Rajasthan SSO ID Login, User Registration, Full Form, Eligibility Criteria, Status Check Helpline Number: राजस्थान सरकार के द्वारा राज्य में चलाई जाने वाली सभी राज्य स्तरीय व केंद्र स्तरीय सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए,
Table of Contents
एक ही पोर्टल पर सुविधा प्रदान करने की शुरुआत किया गया है, जिसे Rajasthan Single Sign On के अलावा SSO ID के नाम से भी जाना जाता है। Rajasthan SSO ID जैसी सरकारी सुविधा को प्रदान करने का मुख्य उदेश्य हर तरह के योजनाओं व ऑनलाइन आवेदन को एक ही पोर्टल पर स्वीकार करना है।
SSO Rajasthan Portal के मदद से उन सभी पोर्टल को एक साथ जोड़ा गया है, जो राजस्थान में रह रहें वहाँ के निवासीयों को सुविधा प्रदान करना है। जिसमें आवेदकों को SSO Registration करने के बाद उन्हे यूनिक Rajasthan SSO ID दे दिया जाता है।
अगर आप राजस्थान एसएसओ आईडी रजिस्ट्रेशन के बारें में अधिक जानना चाहते है, तब आपको इस ब्लॉग लेख में बताया गया SSO ID Login, Registration कैसे करें – एसएसओ आईडी क्या है? SSO ID Rajasthan Login, SSO ID के बारें में अवश्य जानना चाहिए।
Highlights – Rajasthan SSOID Login, User Registration 2023
योजना का नाम | राजस्थान सिंगल साइन इन (SSO ID Rajasthan) |
शुरू किया गया | राजस्थान सरकार द्वारा |
कब शुरू किया गया | वर्ष 2023 में |
लाभार्थी | राजस्थान राज्य के स्थायी निवासी |
योजना का उदेश्य | सभी सरकारी योजनाओं के पोर्टल्स को एक साथ जोड़ना |
पोर्टल मैनेज किया जा रहा है | सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग, राजस्थान सरकार द्वारा |
एप्लिकेशन मोड | ऑनलाइन |
ऑनलाइन आवेदन शुरू स्टेटस | शुरू है |
SSOID Registration Online | https://sso.rajasthan.gov.in/register |
SSOID Login Link Online | https://sso.rajasthan.gov.in/signin |
SSOID Forget Password Link Online | https://sso.rajasthan.gov.in/forgot |
SSOID Official Website | https://sso.rajasthan.gov.in/ |
राजस्थान एसएसओ आईडी क्या होता है – What is Rajasthan SSOID in Hindi
राजस्थान सरकार के द्वारा अपने राज्य के लोगों को अत्यधिक डिजिटल सुविधा देने के लिए Rajasthan Single Sign On Portal की शुरुआत किया है, जिसका मुख्य काम उन सभी पोर्टल को एक साथ जोड़कर एक ही पोर्टल पर सुविधा प्रदान करना है
जिसमें आवेदकों से किसी सरकारी योजना, सर्टिफिकेट, आरटीपीएस, ड्राइविंग लाइसेन्स, राशन कार्ड इत्यादि के लिए ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाते है। राजस्थान राज्य के लाभार्थी निवासी सभी तरह के सरकारी योजनाओं व अन्य सुविधाओं को प्राप्त करने के लिए SSOID के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।
दरअसल, SSO ID Rajasthan एक ऐसी यूनिक आईडी होता है, जो लाभार्थी लोगों को प्रदान किया जाता है। यह आईडी बिल्कुल Email ID के जैसे ही होता है उदाहरण के रूप में Example@rajasthan.in
SSO Rajasthan Gov in Register करने के दौरान आवेदकों से उनका सभी तरह के व्यक्तिगत, शैक्षणिक और निवास की जानकारी पूछ लिया जाता है और यह डाटा उनके नाम पर स्टोर कर उनको SSO ID दे दिया जाता है।
जिसके बाद अगर आवेदक किसी योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन देना चाहता है, तब वह Rajasthan Single Sign On Portal पर अपना यूनिक SSOID दे सकता है, जिसके बाद उसका सम्पूर्ण विवरण आ जाएगी और फॉर्म तुरंत भरकर सबमिट कर सकते है।
