Bijli Vibhag Ko Application Kaise Likhe – जब भी बिजली उपभोक्ता को सेवा लेने में किसी तरह की परेशानी आने लगती है या उसे बिजली विभाग को अपने सेवा संबन्धित शिकायत करना होता है तब उन्हे Electricity Department को Application लिखकर देना होता है |
जिसमें वह अपने सेवा से संबन्धित विषयों का वर्णन करते है जिसे उन्हे अपने नजदीकी बिजली विभाग कार्यालय में जमा करना होता है जिसके बाद उनके समस्या को जल्द से जल्द ठीक किया जाता है। अगर आप भी बिजली विभाग को किसी भी तरह का समस्या का शिकायत करना चाहते है
तब आपको आवेदन पत्र लिखना होगा, अगर आपको एप्लिकेशन लिखने नही आता है, तब आपको सबसे पहले बिजली विभाग को एप्लीकेशन कैसे लिखें के बारें में सबसे पहले जानने होगा। जिसके बाद अपने आवेदन पत्र को बिजली विभाग में जमा कर अपनी समस्या का निदान पा सकते है।
बहुत सारें बिजली उपभोक्ता इंटरनेट पर बिजली विभाग को एप्लीकेशन कैसे लिखे हिंदी में बिहार के बारें में सर्च करते रहते है। अगर आप भी आवेदन पत्र लिखना चाहते है तब आपको इस ब्लॉग लेख में Bijali Vibhag Application Format in Hindi के बारें में विस्तृत जानकारी जानने को मिलेगा।
बिजली विभाग आवेदन लिखने के कारण
किसी भी तरह का आवेदन पत्र लिखने के पीछे उसके कुछ कारण होते है अगर आप भी बिजली विभाग को एप्लिकेशन लिखकर देना चाहते है तब आपके पास भी इसका कारण हो सकता है, जिसमें बिजली बिल ज्यादा आना, नया कनेक्शन, मीटर बदलवाना, मीटर रीडिंग प्रॉब्लम, बिजली कटौती समस्या, कनेक्शन बंद इत्यादि शामिल है।
अगर आप इन सभी विषयों पर इलेक्ट्रिक डिपार्टमेंट को एप्लिकेशन लिखना चाहते है और आपको आवेदन पत्र लिखने नही आता है तब आपको यहाँ कई ऐसे Electricity Department Application Format in Hindi दिया गया है जिसके सहायता से आवेदन शिकायत पत्र को लिखा जा सकता है।
Bijli Vibhag Ko Application Kaise Likhe संबंधित महत्वपूर्ण बातें
बिजली विभाग को आवेदन पत्र लिखकर उनके कार्यालय में जमा करने से पहले एप्लिकेशन लिखते समय आपको इन सभी बातों को ध्यान में रखना होगा: –
- बिजली विभाग से संबन्धित किसी भी तरह का आवेदन या शिकायत पत्र को हमेशा सफ़ेद कागज (फोटो कॉपी वाला A4 Size) पर ही लिखें।
- अपने एप्लिकेशन में आवेदनकर्ता का पूरा विवरण, बिजली मीटर संख्या, पंजीकरण संख्या, मोबाइल नंबर को अवश्य लिखें।
- आवेदन लिखते समय अपनी समस्या को कम शब्दों में अच्छे से लिखें।
- जिस दिन आवेदन पत्र लिख रहें है उस दिन का तारीख अवश्य लिखें।
- साथ ही लिखावट पर भी ध्यान रखें, जिससे अधिकारी आपके आवेदन को अच्छे ढंग से पढ़ सकते है।
बिजली विभाग को आवेदन के साथ दस्तावेज़ की सूची
अगर आप एक वर्तमान बिजली उपभोक्ता है तब आपको अपने आवेदन के साथ डॉक्युमेंट्स को भी देना होता है जो आपके पहचान को सत्यापित करता है जिसमें प्रमुख रूप से यह सभी दस्तावेज़ शामिल है: –
- आवेदन पत्र
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- पुराना बिजली बिल
बिजली विभाग को पत्र – Bijli Vibhag Ko Application Kaise Likhe
आगे आपको कई तरह के आवेदन पत्र का फॉर्मेट साझा किया जाएगा, जिसे आप अपने अनुसार विषय का चयन कर सकते है जिस पर लिखना चाहते है ठीक आपको इसी तरह से आवेदन पत्र को लिखना होता है।
Bijli Bill Check Status , बिजली बिल कैसे अप्लाई करें?
