर सकते हैं, और घर पर बैठे ऑनलाइन इसे वेरीफाई भी कर सकते हैं। ये RTPS की फायदे हैं।

अब आय प्रमाण पत्र/Income Certificate कब और कैसे मिलेगा?

आय प्रमाण पत्र को बनवाने के लिए दो तरीका हैं एक सामान्य और दूसरा तत्काल सेवा। सामान्य सेवा के तहत आवासीय प्रमाण पत्र 10 कार्य दिवस में बनेंगे। जबकि तत्काल सेवा में यह 2 कार्यदिवस में ही बन जायेगा। सामान्य प्रशासन विभाग ने लोक सेवा का अधिकार कानून (आरटीपीएस) के तहत शामिल सेवाओं में हुए संशोधन का आदेश जारी कर दिया है। RTPS  में हुए इन संशोधनों(बदला) पर कैबिनेट की मुहर पहले ही लग चुकी हैं।

ऑफलाइन अप्लाई करने के बाद इसे आप ऑनलाइन के माध्यम से किसी भी साइबर कैफे या कॉमन सर्विस सेंटर पर जा कर बहुत ही आसानी से प्रिंट निकलवा सकते हैं। जिसके लिए आपको करीब Rs.10/-  से Rs.20/- तक देना होगा।  याद रखे जब आप अपना आय प्रमाण पत्र/Income Certificate प्रिंट करवाने जाये तो अपना रसीद ले कर जरूर जाये जो आपको RTPS काउंटर पर मिलता हैं। अगर आप बिना रसीद के जायेंगे तो फिर आपका आय प्रमाण पत्र/Income Certificate  प्रिंट नही हो पायेगा।

इस प्रिक्रिया को अपना कर आप बहुत ही आसानी से अपना आय प्रमाण पत्र/Income Certificate बनवा सकते हैं।

  1. RTPS के नए वेबसाइट के लिए यहाँ क्लिक करें
  2. जाति प्रमाण पत्र का आवेदन कैसे करें यहाँ क्लिक करें
  3. आवासीय प्रमाण पत्र का आवेदन कैसे करें यहाँ क्लिक करें
  4. बिहार जन्म प्रमाण पत्र आवेदन फॉर्म पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें
हमेशा अपडेट के लिए हमारा ग्रुप ज्वाइन करें। 

अगर आप सभी में से कोई भी किसी अन्य प्रकार के फॉर्म का पीडीएफ फॉर्म चाहते हैं तो हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें धन्यवाद:- www.biharform.com

 

About The Writer

Advertisements

7 thoughts on “Download & Apply Income Certificate Application form PDF | आय प्रमाण पत्र फॉर्म डाउनलोड 2024”

Leave a Comment

Contact Us