NMM New Mobile Media App Download – न्यू मोबाइल मीडिया एक प्रकार का ऑनलाइन मोबाइल अर्निंग एप्लिकेशन है जो लोगों को ऑनलाइन कम समय में अधिक से अधिक पैसा कमाने का मौका देती है बस इसके लिए उपयोगकर्ता को शुरुआत में छोटी धनराशि निवेश करने की जरूरत पड़ती है।
NMM New Mobile Media App Download |
ऑनलाइन मार्केट में ऐसी बहुत सारी online earning applications है जो लोगों को कुछ टास्क करने के बदले पैसा कमाने का मौका देती है उसी में से एक New Mobile Media App भी है जो यह दावा करती है कि वह ऑनलाइन रियल मनी कमाने का मौका देती है।
इंटरनेट पर लोग ऐसे आर्टिकल्स और व्लोग्स विडियो को सर्च करते रहते है जिसमें ऑनलाइन पैसा कमाने का तरीका के बारें में बताया जाता है, लेकिन अधिकतर एप्स लोगों का समय लेती है उसके बदले उन्हे पैसा के नाम पर बस दिखावा करती है
Table of Contents
NMM (New Mobile Media) के बारें में भी लोग इंटरनेट पर बहुत सर्च करते है और इसके जरिये ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते है अगर आप भी इसके बारें में जानना चाहते है तब आपको इस ब्लॉग आर्टिकल में New Mobile Mediaक्या है – New Mobile Media Company Real or Fake
के बारें में विस्तार से जानने वालें है साथ ही आप New Mobile Media Registration – New Mobile Media Login Password के बारें में जानने वालें है। इसके बारें में सभी जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको इस ब्लॉग को पूरा पढ़ना होगा।
New Mobile Mediaक्या है – NMM Company in Hindi |
NMM Company एक प्रकार का AT&T मोबाइल ग्रुप की एक सहायक कंपनी है, जो एक अमेरिकी बहुराष्ट्रिय कंपनी है। यह संयुक्त राज अमेरिका में सबसे बड़ी फ़िक्स्ड टेलीफोन एवं दूरसंचार सेवा प्रदाता है। इसका सहायक new mobile media company अक्टूबर 2020 में अमेरिका में स्थापित किया गया था
जो वर्तमान में AT&T Group ने NMM के विस्तार एवं प्रचार के लिए 150 मिलियन डॉलर से अधिक की फंडिंग जुटाई है। इस कंपनी का मुख्य काम बड़े-बड़े कंपनी और उनके प्रोडक्टस का प्रचार करवाना है इसके बदले वह ऑनलाइन लोगों की मदद लेते है
और उन्हे 50% तक कमिशन उनके साथ शेयर करते है। अगर कोई उपयोगकर्ता इनके साथ मिलकर किसी भी प्रॉडक्ट का प्रचार करने में और कंपनी के विस्तार करने में मदद करता है तब उन्हे इसके बदले ऑनलाइन वर्क के माध्यम से पैसा दिया जाता है।
इस तरह New Mobile Media App एक प्रकार के ऑनलाइन पैसा कमाने का तरीका है जो यह दावा करती है कि लोग उनके साथ मात्र 260 भारतीय रुपया निवेश करके अपनी कमाई करना शुरू कर सकते है। ऑनलाइन पैसा कमाने का यह एप कोविड-19 के समय आया,
जब लोग फ्री थे और घर बैठे पैसा कमाना चाह रहें थे उस दौरान NMM App के साथ लाखों भारतीय लोग जुड़े थे और यही कारण है कि सर्च इंजन में अब तक इसके लाखों सर्च आ रही है। इस ऐप के कंप्लीट सच्चाई और इससे जुड़ा तथ्य आपको आगे जानने को मिलेगा।
NMM – New Mobile Media Earning App कैसे काम करती है ? |