राजस्थान एसएसओ आईडी कौन बनवा सकता है – Rajasthan SSO ID Login & Registration
इस तरह के सरकारी पोर्टल को शुरुआत करने का सरकार का मुख्य उदेश्य सभी सरकारी पोर्टल जहां पर नागरिकों से कई तरह के ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाते है, उन सभी वेबसाइट को एक साथ मर्ज करना है। SSO ID Rajasthan के लिए सिर्फ राजस्थान राज्य के स्थायी निवासी ही पंजीकरण कर सकते है।
एसएसओ आईडी राजस्थान का फुल फॉर्म – SSOID Full Form in Hindi
SSO ID का पूरा नाम “Single Sign On Identity” होता है जिसे हिन्दी में “राजस्थान सिंगल साइन ऑन” भी बोला जाता है। यह एक तरह का सरकारी पोर्टल है जो लाभार्थियों को एक Digital Identity प्रदान करती है, जिसके मदद से सभी ऑनलाइन एप्लिकेशन को ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
- S – Single (सिंगल)
- S – Sign (साइन)
- O – On (ऑन)
- ID – Identity (पहचान)
इसे भी पढ़े:- बिहार का फुल फॉर्म क्या होता हैं | Bihar Ka Full Form
एसएसओ आईडी के फायदे – Rajasthan SSO ID Registration Benefits in Hindi
SSO Rajasthan ID के कई तरह के फायदे है जो सरकार द्वारा चलाई गई यूनिक कॉन्सेप्ट है। राजस्थान एसएसओ आईडी के फायदे निम्नलिखित होते हैं: –
- Rajasthan SSO ID का उपयोग राजस्थान राज्य के निवासियों को विभिन्न सरकारी और अर्धसरकारी सेवाओं का लाभ लेने में सुविधा प्रदान करता है।
- यह आईडी राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गई एक डिजिटल पहचान प्रमाणित होता है, जो नागरिकों को उनकी व्यक्तिगत और पेशेवर जानकारी को सुरक्षित रखने की सुविधा प्रदान करती है।
- यह इंटरनेट या डिजिटल सेवाओं का उपयोग करने के लिए एक सुरक्षित प्रमाणीकरण माध्यम प्रदान करता है।
- एसएसओ आईडी का उपयोग करके राजस्थान के निवासियों को ई-सरकार के माध्यम से विभिन्न सरकारी और अर्धसरकारी सेवाओं का लाभ दिया जाता है।
- राजस्थान एसएसओ आईडी उपयोगकर्ताओं को सुरक्षित ऑनलाइन लेनदेन करने की सुविधा प्रदान करता है। यह व्यक्तिगत और वित्तीय जानकारी को सुरक्षित रखता है और ऑनलाइन लेनदेन की सुरक्षा को सुनिश्चित करने में मदद करता है।
- राजस्थान एसएसओ आईडी के धारक विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं। उन्हें सरकारी योजनाओं के लिए आवेदन करने, योग्यता मानदंडों को पूरा करने, और आवेदन प्रक्रिया को सुनिश्चित करने में मदद मिलती है।
- राजस्थान एसएसओ आईडी नागरिकों को डिजिटल भूमिका में सुविधाजनक बनाने के साथ-साथ सरकारी सेवाओं को सुविधाजनक, सुरक्षित, और पहुंचयोग्य बनाने का प्रमुख माध्यम है। इसका उपयोग करके नागरिक ऑनलाइन सुविधाएं ले सकते हैं और अपने जीवन को सरल बना सकते हैं।
- SSOID Email की तरह ही दिखने वाला Rajasthan Digital SSO ID होता है।
एसएसओ आईडी आवेदन करने की पात्रता – Eligibility for Applying Rajasthan SSO ID
अगर आप भी Rajasthan Single Sign On Website के मदद से SSO ID Rajasthan Registration 2023 करना चाहते है, तब आपको नीचे दिया गया सभी एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा करना होगा: –
- आवेदक राजस्थान राज्य का निवासी या नागरिक होना चाहिए
- आवेदक का न्यूनतम उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक होना चाहिए
