Bijli Vibhag Ko Application Kaise Likhe – जब भी बिजली उपभोक्ता को सेवा लेने में किसी तरह की परेशानी आने लगती है या उसे बिजली विभाग को अपने सेवा संबन्धित शिकायत करना होता है तब उन्हे Electricity Department को Application लिखकर देना होता है |
जिसमें वह अपने सेवा से संबन्धित विषयों का वर्णन करते है जिसे उन्हे अपने नजदीकी बिजली विभाग कार्यालय में जमा करना होता है जिसके बाद उनके समस्या को जल्द से जल्द ठीक किया जाता है। अगर आप भी बिजली विभाग को किसी भी तरह का समस्या का शिकायत करना चाहते है
तब आपको आवेदन पत्र लिखना होगा, अगर आपको एप्लिकेशन लिखने नही आता है, तब आपको सबसे पहले बिजली विभाग को एप्लीकेशन कैसे लिखें के बारें में सबसे पहले जानने होगा। जिसके बाद अपने आवेदन पत्र को बिजली विभाग में जमा कर अपनी समस्या का निदान पा सकते है।
Table of Contents
बहुत सारें बिजली उपभोक्ता इंटरनेट पर बिजली विभाग को एप्लीकेशन कैसे लिखे हिंदी में बिहार के बारें में सर्च करते रहते है। अगर आप भी आवेदन पत्र लिखना चाहते है तब आपको इस ब्लॉग लेख में Bijali Vibhag Application Format in Hindi के बारें में विस्तृत जानकारी जानने को मिलेगा।
बिजली विभाग आवेदन लिखने के कारण
किसी भी तरह का आवेदन पत्र लिखने के पीछे उसके कुछ कारण होते है अगर आप भी बिजली विभाग को एप्लिकेशन लिखकर देना चाहते है तब आपके पास भी इसका कारण हो सकता है, जिसमें बिजली बिल ज्यादा आना, नया कनेक्शन, मीटर बदलवाना, मीटर रीडिंग प्रॉब्लम, बिजली कटौती समस्या, कनेक्शन बंद इत्यादि शामिल है।
अगर आप इन सभी विषयों पर इलेक्ट्रिक डिपार्टमेंट को एप्लिकेशन लिखना चाहते है और आपको आवेदन पत्र लिखने नही आता है तब आपको यहाँ कई ऐसे Electricity Department Application Format in Hindi दिया गया है जिसके सहायता से आवेदन शिकायत पत्र को लिखा जा सकता है।
Bijli Vibhag Ko Application Kaise Likhe संबंधित महत्वपूर्ण बातें
बिजली विभाग को आवेदन पत्र लिखकर उनके कार्यालय में जमा करने से पहले एप्लिकेशन लिखते समय आपको इन सभी बातों को ध्यान में रखना होगा: –
- बिजली विभाग से संबन्धित किसी भी तरह का आवेदन या शिकायत पत्र को हमेशा सफ़ेद कागज (फोटो कॉपी वाला A4 Size) पर ही लिखें।
- अपने एप्लिकेशन में आवेदनकर्ता का पूरा विवरण, बिजली मीटर संख्या, पंजीकरण संख्या, मोबाइल नंबर को अवश्य लिखें।
- आवेदन लिखते समय अपनी समस्या को कम शब्दों में अच्छे से लिखें।
- जिस दिन आवेदन पत्र लिख रहें है उस दिन का तारीख अवश्य लिखें।
- साथ ही लिखावट पर भी ध्यान रखें, जिससे अधिकारी आपके आवेदन को अच्छे ढंग से पढ़ सकते है।
बिजली विभाग को आवेदन के साथ दस्तावेज़ की सूची
अगर आप एक वर्तमान बिजली उपभोक्ता है तब आपको अपने आवेदन के साथ डॉक्युमेंट्स को भी देना होता है जो आपके पहचान को सत्यापित करता है जिसमें प्रमुख रूप से यह सभी दस्तावेज़ शामिल है: –
- आवेदन पत्र
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- पुराना बिजली बिल
बिजली विभाग को पत्र – Bijli Vibhag Ko Application Kaise Likhe
आगे आपको कई तरह के आवेदन पत्र का फॉर्मेट साझा किया जाएगा, जिसे आप अपने अनुसार विषय का चयन कर सकते है जिस पर लिखना चाहते है ठीक आपको इसी तरह से आवेदन पत्र को लिखना होता है।
Bijli Bill Check Status , बिजली बिल कैसे अप्लाई करें?
बिजली विभाग को पत्र मीटर बदलने के लिए – Electric Meter Change Application in Hindi
नए कनेक्शन के लिए बिजली विभाग को पत्र – Bijali New Connection Application in Hindi
| इसे भी पढ़े | |
| घर बैठे बिहार में ऑनलाइन FIR दर्ज कैसे करें? | |
| चरित्र प्रमाण पत्र और कैसे बनता हैं ? | |
बिजली की समस्या हेतु बिजली विभाग के अधिकारी को पत्र लिखिए – Electricity Problem Application in Hindi
बिजली बिल अधिक आने पर बिल मे सुधार करवाने के लिए Bijli Vibhag Application कैसे लिखे ?
बिजली मीटर कनेक्शन बंद करवाने हेतु आवेदन पत्र – Electric Connection Close Application in Hindi
इस तरह आप बड़ी ही आसानी से किसी भी विषय पर बिजली विभाग को आवेदन पत्र लिखकर उनके कार्यालय में जमा कर सकते है।
FAQ
1. Bijli Vibhag Ka Number
Ans. 18003456198 (Toll Free Number)
2. बिहार बिजली विभाग टोल फ्री नंबर
Ans. 18003456198 (Toll Free Number)
3. नॉर्थ बिहार बिजली हेल्पलाइन नंबर
Ans. 18003456198 (Toll Free Number)
4. मैं उत्तर बिहार में बिजली की शिकायत कैसे कर सकता हूं?
Ans. आवेदन लिखकर या 18003456198 (Toll Free Number) पर कॉल करके शिकायत कर सकते हैं।
5. मैं बिहार इलेक्ट्रिक बोर्ड से कैसे संपर्क कर सकता हूं?
Ans. इस नंबर 18003456198 (Toll Free Number) पर कॉल करके संपर्क कर सकते हैं।
Student Life Me Paise Kaise Kamaye, स्टूडेंट पैसे कैसे कमाए?
इस लेख को जीतलाल कुमार द्वारा लिखा गया है। जो www.BiharForm.com में मुख्य संपादक के रूप में कार्यरत हैं। जीतलाल कुमार ने राजनीती शास्त्र से स्नातक किये है। इसके बाद लेखन क्षेत्र को अपना कैरियर बनाये हैं साथ में Cyber Cafe और Digital Marketing के क्षेत्र में काम करते हैं, इनके पास 6 साल का अनुभव हैं।
11 thoughts on “Bijli Vibhag Ko Application Kaise Likhe हिंदी में”