-
यह एक बहुराष्ट्रीय कंपनी का हिस्सा है जो विभिन्न कंपनियों के लिए इंटरनेट विज्ञापन एवं प्रचार का काम करती है।
-
यह दुनिया के करीब 10563 ब्राण्ड्स के साथ समझौता कर रखा है और उनका प्रचार-प्रसार करता है।
-
इसके बदले यह उन सभी ब्राण्ड्स से प्रचार शुल्क लेती है।
-
ब्राण्ड्स का प्रचार करने में न्यू मोबाइल मीडिया कंपनी ऑनलाइन लोगों की मदद लेती है और उन्हे इसका टास्क देती है।
-
इसके बदले NMM अपने राजस्व का 50% उन लोगों को देता है जो NMM को एक साथ बढ़ावा देने में मदद करते है।
-
इसके साथ मिलकर पैसा कमाने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन करना होता है और न्यूनतम 260 रुपया का निवेश करना होता है।
-
जिसमें उपयोगकर्ता को इसका डिजिटल प्रॉडक्ट खरीदना होता है और इसे अधिक से अधिक लोगों तक शेयर करना होता है।
-
जिसके बदले यह पैसा देती है आप इसके साथ जितना अधिक समय देते है यह आपको उतना ही अधिक रिटर्न में पैसा देती है।
न्यू मोबाइल मीडिया ऐप से पैसे कैसे कमाएं – New Mobile Media Promotion Work in Hindi
जैसा कि आप इस ऐप से अवगत हो चुके है कि आपको इसके जरिये ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए 260 रुपया पंजीकृत शुल्क जमा करके इसका डिजिटल प्रॉडक्ट खरीदना होता है और उसे अपने सोश्ल मीडिया अकाउंट पर शेयर करना, अधिक से अधिक लोगों को अपने साथ जोड़ना होता है
आप अपने नीचे जितना अधिक लोगों को जोड़ते जाते है और जितना अधिक किसी विज्ञापन या प्रॉडक्ट का प्रचार करते जाते है आपको रिटर्न में उतना ही अधिक पैसा दिया जाता है। इसका सिद्धांत एक रडार की तरह है, इसे भेजने के लिए क्लिक करने में केवल कुछ मिनट लगते हैं और हजारों विज्ञापन भेजे जाते हैं।
किसी स्मार्ट डिवाइस का स्तर जितना ऊंचा होता है, वह उतने ही अधिक विज्ञापन भेज सकता है और प्रमोटर को उतना ही अधिक लाभ होती है नीचे कुछ स्मार्ट प्रमोशन डिवाइस (Rentable Server machine) का लिस्ट दिया गया है, जिसे देखकर अंदाजा लगा सकते है कि किस डिवाइस पर आपको कितना रुपया डेली इनकम मिलती है।
NMM New Mobile Media App Download कैसे करें ? |
अगर आप भी ऑनलाइन पैसा कमाना चाह रहें है और एनएमएम के जरिये इसे करना चाहते है तब आपको इसके मोबाइल एप्लिकेशन को डाउनलोड करना होगा और पंजीकृत कर टास्क कंप्लीट करने के बाद पैसा कमाना शुरू कर सकते है। नीचे इसके ऐप को डाउनलोड करने का तरीका बताया गया है: –
1. कई कारणों की वजह से new mobile media गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध नही है, अन्य सोर्स से इसे डाउनलोड करने के लिए आपको अपने मोबाइल के क्रोम ब्राउज़र से गूगल.कॉम पर जाना होगा।
2. जहां पर NMM New Mobile Media APK Download टाइप करके सर्च करना होगा।
3. जिसके बाद आपके सामने कई तरह के साइट लिंक ओपेन हो जाएगी, आपको पहला लिंक को ओपेन करना होगा।
4. फिर वहाँ से NMM APK Download बटन क्लिक करने के बाद इसे अपने मोबाइल में इन्स्टाल करें।