बिजली विभाग को पत्र मीटर बदलने के लिए – Electric Meter Change Application in Hindi
सेवा में,
श्रीमान मुख्य अभियंता महोदय।
(समस्तीपुर, बिहार)
विषय – बिजली मीटर बदलने के सम्बंध में
महाशय,
उपरोक्त प्रासंगिक विषय के आलोक में निवेदन पूर्वक सूचित करना है कि मेरा नाम रोहित प्रसाद है और मैं वार्ड संख्या 10, समस्तीपुर (बिहार) का निवासी हूँ। मैं पिछले कई वर्षों से बिजली उपभोक्ता रहा हूँ परंतु, पिछले कुछ दिनों से मेरे घर पर लगे बिजली मीटर उचित तरीके से काम नही करता है और बिजली समस्या उत्पन्न करता है जिससे रीडिंग दिखाई नही देता है, जिससे बिजली बिल जेनेरेट करने में परेशानी होती है।
अत: श्रीमान से विनम्र पूर्वक निवेदन है कि मेरी समस्या को ध्यान में रखकर शीघ्र ही मेरे घर का बिजली मीटर बदलवाने का आदेश प्रस्तावित करें।
आपका विश्वासी
नाम – रोहित प्रसाद
पता – वार्ड 10, समस्तीपुर (बिहार)
मीटर संख्या – 123456789
मोबाइल नंबर – 1234567890
दिनांक –
|
नए कनेक्शन के लिए बिजली विभाग को पत्र – Bijali New Connection Application in Hindi
सेवा में,
श्रीमान मुख्य अभियंता महोदय।
(समस्तीपुर, बिहार)
विषय – एक नया बिजली कनेक्शन लेने के सम्बंध में
महाशय,
उपरोक्त प्रासंगिक विषय के आलोक में निवेदन पूर्वक सूचित करना है कि मेरा नाम रोहित प्रसाद है और मैं वार्ड संख्या 10, समस्तीपुर (बिहार) का निवासी हूँ और हाल ही में मैं यहाँ पर अपना एक नया मकान बनवाया हूँ जिसके लिए मुझे एक नया बिजली कनेक्शन लेने की आवश्यकता है। जिसके लिए मैं सभी आवश्यक दस्तावेज़ आवेदन-पत्र के साथ संगलन किया हूँ।
अत: श्रीमान से विनम्र पूर्वक निवेदन है कि मेरे घर पर जल्द से जल्द एक नया बिजली कनेक्शन शुरू कर नया बिजली मीटर लगवाने का आदेश प्रस्तावित करें।
आपका विश्वासी
नाम – रोहित प्रसाद
पता – वार्ड 10, समस्तीपुर (बिहार)
मोबाइल नंबर – 1234567890
दिनांक –
|
बिजली की समस्या हेतु बिजली विभाग के अधिकारी को पत्र लिखिए – Electricity Problem Application in Hindi
सेवा में,
मुख्य अभियंता
(महाराष्ट्र राज्य विद्युत मंडल मुंबई)
विषय – बिजली शिकायत हेतु पत्र।
महोदय,
मेरा नाम रोहित प्रसाद है और मैं समस्तीपुर के वार्ड संख्या 10 का निवासी हूँ। इस शिकायत पत्र के माध्यम से आपको सूचित करना चाहता हूँ कि पिछले कई दिनों से मेरे क्षेत्र में बिजली आपूर्ति की समस्या बनी हुई है। समय पर बिजली नही मिलने से आम जनों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। साथ ही आपको अवगत करवाना चाहता हूँ कि क्षेत्र में बार-बार बिजली कटने और कम वोल्टेज की समस्या भी बनी हुई रहती है जिससे बिजली रहते हुये भी दैनिक जीवन का काम सही से नही हो पाता है।
अतः श्रीमान से इस शिकायत पत्र के माध्यम से क्षेत्र के सभी लोगों के द्वारा विनम्र पूर्वक निवेदन किया जाता है कि हमारे क्षेत्र में बिजली समस्या को जल्द से जल्द ठीक करवाएँ।
भवदीय,
रोहित प्रसाद
वार्ड 10, समस्तीपुर इलाके के समस्त निवासी।
दिनांक..
|
बिजली बिल अधिक आने पर बिल मे सुधार करवाने के लिए Bijli Vibhag Application कैसे लिखे ?
