e shram card, eshram card, e shram card registration, e shram card online apply, ई श्रम कार्ड धारक को मिलेगा 1000 रुपये

6
e shram card
e shram card
e shram card, eshram card, e shram card registration, e shram card online apply, e shram card downloadShram card, e shram card benefits

e shram card : ई श्रम कार्ड क्या है और इससे किसको लाभ मिलेगा?

e shram card :- वास्तविक में यह केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई एक ऐसी योजना है। जिसके माध्यम से देश में मौजूद हर एक असंगठित क्षेत्र के कामगारों का डाटा एकत्र रखा जायेगा ताकि जरुरत पड़ने पर डायरेक्ट सुविधा दिया जा सके। यह एक नेशनल डाटाबेस (National Database of Uncategorized Workers) रहेगा जिसके अंतर्गत असंगठित क्षेत्र के कामगारों की संपूर्ण जानकारी उपलब्ध रहेगी।

Table of Contents

 e shram Card scheme के तहत रजिस्टर्ड होने के बाद असंगठित क्षेत्र के कामगारों को केंद्र सरकार द्वारा शुरू किए गए हैं। किसी भी योजना का लाभ डायरेक्ट इन लोगों को दिया जा सके। जिससे असंगठित क्षेत्र के कामगारों को सीधा और तेजी से लाभ मिल पाए।

Shram card :- असंगठित क्षेत्र क्या होता है और इसके अंतर्गत किस प्रकार के काम करने वाले व्यक्ति को शामिल किया गया है:-

shram card :- साधारण शब्दों में बात करें तो संगठित क्षेत्र यानी ऐसा क्षेत्र जिसका कोई संगठन न हो, यानी साधारण शब्दों में कहा जाये तो आपको किसी भी प्रकार की सैलरी वाला  काम करने के लिए नहीं मिल रही है। आप कुछ ऐसे काम से जुड़े हैं जिसके अंतर्गत आपके पास हमेशा काम नही मिलता हैं, यानि की प्रति दिन के अनुसार काम करते हैं।  संगठित क्षेत्र निजी या सार्वजनिक क्षेत्र के श्रमिकों से मिलकर बनता है, जो नियमित वेतन दी जाती हैं और अन्य लाभ प्राप्त करते हैं जिसमें भविष्य निधि(EPFO) और ग्रेच्युटी के रूप में अवकाश और सामाजिक सुरक्षा शामिल होते हैं । यानी यदि आप संगठित क्षेत्र से आते हैं तो आप e-Shram Yojana के अंतर्गत लाभार्थी नहीं हो सकते हैं और आपको इसका लाभ नहीं मिलेगा । ये संगठित क्षेत्र में काम करने वाले कामगारों के लिए हैं। 

Also Read:- क्या होते हैं ओपिनियन पोल :: What Is Opinion Poll? Online Digital E Poll, Opinion Poll को समझे आसान तरीका से 2021

e Sharm Card
e Sharm Card

असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों का  कुछ उदाहरण आप निचे देख सकते हैं :-

 

  1.  भवन और निर्माण श्रमिक
  2.  चमड़े के कर्मचारी
  3.  बुनकरों
  4. छोटे और सीमांत किसान
  5.  एकृषि मजदूर
  6.  शेरक्रॉपर्स
  7.  मछुआरे
  8.  पशुपालन में लगे लोग
  9.  बीड़ी रोलिंग
  10.  लेवलिंग और पैकिंग
  11.  बढ़ाई
  12.  नमक कार्यकर्ता
  13.  ईट भट्टों(चिमनी) और पत्थर की खदानों में काम करने वाले मजदूर
  14.  आरा मिल में काम करने वाले