5. याद रखें इसे ऐप का Logo Red+Blue मिक्स कलर है जिस पर M लिखा हुआ रहता है उसे ही डाउनलोड करें।
न्यू मोबाइल मीडिया ऐप पंजीकरण कैसे करें – New Mobile Media Registration in Hindi |
जब आप इसके ऐप को अपने मोबाइल में इन्स्टाल कर लेते है और इसके साथ पैसा कमाना शुरू करने के लिए आपको पंजीकरण करना होता है जिसका हर एक स्टेप्स नीचे दिया गया है: –
1. एनएमएम ऐप में रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको इसे सबसे पहले ओपेन करना होगा और दिया गया Registration बटन पर क्ल्किक करना होगा।
2. उसके बाद आपके सामने के फॉर्म खुलकर आएगी, जिसमें अपना Mobile Number, Verification Code, OTP, Login Password और अगर Invitation Code है तो उसे दर्ज करें और Register Now पर क्लिक करें।
3. यह करने के बाद आपका अकाउंट बन जाती है अगले स्टेप में अपना मोबाइल नंबर और लॉगिन पासवर्ड के जरिये Sign in Now बटन पर क्लिक करें, इससे आप अपने New Mobile media account में लॉगिन हो जाते है।
4. अब आपको Rentable Server machine को 260 रुपया देकर खरीदना होता है आप चाहे तो अधिक पैसा कमाने के लिए महंगा डिजिटल सर्वर खरीद सकते है।
5. अब आपको आपको मिले टास्क को पूरा करना होता है जैसे एप शेयर, प्रचार करना, advertisement देखना जिसके बदले पैसा दिया जाता है।
6. जब आप कुछ रुपया कमा लेते है और इसे अपने बैंक अकाउंट में भेजना चाहते है तब इसके लिए Login Account में दिख रहा Withdrawal बटन पर क्लिक करना होगा और अपना अकाउंट की जानकारी को दर्ज करना होगा और Submit बटन पर क्लिक करें।
7. इसके बाद कुछ ही समय में आपके बैंक में उस धनराशि को ट्रांसफर कर दिया जाता है।
New Mobile Media Registration करने के बाद क्या करें – NMM App से पैसा कैसे कमाएं |
-
जब आप इसमें अपना पंजीकरण कर लेते है तब आप इनके स्मार्ट डिवाइस के बारें में अधिक जान सकते है।
-
नयें एजेंट को यह तीन दिन के लिए PD No. 2 (260 रुपया वाला डिजिटल डिवाइस) का मुफ्त अनुभव प्रदान करवाती है, ताकि आप समझ सके कि इसमें पैसा कैसे कमाया जाता है।
-
फॉरवर्ड किया गया प्रत्येक विज्ञापन 1 रुपए का लाभ कमाता है और PD No. 2 डिवाइस प्रत्येक दिन 110 विज्ञापनों को अग्रेषित करता है जिससे आप प्रत्येक दिन 110 रुपया कमा सकते है।
-
नया एजेंट को जोड़ने पर 40 रुपया बोनस मिलेगा, यानि आप दिन के लिए 120 रुपए और तीन दिन का प्रचार का कमीशन 330 रुपए (110/- प्रतिदिन) होता है। इस प्रकार आपके खाते में 710 रुपए (260+120+330=710) रुपया जुड़ जाता है।
-
NMM के ऐप में आपको 6 तरह के डिजिटल डिवाइस देखने को मिलता है, जिसे अपने अनुसार चुन सकते है, लेकिन अनुभव प्राप्त करने के लिए PD No. 2 डिवाइस सिफ़ारिश किया जाता है।
न्यू मोबाइल मीडिया ऐप असली या नकली है – New Mobile Media Company Real or Fake |
बेशक यह कंपनी इंटरनेट प्रचार करने का काम करती है और इसमें लोगों की मदद लेकर उनको ऑनलाइन पैसा कमाने का मौका देती है, लेकिन कोविड-19 के समय आए इस online income concept में शुरुआती दिनों में यह लोगों को टास्क पूरा करने के बदले पैसा दे रही थी,