- आवेदक के पास विभागीय योजनाओं की पात्रता होना चाहिए
- आवेदक के पास मांगा गया सभी दस्तावेज़ होना चाहिए
- SSOID के लिए राजस्थान के Citizen, Udhyog, Government Employee आवेदन दे सकते है
एसएसओ आईडी रजिस्ट्रेशन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज – Rajasthan SSO ID Registration Documents Required
राजस्थान एसएसओ आईडी के लिए ऑनलाइन आवेदन करने से पहले यह जान लें कि कुछ दस्तावेज हैं जिन्हें आपको पहले से तैयार रखना होगा। राजस्थान एसएसओ आईडी ऑनलाइन दस्तावेजों में से कुछ को पास रखना शामिल है: –
- आवेदक का आधार कार्ड या भामाशाह कार्ड (Bhamashah Card) या जन आधार कार्ड (Jan Aadhar Card) होना चाहिए
- आवेदक के पास Google Account Gmail होना चाहिए
- सरकारी कर्मचारी आवेदको के पास SIPF ID होना चाहिए
- व्यवसाय आवेदकों और रोजगार उद्योग श्रेणी से संबंधित लोगों के पास व्यवसाय पंजीकरण नंबर होना चाहिए
- आवेदक के पास मोबाइल नंबर होना चाहिए
इसे भी पढ़े :- Bharat ke Mantri – भारत का केन्द्रीय मंत्रिमण्डल के सभी मंत्री का नाम एवं उनका विभाग
SSO ID Rajasthan Registration करने के विकल्प
राजस्थान सरकार के द्वारा लाभार्थियों को उनका डिजिटल आईडी प्रदान करने के लिए पंजीकरण के दौरान कई तरह के SSO ID Registration Option दिया गया है, जिसके आधार पर पंजीकरण प्रक्रिया को पूर्ण किया जा सकता है: –
- आवेदक Bhamashah Card से Rajasthan SSO ID बना सकता है
- आवेदक Jan Aadhaar Card से Rajasthan SSO ID बना सकता है।
- आवदेक अपने Google Account Gmail से SSO ID Rajasthan Registration कर सकता है।
- इसके अलावा आवेदक अपने Facebook ID से भी SSOID Registration in Hindi कर सकता है।
एसएसओ आईडी रजिस्ट्रेशन कैसे करें – Rajasthan SSO ID Online Registration Process in Hindi
अगर आप ऊपर में दिया गया इस योजना के सभी योग्यताओं को पूरा करते है और आपके पास सभी मांगे गए दस्तावेज़ है, तब आप Online SSO ID User Registration कर सकते है जिसके लिए आपको नीचे दिया गया सभी स्टेप्स को फॉलो करना होगा: –
Step 1 – Rajasthan Single Sign On Portal पर जाएं
आवेदकों को Rajasthan SSO ID Registration Online Apply 2023 करने के लिए गूगल पर सबसे पहले SSOID लिखकर सर्च करना है और खुल वेबपेज में पहला लिंक पर क्लिक करना है, इस तरह आपके Rajasthan Single Sign On Portal ओपेन हो जाता है।
Step 2 – SSOID Registration करें
अब राइट साइड में दिया गया Registration के बटन पर क्लिक करें। अब आपको सेलेक्ट करना होगा कि आप Citizen या Udhyog या Government Employee के श्रेणी में आते है। सामान्य आम आदमी होने के केस में Citizen विकल्प पर क्लिक करें।
जिसके बाद SSO ID Registration Online करने के लिए आपके पास कई तरह के विकल्प होता है, जिसे अपने अनुसार चयन कर आगे बढ़ें। अगर आपके ब्राउज़र में गूगल अकाउंट लॉगिन है तब Google के विकल्प पर क्लिक करें।
जिसके बाद एक न्यू पेज खुलेगा, जिसमें अपना Gmail पर क्लिक करना है और कुछ सेकेंड प्रतीक्षा करने के बाद अकाउंट डिटेक्ट होने के बाद पेज वापस SSO Portal पर आ जाती है।
Step 3 – SSOID Registration जानकारी दर्ज करें
अब जिस यूजरनेम से जीमेल अकाउंट है, उसे Digital Identity (SSOID/Username) में फिल हो जाएगा। अगर आप नही चाहते है कि आपका SSOID Username ईमेल जैसा ही हो, तब इसे अपने अनुसार एडिट भी कर सकते है।