इस योजना से सम्बंधित महत्पूर्ण जानकारी। 

योजना का नामई श्रम योजना
शुरू किया गयाकेंद्र सरकार के द्वारा
संबंधित विभागश्रम एवं रोजगार मंत्रालय (Ministry Of Labor And Employment)
लाभार्थीदेश के सभी असंगठित क्षेत्र के श्रमिक
लाभपंजीकरण के पश्चात सभी सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ
उद्देश्यअसंगठित क्षेत्र के कामगारों का राष्ट्रीय स्तर पर डेटाबेस इकट्ठा करना
आवेदन के प्रकारऑनलाइन/ऑफलाइन माध्यम से
योजना लॉन्च वर्ष2021
ऑफिसियल वेबसाइट https://register.eshram.gov.in/#/user/self

 

हमेशा अपडेट रहने के लिए हमारा ग्रुप ज्वाइन करें।

NDUW (एन डी यू डब्लू)  क्या है : e-Shram card kya Hai ?

NDUW :- का पूरा नाम National Database of Uncategorized Workers है, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय (Ministry Of Labour And Employment) असंगठित कामगारों का राष्ट्रीय डेटाबेस तैयार कर रहा है। 

जिसके अंतर्गत e shram website का विकास किया गया है,  और UAN Card scheme के नाम से लांच किया गया है ।

  1.  श्रम और रोजगार मंत्रालय असंगठित कामगारों का राष्ट्रीय रिकॉड  तैयार कर रहा है ।
  2.  Website पर असंगठित श्रमिकों के पंजीकरण की सुविधा है ।
  3. सभी असंगठित श्रमिकों UW (Uncategorized Work) को पहचान पत्र जारी किया जाएगा जो एक विशिष्ट पहचान संख्या होगा , जिसे ही UAN Card , NDUW Card या फिर इसे  e shram Card कहलायेगा। 
e shram card, eshram card, e shram card registration, e shram card online apply, e shram card downloadShram card
e shram card, eshram card, e shram card registration, e shram card online apply, e shram card downloadShram card

e shram Card ई श्रम योजना पोर्टल के लाभ एवं विशेषताएं निम्न्लिखित:- 

  1.  केंद्रीय रोजगार मंत्री श्री भूपेंद्र यादव जी के द्वारा 26 अगस्त 2021 को श्रम पोर्टल की लंच किया गया ।
  2.  इस पोर्टल पर देश के लगभग 47.6 करोड़ असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों का डेटाबेस उपलब्ध रहेगा जिसे केंद्र सरकार जरूरत पड़ने पर डायरेक्ट इस्तेमाल कर सकती है ।
  3.  देश के सभी और संगठित क्षेत्र से पंजीकृत श्रमिकों को हर प्रकार के सरकारी लाभ एवं सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा जिसके लिए उन्हें पुनः रजिस्टर्ड करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
  4. eshram card :- ई-श्रम योजना के अंतर्गत मजदूरों जेड रेडी पटरी वाले एवं घरेलू कामगारों को एक साथ जोड़ा जाएगा और उन्हें हर प्रकार से विकसित करने के ऊपर कार्य किया जाएगा ताकि उनका भी विकाश हो सके।
  5.  ई-श्रम पोर्टल पर सभी पंजीकृत श्रमिकों का ई-श्रम कार्ड (eshram card ) बनेगा जिस पर 12 अंकों का एक यूनिट(UAN) नंबर रहेगा जो उनका पर्सनल नंबर होगा।
  6.  e Shram Portal पर पंजीकृत होने के बाद सभी श्रमिकों को 12 अंकों का एक यूनिट नंबर जिसे ई-श्रम कार्ड नंबर(UAN CARD) कहा जाएगा, जो श्रमिको को प्रदान किया जाएगा जो पूरे भारत में मान्य होगा ।
  7. UAN Card बन जाने के बाद सभी श्रमिकों को उनके कार्य और कौशल के आधार पर बांटा जाएगा ताकि उन्हें सरकार आसानी से रोजगार प्रदान कराने में मद्दत कर सके।
  8.  NDUW Card में मौजूद डेटाबेस के आधार पर केंद्र सरकार को श्रमिकों के लिए विभिन्न प्रकार की सरकारी योजनाएं लांच करने एवं उनका संचालन करने में सहायता मिलेगी ।

e shram card benefits : e shram card ke fayde / Benefits Of Shram Yojana

Shram Card ई श्रम कार्ड योजना के बहुत सारे फायदे हैं जो सीधे असंगठित क्षेत्र के कामगारों को मिलेंगे। इसके साथ हम आपको कुछ महत्वपूर्ण  लाभों बारे में निचे बता रहे हैं:-

