Responsive Menu
Add more content here...

Ration Card Correction Form – राशन कार्ड में नाम सुधार फॉर्म ?

आज के इस आर्टिकल में आप जानेंगे राशन कार्ड में सुधार कैसे कर पाएंगे और Ration Card Correction Form – राशन कार्ड में नाम सुधार फॉर्म का PDF Form भी डाउनलोड कर पाएंगे। 

राशन कार्ड कौन बनवा सकता है – Ration Card Correction Form

Ration card :-  राशन कार्ड वैसे लोगो को दिया जाता हैं जो गरीबी रेखा से नीचे आते हैं। BPL राशन कार्ड (Ration card) का रंग लाल होता हैं| AAY राशन कार्ड वैसे परिवारों के लिए जारी किया गया हैं,जिनकी आर्थिक हालात काफी अधिक कमज़ोर होता  हैं| AAY राशन कार्ड का रंग पीला होता हैं|

अक्सर कई बार ऐसा होता हैं की राशन कार्ड बनवाते समय उसमें परिवार के सदस्य का नाम गलत लिखा जाता हैं या लिखता ही नही हैं। ऐसे में राशन कार्ड से मिलने वाली सुविधाओं का उपभोग करने के लिए इस गलत नाम को सही करवाना जरूरी होता हैं। प्रिये साथियो आज के इस post के जरिए हम आपको इसी प्रक्रिया की जानकारी देने वाले हैं। आइए, शुरुआत करते हैं:-राशन कार्ड में नाम सुधार  कैसे करे ?

राशन कार्ड में सभी परिवार का नाम क्यों जरुरी हैं?

Ration card me sudhar kaise kare:-राशन कार्ड में नाम सही कराने और जुड़वाने की प्रक्रिया जानने से पहले आइए आपको यह बताते हैं कि राशन कार्ड में नाम सुधार/जुड़वाना जरूरी क्यों हैं। दोस्तों, यह इसलिए भी बेहद जरूरी है, क्योंकि विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए राशन कार्ड एक आवश्यक दस्तावेज के रूप में माना जाता हैं।  खासतौर पर केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही आर्थिक योजनाओं का लाभ लेने में राशन कार्ड एक अहम दस्तावेज निर्धारित किया गया हैं। जैसे आयुष्मान भारत कार्ड

यदि इसमें किसी व्यक्ति का नाम गलत होता हैं या परिवार के सदस्य का नाम नही होता हैं तो वह इस योजना का लाभ लेने से वंचित हो सकता हैं।  ऐसे में यह बेहद आवश्यक है कि जिस भी किसी सदस्य आपका नाम गलत हैं या राशन कार्ड में नहीं हैं तो उसे आप जल्दी से जल्दी सही कराएं ताकि आपको किसी योजना का लाभ लेने से वंचित ना होना पड़े।

Ration Card Correction Form – राशन कार्ड में नाम सुधार फॉर्म?

सभी राज्य का प्रमाणिली एक सामान नही होता हैं ,अलग अलग राज्यों में खाद्य, आपूर्ति, उपभोक्ता मामले और सार्वजनिक वितरण प्रणाली से जुड़े विभागों ने उपभोक्ताओं को राशन कार्ड में नया नाम जोड़ने या कोई भी सुधार करने के लिए आवेदन करने की एक माध्यम निर्धारित होता हैं जिससे ये परिक्रिया पूरा किया जाता हैं। यानी कि सरल शब्दों में कहें तो नाम में कोई भी गड़बड़ी या गलती होने पर उसे सही कराने के लिए आपको इस प्रक्रिया का पालन करना ही होगा।

Ration Card Me Sudhar Kaise Kare:- बिहार में यह परिक्रिया अभी ऑफलाइन के माध्यम से पूरा करना पड़ता हैं,इसके लिए Ration Card Correction Form का “ख” फॉर्म भर कर RTPS काउंटर पर जमा कराना पड़ता हैं और वहाँ से सारी परिक्रिया होता हैं। इस “ख” PDF फॉर्म का लिंक आपको निचे मिल जायेगा वहाँ डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते हैं। 

राशन कार्ड में सुधार या नाम जोड़ने के लिए आवश्यक दस्तावेज / Ration Card Correction Form or REQUIRED DOCUMENT