यह सब हो जाने के बाद Password वालें विकल्प में अपने अनुसार Strong Password दर्ज करें, जिसमें Small, Capital Letters के साथ Number और Special Character शामिल हो। उदाहरण के लिए Example@1995
उसके बाद फिर से अपना Confirm Password में उसी पासवर्ड को दर्ज करें और अगले कॉलम में अपना 10 अंकों का Mobile Number दर्ज करें। जिसके बाद सबसे नीचे दिया गया Register के बटन पर क्लिक करें।
Step 4 – SSOID Registration Successful
अब आपका Rajasthan SSOID Registration पूर्ण हो जाता है और स्क्रीन पर आपका SSOID दिखाई देने लग जाता है, जिसका स्क्रीनशॉट लेकर अपने पास सुरक्षित रखें। जिसके बाद OK बटन पर क्लिक करें।
राजस्थान एसएसओआईडी लॉगिन कैसे करें – Rajasthan SSO ID login Portal 2023
अगर आप ऊपर में बताया गया सभी स्टेप्स को फॉलो करके एसएसओ आईडी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण कर चुके है तब आवेदन में आगे बढ़ने के लिए आपको Rajasthan Single Sign On Portal Login करना होगा, जिसके लिए नीचे दिया गया सभी स्टेप्स को फॉलो करें: –
- इसके लिए सबसे पहले आपको https://sso.rajasthan.gov.in लिंक पर जाना होगा।
- जहां पर दिया गया Login बटन पर क्लिक करना होगा।
- उसके बाद अपना Digital SSOID दर्ज कर Password दर्ज करना होगा।
- अब दिख रहा कैप्चा कोड को भरकर Login बटन पर क्लिक करें।
- इस तरह अपने SSOID Dashboard Login हो जाते है।
इसे भी पढ़े :- अविवाहित प्रमाण पत्र – Unmarried Certificate कैसे बनता हैं ?
Rajasthan SSOID Registration Update Profile Details कैसे बदले
जब आप अपने एसएसओ आईडी और पासवर्ड से अपने अकाउंट में लॉगिन करते है, उसके बाद आपके सामने Update Profile का फॉर्म खुलकर आ जाता है। जिसमें पूछा गया जानकारी दर्ज करना आवश्यक ही है, अन्यथा पंजीकरण को नष्ट्र किया जा सकता है।
इस फॉर्म में आपको अपना First , Last Name, Display Name, Date Of Birth, Gender, Mobile Number, Email ID, Postal Address, Jan Aadhaar ID, Aadhaar ID की जानकारी दर्ज करने के बाद Update बटन पर क्लिक करना होता है। इस तरह जानकारी सुरक्षित रूप से सेव हो जाती है।
इसके अलावा अगर आप Rajasthan SSO ID Deactivate Account करना चाहते है, तब आप इस पेज पर दिया गया Deactivate Account पर क्लिक कर अपना अकाउंट डिलीट कर सकते है।
SSOID Create Successfully – Rajasthan SSOID Online Registration
इसके बाद आपका SSOID Create Rajasthan सफलतापूर्वक स्वीकार कर लिया जाता है और आपको आपका राजस्थान डिजिटल आईडी दे दिया जाता है जो example@rajasthan.in के जैसा दिखाई देता है। जिसकी जानकारी पंजीकृत ईमेल आईडी पर भी भेज दिया जाता है।
Rajasthan SSO ID Application Status कैसे देखे
अपने एसएसओ आईडी का रजिस्ट्रेशन स्टेटस देखना चाहते है, उसके लिए नीचे दिया गया सभी स्टेप्स को फॉलो करें: –
- इसके लिए सबसे पहले SSOID Portal पर जाएं।
- वहाँ पर अपना SSO Digital ID और Password के मदद से लॉगिन करें।
- अब वहाँ पर दिया गया Application Status के लिंक पर क्लिक करना है।
- जिसके बाद अपना Application Select कर उसका Application Number दर्ज करें और Show बटन पर क्लिक करें।
- इस तरह आपके आवेदन की स्थिति खुलकर आ जाएगी, जिसे स्क्रीन पर देखा जा सकता है।
Rajasthan Single Sign On Mobile App Download