सेवा मे,
श्रीमान सहायक अभियंता महोदय
(पटना विधुत विभाग)
विषय – बिजली बिल मे सुधार करवाने के लिए पत्र
माननीय,
मैं जीतलाल, शास्त्री नगर पटना का निवासी हूँ और मैं पिछले कई वर्षों से बिजली उपभोक्ता हूँ जिसका बियाजली मीटर संख्या ——————————— है। सामान्य रूप से हम 300 से लेकर 350 बिजली यूनिट हर महीने इस्तेमाल करते है परंतु ———————- महीने में इस्तेमाल से अधिक 1148 यूनिट बिजली बिल पर दिखा रहा है जबकि मैं किसी भी तरह का अन्य इलेक्ट्रिक सामग्री का इस्तेमाल शुरू भी नही किया हूँ।
अतः श्रीमान से निवेदन है कि मेरे बिजली बिल में संसोधन करने की कृपा करें। इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा।
आपका विश्वासभाजन
नाम – जीतलाल
पता – वार्ड 10, समस्तीपुर (बिहार)
मीटर संख्या – 123456789
मोबाइल नंबर – 1234567890
दिनांक –
|
बिजली मीटर कनेक्शन बंद करवाने हेतु आवेदन पत्र – Electric Connection Close Application in Hindi
सेवा में,
विद्युत असिस्टेंट इंजीनियर महोदय।
(नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड)
विषय – बिजली कनेक्शन बंद करवाने के सम्बंध में।
महाशय,
निवेदन पूर्वक सूचित करना है कि मेरा नाम —————————– है और मैं ———————————————- का निवासी हूँ। विगत कई वर्षों से मैं बिजली उपभोक्ता रहा हूँ जिसका बिजली मीटर संख्या ——————————— है। कुछ कारणों की वजह से मैं अपना मकान बेचना चाहता हूँ जिस वजह से मेरे नाम पंजीकृत बिजली कनेक्शन को हमेशा के लिए बंद करवाना चाहता हूँ। मैं पूरे बिजली बकाया को जमा कर दिया दिया हूँ साथ ही इससे संबन्धित सभी दस्तावेज़ आवेदन पत्र के साथ संगलन किया हूँ।
अतः श्रीमान से विनम्र पूर्वक निवेदन है कि जल्द से जल्द मेरे बिजली कनेक्शन को बंद करने का आदेश प्रस्तावित करें, इसके लिए मैं आपका आभारी रहूँगा।
आपका विश्वासभाजन
नाम –
पता –
मीटर संख्या –
मोबाइल नंबर –
दिनांक –
|
इस तरह आप बड़ी ही आसानी से किसी भी विषय पर बिजली विभाग को आवेदन पत्र लिखकर उनके कार्यालय में जमा कर सकते है।
FAQ
1. Bijli Vibhag Ka Number
Ans. 18003456198 (Toll Free Number)
2. बिहार बिजली विभाग टोल फ्री नंबर
Ans. 18003456198 (Toll Free Number)
3. नॉर्थ बिहार बिजली हेल्पलाइन नंबर
Ans. 18003456198 (Toll Free Number)
4. मैं उत्तर बिहार में बिजली की शिकायत कैसे कर सकता हूं?
Ans. आवेदन लिखकर या 18003456198 (Toll Free Number) पर कॉल करके शिकायत कर सकते हैं।
5. मैं बिहार इलेक्ट्रिक बोर्ड से कैसे संपर्क कर सकता हूं?
Ans. इस नंबर 18003456198 (Toll Free Number) पर कॉल करके संपर्क कर सकते हैं।
Conclusion
|
आज के लेख में हमने How to Write Application to Electricity Department in Hindi जैसे महत्वपूर्ण विषय पर विस्तार से जाना है। इसके अलावा Bijli Vibhag Ko Application Kaise Likhe के बारें में भी जानकारी प्रदान किया गया है।
हमें आशा है कि आपको हमारा यह लेख आप सभी अच्छा लगा होगा, लेख संबन्धित किसी भी सवाल और सुझाव के लिए आप नीचे कमेन्ट कर सकते है हम आप के हर सवाल का जवाब जरूर देने की कोशिश करेंगे। इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पढ़ने के लिए आप सभी का तहेदिल से शुक्रिया…
|
About The Writer
इस लेख को जीतलाल कुमार ने लिखा है। जो BiharForm.com में मुख्य संपादक के रूप में कार्यरत हैं। जीतलाल कुमार ने राजनीती शास्त्र से स्नातक किये है। इसके बाद लेखन क्षेत्र को अपना कैरियर बनाये हैं। लेखन क्षेत्र में इनके पास 4 साल का अनुभव हैं।
Post Views: 653
Related
10 thoughts on “Bijli Vibhag Ko Application Kaise Likhe, बिजली विभाग को एप्लीकेशन कैसे लिखें?”