  • ➡ आवेदन पत्र विभागीय प्रपत्र क्रम संख्या “ख ”
  • ➡ राशन कार्ड का छायाप्रति जिसमे नाम जुड़वाना हो या सुधार करवाना हो। 
  • ➡ सभी सदस्य का आधार कार्ड की छायाप्रति ।
  • ➡ बैंक खाता का विवरण (Bank account number, IFSC code, Account holder name) इत्यादि अधिकतर जगहों पर बैंक पासबुक का प्रथमपृष्ठ माँगा जाता हैं ।
  • ➡ आवासीय प्रमाण पत्र 
  • ➡ परिवार के सभी सदस्य की फोटो जो एक साथ होना चाहिए। 
  • ➡ परिवार के सभी सदस्य का कार्ड आधार कार्ड नंबर होना जरुरी हैं।

नोट:- बिहार राशन कार्ड के लिए आप केवल अपने प्रखंड के RTPS से  ही आवेदन फॉर्म   भर कर सकते हैं। 

राशन कार्ड में नाम कितने दिन में सही हो जाता हैं ?

प्रिये साथियो हम आपको बता दें कि राशन कार्ड में नाम सुधार करने की प्रक्रिया में आमतौर पर लगभग 15 दिन  से 90 दिन तक का समय लग जाता हैं। आप जो भी फॉर्म और दास्तवेज जामा करते हैं उसे अधिकारियों की ओर से आपके आवेदन पत्र की जांच की जाती हैं। खाद्य आपूर्ति निरीक्षक आपके इलाके में जाकर आवेदन की जांच कर सकते हैं। वह आवेदन फॉर्म में दिए गए विवरणों को सत्यापित करेंगे और इसके बाद ही आपके राशन कार्ड में संशोधन किया जाता हैं। अपने राशन कार्ड को उसी कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं।

Ration Card Form ख PDF Bihar 2023

यदि आप बिहार से हैं और आप राशन कार्ड में परिवार के किसी और सदस्य का नाम जोड़वाना चाहते हैं या किसी के नाम में सुधार करवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको Ration Card Form ख फॉर्म का जरुरत पड़ेगा।  जिसे भर कर अपने प्रखंड कार्यालय के RTPS Counter पर जमा करना होता हैं। Ration Card Form ख PDF Bihar 2023 का फॉर्म आप निचे के लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण जानकारी एवं – Ration Card Correction Form
विभाग  खाद्य और उपभोक्ता संरक्षण विभाग
लाभ्यर्थी कौन हो सकता हैं  गरीबी रेखा से निचे वाले परिवार 
अधिकारी वेबसाइट यहॉँ क्लिक करें
राशन कार्ड में नाम सुधार फॉर्म डाउनलोड के लिए यहाँ क्लिक करें
Ration Card Correction Form Download

क्या ऑनलाइन राशन कार्ड संसोधन कर सकतें हैं?

नही,फिलहाल बिहार में ये परिक्रिया ऑफलाइन के माध्यम से ही संभव हैं।

राशन कार्ड संसोधन के लिए कहाँ अप्लाई करें?

“ख” फॉर्म भर कर और उसके साथ सभी दस्तवेजो का छायाप्रति के साथ आपको अपने प्रखंड कार्यालय के RTPS काउंटर पर जामा कराना होगा।

राशन कार्ड की ओफ्फिसिल वेबसाइट क्या है?

अलग अलग राज्यों की ऑफिसियल वेबसाइट अलग अलग है। जहाँ आपको राशन कार्ड से जुडी सारी सुविधाएँ मिलती हैं। बिहार के लिए ये वेबसाइट के लिए www.epds.bihar.gov.in

Advertisements

हमेशा अपडेट रहने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें।

"अगर आप किसी अन्य योजना और फॉर्म के बारे में जनाना चाहते हैं तो हमें कमेंट करके बताये।" Thanks  www.BiharForm.com 

इसे भी पढ़े:- सभी प्रकार के पीडीफ फॉर्म यहाँ से डाउनलोड करें। Download PDF Forms

इसे भी पढ़े:- Form Kya Hai | फॉर्म क्या है | Form Kya Hota Hai | फॉर्म क्या होता है?

About The Writer

4 thoughts on “Ration Card Correction Form – राशन कार्ड में नाम सुधार फॉर्म ?”

Leave a Comment

Contact Us