Responsive Menu
Add more content here...

Ration Card Form Pdf Bihar | Ration Card Form Download | राशन कार्ड फॉर्म पीडीएफ

आज के इस आर्टिकल में आपको मिलेगा Ration Card Form Pdf Bihar | New Ration Card Form Download. डाउनलोड करके आप अप्लाई कर सकते हैं। 

राशन कार्ड क्या होता हैं | Ration Card Form Pdf Bihar?

Ration Card Form Pdf Bihar
Ration Card Form Pdf Bihar

राशन कार्ड के बारे में बात करें तो आपको बता दें की यह बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है। जैसे कि जिस प्रकार आधार कार्ड ,ड्राइविंग लाइसेंस ,मतदाता परिचय पत्र आवशयक दस्तावेज है उसी प्रकार राशन कार्ड भी एक आवश्यक दस्तावेज है। जो राज्य सरकार के  योजनाओं के अंतर्गत लागु किया जाता है।

राशन कार्ड वैसे लोगो को दिया जाता हैं जो गरीबी रेखा से नीचे आते हैं। BPL राशन कार्ड (Ration card) का रंग लाल होता हैं| AAY राशन कार्ड वैसे परिवारों के लिए जारी किया गया हैं,जिनकी आर्थिक हालात काफी अधिक कमज़ोर होता  हैं| AAY राशन कार्ड का रंग पीला होता हैं| राशन कार्ड एक महत्वपूर्ण दास्तवेज के रूप में भी माना जाता हैं।

अक्सर कई बार ऐसा होता हैं की राशन कार्ड बनवाते समय कई गलतिया हो जाती हैं तो सुधार सम्बंधित जानकारी के यहाँ क्लिक करें

राशन कार्ड में सभी परिवार का नाम क्यों जरुरी हैं?

राशन कार्ड कैसे बनवाये 2024:- राशन कार्ड में परिवार के सभी सदस्यों का नाम होना भी बेहद जरूरी है, क्योंकि विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए राशन कार्ड एक आवश्यक दस्तावेज के रूप में माना जाता हैं।  खासतौर पर केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही आर्थिक योजनाओं का लाभ लेने में राशन कार्ड एक अहम दस्तावेज निर्धारित किया गया हैं। जैसे आयुष्मान भारत कार्ड ।अगर आपके परिवार के किसी सदस्य का नही रहेगा तो सभी योजना का लाभ नही मिल पायेगा।

Ration Card Kaise Banwaye 2024:- यदि इसमें किसी व्यक्ति का नाम गलत होता हैं या परिवार के सदस्य का नाम नही होता हैं तो वह योजना का लाभ लेने से वंचित हो सकता हैं।  ऐसे में यह बेहद आवश्यक है कि जिस भी किसी सदस्य आपका नाम गलत हैं या राशन कार्ड में नहीं हैं तो उसे आप जल्दी से जल्दी सही कराएं ताकि आपको किसी योजना का लाभ लेने से वंचित ना होना पड़े।

राशन कार्ड बनवाने की परिक्रिया : Ration Card Form Download

राशन कार्ड बनवाने की परिक्रिया : Ration Card Form Download

सभी राज्य का प्रमाणिली एक सामान नही होता हैं ,अलग अलग राज्यों में खाद्य, आपूर्ति, उपभोक्ता मामले और सार्वजनिक वितरण प्रणाली से जुड़े विभागों ने उपभोक्ताओं को राशन कार्ड में नया नाम जोड़ने या कोई भी सुधार करने के लिए आवेदन करने की एक माध्यम निर्धारित होता हैं जिससे ये परिक्रिया पूरा किया जाता हैं। यानी कि सरल शब्दों में अगर कहा जाये तो नया राशन कार्ड बनवाने में कोई भी गड़बड़ी या गलती होने पर उसे सही कराने के लिए आपको इस प्रक्रिया का पालन करना ही होगा।

