Bihar Me Kitne Airport Hai 2024: बिहार देश का दूसरा सबसे बड़ा आबादी वाला राज्य है, जो देश के सबसे पिछड़े राज्यों के रूप में जाना जाता है, जहां पर शिक्षा, रोजगार, मैनेजमेंट, बिजनेस, इन्फ्रास्ट्रक्चर की बहुत कमी है |
Bihar Me Kitne Airport Hai 2024
पिछले कुछ वर्षों के आंकड़ों को देखा जाएं तो बिहार ने तेजी से विकास की ओर आगे बढ़ा है जिसने राज्य में कई तरह के सुधार लाई है, जिसमें यातायात, शिक्षा, रोजगार, सड़क, इन्फ्रास्ट्रक्चर इत्यादि शामिल है। जब बात यातायात के वैसे साधन की होती है जो हवा के जरिये पूरी होती है,
Table of Contents
उस यातायात के साधन को हवाई जहाज के नाम से जाना जाता है जिसके लिए एयरपोर्ट का होना बहुत जरूरी है। बहुत सारें लोग जानना चाहते है कि बिहार में कितने एयरपोर्ट है – How Many Airport in Bihar
बिहार में कितना एयरपोर्ट है?
अगर आप भी इस सवाल का जवाब जानना चाहते है, तब आपको इस ब्लॉग लेख में बताया गया बिहार में कितने इंटरनेशनल एवं डोमेस्टिक एयरपोर्ट हैं || बिहार में कितने हवाईअड्डे है || बिहार में हवाई अड्डों की सूची || बिहार में कुल कितने एयरपोर्ट हैं? के बारें में जानना होगा।
बिहार में कुल कितने एयरपोर्ट हैं – List Of Airports In Bihar
भारतीय नगर उड्डयन प्राधिकरण (Airports Authority of India) के आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार बिहार में कुल 15 एयरपोर्ट है, जिसमें से 2 इंटरनेशनल एयरपोर्ट, 7 डोमेस्टिक एयरपोर्ट, 3 मिलिट्री एयरबेस एयरपोर्ट और 3 रनवे एयरपोर्ट है।
15 Airport in Bihar में वर्तमान समय में सिर्फ 3 एयरपोर्ट ही चालू है जिसमें से जय प्रकाश नारायण इंटरनेशनल एयरपोर्ट Patna, गया इंटरनेशनल एयरपोर्ट और दरभंगा डोमेस्टिक एयरपोर्ट है। भारत सरकार और बिहार राज्य सरकार आने वाले वक्त में राज्य में बंद परे सभी एयरपोर्ट को फिर से शुरू करने की योजना बना रही है।
बिहार में अभी जीतने भी एयरपोर्ट है सभी चालू कंडीशन में नही है, 15 एयरपोर्ट में सिर्फ 3 एयरपोर्ट से ही हवाई सफर किया जाता है और बाकी पड़े 12 एयरपोर्ट बंद है, जहां पर जंगल, टूटा फूटा स्थान और आस पड़ोस के लोग हरफ कर खेती कर रहें है।
आने वालें समय में इन सभी एयरपोर्ट को शुरू किया जाएगा, जिसकी तैयारी शुरू कर दिया गया है। Airports Authority of India बिहार के सभी बंद पड़े Airports को पुर्नोत्थान करेगी।
इसे भी पढ़े :- Flight Me Kitna Cash Le Ja Sakte Hai, फ्लाइट में कितने पैसे की अनुमति है?
बिहार में हवाई अड्डों की सूची – List Of Airports in Bihar
नीचे बिहार राज्य में स्थित एयरपोर्ट (Total Airports in Bihar 2023) की सूची दिया गया है, जिसमें इंटरनेशनल एयरपोर्ट, डोमेस्टिक एयरपोर्ट, मिलिट्री एयरबेस एयरपोर्ट और रनवे एयरपोर्ट शामिल है: –
Airport in Bihar
Airport name | Category | Current |
International Airports in Bihar | ||
Jay Prakash Narayan Airport, Patna | International Airport | Start |
Gaya International Airport, Gaya | International Airport | Start |
Domestic/Regional Airports/ | ||
Darbhanga Airport, Darbhanga | Domestic Airport | Start |
Muzaffarpur Airport, Muzaffarpur | Domestic Airport | Close |
Saharsa Airport, Saharsa | Domestic Airport | Closed |
Raxaul Airport, Raxaul | Domestic Airport | Closed |
Munger Airport, Munger | Domestic Airport | Closed |
Bhagalpur Airport, Bhagalpur | Domestic Airport | Closed |
Begusarai Airport, Begusarai | Domestic Airport | Closed |
Military Airbases | ||
Purnea Airport, Purnea | Defence | Air base |
Bihta Air Force Station, Bihta | Defence | Air base |
Sabeya Airport, Gopalganj | Defence | Air base |
Closed Airstrips/Runways | ||
Katihar Airstrip, Katihar | Defence | Airstrip |
Chhapra Airstrip, Chhapra | Defence | Airstrip |
Birpur Airstrip, Supaul | Defence | Airstrip |
बिहार में कुल कितने एयरपोर्ट चालू है – How Many Total Airports Are Running in Bihar
कहने को तो बिहार में 15 एयरपोर्ट है परन्तु, दुर्भाग्य है इस राज्य का जो राजनीति के भेंट चढ़ गया है जिस वजह से बिहार में सिर्फ 3 एयरपोर्ट ही चालू है