लेकिन यह अब लोगों के साथ स्कैम करना शुरू कर दिया है और उनसे पैसा लेकर पैसा नही देती है। इसके द्वारा स्कैम किया गया रिवियू कई है जो नीचे है और यह दर्शाती है कि New Mobile Media App पैसा बनाने के बजाय लोगों से पैसा ठगती है: –
-
इसका ऐप और वेबसाइट को बंद कर दिया गया है लोगों के साथ स्कैम होने की वजह से प्ले स्टोर से इसके ऐप को हटा दिया गया है।
-
NMM के founder, developer और कोई भी contact डिटेल्स साझा नही किया गया है।
-
इसके ऑफिस का पता, काम करने का तरीका कोई भी विवरण नही दिया गया है।
-
इन-ऐप जो कुछ भी बताया या दिखाया गया है वह नकली है।
-
कंपनी के बारें में फर्जी जानकारी दिया गया है जो गलत है।
-
इसका वेब डोमेन हांगकांग शहर से 2021 में पंजीकरण किया गया है।
New Mobile Media Company Login कैसे करें ? |
इसके लिए आपको NMM ऐप या nmobile.media वेबसाइट पर जाकर अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर और पासवर्ड के जरिये लॉगिन करना होगा, अगर आपको पासवर्ड याद नही है तब forget password करके एक एक नया पासवर्ड बना के अपना NMM Account में लॉगिन कर सकते है।
New Mobile Media Login Password
आपका न्यू मोबाइल मीडिया अर्निंग ऐप का लॉगिन पासवर्ड आपके द्वारा बनाया गया ही पासवर्ड होता है जो सिर्फ आपको ही पता होता है अगर आपको मालूम नही है तब इसे बदल सकते है।
New Mobile Media Owner कौन है ? |
Pinakin Thakkar owner है। यह एक अमेरिकी global internet advertising company AT&T Group का सहकंपनी है जो हजारों ब्राण्ड्स के लिए प्रचार-प्रसार करती है इसमें यह लोगों की मदद लेती है और उनसे कमीशन का 50% हिस्सा साझा करती है।
न्यू मोबाइल मीडिया एप से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं ? |
इसके जरिये आप अब पैसा नही कमा सकते है क्योंकि इसके ऐप और वेबसाइट को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। यह लोगों के साथ स्कैम करके पैसा कमा रहा था जिसके बारें में हर किसी को पता चल चुका है। आपको भी इसके प्लैटफ़ार्म पर निवेश करने से बचना चाहिए।
निष्कर्ष | Conclusion |
इस ब्लॉग लेख में आपने New Mobile Media (NMM Company) Full Review in Hindi के बारें में विस्तार से जाना है। आशा करता हूँ आपको न्यू मोबाइल मीडिया ऐप क्या है – New Mobile Media Real or Fake के बारें में जानकारी प्राप्त हो चुका होगा।
अधिक से अधिक लोगों तक इस ऐप की सच्चाई और इसका इन्फोर्मेशन साझा करने के लिए इसे सोश्ल मीडिया पर अवश्य शेयर करें। शुरू से अंत तक इस ब्लॉग को पढ़ने के लिए आप सभी का तेहदिल से शुक्रिया…
हमेशा अपडेट रहने के लिए निचे ज्वाइन करें। |
इसे भी पढ़े:- IAS Full Form in Hindi | IAS Kya Hai | IAS Kaise Bane | IAS Banne Ke Liye Kya Karna Padta Hai
इसे भी पढ़े: सीएससी सेंटर कैसे खोले – CSC Center Kaise Khole – जन सेवा केंद्र कैसे खोले, कॉमन सर्विस सेंटर कैसे खोले ।
Ok
ankit
ankit
Nmm most popular apps
Nice