- SSOID Mobile App Download करने के लिए आपको प्ले स्टोर पर SSO RAJ लिखकर सर्च करना है।
- उसके बाद वहाँ पर दिया गया Install बटन पर क्लिक करें।
- जिसके बाद ऐप डाउनलोड होकर इन्स्टाल हो जाएगी।
- जिसे ओपेन कर सारी सरकारी सुविधाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन दिया जा सकता है।
इसे भी पढ़े:- विवाह प्रमाण पत्र | Vivah Panjikaran | Marriage Certificate Form
Rajasthan SSO ID Customer Care Service 2023
राजस्थान एसएसओ आईडी के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया काफी आसान है। हालांकि, अगर आप किसी परेशानी का सामना कर रहे हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप नीचे दिया गया SSOID Helpline पर सम्पर्क कर सकते है: –
SSOID Helpline Number |
0141-51532220141-51237170141-29255540141- 29255550141-29255610141-2925562 |
SSOID Helpline Email |
helpdesk@rajasthan.gov.in, helpdesk.wsaps@rajasthan.gov.in, helpdesk.sso@rajasthan.gov.in |
Rajasthan SSO ID में दी जाने वाली सुविधाएं
राजस्थान सरकार के द्वारा Digital SSOID जैसी सुविधा प्रदान करने का मुख्य उदेश्य ही उन सभी पोर्टल की सुविधा एक ही पोर्टल पर देना है, जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किया जाता है। नीचे दिया गया सभी सुविधाओं को देखा जा सकता है: –
Drug Control Organisation(DCO) | EBazaar | Drug Control |
Digital Visitor Register | e-sakhi (e-sakhi) | forest and wildlife |
DCEAPP | e-Devasthan | Artisan Reg (Artisan Registration) |
Employment | DMRD, LDMS | EHR, ITI |
E-learning | GEMS, HSMS, TAD | EID, I Start |
Bank correspondence | Bhamashah Card | BPAS (UDH), HTE, IHMS |
GST home portal | Business Registration | BRSY, BSBY, CHMS |
E-MITRA (eMitra) | Job Fair | e-Mitra, e-Dharti |
e-Sakhi, e-Sanchar | DoIT&C/ RISL Payment Tracker | Digital Payment |
Scholarship | IFMS-RajSSP | GPS Consultancy |
Important Links For SSO ID Rajasthan Registration in Hindi
SSOID Registration Online | Register Here |
SSOID Login Link Online | Login Here |
SSOID Forget Password Link Online | Forget Password |
SSOID Profile | Click Here |
Forget SSO Digital ID | Click Here |
Steps to Create SSOID | Download |
SSOID Official Website | Click Here |
Home Page | BiharForm |
इसे भी पढ़े:- बिहार के सभी प्रकार के पीडीफ फॉर्म यहाँ से डाउनलोड करें। Download PDF Forms
Conclusion
आज के लेख में हमने Rajasthan SSO ID Login, User Registration, Full Form, Eligibility Criteria, Status Check Helpline Number जैसे महत्वपूर्ण विषय पर विस्तार से जाना है।
इसके अलावा Citizen SSOID Registration |Udhyog SSOID Registration|Govt. Employee SSOID Registration in Hindi के बारें में भी जानकारी प्रदान किया गया है।
हमें आशा है कि आपको हमारा यह लेख आप सभी अच्छा लगा होगा, लेख संबन्धित किसी भी सवाल और सुझाव के लिए आप नीचे कमेन्ट कर सकते है हम आप के हर सवाल का जवाब जरूर देने की कोशिश करेंगे। इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पढ़ने के लिए आप सभी का तहेदिल से शुक्रिया…
से भी पढ़े:- Rent Agreement Format in Hindi| किरायानामा कैसे बनवाये?