जिसमें से जय प्रकाश नारायण एयरपोर्ट, गया एयरपोर्ट और दरभंगा एयरपोर्ट, जिसे कुछ वर्ष पहले ही बनाकर शुरू किया गया है। Running Condition Airport in Bihar List 2023 का सूची नीचे देखा जा सकता है: –
Airport name | Category | Current |
International Airports in Bihar | ||
Jay Prakash Narayan Airport, Patna | International Airport | Start |
Gaya International Airport, Gaya | International Airport | Start |
Domestic/Regional Airports/ | ||
Darbhanga Airport, Darbhanga | Domestic Airport | Start |
बिहार के बंद एयरपोर्ट की सूची – Closed Airports List in Bihar
बिहार में 15 में से 12 एयरपोर्ट बंद ही पड़ा है, जहां पर आपको एयरपोर्ट का सिर्फ मलवा देखने को ही मिल सकता है और कही कही बंद पड़े एयरपोर्ट के एंट्री गेट पर जंग लग पड़े बोर्ड पर एयरपोर्ट का नाम और एक सेक्युर्टी गार्ड देखने को मिल सकता है
इसके अलावा गेट के अंदर जंगल ही जंगल, कचरा, मवेशी ही देखने को मिलेगा। नीचे बिहार के बंद पड़े हवाई अड्डों की सूची देखा जा सकता है: –
- Muzaffarpur Airport, Muzaffarpur
- Saharsa Airport, Saharsa
- Raxaul Airport, Raxaul
- Munger Airport, Munger
- Bhagalpur Airport, Bhagalpur
- Begusarai Airport, Begusarai
- Purnea Airport, Purnea
- Bihta Air Force Station, Bihta
- Sabeya Airport, Gopalganj
- Katihar Airstrip, Katihar
- Chhapra Airstrip, Chhapra
- Birpur Airstrip, Supaul
Bihar Me Kitne International Airport Hai – International Airports in Bihar
बिहार में केवल दो इंटरनेशनल एयरपोर्ट है, पहला “जय प्रकाश नारायण एयरपोर्ट, पटना और दूसरा “गया इंटरनेशनल एयरपोर्ट, गया”। JPN Airport, Patna को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का दर्जा मिला हुआ है परन्तु यहाँ से सिर्फ घरेलू उड़ान ही उड़ा जाता है अथार्थ एक एयरपोर्ट से दूसरा एयरपोर्ट जो भारत में ही मौजूद है
दूसरा Gaya International Airport जो सीमित संख्या में गंतव्यों को सेवा प्रदान करता है और यहाँ से म्यांमार, श्रीलंका, कम्बोडिया, थाईलैंड जैसे दक्षिण-पूर्व एशियाई देश के लिए उड़ान भरा जाता है। यह एयरपोर्ट 100 एकड़ में फैला हुआ है
जो गौतम बुद्ध की धरती कहे जाने वाली बोध गया जाने वालें अंतरराष्ट्रीय श्रद्धालुओ और पर्यटक के लिए खोला गया है, जहां से प्रत्येक दिन सैंकड़ों विदेशी लोग आते व जाते है।
- Jay Prakash Narayan Airport, Patna
- Gaya International Airport, Gaya
बिहार का सबसे बड़ा एयरपोर्ट कौन सा है – Which is The Biggest Airport Of Bihar
स्वतंत्रा सेनानी जय प्रकाश नारायण के नाम पर रखा गया पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) बिहार का सबसे बड़ा हवाईअड्डा है जो भारत का 15वाँ सबसे व्यस्त हवाई अड्डा है। 2022-23 के आंकड़ों के अनुसार पटना एयरपोर्ट 32 लाख यात्रीयों को उनके गंतव्य स्थान तक लाया व पहुंचाया है।
Jay Prakash Narayan Airport, 2.07 किलोमीटर के एरिया में फैला हुआ है। जो इसे बिहार का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बनाता है।
बिहार में सैन्य एयरबेस की सूची – Military Airbases and Airports in Bihar
बिहार में 3 ऐसे एयर वेस है जिसका इस्तेमाल सिर्फ सेना ही कर सकती है: –
- Purnea Airport, Purnea
- Bihta Air Force Station, Bihta
- Sabeya Airport, Gopalganj
इसे भी पढ़े :- Air Hostess Kaise Bane, एयर होस्टेस कैसे बने ?
Conclusion
आज के लेख में हमने बिहार में कितने एयरपोर्ट है – How Many Airport in Bihar जैसे महत्वपूर्ण विषय पर विस्तार से जाना है। इसके अलावा International Airports in Bihar के बारें में भी जानकारी प्रदान किया गया है।
हमें आशा है कि आपको हमारा यह लेख आप सभी अच्छा लगा होगा, लेख संबन्धित किसी भी सवाल और सुझाव के लिए आप नीचे कमेन्ट कर सकते है हम आप के हर सवाल का जवाब जरूर देने की कोशिश करेंगे। इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पढ़ने के लिए आप सभी का तहेदिल से शुक्रिया…
इसे भी पढ़े:- Student Life Me Paise Kaise Kamaye, स्टूडेंट पैसे कैसे कमाए?
1 thought on “Bihar Me Kitne Airport Hai 2024, बिहार में कितना एयरपोर्ट है?”