Bihar Panchayat Election 2021:- बिहार में पंचायत चुनाव की परिक्रिया की शुरुआत हो चूका हैं, अगर आप भी पंचायत चुनाव लड़ने का मन बनाये हैं तो आपको इस आठ दास्तवेज़ के बारे जानकारी जरूर होना चाहिए। जो आपको निचे बताया गया हैं।
Bihar Panchayat Election 2021:- जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डा. चंद्रशेखर सिंह के अनुसार, निर्वाची पदाधिकारी के कक्ष में नामांकन पत्र दाखिल करते समय अभ्यर्थी के साथ उनका प्रस्ताव जा सकेगा। नामांकन पत्र डाक से स्वीकार नहीं किया जाएगा। अभ्यर्थी को उपस्थित होना अनिवार्य होगा। अभ्यर्थी का नामांकन पत्र उसके प्रस्तावक नहीं जमा कर सकते हैं। कोई भी उम्मीदवार दो सेट में नामांकन पत्र दाखिल कर सकता है।
पंचायती राज चुनाव 2021 कार्यक्रम इस प्रकार है |
Dumaay EVM खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आठ दस्तावेज जमा करना अनिवार्य :: Compulsory to submit eight documents
1. प्रपत्र -6 में नामांकन पत्र के सभी कालम भरा गया हो । (All the columns of the nomination paper have been filled in Form-6)
Table of Contents
2. पंचायत राज अधिनियम 2006 की धारा 136 के प्रविधान के बारे में शपथ पत्र। (Affidavit regarding the provision of section 136 of Panchayat Raj Act 2006)
3. मतदाता सूची में नाम दर्ज होने संबंधित शपथ पत्र अभ्यर्थी के साथ प्रस्तावक का। (Affidavit of the proposer along with the candidate regarding the enrollment of the name in the voter list)
4. अनुसूची 3 में शपथ पत्र जिसमें आपराधिक मामले, संपत्ति और शैक्षिक योग्यता। (Affidavit in Schedule 3 containing criminal cases, assets and educational qualifications)
पंचायत चुनाव में हमारे वेबसाइट पे अपने पंचायत का E-Poll लिंक बनवाने के लिए हमसे सम्पर्क करें :- 8521572023 |
5. अभ्यर्थी का बायोडाटा, जिसमें पूरा विवरण दर्ज हो। (Bio-data of the candidate, in which all the details are to be entered)
6. नाजिर रसीद की मूल प्रति जो नामांकन शुल्क के एवज में मिला हो। (Original copy of Nazir receipt received against enrollment fee)
7. आरक्षित सीट से लड़ने के लिए जाति प्रमाण पत्र की मूल प्रति | (Original copy of caste certificate for contesting reserved seat)
8. वर्तमान में खींची गई अभ्यर्थी की दो तस्वीर )Two photographs of the candidate currently taken)
Bihar Panchayat Election 2021:- इसके अलावा ये डॉक्यूमेंट भी होना हैं जरुरी( इसमें से कोई भी 2-3 डोक्युमेंट होना जरुरी हैं।
1. आधार कार्ड
2. ड्राइविंग लाइसेंस
3. आयकर पहचान पत्र (पैन कार्ड)
4 बैंकों/ डाकघरों द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक
5. फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज
6. स्वास्थ्य बीमा योजना स्मार्ट कार्ड
7. मनरेगा के तहत जारी फोटोयुक्त जॉब कार्ड
8. राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के तहत भारत के महापंजीयक द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड
9. राज्य/ केंद्र सरकार के कार्यालय व सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों
10. स्थानीय निकाय या पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा कर्मचारियों के लिए जारी फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र
11. सांसदों/ विधायकों/ पार्षदों को जारी किए गए आधिकारिक पहचान पत्र
12. फोटोयुक्त स्वतंत्रता सेनानी पहचान पत्र
13. सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी फोटोयुक्त शारीरिक विकलांगता पहचान पत्र
14. मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्था द्वारा जारी शिक्षक/ शिक्षकेत्तर कर्मी/ विद्यार्थी के फोटोयुक्त पहचान पत्र
Bihar Panchayat Election 2021:- कौन कौन लड़ सकते हैं पंचायत चुनाव ?
- उम्मीदवारी के लिए न्यूनतम उम्र 21 वर्ष होना चाहिए।
- प्रस्तावक की भी न्यूनतम आयु 21 वर्ष होना चाहिए।
- आंगनबाड़ी सेविका चुनाव लड़ सकती :- नही
- आंगनबाड़ी सेविका प्रस्तावक हो सकती:- नही
- जन वितरण दुकानदार उम्मीवार हो सकते:- हाँ
- नामांकन पत्र में लिपिक भूल सुधार होगा:- हाँ
- लाभ के पद त्याग कर चुनाव लड़ सकते:- हाँ
Bihar Panchayat Election 2021 कुछ महत्वपूर्ण सवाल एवं उसका जवाब :-
- नामांकन पत्र रद होने पर शुल्क वापस होगा:- नही
- महिला अनारक्षित सीट से लड़ सकती है:- हाँ
- कोई प्रस्तावक चुनाव लड़ सकता है:- नही
महत्वपूर्ण लिंक :: Important Link |
Download:- सभी प्रकार के पीडीफ फॉर्म यहाँ से डाउनलोड करें |
Click Here Download Bihar Panchayat Election Nomination Form Pdf 2021 |
Panchayat Election Nomination Apply Online 2021 |
हमेशा अपडेट रहने के लिए हमारा ग्रुप ज्वाइन करें। |
Advertisements
|
Also Read:- बिहार के 10 जिलों के 12 प्रखंडों में आज से होगा नामांकन प्रिक्रिया की शुरुआत
Also Read:- बिहार में आवासीय प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन अप्लाई करें घर बैठे प्राप्त करें
Also Read:- जाति प्रमाण के लिए ऑनलाइन अप्लाई करें घर बैठे प्राप्त करें
Also Read:- आय प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन अप्लाई करें घर बैठे प्राप्त करें
Also Read:- इन 16 जिलो के किसान को मिलेगा कृषि इनपुट अनुदान योजना 2021 का
Also Read:- बिहार में 3 साल के मैट्रिक पास विधार्थियो को मिलेगा छात्रवृति का पैसा एक
Election Commission Official Website | Click Here |
Click Here Download Bihar Panchayat Election Nomination Form Pdf 2021
Dining room