राशन कार्ड कैसे बनवाये 2024 :- फिलहाल बिहार में यह परिक्रिया अभी ऑफलाइनऔर ऑनलाइन  के माध्यम से पूरा करना कर सकते हैं। इसके लिए राशन कार्ड आवेदन प्रपत्र “क” फॉर्म भर कर RTPS काउंटर पर जमा कराना पड़ता हैं और वहाँ से सारी परिक्रिया होता हैं। इस “क ” PDF फॉर्म का लिंक आपको निचे मिल जायेगा वहाँ डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते हैं। 

राशन कार्ड  बनवाने या राशन कार्ड में सुधार, नाम जोड़ने के लिए आवश्यक दस्तावेज  | Ration Card Form Download

  • ➡ आवेदन पत्र विभागीय प्रपत्र क्रम संख्या “क  ”
  • ➡ सभी सदस्य का आधार कार्ड की छायाप्रति ।
  • ➡ बैंक खाता का विवरण (Bank account number, IFSC code, Account holder name) इत्यादि अधिकतर जगहों पर बैंक पासबुक का प्रथमपृष्ठ माँगा जाता हैं ।
  • ➡ आवासीय प्रमाण पत्र 
  • ➡ परिवार के सभी सदस्य की फोटो जो एक साथ होना चाहिए। 
  • ➡ परिवार के सभी सदस्य का कार्ड आधार कार्ड नंबर होना जरुरी हैं।

नोट:- बिहार राशन कार्ड के लिए आप केवल अपने प्रखंड के RTPS से  ही आवेदन फॉर्म   भर कर सकते हैं। 

राशन कार्ड कितने दिन में मिल जाता हैं ?

Ration Card Form Pdf Bihar :- प्रिये साथियो हम आपको बता दें कि राशन कार्ड बनाने की परिक्रिया में  आमतौर पर लगभग 15 -25 दिन का समय लग जाता हैं। आप जो भी फॉर्म और दास्तवेज जामा करते हैं उसे अधिकारियों की ओर से आपके आवेदन पत्र की जांच की जाती हैं। खाद्य आपूर्ति निरीक्षक आपके इलाके में जाकर आवेदन की जांच कर सकते हैं। वह आवेदन फॉर्म में दिए गए विवरणों को सत्यापित करेंगे और इसके बाद ही आपके राशन कार्ड बनाने का अनुमति मिल जाता हैं। अपने राशन कार्ड को उसी कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं।

New Ration Card Form Pdf – महत्वपूर्ण जानकारी

विभाग  खाद्य और उपभोक्ता संरक्षण विभाग
लाभ्यर्थी कौन हो सकता हैं  गरीबी रेखा से निचे वाले परिवार 
अधिकारी वेबसाइट Click Here
राशन कार्ड  पीडीएफ फॉर्म  Download
New Ration Card Form Pdf  Download
Ration Card Website
www.bihar.gov.in
Ration Card Correction Form Download
Ration Card Apply Online Click Here

FAQ’s

क्या राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकतें हैं?

हाँ,फिलहाल बिहार में ये परिक्रिया ऑफलाइन/ऑनलाइन के माध्यम संभव हैं।

राशन कार्ड बनवाने के लिए कहाँ अप्लाई करें?

“क” फॉर्म भर कर और उसके साथ सभी दस्तवेजो का छायाप्रति के साथ आपको अपने प्रखंड कार्यालय के RTPS काउंटर पर जामा कराना होगा।

राशन कार्ड की ओफ्फिसिल वेबसाइट क्या है?

अलग अलग राज्यों की ऑफिसियल वेबसाइट अलग अलग है। जहाँ आपको राशन कार्ड से जुडी सारी सुविधाएँ मिलती हैं। बिहार के लिए ये वेबसाइट के लिए यहाँ क्लिक करें

राशन कार्ड में नाम संशोधित कैसे कराये जानने के लिए यहाँ क्लिक करें

WhatsApp

Advertisements

Telegram

About The Writer

Leave a Comment

Contact Us

indibet app

10cric app

bc game login

dream11 apk

1win apk

fun88 apk

iplt20 official

icc cricket world cup

rs7sports

rummy apk

iplwin apk

betvisa india

betvisa apk

crickex login

crickex apk

iplwin

dafabet

crazy time game

crazy time game