  • श्रम कार्ड पर क्या बीमा का फायदा भी है? श्रम पोर्टल पर रजिस्टर्ड श्रमिक को 2 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा कवर (Accidental Insurance Cover) दिया जाएगा। पोर्टल पर रजिस्टर्ड श्रमिक यदि दुर्घटना का शिकार होता है तो मृत्यु या फिर पूर्ण विकलांगता की स्थिति में 2 लाख रुपये की धनराशि दी जाएगी।
  • इस डेटाबेस के आधार पर सामाजिक सुरक्षा योजना के लाभ मंत्रालयों/सरकारों द्वारा डायरेक्ट लागू किया जाएगा। 
  •  श्रमिकों को बजे सुरक्षा: भीम योजना का लाभ मिलेगा
  • NDUW के तहत पंजीकृत कर्मचारी पीएम सुरक्षा भीम योजना का लाभ डायरेक्ट  ले पायेंगे और पंजीकरण के बाद उन्हें एक साल के लिए प्रीमियम का भुगतान सरकार के तरफ से माफ कर दिया जाएगा।
  • सरकार  तरफ 1000 रुपये प्रति महिमा दिया जायेगा। मगर अभी ये सिर्फ उत्तर प्रदेश में दिया जा रहा हैं। बाकि राज्यों में दिया जा सकता हैं। 
नोट :- श्रम कार्ड का वेबसाइट अभी दिन में ठीक तरीका से काम नहीं कर रहा हैं, ये समस्या कुछ दिनों में ठीक हो जाएगी। 

Shram Card Scheme Eligibility Criteria / ई श्रम पात्रता एवं मापदंड

e sharm card
e sharm card
NDUW Card(shram Card) Apply करने के लिए अर्थात UAN Card प्राप्त करने के लिए नीचे बताए गई पात्रता एवं मापदंडों को पूरा करना अनिवार्य होगा:-

  1. आवेदक का आयु(Age)15-59 वर्ष के बीच होना  चाहिए। 
  2. आवेदक आयकर दाता नहीं होना चाहिए। 
  3. आवेदक EPFO या ESIC का सदस्य नहीं होना चाहिए। 
  4.  आवेदनक किसी  असंगठित क्षेत्र का कामगार होना चाहिए ।

 

Also Read:- e shram card, UAN Card , NDUW Card Online Apply , ई श्रम योजना , ई श्रम कार्ड क्या है और इसका क्या फायदा है

Also Read:- वेबसाइट क्या होता हैं :: What Is Website ?

इसे भी पढ़े:-Character Certificate Online Bihar 2021 Apply :: चरित्र प्रमाण पत्र क्या होता हैं और कैसे बनता हैं ?

Also Read:- बिहार के 10 जिलों के 12 प्रखंडों में आज से होगा नामांकन प्रिक्रिया की शुरुआत

Also Read:- बिहार में आवासीय प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन अप्लाई करें घर बैठे प्राप्त करें

Also Read:- जाति प्रमाण के लिए ऑनलाइन अप्लाई करें घर बैठे प्राप्त करें

Also Read:- आय प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन अप्लाई करें घर बैठे प्राप्त करें

Also Read:- इन 16 जिलो के किसान को मिलेगा कृषि इनपुट अनुदान योजना 2021 का

Also Read:- बिहार में 3 साल के मैट्रिक पास विधार्थियो को मिलेगा छात्रवृति का पैसा एक

6 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here